Thursday, November 28, 2024
Breaking News

किसान दिवस 18 अक्टूबर को

कानपुर देहात। प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को किसान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया जाता है। इसी के तहत 18 अक्टूबर 2017 को विकास भवन के सभागार में पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक किसान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया है। जिसमें किसान दिवस में सिंचाई, ऊर्जा, एवं कृषि उत्पादन शाखा से जुडे विभाग कृषि, उद्यान, सहकारिता, मत्स्य, दुग्ध उत्पादन, पशुपालन, गन्ना एवं रेशम विभाग के अतिरिक्त कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक, लीड बैंक मैनेजर तथा इंश्योरेन्श कंपनी के प्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे।

Read More »

प्रतिभा सम्मान समारोह में समाजसेवी व बच्चे होंगे सम्मानित

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। सोमवार अपराहन स्थानीय गुरुप्रसाद शिक्षा निकेतन कानपुर रोड में भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय पार्षद राजपूत साहू ने तथा संचालन जिला अध्यक्ष नरेश कुमार साहू द्वारा किया गया। बैठक में वक्ता आनंद प्रियदर्शी नरेश कुमार साहू द्वारा बताया गया कि प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 29 अक्टूबर को महाराजा मैरिज लान मंडी समिति के सामने किया जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर राम नारायन साहू पूर्व सांसद एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष विशिष्ट अतिथि संगम लाल गुप्ता विधायक मौजूद रहेंगे समारोह में प्रतिभावान छात्र छात्राओं महिलाओं वयोवृद्ध समाजसेवियों को सम्मानित किया जाएगा।

Read More »

दिवाली के अवसर पर सम्मान समारोह सम्पन्न

आगरा: जन सामना ब्यूरो| बृजलोक साहित्य-कला-संस्कृति अकादमी, गॉव रिहावली द्वारा के. एस. फिल्मस् प्रोडक्शन, मारूति एस्टेट, आगरा में दीपावली के पावन पर्व के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में साहित्यकारों/ पत्रकारों/ कलाकारों को विभिन्न सम्मान – उपाधिओं से सम्मानित किया गया |
फिल्म जगत में श्रेष्ठतम कार्य करने व आगरा का नाम रोशन करने के लिए प्रोड्यूसर व आर्टिस्ट रोनक सोलंकी जी को काव्य पुस्तिका – संघर्ष पथ व ‘ बृजकला रत्न सम्मान – 2017 ‘ प्रदान किया गया |
इसके साथ ही देशभर के सम्पादकों व पत्रकारों को भी ‘सम्पादक रत्न ‘ प्रदान किया गया, जिनमें प्रमुख हैं – ओम के. सी. कश्यप जी , ओमप्रकाश प्रजापति जी, डॉ. रवि रस्तौगी जी, डी. के. मैथानी जी, डॉ. सुनील कुमार परीट जी, विनायक अशोक लुनिया जी आदि |
साहित्य जगत में भिन्न – भिन्न उपाधियां – सम्मान प्राप्त करने वाले महानुभाव हैं – मान सिंह मनहर जी, राम नारायण साहू जी, रामदेव बाबू यादव जी, रविशंकर श्रीवास्तव जी, डॉ. सुनील कुमार सारस्वत जी, डॉ. आदित्य कुमार अंशु जी, यशवंत यश सूर्यवंशी जी, डॉ माधुरी त्रिपाठी जी आदि | शिक्षा व साहित्य जगत में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उ. ख. निवासी अखिलेश चन्द्र चमोला जी को’ शिक्षक श्री सम्मान’ सहर्ष प्रदान किया गया |

Read More »

