Monday, November 18, 2024
Breaking News

राजस्थान की बेटी को न्याय दिलाने हेतु राष्ट्रीय सवर्ण परिषद करेगी कांग्रेस कार्यालय का घेराव

हाथरस,जन सामना। राजस्थान की गैंगरेप पीड़ित बेटी को न्याय दिलाने हेतु राष्ट्रीय सवर्ण परिषद द्वारा 16 जनवरी को दिल्ली मुख्य कांग्रेस कार्यालय का घेराव किया जाएगा और परिषद के पदाधिकारी बेटी को न्याय दिलाने की मांग करेंगे। आगरा रोड स्थित एक होटल पर आयोजित प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज धबरैय्या ने कहा है कि राजस्थान के भरतपुर जिले मे 23 अप्रैल 2020 को निर्धन बेटी को किडनैप कर गैंगरेप किया गया। परंतु 9 महीने बीत जाने पर भी आरोपी खुली धमकी दे रहे हैं। अभी तक प्रशासन ने कोई भी कार्यवाही नहीं की है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल व प्रियंका वाड्रा ने उस बेटी को न्याय दिलाना उचित नहीं समझा। जबकि वहां कांग्रेस की सरकार है। उन्हें अन्य राज्यों में जाकर राजनीति करवानी है। कांग्रेस सरकार को बताना चाहते हैं कि 16 जनवरी को कांग्रेस कार्यालय का घेराव करके यह सुकन्या देवी नहीं है जो मामला दब जाएगा। यह दुर्गा बेटी है इसके न्याय के लिए संगठन को जो करना पड़ेगा, उसके लिए हम प्रतिबद्ध है।

Read More »

भाजपा शहर कमेटी ने किया डीएम का स्वागत

हाथरस,जन सामना। भारतीय जनता पार्टी के शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी के नेतृत्व में आज भाजपा शहर कमेटी का एक प्रतिनिधि मंडल नवागत जिलाधिकारी रमेश रंजन से शिष्टाचार भेंट करने पहुंचा और जिले के प्रशासनिक मुखिया बनने पर उनको शुभकामनाएं दीं।
शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने जिलाधिकारी से कहा कि हमें आपसे आशा है कि आपके प्रशासनिक नेतृत्व में जनपद विकास की ओर अग्रसर रहेगा। नवागत जिलाधिकारी का बुके भेंट करके स्वागत करने वालों में वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी वार्ष्णेय, नगर मंत्री हरीश सेंगर, नगर मंत्री अर्जुन बाल्मीकि, मीडिया प्रभारी भूपेंद्र कौशिक आदि थे।

Read More »

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की जिला, तहसील व ब्लाक कमेटियां घोषित 

हाथरस,जन सामना। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल द्वारा जनपद में व्यापार मंडल की जिला, नगर सहित ब्लॉक व तहसील कमेटियों का गठन करते हुए उनकी घोषणा की गई है और सभी नवनियुक्त व्यापारी नेताओं को शीघ्र ही समितियां गठित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही व्यापारियों के हित में पूरी तन्मयता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।
शहर के सादाबाद गेट स्थित बीबीसीएन रॉयल होटल में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश की आयोजित मीटिंग एवं स्वागत समारोह में व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल द्वारा जिला व नगर कमेटी की घोषणा की गई| सभी पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र वितरित किए गए। इस मौके पर प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने व्यापारियों से एकजुट होकर बहुराष्ट्रीय कंपनियों व शॉपिंग मॉल के खिलाफ आर्थिक आजादी की नई जंग छेड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बाजार में आज जो मंदी दिखाई दे रही है उसका मूल कारण सरकार द्वारा बहुराष्ट्रीय कंपनियों व शॉपिंग मॉल के लिए रेड कारपेट बिछाकर उनको सुविधाएं देना और स्थानीय व्यापारियों को लाइसेंसीकरण की आड़ में उत्पीड़न का शिकार बनाना बताया।

Read More »

मानव कल्याण द्वारा हाथरस, सिकन्द्राराऊ व सादाबाद में रक्तदान शिविर की तैयारियां शुरू

