कानपुरः स्वप्निल तिवारी/मयंक सैनी। आज क्राइस्ट चर्च काॅलेज में वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव ‘‘अभिव्यक्ति-2019’’ के अवसर पर एप्टेक एविएशन एण्ड हाॅस्पिटेलिटी एकेडमी के तत्वावधान में छात्र व छात्राओं को केबिन क्रू, इन फ्लाइट सर्विसेज, सिक्यूरिटी, कार्गो आदि क्षेत्रों के बारे में विस्तृत जानकारी संस्थान की वरिष्ठ फैकल्टी अरवा भाई मोमिन व संस्थान के ही विशाल विश्नू के द्वारा प्रदान की गई।
कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्य डाॅ0 सैमुअल दयाल के करकमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात ‘‘प्रजातन्त्र में मतदान महत्वपूर्ण है।’’ विषयक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 17 छात्र-छात्राओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किये और मतदान के पक्ष-विपक्ष में अकाट्य तर्क प्रस्तुत किये। वाद-विवाद प्रतियोगिता में अंकुर कनोडिया ने प्रथम स्थान, सहस्त्रांशु मिश्रा ने द्वितीय स्थान व राइना बहाज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
निर्णायक मण्डल में प्रो0 नलिन कुमार श्रीवास्तव, डाॅ0 सर्वेश प्रताप सिंह व डाॅ0 आशुतोष सक्सेना रहे।
नोडल अधिकारी ने सीएचसी डेरापुर का किया निरीक्षण, अनुपस्थित मिले दो डाक्टर
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रमुख सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, एनआरआई विभाग, सार्वजनिक उद्यम विभाग एवं महानिदेशक सार्वजनिक उद्यम ब्यूरो/जनपद नोडल अधिकारी आलोक कुमार -प्रथम ने डेरापुर के पं0 दीनदयाल उपाध्याय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। इस मौके पर नोडल अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पानी पीने के लिए आरओ न लगे होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देश दिये कि शीघ्र की आरओ लगवाये तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही हुई तो कार्यवाही की जायेगी और साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। वहीं निरीक्षण के दौरान दो डाक्टर कई दिनों से अनुपस्थिति मिले इस मामले पर सीएमओ से मौके पर ही सवाल जबाव किये।
Read More »प्रमुख सचिव ने डेरापुर परिषदीय विद्यालय का किया निरीक्षण
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रमुख सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, एनआरआई विभाग, सार्वजनिक उद्यम विभाग एवं महानिदेशक सार्वजनिक उद्यम ब्यूरो/जनपद नोडल अधिकारी आलोक कुमार -प्रथम ने जनपद के डेरापुर क्षेत्र के अन्तर्गत माॅडल प्राइमरी विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नोडल सचिव ने शिक्षकों व छात्र-छात्राओं का उपस्थिति रजिस्टर भी देखा।
जनपद नोडल अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान विद्यालय में छात्रों की कम उपस्थिति पर नाराजगी प्रकट की तथा काफी समय से अनुपस्थित चल रहे रिहान, शिवानी सहित निजामी के बारे में जानकारी ली और कहा कि इनके नाम क्यो नही कटे। इसके बारे में बीएसए सुनील दत्त से नाम काटे जाने की नियमावली जानी। बीएसए ने बताया कि लगातार एक माह तक अनुपस्थित रहने पर नाम काटे जाते है।
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम व एसपी हुए सख्त
चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल व पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुयी। बैठक के दौरान द्वय अधिकारियों ने सम्भागीय परिवहन अधिकारी को सख्त निर्देश देते हुये कहा कि स्कूल वाहनों के चालकों का चरित्र सत्यापन अवश्य करा लिया जाय, साथ ही शत-प्रतिशत स्कूली वाहनों का फिटनेस जाॅच अवश्य करा लें। फिटनेस का मानक पूरा नही करने वाले वाहनों का चालान करने के कड़े निर्देश दिये। कहा ऐसे स्कूलों के खिलाफ जो आदेशो को दरकिनार कर धड़ल्ले से वाहन चलाने का कार्य किया जा रहा है ऐसे लोगों के खिलाफ एफ0आई0आर0 की कार्यवाही तत्काल सुनिश्चित हो। साथ ही स्कूली वाहनो के सीट से अधिक बच्चों भरी वाहन मिले तो उनके खिलाफ तत्काल उचित कार्यवाही सुनिश्चित हो, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही कत्यई बर्दास्त नही होगी। डीएम ने कहा जनपद में 16 जनवरी से 22 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जायेगा।
Read More »‘एक महानायक- डाॅ. बी. आर. आम्बेडकर’
&TV हिंदी मनोरंजन चैनल पर पहली बार पेश करते हैं बाबा साहेब की जीवन गाथा- ‘एक महानायक-डाॅ. बी. आर. आम्बेडकर’
&TV अपने दमदार सामाजिक ड्रामा ‘एक महानायक-डाॅ. बी. आर. आम्बेडकर’ के माध्यम से एक प्रसिद्ध भारतीय व्यक्तित्व की जीवन गाथा प्रस्तुत करते हुए गर्वान्वित है-
‘‘संविधान कितना भी अच्छा हो, यदि उसे लागू करने वाले अच्छे नहीं होंगे, तो वह बुरा साबित होगा। वैसे ही संविधान कितना भी बुरा हो,यदि उसे लागू करने वाले अच्छे होंगे, तो वह अच्छा साबित होगा’’ -डाॅ. बी. आर. आम्बेडकर।
अपने गौरवशाली इतिहास में भारत कुछ ऐसे महान नेतृत्व कर्ताओं के नेतृत्व में रहा है, जिन्होंने भविष्य के लिये मिसाल तय की और सभी के लिये प्रेरणा बने। भारत के इतिहास में ऐसे ही एक नेतृत्व कर्ता हैं, जिन्होंने एक क्रांति को जन्म दिया और भरोसे मंद आवाज बने, वह थे एक महानायक-डाॅ. बी. आर. आम्बेडकर। भारतीय संविधान के रचियता। ऐसे व्यक्ति, जिन्होंने करोड़ों भारतीयों के दिलों में स्थायी रूप से अपनी जगह बनाई।वे उत्कृष्टता से भी बड़े थे, उनकी विरासत बेमिसाल है।
रिलीज से पहले सुर्खियों में छाई भोजपुरी फिल्म अर्धांगिनी
फिल्म अर्धांगिनी को मिला यू/ए सर्टिफिकेट्स, बी4यू ने खरीदे फिल्म के सैटेलाईट राईट्स
विडियो सांग सागर से गहरा… को भी मिल रही है दर्शको की जबरदस्त प्रतिक्रिया
भारतीय संस्कृति और धरोहर को फ़िल्मी पर्दे के जरिये समाज तक पंहुचा रहा भोजपुरी सिनेमा, देश भर में ख्याति बटोर रहा है और एक बार फिर भोजीवुड ने अपनी नयी फिल्म अर्धांगिनी के जरिये इसी परम्परा को दर्शको तक पहुंचाने का प्रयास कर रहा है। यही वजह है कि भोजीवुड के उभरते कलाकार सुरज सम्राट की फिल्म अर्धांगिनी, इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है, रिलीज से पहले ही फिल्म जबरदस्त सुर्खियां बटोर चुकी है। हाल ही में फिल्म का रोमांटिक सांग सागर से गहरा है इश्क़…… यूट्यूब पर रिलीज किया गया, जिसे दर्शको से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।
संवेदन हीन सरकार
दोहरा चरित्र–देश, समाज, संविधान के लिए खतरा- कुसुम सिंह
अभी कुछ ही दिन हुए हैदराबाद की महिला चिकित्सक का दुर्भाग्यशाली कृतघ्न सामूहिक बलात्कार व जघन्य हत्या। बात बात पर आग उगलने वाले हैदराबाद के सांसद महोदय के मुंह से एक भी शब्द इस शर्मनाक हत्याकांड के विरुद्ध नहीं निकला। उन्होंने न तो पीड़िता के प्रति कोई संवेदना दिखाई न पीड़ित परिवार के प्रति कोई सहानुभूति न ही अपराधियों के प्रति सख्ती दिखाई और न ही इस कुकृत्य की निंदा की।वे मूक दर्शक बनकर पूरा घटनाक्रम देखते रहे शायद आनन्दित भी होते रहे। क्यों? क्या इसलिए कि पीड़िता एक हिन्दू थी या कोई और वजह?
विडम्बना देखिए, जैसे ही हैदराबाद पुलिस द्वारा अपराधियों के एनकाउंटर की सूचना प्रसारित। हुई,वे तुरंत मुखरित हो उठे।अपराधियों के मारे जाने से व्यथित हो उठे, पुलिस की कार्यवाही को कानून के घेरे में ले लिया। प्रश्न खड़ा कर दिया, कैसे पुलिस ने अपराधियों को मार गिराया, कानून अपने हाथ में कैसे ले सकते है, तुरन्त पुलिस एनकाउंटर की विशेष जांच कराई जाए।मारे गए अपराधियों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जाय।