Friday, November 29, 2024
Breaking News

टी0बी0 एवं जापानी इन्सेफेलाइटिस के क्षेत्र में शोध कार्य प्राथमिक स्तर पर पहचान एवं निदान के उपायों की खोज करेंः मुख्य सचिव

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने सी0बी0एम0आर0 के वैज्ञानिकों से कहा कि प्रदेश वासियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिये विभिन्न प्रचलित बीमारियों यथा ट्यूबरकोलोसिस (टी0बी0) एवं जापानी इन्सेफेलाइटिस (जे0ई0) आदि के क्षेत्र में शोध कार्य प्राथमिक स्तर पर पहचान एवं उनमें निदान के उपायों की खोज करें। उन्होंने केन्द्र द्वारा अल्जाइमर, पार्किन्सन, कैन्सर, आर्थराइटिस एवं क्रोनिक लिवर फेल्योर एवं अन्य जटिल रोगों पर किये गये अनुसंधानिक कार्यों एवं मिली उपलब्धियों की सराहना भी की।
मुख्य सचिव शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में सेन्टर आॅफ बायोमेेडिकल रिसर्च, लखनऊ (सी0बी0एम0आर0) की शासी-निकाय की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। सी0बी0एम0आर0 लखनऊ द्वारा सेन्टर की शोध परियोजनाओं यथा- डिजीज डायग्नोसिस एवं मैकेनिज्म, मोलिक्यूलर सेन्थेसिस, ड्रग डिस्कवरी के क्षेत्र में किये जा रहे कार्य एवं उपलब्धियों पर प्रस्तुतिकरण दिया गया।
बैठक में बताया गया कि यह सेन्टर राज्य स्तर एवं संभवतः राष्ट्रीय स्तर पर अपने आप में एक इकलौता सेन्टर है, जिसका शोध कार्य निदान एवं पद्धतियों (डायगनोसिस एवं थेरेपी) पर आधारित है। वर्तमान में इस सेन्टर की तीन यूनिटें है क्रमशः माॅलीक्यूलर डायग्नोस्टिक एवं फेनोम रिसर्च माॅलीक्यूलर सेन्थेसिस एवं ड्रग डिस्कवरी, ट्रान्सलेसनल एवं सेल बायोलाॅजी कार्यरत है।

Read More »

काका हाथरसी की जन्म-पुण्य तिथि मनाई

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट स्थित काका हाथरसी स्मारक भवन में पद्मश्री काका हाथरसी की जन्म व पुण्यतिथि पूर्व मंडलायुक्त डा.रविकांत भटनागर की अध्यक्षता में मनाई गई। मुख्य अतिथि सांसद राजेश दिवाकर, जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह, विधायक सिकंद्राराऊ वीरेन्द्र सिंह राणा ने काका के छविचित्र पर माल्यार्पण किया। अतिथियों ने काका को शहर की शान बताया। इस अवसर पर कवियों ने काका को श्रद्धांजलि दी।
कवि सम्मेलन का शुभारंभ बाल कवि महेंद्र पांडेय ने वेदमंत्रों के उच्चारण से किया। बाबा देवी सिंह निडर ने कहा-एक माह तारीख, एक सुदी एक दरम्यान, वर्ष नवासी तक जिए जा पहुंचे शमशान। चाचा हाथरसी-जब तक यह संसार रहेगा, काका तेरा नाम रहेगा। रामजीलाल शर्मा शिक्षक-चेहरे पर रहती सदा चित परिचित मुस्कान, लंबी दाढ़ी बन गई काका की पहचान। प्रभुदयाल दीक्षित-नारी की फटकार ने रचे कई इतिहास, कालिदास कवि बन गए, तुलसी तुलसीदास। भूदेव प्रसाद देव-मैंने जीवन को पाया है जीवन की खुशी और गम में, फूलों के संग कांटे हैं शीतलता है शबनम में। श्याम बाबू चिंतन-हास्य रस और हाथरस अमर कर दियो नाम, काकाजी को करूं मैं कोटि-कोटि प्रणाम। वासुदेव उपाध्याय-चांट पकौडी बीबी खाबै, बीबी हाई फाई। वैद्य मोहन ब्रजेश रावत-मैं सीमा पर जाऊंगा, मत कोई भी घबराना, गर शहीद हो जाऊं तो आंसू मत बहाना।

Read More »