हाथरस,जन सामना। मानव कल्याण सामाजिक संस्था द्वारा जनवरी माह में हाथरस, सिकंदराराऊ एवं सादाबाद में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मानव कल्याण के संस्थापक राजीव वार्ष्णेय , जिला अध्यक्ष विपिन वार्ष्णेय , जिला महामंत्री कन्हैया वार्ष्णेय एवं जिला कोषाध्यक्ष हर्ष मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था द्वारा 12 जनवरी को सिकंदराराऊ में, 16 जनवरी को माहौर गेस्ट हाउस के नीचे जय कैला माई ब्लड बैंक पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। मानव कल्याण के नगर अध्यक्ष तरुण पंकज, नगर महामंत्री कृष्ण गोपाल केजी, नगर कोषाध्यक्ष पुनीत पोद्दार, युवा नगर अध्यक्ष कृष्णा शर्मा पहलवान ने बताया कि मानव कल्याण संस्था द्वारा सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर 23 जनवरी को सादाबाद में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें रक्त संग्रह हेतु आगरा की समर्पण ब्लड बैंक द्वारा रक्त संग्रह किया जाएगा।

Read More »

हैंडलूम व्यवसायी की दुर्घटना में मौत,कोहराम

हाथरस,जन सामना। शहर के एक प्रमुख हैंडलूम व्यवसायी प्रमोद कुमार महेश्वरी की बीती रात्रि को एक सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने से परिजनों में भारी कोहराम मच गया है और उनके आवास पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। शहर के सरक्यूलर रोड स्थित चूड़ी वाली गली निवासी हैंडलूम व्यवसायी करीब 58 वर्षीय प्रमोद कुमार महेश्वरी बीती रात्रि को तरफरा रोड स्थित अपनी हैंडलूम की फैक्ट्री से अपने भाई सुबोध माहेश्वरी के कलवारी रोड स्थित आवास गणेश सिटी की ओर जा रहे थे और रात के 9.15 बजे के करीब आगरा रोड स्थित बम्बा के निकट जब अपने भतीजे व सुबोध माहेश्वरी के पुत्र आकाश माहेश्वरी का इंतजार कर रहे थे तभी एक बाइक सवार ने उन्हें तेजी व लापरवाही से प्रमोद माहेश्वरी को टक्कर मार दी। टक्कर के चलते प्रमोद माहेश्वरी सिर के बल जमीन गिर पड़े और उनके कान से खून निकलने लगा। स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत आगरा रोड स्थित एक अस्पताल व जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीँ भीड़ ने बाइक सहित एक बाइक सवार को पकड़ लिया।

Read More »

भरत कुमार बने प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना प्रचार प्रसार अभियान के नगराध्यक्ष

हाथरस,जन सामना। प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना प्रचार प्रसार अभियान भाजपा के मंडल अध्यक्ष अमित पाराशर उर्फ बॉबी ने जनपद हाथरस के लिए भरत कुमार को नगर अध्यक्ष मनोनीत किया है। जहां भरत कुमार का का स्थानीय लोगों ने जोशीला स्वागत किया। इस मौके पर उनके साथ युवा जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, कृषक विभाग जिलाध्यक्ष लव वार्ष्णेय, जिला उपाध्यक्ष गोपाल वार्ष्णेय, योगेश वशिष्ठ, रवि वार्ष्णेय, हिमांशु  समेत काफी पदाधिकारी मौजूद रहे।

Read More »

कथित पत्रकारिता का जामा पहने कुछ बहरूपियों से सावधान !

 पत्रकारिता के नाम पर कुछ बहरूपियों जिले के सम्भ्रान्त नागरिकों को कर रहे ब्लैक मेल
हाथरस,जन सामना। लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ कही जाने वाली पत्रकारिता की साख को कुछ बहरूपिए बट्टा लगाने पर इस कदर आमादा हैं कि उन्हें अपने स्वार्थों के सिवा कुछ भी नज़र नहीं आता। दरअसल हाथरस में अनेक ऐसे कथित पत्रकार पैदा हो गए हैं जो पत्रकारिता की ओलम तक नहीं जानते और पत्रकारिता जैसे शुचितापूर्ण कर्म को दूषित करने का काम कर रहे हैं। ऐसे में सजग पत्रकारों का दायित्व बन जाता है कि पत्रकारिता की आड़ में अपने गोरखधन्धों में लिप्त ऐसे भेड़ियों को बेनकाब किया जाय। ऐसे ही कुछ बहरूपिए कथित पत्रकारों की कहानी सामने आई है जो कभी अपने को पत्रकार, कभी ब्यूरो चीफ तो कभी समाजसेवी कहते फिरते है। पत्रकारिता के नाम पर जिले के संभ्रान्त नागरिकों को तरह-तरह से डराते और धमकाते है तो समाजसेवा के नाम पर चन्दा उगाही कर डकार जाते है। सोशल मीडिया पर यही कुछ बहरूपिए नकली पत्रकार अनर्गल सामग्री पोस्ट करते है। अपने को दूरदर्शी समझने वाले ऐसे व्यक्तियो को वास्तव में किसी योग्य व वरिष्ठ पत्रकार के यहां पत्रकारिता की ओलम सीखनी चाहिए।

