Saturday, November 30, 2024
Breaking News

मंडल में प्रथम आने पर पालिका में मना जश्न, मिठाई बांटी

पालिकाध्यक्षा और अधिशाषी अधिकारी ने सभासदों संग काटा केक
शिकोहाबाद। मंडल में नगर पालिकाओं में प्रथम स्थान आने पर गुरुवार को केक काटा और मिष्ठान वितरण किया गया। इसके साथ ही एक दूसरे को गुलाल लगा कर होली की शुभकामनाएं दीं।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 में नगर पालिका ने मंडल में प्रथम स्थान आने पर पालिका परिवार का खुशी का ठिकाना नही था। सुबह पालिकाध्यक्षा मुमताज बेगम और अधिशाषी अधिकारी के नेतृत्व में सभी सभासदों और पालिका अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ केक काटा। इसके बाद मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष ने मंडल में पालिका के प्रथम आने पर सभी नगर वासियों, अधिकारियों, कर्मचारियों और सभी सामाजिक संगठनों, शिक्षण संस्थाओं व अन्य सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा इसमें सभी का सहयोग है और इस खुशी में सभी शामिल हैं।

Read More »

जिलाधिकारी ने जसराना के बूथों का किया निरीक्षण

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सेल्वा कुमारी जे. द्वारा लोक सभा सामान्य निर्वाचन को शांति पूर्ण निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु विकासखंड जसराना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय उतरारा, प्राथमिक विद्यालय पट्टी बनवारा, प्राथमिक विद्यालय अतुर्रा, इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल जसराना, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज तथा प्राथमिक विद्यालय नगला रामा आदि मतदान केंद्रों के मतदेय स्थलों का गहनतापूर्वक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण जिलाधिकारी ने प्राथमिक पाठशाला वनवारा के मतदान केंद्र मतदाताओं की सूची चस्पा कर दी गई है। सूची में नाम सत्येंद्र सिंह का फोटो किसी और का होने पर मौके पर ही फार्म 8 भरवाने के निर्देश बीएलओ को दिए गए। उन्होंने प्रत्येक मतदान केंद्र के प्रत्येक बूथों पर क्षेत्र के मतदाताओं की सूची चस्पा की जाए और सूची में मतदाता का नाम न होने पर फार्म 6 अपने क्षेत्र के बीएलओ के माध्यम से भरें और अपना वोटर आईडी कार्ड बनवा लें जिससे वोट डालने में कोई परेशानी न हो। उन्होंने प्रत्येक बूथ पर पिछले निर्वाचन का महिला पुरुषों का जेंडर रेश्यो, ईपिक रेश्यो तथा वोटर प्रतिशत का रजिस्टर अंकन करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी मतदेय स्थलों पर लाइट, पानी, फर्नीचर, पंखा तथा मतदाताओं के बैठने के लिए टेंट की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए।

Read More »

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण, व्यापारियों में हड़कंप

शिकोहाबाद। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने गुणमंडी में औचक निरीक्षण किया गया। टीम को देख व्यापारियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारियों संग बैठक की और मिलावटी सामान न बेंचने की हिदायत दी। चेतावनी दी अगर कोई मिलावटी सामान बेंचता हुआ पकड़ा गया। तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गुरुवार को दोपहर एक बजे मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी बीएस कुशवाह और खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार ने बड़े बाजार में औचक निरीक्षण किया। खाद्य सुरक्षा टीम को देख व्यापारियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान कई दुकानों पर खाद्य पदार्थ चेक किए गये। निरीक्षण के बाद व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष योगेश गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों की एक बैठक हुई, जिसमें होली के त्यौहार पर खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा अनावश्यक रूप से व्यापारियों को परेशान न करने की अपील की। इस दौरान मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने व्यापारियों को हिदायत दी कि त्यौहार पर कोई भी व्यक्ति रंगीन कचरी और पापड़ न बेंचे। मिलावली सामान मिलने पर सैंपलिंग की जायेगी।

Read More »

