Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

राजस्थान, एम पी और छतीसगढ़ चुनाव परिणामों से फूले नहीं समा रहे भाजपाई

मथुराः जन सामना ब्यूरो। लोकसभा चुनाव से पहले पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में से रविवार को चार राज्यों के चुनाव परिणाम आ गये। इनमें से तीन राज्यों में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है। इससे भाजपा उत्साहित है। चुनाव परिणामों को लेकर लोगों में उत्सुकता थी। सुबह से ही लोग मतगणना के रूझान और परिणामों पर नजरें गड़ाए रहे। जैसे जैसे दिन चढा भाजपाइयों के चेहरे खिलते चले गये। विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिले बहुमत के बाद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। मथुरा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह जगह आतिशबाजी कर चलाकर खुशी का इजहार किया। युवा मोर्चा मथुरा महानगर द्वारा नगर में विभिन्न जगहों पर आतिशबाजी और मिष्ठान वितरण किया। प्रदेश मंत्री युवा मोर्चा पवन हिडोल और नितिन कौशिक ने बताया कि ये भाजपा की रीति-नीति और जनता की जीत हैं।

Read More »

भरतपुर सीट से लगातार दूसरी बार रालोद का विधायक

मथुरा। राष्ट्रीय लोक दल को किसानों की पार्टी कहा जाता है। हालांकि रालोद का जनाधार पश्चिमी यूपी में ही रहा है। विधानसभा और लोकसभा में पार्टी की सीट घटती बढ़ती रहती हैं लेकिन रालोद का जनाधार हमेशा रहा है। यही वजह है रालोद के साथ गठबंधन के लिए सभी राजनीतिक दल लालायित रहते हैं। इस इस समय बालोद इंडिया गठबंधन का हिस्सा है। लेकिन लगातार इस तरह की बातें भी सामने आती रहती हैं कि भारतीय जनता पार्टी रालोद को अपने खेमे में लाना चाहती है। रालोद खुद कितनी सीट जीत पाती है इससे इतर गठबंधन करने वाली पार्टी की नजर में वोट प्रतिशत रहता है जो कई सीटों पर चुनाव परिणाम बदल सकता है। लेकिन पश्चिमी यूपी में रालोद के मजबूत गढ रहे मथुरा में पार्टी की हालत विगत दशक से खस्ता है। जयंत चौधरी की लोकसभा में मिली जीत को छोड दिया जाये तो रालोद के खाते में कुछ है नहीं, बावजूद इसके रालोद में स्वंभू नेताओं की भरमार है और हूंकार भी खूब है लेकिन परिणाम शून्य के इर्दगिर्द ही मिल रहे हैं। इसकी लिए जानकार पार्टी की रणनीति और नीति को भी जिम्मेदार मान कर चल रहे हैं।

Read More »

बृज तीर्थ विकास परिषद 13 कुंडों का करेगा जीर्णाेद्धार

मथुरा। ब्रज तीर्थ विकास परिषद और चौतन्य सेवा ट्रस्ट के माध्यम से 13 कुण्डों के जीर्णाेद्धार का कार्य जनवरी 2023 से आरंभ किया गया। सृष्टि ईको रिसर्च इंस्टीट्यूट के सहयोग से ग्रीन टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर प्रिया कुंड का जीर्णाेद्धार का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। प्रिया कुंड के जीर्णाेद्धार के कार्य को लेकर चौतन्य सेवा ट्रस्ट ने आज प्रिया कुंड पर एक कार्यक्रम संत समाज, बरसाना वासियों के साथ मिलकर किया। प्रिया कुंड के जल संरक्षण के कार्य में सफलता प्राप्त कर प्रिया कुंड के चारों तरफ परिक्रमा का निर्माण, जल शोधन का कार्य, श्रीराधाकृष्ण की जीवन्त चित्रकारी और रंगाई पुताई के साथ प्रिया कुंड का अद्भुत सौन्दर्यीकरण ट्रस्ट द्वारा कराया गया है।

Read More »

मंडलायुक्त ने किया पोलिंग बूथ का निरीक्षण

मथुरा। मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम के अंतर्गत पीएमबी पॉलिटेक्निक कॉलेज तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय धौरहरा न्याय पंचायत जैत विकासखंड मथुरा के पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया गया। मंडलायुक्त ने निरीक्षण के दौरान तहसील सदर के पीएमबी पॉलिटेक्निक कॉलेज मथुरा वृंदावन का निरीक्षण करते हुए उपस्थित बीएलओ को निर्देश दिए कि ऐसे युवा जो एक जनवरी 2024 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले हैं या 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं और उनके नाम अभी भी मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं हैं, उनका शत प्रतिशत रूप से फार्म भरवाना सुनिश्चित करें।

Read More »

निरीक्षण में अस्त व्यस्त मिला स्वास्थ्य विभाग का मुख्य कार्यालय

मथुरा। जिस विभाग पर लोगों को साफ सफाई का संदेश देने और स्वस्थ रखने का जिम्मा है वही निरीक्षण के दौरान अस्तव्यत मिला। मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना के द्वारा अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण आगरा मण्डल आगरा के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी मथुरा के परिसर में स्थित एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र के पास क्लोरीन गैस रिसाव प्रकरण की जांच के साथ साथ कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी मथुरा परिसर का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजय कुमार के साथ कार्यालय में कार्यरत अपर उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान कार्यालय परिसर में सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाई गई, जिसके कम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी मथुरा को तत्काल सफाई व्यवस्था सुदृढ करने, कार्यालय परिसर में मच्छरों की रोकथाम के लिए फॉगिंग एवं कीटनाशक दवा के छिडकाव कराने को कहा गया। परिसर में पांच निप्रयोज्य वाहन खड़े पाये गये