Read More »

क्षय रोग उन्मूलन में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ डाक विभाग भी निभा रहा अहम भूमिका

डाक विभाग द्वारा टीबी रोगियों के स्पुटम पहुँचाने के साथ-साथ, आईपीपीबी खातों में भेजी जा रही डीबीटी राशि- पोस्टमास्टर जनरल

वाराणसी,जन सामना। टीबी रोग के उन्मूलन में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ डाक विभाग भी अहम भूमिका निभा रहा है। डाकिया के माध्यम से टीबी मरीजों के बलगम के नमूने तेजी से स्वास्थ्य विभाग के लैब तक पहुंच रहे हैं। जिससे मरीजों के चिन्हीकरण और उनके त्वरित उपचार में भी तेजी आई है। इसके अलावा तमाम चिन्हित एवं उपचारित क्षय रोगियों को 500 रूपये प्रतिमाह का भुगतान भी डीबीटी के माध्यम से उनके इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खातों में किया जा रहा है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 2 जनवरी से 12 जनवरी तक सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान एसीएफ चल रहा है। जिसमें स्वास्थ्य कार्यकर्ता चयनित क्षेत्र में प्रत्येक घर जाकर संदिग्ध टीबी मरीजों की खोज कर रहे हैं।

Read More »

तीन गोवंश तस्कर गिरफ्तार, 9 गोवंश बरामद

चकिया/ चन्दौली। पुलिस ने क्षेत्र के बेन गांव के पास से 9 राशि गोवंशों को बरामद करने के साथ ही तीन तस्करों को पकड़ा है। बताया गया कि तस्कर गोवंशों को पैदल ही बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल बध हेतु ले जा रहे थे। पकड़े गये अभियुक्तों को थाने लाने के बाद पुलिस ने मु०अ०सं० 4/2021धारा 3/5ए/8व 11 गोवंश पशु तस्करी पंजीकृत कर विविध कार्यवाही कर रही है। पुलिस ने पकड़े गये अभियुक्तों का नाम गोरख निवासी केराडीह थाना शहाबगंज, रामपति निवासी केराडीह थाना शहाबगंज तथा संतोष निवासी इमिलिया थाना चकिया चन्दौली बताया है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस में चौकी प्रभारी इलिया नसीबुद्दीन, का० नौशाद, का० बच्चा यादव, का० रमेश यादव, का० मुकेश कन्नौजिया, का० रविशंकर गौतम व का० अवनीश कुमार थाना इलिया शामिल रहे।

Read More »

डीएम ने चौपाल में निःशुल्क खतौनी, कम्बल, गोल्डेन कार्ड किये वितरित

डीएम ने बेहमई गांव में चौपाल के दौरान ग्रामीणों की समस्याओं विद्युत, आवास, पेंशन, राशन आदि को सुन निस्तारण के दिये निर्देश
कानपुर देहात। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने सिकन्दरा तहसील क्षेत्र के ग्राम बेहमई में ग्रामीणों के साथ आयोजित चौपाल की अध्यक्षता की। जिलाधिकारी ने चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं बिजली, पानी, राशन, पेंशन, आवास आदि को ध्यान पूर्वक सुनकर उसका निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। वहीं जिलाधिकारी ने वरासत अभियान के तहत मृतकों के वारिसानों को निःशुल्क खतौनी वितरित की। वहीं आयुष्मान भारत योजना के तहत निःशुल्क गोल्डेन कार्ड वितरित किये तथा छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित किये। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किये तथा सर्दी से बचाव हेतु पात्र गरीब व्यक्तियों को कम्बल वितरित किये गये।

Read More »