सुहागनगरी में रंगमंच बढ़ावा देने को बढ़ाये कदम-डा. अर्पूण चतुर्वेदी

⇒दस मार्च को पालीवाल आॅडिटोरियम में होगा नाटक पंचलाइट
फिरोजाबाद। वर्तमान में फिरोजाबाद से नाट्य कला विलुप्त सी होती जा रही है। डा. मनोज चतुर्वेदी और अर्चना चतुर्वेदी द्वारा रंगमंच को बढ़ावा देने के लिये कदम आगे बढ़ाये गये हैं जिसके माध्यम से रंगमंच के जो भी कलाकार प्रशिक्षण लेने के इच्छुक हों आगे बढ़ना चाहते हैं वे संपर्क कर सकते हैं। आज फिल्मों और टीवी सीरियलों में ज्यादातर सफल कलाकारों ने रंगमंच से ही शुरूआत की है।
ये जानकारी शहर के पालीवाल आॅडीटोरियम में आयोजित वार्ता के दौरान डा. अपूर्व चतुर्वेदी ने दी। साथ ही बताया कि इसी क्रम में शान्ती देवी चतुर्वेदी कला प्रोत्साहन समिति, फिरोजाबाद व रंगलोक सांस्कृतिक संस्थान, आगरा द्वारा दस मार्च को सायं सात बजे शहर के गांधी पार्क चैराहा स्थित पालीवाल आॅडीटोरियम में नाटक पंचलाइट और बड़े भाईसाहब की प्रस्तुति होगी। जहां पंचलाइट नाटक की रचना कणीश्वर नाथ रेणु, परिकल्पना, संगीत व निर्देशन रंजीत कपूर द्वारा है वहीं बड़े भाईसाहब की रचना मुंशी प्रेमचन्द और निर्देशन डिम्पी मिश्रा का है। जो इस कार्यक्रम में खास रूचि रखते हैं उनका स्वागत है। वहीं डा. मनोज चतुर्वेदी ने भी इस बारे में बताया कि आगरा में रंगमंच को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। अब हमारा प्रयास है फिरोजाबाद में भी रंगमंच की एक अलग पहचान बने।

Read More »

पीएम संवाद का एलईडी पर हुआ लाइव प्रसारण

फिरोजाबाद। जिला अस्पताल में बने जन औषधि केन्द्र पर जन औषधि दिवस पर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना का सीधा प्रसारण एलसीडी पर दोपहर को दिखाया गया।
जिला अस्पताल में बने जन औषधि केन्द्र पर आज जन औषधि दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री द्वारा भारतीय जन औषधि परियोजना का सीधा प्रसारण जनता को टीवी लगाकर दिखाया गया। सीधा प्रसारण कार्यक्रम का शुभारम्भ अस्पताल के कार्यवाह सीएमएस डा. नवीन जैन क्षेत्रीय, महिला पार्षद बीजेपी विमलासिंह द्वारा दीपप्रज्जलन कर किया। इस मौके पर पार्षद ने कहा कि जिला अस्पताल में बने जन औषधि केन्द्र से जनता का काफी सुविधा हुई है। अस्पताल के बाहर से दबा लाने में अधिक पैसे देने होते थे। जन औषधि केन्द्र में कम कीमत में दबा मिल रही है।

Read More »