विवाहिता को दहेज के लिए मारने का आरोप

कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली कोतवाली क्षेत्र के नुनारीपुर बहादुर मजरा अटीया गांव में घर के अंदर फाँसी पर महिला लटकी मिली। महिला के मायके पक्ष ने दहेज हत्या का आरोप लगाया। महिला के पिता ने पुलिस को बताया कि पुत्री वंदना की शादी 2012 में शिवली थाना के नुनारीपुर बहादुर के मजरा अटीया गांव निवासी हरिशंकर तिवारी के पुत्र नारायण दत्त तिवारी के साथ की थी। शादी के बाद ही दामाद व उसकी माँ पुष्पा कम दहेज मिलने की बात कहकर वंदना को प्रताड़ित करने लगे थे। दामाद की मांग पर 1 बाइक व 65 हजार रूपये दिए थे लेकिन वह इतने में संतुष्ट नही हुए। 18 सितम्बर की शाम 4 बजे उसकी पुत्री वंदना ने फोनकर बताया था कि उसके पति व सांस परेशान कर रहे हैं।

Read More »

किसान कल्याण सम्मेलन में दिए प्रशस्ति पत्र

2017-09-19-01- SSP-- NEWS_ bjp sanjay1कानपुर, जन सामना ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में कल्याणपुर विधानसभा के टिकरा गांव स्थित गेस्ट हाउस में किसान कल्याण सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भाजपा के तीनों जिलों कानपुर ग्रामीण, उत्तर और दक्षिण की सभी विधानसभाओं से किसानों को बुलाया गया था। किसान कल्याण सम्मेलन के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री एस0 पी0 सिंह बघेल ने किसानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर श्री बघेल कहा कि आबादी बढ़ने के साथ ही कृषि भूमि कम होती जा रही है।कृकृषि उत्पादन एक सीमा तक बढ़ चुका है। अतः अब किसानों को खेती के अतिरिक्त मत्स्यपालन, पशुपालन को भी अपनाना होगा जिससे किसानों की आमदनी भी बढ़ेगी और खेती पर निर्भरता भी कम होगी। उन्होंने किसानों से कहा कि वो अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा जरूर दें शिक्षित होने से रोजगार मिलेगा तो जमीन नहीं बिकेगी जिससे खेती पर आने वाले संकट से बचा जा सकता है।

Read More »

नवरात्र के पहले ही दिखी डांडिया व रास की मनमोहक प्रस्तुति

2017-09-18-01.1- SSP-- NEWS_ Dandiyaकानपुर नगर, श्यामू वर्मा। के. डी. पैलेस मैकराबर्टगंज में आॅल इंडिया वूमेन कांफ्रेंस व इन्नर व्हील क्लब आॅफ कानपुर के संयुक्त तत्वावधान में डांडिया व रास कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें किसी भी प्रकार की प्रतियोगिता न रख कर सदस्यों द्वारा नवरात्रि के उपलक्ष्य में माता के आगमन पर अपना हर्षोल्लास जाहिर किया व मनमोहक नृत्यों का प्रदर्शन किया। अनीता मेहरोत्रा व आरती मेहरोत्रा ने आए हुए सदस्यों व सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। अन्त में सभी पदाधिकारियों के द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया।

Read More »

मुख्यमंत्री ने जारी किया ‘श्वेत पत्र-2017’

2017.09.18.07. SSP. yogiलखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज यहां लोक भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में उत्तर प्रदेश सरकार का ‘श्वेत पत्र-2017’ जारी करते हुए कहा कि पिछले 15 वर्षों के दौरान सत्ता में रही सरकारों के कार्यकाल में प्रदेश के सभी क्षेत्रों में कुव्यवस्था व्याप्त थी। जन साधारण तथा जनमत के प्रति असाधारण संवेदनहीनता का परिचय देते हुए असामाजिक तत्वों, भ्रष्टाचारियों को प्रश्रय दिया गया। एक के बाद एक घोटाले हुए। उन्हें श्वेत पत्र के माध्यम से जनता के समक्ष रखा जा रहा है।
मुख्यमंत्री जी कहा कि विगत 15 वर्षों में प्रदेश के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पी0एस0यू0) की स्थिति काफी खराब हुई है। प्रदेश के कार्यरत पी0एस0यू0 की वर्ष 2011-12 में 6489.58 करोड़ रुपए की हानियां वर्ष 2015-16 में बढ़कर 17789.91 करोड़ रुपए हो गईं। राज्य के पी0एस0यू0 की संचित हानियां 2011-12 में 29380.10 करोड़ रुपए से अधिक थीं, जो 2015-16 में बढ़कर 91401.19 करोड़ रुपए हो गईं। वर्ष 2011-12 में पी0एस0यू0 के ऋण जहां 35952.78 करोड़ रुपए थे, वे 2015-16 में बढ़कर 75950.27 करोड़ रुपए हो गए। इससे साफ है कि सार्वजनिक उपक्रमों के संचालन में वित्तीय अनुशासनहीनता और भरपूर घोटाले किए गए। पूर्ववर्ती सरकारों की त्रुटिपूर्ण नीतियों, वित्तीय नियमों की अनदेखी और अनुपयोगी व्यय के कारण प्रदेश की वित्तीय स्थिति में असन्तुलन उत्पन्न हुआ।