नगरीय निकाय समान्य निर्वाचनः 25 अक्टूबर के आस पास जारी हो सकती है अधिसूचना

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश में जिस दिन सभी मतदाताओं के आधार नंबर उनके वोटर लिस्ट से लिंक हो जायेंगे उसी दिन गुजरात की भांति प्रदेश में आन लाइन वोटिंग प्ररम्भ हो जायेगी, क्योंकि वोटिंग की सुरक्षा भी बहुत ही महत्वपूर्ण हैं, प्रदेश का पुलिस बल निष्पक्ष चुनाव कराने में सक्षम है। चुनाव आयोग जनता की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखता है अभी तक प्रदेश में 25 लाख मतदाओं ने अपना मोबाईल नंबर साइड पर दर्ज कराया है इसी क्रम में अन्य मतदाता भी अपना मोबाईल नंबर ( SEC.UP.INC.IN ) पर लिंक करा सकते है और परिणामों, मतदेय स्थलों की जनकारी घर पर ही ले सकते है। 25 अक्टूबर के आस पास नगरीय निकाय समान्य निर्वाचन 2017 की अधिसूचना जारी हो सकती है और 35- 40 दिनों के भीतर यानी 4 या 5 दिसंबर तक चुनाव प्रतिक्रिया पूर्ण हो जायेगी।
उक्त निर्देश राज्य निर्वाचन आयुक्त एस के अग्रवाल ने नगरीय निकाय समान्य निर्वाचन 2017 की कानपुर एवं झांसी मण्डल के मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारियो तथा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को केडीए के सभागार में आयोजित बैठक में दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि चुनाव शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिये जिला प्रशासन को वीडियोग्राफी, सी सी टी वी कैमरा, ड्रोन, वेवकास्टिंग तथा सर्विसलांस के माध्यमों से भी चुनाव सम्पन्न कराये ताकि चुनाव शान्ति पूर्ण, निष्पक्ष एवं ईमानदारी से सम्पन्न हो सकें। उन्होंने यह भी बताया कि इस चुनाव में 16 नगर निगम, 199 नगर पालिकाएं और 434 नगर पंचायतों के साथ साथ नई नगर निगम मथुरा, फिरोजाबाद, आयोध्या के अतरिक्त सहारनपुर में भी शान्ति पूर्ण चुनाव सम्पन्न कराये जायेंगे, इससे पूर्व मेरठ, आगरा, बरेली आदि जोनों की वह बैठक ले चुकें है। उन्होंने निर्देशित किया कि गुण्डा एवं बदमाशों पर कार्यवाही विचाराधीन है तो उनके ऊपर त्वरित कार्यवाही करें। जिन गुण्डा बदमाशों का जिला बदर होना है उन्हें तत्काल जिला बदर भी किया जाये।
हिस्ट्रीसीटरों पर विशेष नजर रखी जाये तथा जिनकी हिस्ट्री सीट खुलनी है उनके ऊपर प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए तथा यदि अपराधियों की उम्र कम भी है तो भी शान्ति व्यवस्था कायम करने के लिये प्रभावी कार्यवाही की जाये। इनामी अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये तथा ऐसे व्यक्ति जिनसे शान्ति भंग होने की आशंका है तो उन लोगों को पाबंद करने की कार्यवाही की जाये। उन्होंने गैर जमानती वारंटों की तत्काल तामीली कराकर प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।

Read More »

संजीव यादव तीसरी बार उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बने अध्यक्ष

⇒अनुपम गुप्ता महामंत्री बने 7 वोट से जीते
इटावाः सुघर सिंह। सैफई के कल हुए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के चुनाव में संजीव यादव को तीसरी बार अध्यक्ष चुना गया।
ब्लॉक सभागार में सुबह 10 बजे मतदान प्रक्रिया की शुरुआत हुई सबसे पहले महिला अध्यापकों ने वोट डालना शुरू किया उसके बाद पुरुष अध्यापको ने वोट डाले। इस अध्यक्ष व महामंत्री के चुनाव में सिर्फ दो दो प्रत्याशी मैदान में थे। इस बार प्रद्युम्न यादव भी अध्यक्ष पद के लिए मैदान में थे और पूरे शोर से प्रचार में लगे थे लेकिन संजीव यादव को महिला अध्यापको का अधिक मत मिला और 23 मतों से चुनाव जीत कर अध्यक्ष बने।