विकास कार्यो में कमी मिलने पर दर्ज होगा मुकदमा-सीडीओ

चन्दौली। विकास कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुयी। सीडीओ ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, सौभाग्य, उज्जवला, प्रधानमंत्री जनधन, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, पेंशन योजना, प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री आवास, पेयजल, राशन कार्ड, विधवा, द्विव्यांग, वृद्धा पेंशन, छात्रवृत्ति, अनुसूचित जाति, जनजाति शादी अनुदान, अनुसूचित जाति, जनजाति निःशुल्क बोरिंग, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सहित जनकल्याणकारी योजना की समीक्षा की। सीडीओ ने उन विभागाध्यक्षों को फटकार लगाया, जिनकी प्रगति अपूर्ण है, सीडीओ ने उन्हें तत्काल पूर्ण करने का निर्देश दिया।  श्री श्रीवास्तव ने चेतावनी दी कि ऐसा न कर पाने वाले विभागाध्यक्षों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जायेगी। सीडीओ ने कहा कि सभी योजनाओ की समीक्षा मुख्यमंत्री जी स्वंय कर रहे है, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी सभी कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। साथ ही कहा विकास कार्यो में कमियां पाई जाने पर सम्बन्धित विभाग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जायेगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी को निदेर्शित करते हुये कहा कि प्राईवेट स्कूल के तर्ज पर प्राथमिक विद्यालयों के मैनेजर द्वारा गोद लेकर शिक्षा, खेलकूद सहित अन्य प्रतियोगिता कराया जाय इसके लिए प्राईवेट स्कूलों के मैनेजर की बैठक कर गोद देने वाले स्कूल की सूचि से अवगत कराया जाय। उपनिदेशक कृषि विजय कुमार से मृदा कार्ड, कम्पोस्ड खाद बनाने की विधि, फसल बीमा योजना सहित अन्य कृषको के हित में कल्याणकारी योजनाओं की प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक किये जाने के निर्देश दिये। अधिशासी अभियन्ता जल निगम द्वारा विधायक नीधि में 400 के सापेक्ष मात्र 290 हैण्डपम्प लगाने पर जमकर फटकार लगायी वही एमएलसी नीधि में 26 के सापेक्ष मात्र 15 ही पूर्ण होने पर गहरी नाराजगी जतायी कहा कि कार्य को बिना बिलम्भ किये हैण्डपम्प के समाग्री को लाभार्थी के यहाॅ रखकर कार्य को चालू किया जाय। सीडीओं ने सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत मुसहर बस्ती में लगे चैपालों में क्या प्रगति की गयी इसकी जानकारी सभी विभागाध्यक्ष से 01 सप्ताह में प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। 

Read More »

खाद के गड्ढों पर भूमाफियाओं ने किया कब्जा

सासनी, हाथरस। गांव समामई रूहल के लेागों ने गांव में घूरे के गड्ढों पर हो रहे भूमाफियाओं के कब्जे को हटवाने की मांग करते हुए शिकायत की है। बुधवार को शिकायत करते हुए ग्रामीणेां ने कहा है कि गांव समामई रूहल में विगत चकबंदी खसरा संख्या 1066 क्षेत्रफल 0.06 हैक्टेयर खाद के गड्ढे मुख्य सडक के किनारे छोडे गये थे। वर्तमान में खाद के गड्ढों पर भूमाफियाओं का कब्जा हैं इसके लिए ग्रामीणों द्वारा कई बार शिकायत की गई। मगर किसी भी अधिकारी ने गड्ढों को कब्जामुक्त कराने की जेहमत नहीं उठाई है। 28 अक्टूबर 2018 को डीएम द्वारा इन गड्ढों को खाली करने का आदेश भी दे दिया गया हैं मगर दबंगई के चलते भूमाफियाओं का कब्जा बदस्तूर जारी है। जिससे गांव में गंदा पानी सडक से होता हुआ घरों की ओर बढ रहा हैं इससे आने वाले गर्मी के दिनों में गांव भयंकर बीमारी की चपेट में आ सकता है। वहीे लेखपाल ने अपनी आख्या में बताया है कि पुलिस बल न मिलने के कारण गड्ढों को कब्जामुक्त नहीं कराया जा सका है। बताया गया है कि मामला सिविल न्यायालय में भी चल रहा है।

Read More »

90 मरीजों का किया नेत्र परीक्षण

हाथरस। हरी आई हास्पीटल में आयोजित निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में नेत्र जांच एवं परामर्श चिकित्सा शिविर का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बृजेश राठौर एवं हरी आई हॉस्पिटल प्रभारी डा. रवि चैधरी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। शिविर में ग्रामीण क्षेत्र के दूर-दराज से आए मरीजों का अत्याधुनिक उपकरणों से लैस वातानुकूलित नेत्र चिकित्सा वाहन के माध्यम से नेत्र परीक्षण एवं परामर्श टीम द्वारा नेत्र रोगियों के चश्मों की जांचे, मोतियाबिंद नाखूना, काला पानी आदि बीमारियों की जांच की गई। आवश्यकतानुसार नेत्र रोगियों के नेत्र आप्रेशन के लिए मरीजों को चयनित किया गया। मरीजों के ऑपरेशन कल्याण करोति मथुरा द्वारा संचालित हॉस्पिटल में कराए जाएंगे। नेत्र रोगी अपने साथ पहचान पत्र फोटो कॉपी एवं मोबाइल नंबर अवश्य साथ लायें। शिविर में लगभग 90 मरीज अलग बीमारियों के देखे गए।

