फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शिकोहाबाद नगर के स्टेशन रोड पर स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय दलाली का अड्डा बनता जा रहा है। लोगों ने बताया कि स्टेशन रोड पर वह वहाॅ के आस-पास बने अस्पताल के कुछ चिकित्सक चिकित्सालय में बैठ जाते है।
जैसे ही डाक्टर मरीज को फिरोजाबाद रैफर कर दिया जाता है तो वहाॅ पर बैठे चिकित्सक उस मरीज को कब्जे में लेकर अपने यहाॅ इलाज के लिये ले जाते है। जहाॅ पर मरीजो से अच्छा पैसा वसूला जाता है। जिसमे चिकित्सालय के कुछ चिकित्सकों के साथ वह पैसा बन्दरवाट कर लिया जाता है। जब इस सम्बन्ध में हमारे संवाददाता ने सीएसएस डा0 एस एन गुप्ता से पूछा गया तो उन्होने कहा कि ऐसा चिकित्सालय में नहीं होता है। मरीज को रेफर कर दिया जाता है। मरीज कहाॅ जा रहा है उसका हमें मालूम नहीं पड़ता।
खाद्य विभाग की छापेमारी से खलबली
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। खाद्य विभाग की टीम द्वारा आज कई स्थानों पर की गई छापेमारी से व्यापारियों में खलबली मच गई और टीम ने बर्फी, सरसों का तेल, खिचडी व मिश्रित दूध आदि के सैम्पल भरे गये जिन्हें जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। खाद्य विभाग की टीम ने कस्बा के व्यापारियों के साथ मीटिंग भी की और मानकों के अनुसार खाद्य पदार्थ बिक्री करने व वैधानिक लाइसेंस लेने को जागरूक भी किया गया।
जिले भर में मिलावटी सामानों की बिक्री पर अंकुश लगाने व मिलावट खोरों पर कडी कार्यवाही को लेकर शासन प्रशासन गम्भीर है और आम जन स्वास्थ्य के साथ खिलवाड गम्भीर अपराध है और शिकायतों के आधार पर आज खाद्य विभाग की टीम ने अभिहित अधिकारी के निर्देश पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में आज खाद्य विभाग टीम ने कस्बा, रति का नगला व हाथरस जंक्शन पर छापामार कार्यवाही की गई और सैम्पल भी भरे गये। टीम की कार्यवाही से दुकानदारों में भारी खलबली मच गई।
संदिग्ध हालत में आग से झुलसी महिला हालत नाजुक
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना दक्षिण क्षेत्र के नगला पचिया में एक विवाहिता विगत रात्रि में संदिग्ध हालत में आग सें झुलस गयी। जिसको उसके ससुर द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
थाना दक्षिण क्षेत्र के नगला पचिया निवासी हाकिम सिंह की 32 वर्षीय पत्नी रिक्की विगत रात्रि में संदिग्ध हालत में आग से बुरी तरह से झुलस गयी। जिसको आग से बचाने के बाद परिजन आनन -फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आये। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई थी। आग से झुलसी महिला के ससुर द्वारा उसका उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मायका पक्ष के लोगो को भी घटना की जानकारी दी गयी। अस्पताल प्रशासन के लोगो द्वारा मजिस्ट्रेट बयान भी कराये गये है।
Read More »
आरएसएस के साथ हिन्दू संगठन के लोगों में रोष
एक ओर आरएसएस कार्यकर्ता को मारी गोली घायल
रात्रि में ही एसएसपी ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच की पूछताछ
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। भारतीय जनता पार्टी को संघ की पार्टी माना जाता है। संघ की सरकार होने के बाद भी संघ के लोगो पर जानलेवा हमले किये जा रहे है। इतना ही नही कुछ दिन पूर्व संघ के एक पदाधिकारी की हत्या भी की जा चुकी है। जिसको लेकर संघ के साथ समाज में काफी रोष दिखायी दे रहा है।
बताते चले कि विगत दो दिन पूर्व आरएसएस के कार्यकर्ता की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी।
किशनदास पुरा में जमीनी विवाद को लेकर चले लाठी-डन्डे
दोनो पक्षों से नौ लोग घायल अस्पताल में भर्ती