कुल 346 मत डाले गए जिसमे प्रद्युम्न यादव को 158 व संजीव यादव को 182 मत मिले। महामंत्री पद पर दो प्रत्याशी अनुपम गुप्ता व राजकुमार यादव मैदान में थे इसमे अनुपम गुप्ता ने 7 मतों से जीत हासिल की। उन्हें 170 मत मिले जब कि राजकुमार को 163 मत मिले।

Read More »

साक्षी फाउंडेशन ने शुरू किया मातृ-पिता पूजन दिवस

कानपुर, जन सामना संवाददाता। साक्षी फाउंडेशन द्वारा मातृ-पिता पूजन दिवस का शुभारम्भ किया। साक्षी फाउंडेशन की प्रबंधक साक्षी विद्यार्थी ने बताया कि मेरी दादी रामदेवी का 76 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। दादी के निधन के बाद उनकी यादें दिलो में बसी है। सभी लोगो की सोच होनी चाइये कि वृद्ध माता पिता की सेवा करें व सादर सम्मान दें। इसी अवसर पर फाउंडेशन ने श्रदाँजलि सभा आयोजित किया और सैकड़ों वृद्ध एवं वृद्धाओं को सादर सम्मान कर उनकी पूजा अर्चना की और उनकी दीर्घायु की कामना की भोजन व दान देकर आशीर्वाद लिया। साक्षी फाउंडेशन प्रति वर्ष 16 ऑक्टूबर को मातृ-पिता दिवस के रूप में मानाने की घोषणा की।

Read More »

फिरोजाबादः स्कूल खुलने पर बच्चे ही करते हैं साफ -सफाई

नगर क्षेत्र विद्यालयों में सफाई करते है बच्चे सफाई करने के लिए नही किया कोई तैनात
जन सामना संवाददाता। प्राथमिक विद्यालय स्टेशन रोड बालक नगर क्षेत्र में छोटे- छोटे मासूम बच्चे पढ़ाई से पूर्व झाडू लगाते है। इतना ही नही बच्चे पीने के पाने के लिए घर-घर जाते है। उक्त मामले की समस्या पर प्राधानाचार्या ने मिडियाकर्मी से फोन पर की अभद्रता कहा कि वही खडे रहना अगे बढ़ने की नही कोशिश नही करना।
जहां सरकार बच्चो की बेहतर शिक्षा कें लिए लाखो करोडो रूपये शिक्षको पर बरबाद करती है। वही शिक्षक बच्चो से चपरासी वाला कार्य करते रहते है। विरोध करने पर शिक्षक शिकायत कर्ता को धमकाने का कार्य भी करते है। येसा ही मामला उस समय देखने को मिला। जब क्षेत्रीय लोगो द्वारा मीडियाकर्मियों से प्राथमिक वि़द्यालय स्टेशन रोड बालक नगर क्षेत्र की प्रधानाचार्या की करतूत की जानकारी दी गयी। स्कूल में बच्चे ताला खोल कर स्वय झाडू लगा रहे थे।
जब उक्त समस्या की जानकारी प्रधानाचार्या तरून्नम आरा से बात की तो भडकते हुए मिडियाकर्मी से कहा कि आगे मत बढ़ना वही खडा रहना में अभी आ रही हूॅ। बच्चे नही तो झाडू में लगाऊगी, डीएम सहाब से बात कर मेरी समस्या को हल क्यो नही कराते बच्चो को टोफी दूगी तो झाडू भी लगवाऊगी।

Read More »