Read More »

होली के त्यौहार पर मिलावट को लेकर खाद्य विभाग की छापेमारी

हाथरस। होली का त्योहार नजदीक आते ही मिलावटी सामान विक्रेताओं पर कडी कार्यवाही किये जाने को लेकर आज खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा कोतवाली सासनी चैराहा पर जन जागरूकता कार्यक्रम जहां आयोजित किया गया वहीं खाद्य विभाग की टीम ने कई जगहों पर छापेमारी कर खाद्य वस्तुओं के सैम्पल भरे जाने से दुकानदारों में खलबली मच गई।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने आज जिलाधिकारी के निर्देश पर अभिहित अधिकारी देवाशीष उपाध्याय के निर्देशन में कस्बा सासनी के कोतवाली चैराहा पर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया और खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरेन्द्र सिंह ने दुकानदारों से खाद्य पदार्थों को खुले में न बेचने, बंद ढक्कन युक्त कूडेदान लगाने और कारीगरों की व्यक्तिगत स्वच्छता रखने और खाद्य पदार्थों में मिलावट की पहचान के घरेलू तरीके बताये तथा टीम को इस दौरान खोवा बिक्री प्रतिष्ठानों पर खोवा बिक्री में पायी गईं कमियों को दूर करने के निर्देश दिये साथ ही खोवा बिक्री करने वाले थोक विक्रेताओं को त्योहारों के अवसर पर विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिये ताकि जनमानस को शुद्ध खोवा मिल सके।
इस दौरान खाद्य विभाग की टीम ने गांव समामई से पनीर, गांव बसई बाबस से खोवा, कस्बा सासनी से लड्डू व पनीर एवं कस्बा मैण्डू से खोवा, बेसन, उल्टी खोपडी क्रिस्पी, क्रंची कचरी नमकीन के सैम्पल भरकर जांच हेतु भेजे गये हैं। टीम ने मिठाई विक्रेताओं की दुकान का निरीक्षण कर कमियों को सुधारने के निर्देश दिये तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि मिलावट करने वाले व्यापारियों का नाम पता उन्हें बतायें जिससे उन पर

Read More »

भगवा रंग में नजर आयेंगे पीएम आवास योजना के लाभार्थी

⇒4 लाभार्थियों को प्रधानमन्त्री जी सौंपेंगे प्रतीकात्मक चावी
⇒भगवा रंग में मौजूद रहेंगे 500 लाभार्थी
कानपुरः अवधेश कटियार। देश के प्रधानमन्त्री की महत्वाकांक्षी योजना यानि कि प्रधानमन्त्री आवास योजना (शहरी) के तहत वंचित लोगों को आवास उपलब्ध कराने का संकल्प पूरा किया जा रहा है। इसी के तहत कानपुर विकास प्राधिकरण ने सार्थक पहल करते हुए दुर्बल वर्ग के परिवारों को आवास आवंटित किए है।
गुरूवार को आयोजित प्रेस वार्ता में कानपुर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्षा किंजल सिंह ने बताया कि 8 मार्च को रेलवे ग्राउण्ड निराला नगर में आयोजित रैली में 500 लाभार्थी मौजूद रहेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि महिला लाभार्थी भगवा रंग की साड़ी व पुरूष लाभार्थी भगवा रंग के गमछे (स्ट्रोल) में नजर आयेगे। उन्होंने यह भी बताया कि रैली में मंच पर बुलाकर चार लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चावी प्रधानमन्त्री जी के करकमलों द्वारा उप्र के मुख्यमन्त्री श्री योगी आदित्य नाथ की गरिमामयी मौजूदगी में भेंट की जायेगी।
बताते चलें कि बिगत 21, 22 व 23 जनवरी 2019 को मोतीझील ग्राउण्ड में 6428 लाभार्थियों को आवास आवंटित किए गए थे। जिनमें 3677 महिला व 2751 पुरूष आवंटी थे।

Read More »