Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

शिविर लगाकर उपभोक्ताओं की समस्या का किया समाधान

सासनी/हाथरस, जन सामना। विद्युत विभाग द्वारा श्रीरामलीला मैदान में शिविर लगाकर उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया। जिसमें करीब डेढ लाख से अधिक बकाया बिल जमा कराया गया। तथा नए कनैक्शन एवं रीडिंग के मानक से अधिक बिल आने पर समस्या का समाधान किया गया।
एसडीओ नागेन्द्र सिंह ने बताया कि उपभोक्ताओं के सामने बिजली बिल, कनैक्शन होने के बाद मीटर न लगना तथा अधिक विल आना जैसी समस्याओं को लेकर विभाग द्वारा श्री रामलीला मैदान में शिविर लगाकर लोगों की समस्याओं का समाधान किया। जिसमें कुल 52 शिकायतें दर्ज की गई। 18 समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। वहीं 5 मीटर संबिधत शिकायतें दर्ज की गई। जिसमें तीन मीटर मौके पर लगवाकर समस्या का निस्तारण किया गया। शिविर में उपभोक्ताओं पर बमाया करीब दो लाख से अधिक का बिल जमा कराया गया। जिसे रूदायन सीएससी संचालक सुनील शर्मा द्वारा अपने सीएससी पोर्टल से जमा कराकर लोगों को सुविधा दी गई। शिविर में जेई विनोद कुमार, ललित पचैरी, जयवीर सिंह, भुवनेन्द्र कुमार, मुनेन्द्र यतेन्द्र कुमार, नंदकिशोर शर्मा आदि मौजूद थे।

Read More »

पुजारी कांड की कराये सीबीआई जांच

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। राजस्थान के करौली जिले के गांव बुकना में जमीनी विवाद के चलते पुजारी को जिंदा जलाए जाने के मामले को लेकर आज ब्राह्मण एकता परिषद द्वारा राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है और उक्त कांड की कड़ी निंदा की गई है।
ब्राह्मण एकता परिषद द्वारा राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि राजस्थान के करौली जनपद की तहसील सपोटरा क्षेत्र के गांव बूकना निवासी एक मंदिर के पुजारी रामबाबू वैष्णव को दान में दी गई जमीन के विवाद के चलते उसे भूमाफियाओं द्वारा जिंदा जला दिया गया। उन्होंने कहा है कि ब्राह्मण एकता परिषद उक्त कांड की कड़ी निंदा करती है और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उन्होंने मांग की है कि घटना की सीबीआई जांच कराई जाए तथा एक सरकारी नौकरी दी जाए। परिवार की माली हालत को देखते हुए एक आवास व सुरक्षा प्रदान की जाए। हत्यारों को गिरफ्तार किया जाए और लापरवाही बरतने वाले राजस्थान सरकार के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बर्खास्त कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए।

Read More »

विषाक्त सेवन से युवक अचेत

फिरोजाबाद, एस.के.चितौड़ी। थाना टूण्डला क्षेत्र के गांव जरौली खुर्द में विषाक्त सेवन से एक युवक अचेत हो गया। जिसको उपचार के लिए परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।  थाना टूंडला क्षेत्र के गांव जरौली खुर्द निवासी सौरन पुत्र भगवान सिंह ने परिजनों की किसी बात से नाराज होकर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत खराब हो गयी, जिसको परिजनों ने आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहंुचे। जहाॅ उसका उपचार किया गया।

Read More »