500 किसानों को दिया गया ऋण मोचन प्रमाण पत्र

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। तहसील मैथा के प्रागढ़ में आयोजित द्वितीय चरण के ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में तहसील स्तरीय उत्तर प्रदेश फसल ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में विधायक प्रतिभा शुक्ला व पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी ने कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। समारोह में मुख्य अतिथि विधायक प्रतिभा शुक्ला वारसी, पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी व जनप्रतिनिधियों को पुष्प व पुस्तिका देकर सम्मानित किया गया। ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में विधायक प्रतिभा ने कहा कि उत्तर प्रदेश फसल ऋण मोचन योजना लघु एवं सीमान्त कृषकों के लिए एक वरदान है तथा सरकार ने यह योजना लागू कर किसानों के साथ ही सबका साथ व सबके विकास का कार्य कर रही है जिससे देश व प्रदेशों में चैमुखी विकास हो रहा है।
मैथा तहसील के प्रागढ़ में विधायक प्रतिभा शुक्ला नेे कहा कि उत्तर प्रदेश फसल ऋण मोचन योजना के अन्तर्गत लाभाविंत होने वाले लघु एवं सीमान्त कृषक जिनका ऋण मोचन हो रहा है उनके चेहरे पर दिख रही खुशी यह संकेत दे रही है कि किसान व आमजन का विकास हो रहा है। आयोजित भव्य समारोह में द्वितीय चरण के फसल ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान विधायक प्रतिभा शुक्ला वारसी, पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी आदि जनप्रतिनिधियों के साथ ही एसडीएम राजीव पाण्डेय ने अपनी बात प्रमुखता से रखते हुए कहा कि किसान योजना हेतु पात्रता रखते है उनके ऋण मोचन सहायता प्रणाली के तहत आधार कार्ड से भी लिंक करवाना जरूरी है अतः जिनके पास आधार कार्ड नही है वे किसान शीघ्र ही आधार कार्ड बनवा ले।

Read More »

जाम से निपटने के लिए एसडीएम ने की बैठक

घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। कस्बे में आए दिन लगने वाले भीषण जाम से जूझ रही जनता को मुक्ति दिलाने के लिए सोमवार को उप जिलाधिकारी कार्यालय में बैठक हुई जिसमें पुलिस क्षेत्राधिकारी थाना अध्यक्ष अधिशासी अधिकारी नेवली पावर प्लांट के कर्मी मंडी बरीपाल बस स्टेशन आदि के प्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक में यातायात के संबंध में सुझाव मांगे गए तथा जन सहयोग से इस समस्या के समाधान का सूत्र तलाशा गया एवं अवैध टैक्सी डग्गामार वाहन अवैध पार्किंग अतिक्रमण के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की चेतावनी दी गई। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटने की बात कही गई। एसडीएम ने जाम का सबब बने दो वाहनों का चालान भी काटा और शांति भंग के आरोप में उनके चालको को जेल भी भेजा गया। बैठक में पत्रकारों को सूचना ना भेजे जाने से उन्होंने नाराजगी व्यक्त की है।

Read More »

उत्कर्ष पत्रिका का विमोचन समारोह सम्पन्न

औरंगाबाद, बुलन्दशहर, ब्यूरो। यहां निकटवर्ती ग्राम पर्वाना के हीरा पैलेस में बृाम्हण कल्याण समिति के तत्वावधान में एक विशाल जनपदीय सम्मेलन आहूत किया गया। इस अवसर पर सवेरे को वरदान सेवा संस्थान द्वारा गरीब व असहाय मरीजों की आखों का मुफ्त इलाज किया गया और उन्हें मुफ्त दवायें दी गयीं। अपराहन उत्कर्ष पत्रिका का विमोचन भाजपा नेता डी0 के0 शर्मा द्वारा किया गया। इस मौके पर गरीब आसपास के स्कूलों के बच्चों को एक एक हजार रूपये के चैक देकर सहायता की गयी। इस मौके पर विष्णुदत्त गोड़, लोकेश शर्मा, राजेश्वरपाल गोड़ होतीलाल गोड़, नरेश गोड़, सतीश शतीश शर्मा, नवल किशोर शर्मा, मंगलसेन शर्मा, आदि उपस्थित रहे।

Read More »