Read More »

हाकर संघ का शपथग्रहण 22 सितम्बर को

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। कस्बे के मूसानगर रोड स्थित सचान गेस्ट हाउस में आगामी बाइस सितम्बर को समाचार पत्र विक्रेता संघ द्वारा शपथग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यवाहक अध्यक्ष टिंकू बाजपेयी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक कमल रानी वरूण विशिष्ठ अतिथि एस0डी0एम0 संजय कुमार व विभिन्न समाचारपत्रों के वरिश्ठ पत्रकार कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

Read More »

पेशी में आए बन्दी को लेकर वकीलों व सिपाहियों में मारपीट

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। सोमवार दोपहर माती कारागार से सिविल न्यायालय (जू0डि0) घाटमपुर पेशी में आए बन्दी को अधिवक्ता के चेम्बर में बैठाने को लेकर हुए विवाद मेंवकीलों व सिपाहियों में मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ स्थानीय थाने में तहरीर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले दिनों पावर प्लाण्ट लहुरमऊ में प्रदर्शन कर रहे किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने सजेती पुलिस के साथ मारपीट की थी। जिसमें निरंजन राजपूत व विशेषा राजपूत की सोमवार को पेशी थी। दोनों बन्दियों को लेकर सिपाही राकेश सिंह व यशपाल सिंह के बस्ते पर बैठाने के लिये वकीलों ने दबाव बनाया सिपाहियों के इन्कार करने पर वकीलों के हमला करने पर सिपाहियों के साथ मारपीट की। जिससे उनकी शर्ट के बटन व बिल्ले उखड़ गये। पीड़ित सिपाहियों ने दर्जन भर वकीलों के खिलाफ स्थानीय पुलिस से शिकायत की है।

Read More »

स्कूली मैजिक पलटी, एक दर्जन छात्र घायल

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। तेज रफ्तार स्कूली वैन जैतीपुर गाॅव में अनियंत्रित होकर पलट गई, दुर्घटना में एक दर्जन से ज्यादा बच्चे घायल हो गये, जिन्हें उपचारके लिये प्राइवेट अस्पताल व सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार अपराह्न कस्बे के स्टेशन रोड स्थित सरस्वती ज्ञान मन्दिर की मैजिक छुट्टी के बाद छात्रों को छोड़ने गावों की ओर जा रही थी। जैतीपुर गाॅव में एक मोड़ पर तेज रफ्तार मैजिक अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में घायल छात्र दिव्यांशू पुत्र मनोज कक्षा-3 नेहा पुत्री मान सिंह निवासी ग्राम कुरसेढा अंकुश पुत्र लालाराम प्रियांशू पुत्र मनोज कक्षा-7 निवासी दुर्गागंज को ग्रामीणों ने लाद कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घाटमपुर भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद दो छात्रों को उर्सला कानपुर के लिये रिफर किया गया है।

Read More »

पर्यटन मंत्रालय ने मनाया स्वच्छता पखवाड़ा

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। पर्यटन मंत्रालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा जंतर मंतर और आसपास के क्षेत्र में साफ-सफाई अभियान चलाने के लिए पर्यटन मंत्रालय द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के तीसरे दिन के काम की योजना बनाई गई। तदनुसार, नामित पदाधिकारियों और अधिकारियों ने एएसआई स्मारक जंतर मंतर, नई दिल्ली का दौरा किया। पीएमयू (एसबीएम) के निदेशक पी. वेंकटेशन ने स्मारक के महत्व के बारे में विस्घ्तार से बताया। इसके बाद कर्मचारियों ने गहन साफ-सफाई कार्य संपन्न किया, जिसमें संरक्षण सहायक सहित एएसआई के सभी पदाधिकारियों ने भी भाग लिया। साफ-सफाई कार्य पार्किंग क्षेत्र, सर्विस रोड, टिकट काउंटर के आसपास के क्षेत्र और पेयजल वाले क्षेत्र में किया गया।

Read More »