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना मटसैना क्षेत्र के गांव किशनदासपुरा में जमीनी विवाद की रंजिश को लेकर आज लाठी -डन्डे चलने लगे। जिसमें दोनो पक्षों से नौ लोग घायल हो गये। घायलों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायलों को डाक्टरी परीक्षण उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा।
थाना मटसैना क्षेत्र के गांव किशनदासपुर निवासी सीताराम के पुत्र. मूलचन्द्र उसके भाई बनवारीलाल के बच्चो में जमीनी पुरानी रंजिश चल रही थी। जिसको लेकर आज सुबह खेत पर मूलचन्दग के नाती शिवमॅ पुत्र नहारसिंह को किसी बात को लेकर बनवारीलाल ने चाॅटा मार दिया। जिसको लेकर दोनो पक्षों के मध्य रंजिश को लेकर लाठी-डन्डे चलने लगे। विवाद के दौरान मूलचन्द्र सहित उसका पुत्र नहारसिंह , 20 वर्षीय उपदेश , जयश्रीराम, आदि लोग घायल हो गये। दूसरे पक्ष से बनवारीलाल उसकी पत्नी मुन्नीदेवी पुत्र राकेश 22 वर्षीय श्रीराम, 16 वर्षीय मोनू आदि लोग घायल हो गये। दोनो पक्षों में चले लाठी-डन्डो से गांव में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुची पुलिस दोनो पक्षों के लोगो को पकड कर थाने ले गयी। जहां दोनो पक्षों के खिलाफ अभियोग दर्ज करने के बाद जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण के लिए भिजवाया।
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की बैठक संपन्न
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। डीएम नेहा शर्मा की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी एडीओ (पंचायत)ग्राम विकास अधिकारियों और ग्राम पंचायत अधिकारियों को गांव में अधिक से अधिक शौचालय निर्माण कराने व उसके इस्तेमाल के लिए प्रेरित करते हुये कहा कि हम लोग सरकारी धन का बेहतर इस्तेमाल करके समाज में कुछ सरकारी धन का बेहतर इस्तेमाल करके समाज में कुछ अच्छा कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि शौचालय की उपयोगिता और उसकी आवश्यकता सभी लोग भलि भाॅति समझ रहे हैं और अब आवश्यकता है कि हम लोग पूरी ऊर्जा से इसमें लगाकर अपने जनपद को खुले से शौच मुक्त बनाये। उन्होेने 15 जुलाई तक लक्षित 176 गाॅवों को खुले से शौच मुक्त करने की रणनीति पर चर्चा करते हुए पंचायत सचिवों को जमीनी स्तर पर जाकर कार्य करने एवं बेहतर रणनीती से कार्य करने को कहा। उन्होने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी को प्राथमिकताओं में से सबसे महत्वपूर्ण है, इसलिए इसमे लापरवाही करने पर कठोर कार्यवाही भी होगी। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन ने सभी को शौचालय की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुये जियो टेगिंग कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। उन्होने सभी को निर्देश दिये कि गढढों में पीला ईंट बिल्कुल प्रयोग न हो क्योंकि यह दीर्घ काल में अपने स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है। बैठक में अनुपस्थित एडीओ पंचायत का आज का वेतन काटने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान परियोजना निदेशक विनीता श्रीवास्तव, डीपीआरओ गिरीश चन्द्र, विकास खण्डों से एडीओ पंचायत तथा सचिव मौजूद रहें।
चिकित्सालय में घायल युवक का मोबाइल व रूपये गायब
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शिकोहाबाद नगर के स्टेशन रोड पर स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय में आज शनिवार को जो नजारा देखने को मिला वह यकीनन हैरत में डालने वाला मामला सामने आया है। जहाॅ घायल युवक के रात्री में मोवाइल व रूपये गायब कर दिये गये। बताते चले कि नसीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बाइक द्वारा गोरखपुर से चंडीगढ़ जा रहे युवक की बाइक फिसल गई। जिससे युवक विजय पुत्र परसन गौड घायल हो गया था। यूपीडा के कर्मचारी घायल को उपचार के लिए अस्पताल लाए जहाॅ उसका उपचार जारी है।
Read More »तमंचे की नोंक पर रायफल लूटी, पुलिस आई हरकत में