Read More »

आर्य कन्या इण्टर कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन

सिकंदराराऊ। स्वीप योजना के अंतर्गत आर्य कन्या इण्टर कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर व चित्र पर पुष्प अर्पित कर मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी वेद सिंह चौहान एवं कॉलेज की प्रधानाचार्या वंदना सक्सेना ने किया। उपजिलाधिकारी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र को मजबूती प्रदान करने में मतदान की अहम भूमिका होती है। कॉलेज की प्रधानाचार्या वंदना सक्सेना ने सम्बोधित करते हुए कहा कि इस लोकतांत्रिक देश को मजबूत बनाने में मदतान का महत्वपूर्ण योगदान होता है। इसलिए सभी को मतदान अवश्य करना चाहिए।

Read More »

आधे से ज्यादा शहर की बिजली रही गुल

हाथरस। शहर में आज सुबह से ही आधे से ज्यादा शहर की बिजली गुल रही। इसकी वजह शहर के ओढ़पुरा विद्युत सब स्टेशन पर विद्युत ट्रांसफार्मर बदलने का काम चल रहा था। बिजलीघर पर 8 केवीए के ट्रांसफार्मर को 10 केवीए ट्रांसफार्मर में परिवर्तित किया गया है।
ओढ़पुरा बिजली घर पर आज विद्युत ट्रांसफार्मर को परिवर्तित किए जाने की वजह से आज सुबह 10 बजे से शहर के मथुरा रोड, अलीगढ़ रोड, इगलास रोड, आगरा रोड के अलावा रमनपुर, बालपट्टी, श्रीनगर, कमला बाजार, तबेला गली, घंटाघर, गुलाब बाग, माहेश्वरी कॉलोनी, राधा वैली, अनमोल गार्डन, विनायक एनक्लेव, लोहिया नगर, हनुमान गली, सरक्यूलर रोड, सासनी गेट, कमला बाजार, इगलास रोड सहित आधे से ज्यादा शहर की बिजली गुल रही है।

Read More »

पीडी जैन कॉलेज का छात्र सोनू लखनऊ में दिखाएगा अपनी प्रतिभा

फिरोजाबाद। भारत सरकार की इन्सपायर अवार्ड मानक योजना के अंतर्गत विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन चम्पा अग्रवाल इंटर कॉलेज मथुरा में किया गया था। जिसमें पी.डी. जैन इंटर कॉलेज फिरोजाबाद के छात्र शिवा, सोनू एवं डीएवी इंटर कॉलेज के आकाश कुमार ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया था। जिला नोडल अधिकारी अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि जनपद के पी डी जैन इंटर कॉलेज फिरोजाबाद के छात्र सोनू का राज्य स्तर पर चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि सोनू अपने मार्गदर्शक शिक्षक सूर्य कुमार वर्मा के साथ राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में आठ दिसंबर को लखनऊ पब्लिक कालेजियेट्स रुचि खण्ड-1 शारदा नगर बंगला बाजार रोड, लखनऊ में प्रतिभाग करेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ निशा अस्थाना, विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ मुकेश शर्मा ने नवाचारी छात्र सोनू को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने के लिए अग्रिम बधाइयां प्रदान कीं।

Read More »

विद्यार्थियों ने रैली निकाल मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने के लिए किया जागरूक

फिरोजाबाद। नए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक जागरूकता रैली एस.आर. के इंटर कॉलेज से निकाली गई। मतदाता जागरूकता रैली में एस.आर. के इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलजे के छात्राओं के साथ एनसीसी केडेट्स ने प्रतिभाग कर मतदाताओें को नए वोट बनवाने एवं लोकतंत्र के महापर्व में बढ-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। मतदाता जागरूकता रैली का शुभारम्भ एसडीएम सदर विकल्प ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली एस.आर.के इंटर कॉलेज से प्रारम्भ होकर, कोटला रोड, बाईपास रोड, दम्मामल नगर होते हुए एस.आर. के इंटर कॉलेज में पहुंचकर सम्पन्न हुई।

Read More »

सम्पूर्ण समाधान दिवसः 47 शिकायतों में आठ का मौके पर हुआ निस्तारण

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील सिरसागंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई 47 शिकायतें में से मौके पर आठ शिकायतों का निस्तारण कराया। बाकी शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को तीन दिवस व अधिकतम एक सप्ताह में पूरी गुणवत्ता के साथ निस्तारण कराने के निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में अधिकतर शिकायतें अवैध कब्जे, विद्युत, राजस्व, राशन, जल भराव, ग्रामीण क्षेत्रों में गंदगी, अतिक्रमण आदि की शिकायतंेे प्राप्त हुई। जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी को निर्देश दिए कि वह मौके पर जाकर शिकायतों को पूरी गुणवत्ता के साथ निस्तारित कराए और शिकायतकर्ता को अवगत भी कराए। उन्होने कहा कि शिकायतकर्ता की संस्तुष्टि ही शिकायतकर्ता का पैमाना होगी।

Read More »