मौदहा/हमीरपुर,जन सामना। अभी तक कस्बे में हो रही चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। और कोतवाली पुलिस हाथ मलती दिखाई दे रही है तो वहीं अब हरे रंग का ई-रिक्शा अब कोतवाली पुलिस के लिए अबूझ पहेली बन गया है। गुरुवार की देर रात कस्बे में एक ही स्थान पर तीन दूकानों मे हुई चोरियों मे हरे रंग के ई-रिक्शा की बात सामने आई है। कस्बे के रागौल वार्ड नं 16 बहार शाह के निकट के निवासी नम्मो पुत्र फजलुर्रहमान ने कोतवाली में दिये शिकायती पत्र में बताया कि देर रात करीब डेढ़ बजे अपनी आटो पार्टस की दूकान के शटर के ताले तोड़ने की शिकायत की है। जबकि इसी इलाके के दयाकिशन साहू पुत्र जगन्नाथ ने कोतवाली मौदहा मे दिये शिकायती पत्र में बताया कि रात करीब डेढ़ बजे अज्ञात चोर उसके ट्रैक्टर की बैटरी चोरी कर ले गए। जबकि इसी मोहल्ले के शाहरुख पुत्र हामिद ने कोतवाली में दिये अपने शिकायती पत्र में बताया कि उसकी पान मसाला की गुमटी से अज्ञात चोर ताला तोड़कर दो हजार रुपये सहित पान मसाला ले गए जिसकी अनुमानित लागत लगभग पांच हजार रुपये है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस क्षेत्र के चौकीदार रामप्रसाद ने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे इस क्षेत्र में एक हरे रंग के ई-रिक्शा की आवाजाही देखी गई है। और जब पूछताछ के लिए उसके निकट जाया गया तो उक्त ई-रिक्शा चालक रिक्शा लेकर फरार हो गया। कोतवाली पुलिस ने एक ही इलाके में हुई तीन चोरियों को लेकर गंभीरता से पडताल शुरू कर दी है। और आसपास की दूकानों मे लगे सीसीटीवी फुटेज की सहायता ली जा सकती है।
Read More »