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के गाॅव नगला काॅस में भागवत कथा से बाइक से वापस घर लौट रहे एक व्यक्ति से दो बाइक सवारों ने तमंचे की बट मारकर कारतूस व रायफल छीन ली। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुच गयी।
मुकेश कुमार पुत्र जगन्नाथ निवासी मोहल्ला खेड़ा अपनी बाइक से अपने 14 वर्षीय वेटे विकास के साथ नगला काॅस से भागवत कथा से अपने घर देर साॅय 7 बजे के करीब आ रहे थे। वह कुछ ही दूरी तक चले ही थे कि दो बाइकों पर सवार चार अज्ञात बदमाशों ने उनके पुत्र से कमर में बॅधे 8 कारतूस की पेटी व रायफल छीनने लगे। जब इसको विरोध मुकेश ने किया तो बदमाशों ने मुकेश के बट मारकर घायल कर दिया और बेटे से 8 कारतूस की पेटी व रायफल छीनकर फरार हो गये। थोडी ही देर में आस-पास के लोगों की भीड एकत्रित हो गयी। सूचना पुलिस को कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गयी। सूचना मिलते ही एसपी राहुल यादवेन्द्र, एसपीआरए महेन्द्र सिंह व सीओ अभिषेक राहुल तथा थाना प्रभारी विजय कुमार गौतम घटना स्थल पर पहुॅचकर लोगों से जानकारी की। इस सम्बन्ध में पीडित ने थाना में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है। इस सम्बन्ध में पुलिस ने बताया कि आपस में रंजिश का मामला प्रकाश में आ रहा है। पुलिस जाॅच में जुटी है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जायेगा।
तमंचा सहित एक गिरफ्तार, भेजा जेल
फिरोजाबाद। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के नगला जमुनी में रात्री के समय पुलिस गश्त कर रही थी। तभी पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि एक युवक नगला जमुनी के पास रेलवे लाइन पर एक युवक बैठा है।
जिस पर पुलिस ने बताये गये स्थान पर पहुॅच गयी। पुलिस के देखते ही युवक भागने लगा। पुलिस ने पीछा करते हुये उसको पकड लिया। पुलिस युवक को पकडकर थाने लायी। युवक से पूछे जाने पर उसने अपना नाम सोनू पुत्र रमेश चन्द्र बघेल निवासी नगला जमुनी बताया। जिसके पास से 1 पोनिया व दो कारतूस जिन्दा बरामद किया है। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।
पांचवे दिन भी लेखपालों का कार्य बहिष्कार
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शिकोहाबाद में सरकार का एम्सा लागू करने के बाद चुनौती देते हुये लेखपालों का धरना जारी है। आज भी उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ तहसील शिकोहाबाद के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार यादव की अध्यक्षता में पाॅचवें दिन भी सभी लेखपाल तहसीलदार कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठ रहे। लेखपालों ने काली पट्टी बांध कर कार्य बहिष्कार किया और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। चेतावनी दी अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
Read More »प्री-प्राइमरी विभाग में बनाया गया प्रयोगात्मक दिवस
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आगरा रोड स्थित दून पब्लिक स्कूल में आज प्री प्राइमरी विभाग में कक्षा प्रेप से कक्षा दो तक के बच्चों का “प्रयोगात्मक दिवस“ बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती बीना करोल के आशीर्वचनों से हुआ। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्री प्राइमरी विभाग की कोऑर्डिनेटर श्रीमती नीतू अरोरा और शिक्षिका नैना गर्ग ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में छात्र/ छात्राओं को इन्फ्लेटिंग और डी-इन्फ्लेटिंग बलून जैसी आकर्षित गतिविधियां दिखाई गयीं। जिसमें विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने बड़े जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। सभी बच्चे इन गतिविधियों में इतने एकाग्रचित्त होकर भाग ले रहे थे कि वे कार्य को देखकर स्वयं ही तालियां बजा रहे थे। कार्यक्रम की समाप्ति पर प्रधानाचार्या ने सभी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
Read More »