प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी ध्वस्त-बीएस गुप्ता

फिरोजाबाद, एस.के.चितौड़ी। उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल की एक बैठक हनुमानगढ़ कार्यालय पर बीएस गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें बीएस गुप्ता ने कहा कि फिरोजाबाद में व्यापारियों के साथ लगातार लूट व चोरी जैसी गंभीर वारदात हो रही है। साथ ही कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चैपट दिख रही है। महामंत्री रितेश अग्रवाल ने कहा कि पुलिस प्रशासन कोई भी व्यापारियों के साथ संवाद करना नहीं चाहता है आगे सर्दी का मौसम आने वाला है। अगर इसी तरह चलता रहा तो शहर में असामाजिक तत्वों को बढ़ावा मिलेगा। जिसका जिम्मेदार शासन प्रशासन होगा। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी राहुल कुमार ने कहा कि असामाजिक तत्व के व्यक्ति जनपद में लूट जैसी घटनाएं कर रहे उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल ने शासन-प्रशासन से मांग करता है कि लूट जैसे गंभीर अपराधों को प्रतिबंध लगाया जाए। बैठक में विनोद माहेश्वरी, विजय टाइगर, अमित गुप्ता, सोमनाथ गुप्ता, मनोज हैदराबादी, विकास पालीवाल आदि मौजूद रहे

Read More »

साधु-संतों की हत्या के विरोध में मोमबत्ती जलाकर जताया विरोध

प्रयागराज,जन सामना। प्रयागराज मे राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी ने देश में लगातार हो रहे साधु-संतों पर प्राणघातक हमलों व हत्याओं के विरोध में शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क मे अमर शहीद क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति के समक्ष मोमबत्ती जलाकर शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध जताया कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे।इस दौरान अमित कुमार गोस्वामी, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश कार्यक्रम आयोजक. आनंद अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा पार्षद व समाजसेवी एवं राष्ट्रीय युवा हिन्दू वाहिनी, महानगर संरक्षक, प्रयागराज कार्यक्र व्यवस्थापक अरूप पांडेय ,महानगर अध्यक्ष, प्रयागराज, राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी महानगर उपाध्यक्ष अनूप मिश्र महानगर उपाध्यक्ष राजू पाल महानगर से शुभम श्रीवास्तव, अजय गोस्वामी, सतीश सिंह, अमन यादव, दिलीप यादव, अभिषेक पाल, आशु, राहुल, विकास यादव, अमन यादव, बृजेश पाल, रामू यादव, और अन्य कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे

Read More »

‘THIS IS SHE’ समाज सेवी गृहणियों को मिलेगी एक नई पहचान

औरत एक ऐसा शब्द जिसे इस सृष्टि का रचियता कहा जा सकता है। रचियता जो रचना करती है मनुष्य की, समाज की और संस्कारों की हमारे समाज में ऐसी कई रचनात्मक महिलाएं है जो न केवल अपनी घर.गृहस्थी अच्छे से चला रही है बल्कि समाज के लिए भी आगे बढ़कर निस्वार्थ भाव से काम कर रही है| ऐसी ही समर्पित नारियों को सम्मान देने के लिए troopel.com लाया है एक नई पहल ‘THIS IS SHE’ इस पहल के बारे में समझाते हुए troopel.com के को.फाउंडर अतुल मलिकराम ने कहा समाज में लोगों के मन में यह भ्रान्ति फैली हुई है, कि एक हाउस वाइफ घर के कामों के अलावा कुछ और नहीं कर सकती। लेकिन हमारे आस.पास ऐसी भी महिलाएं मौजूद है। जिन्होंने न सिर्फ अपने घर परिवार को संभाला बल्कि आगे बढ़कर समाज के लिए भी काम किया। समाज के उत्थान में समाज के कल्याण में इन गृहणियों का योगदान अमूल्य है। और इतना सब करने के बावजूद ये डाउन टू अर्थ है, इनकी सरलता और सहजता को सम्मानित करने के लिए हम ये मंच ‘THIS IS SHE’ लेकर आए है।

Read More »

जन्मदिन, विवाह व सालगिरह पर भी लोग जारी करवा सकेंगे डाक टिकट- कृष्ण कुमार यादव

वाराणसी, जन सामना। आजकल हर कोई जन्मदिन, शादी, सालगिरह या रिटायरमेंट को यादगार बनाने के लिए कुछ अनूठा करना चाहता है। पर कभी आपने सोचा है कि आपके जीवन के इन महत्वपूर्ण पलों पर डाक टिकट भी जारी हो सकता है। पर अब यह सम्भव है। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाक विभाग की श्माई स्टैम्पश् सेवा के तहत लोगों के जीवन के खूबसूरत पलों को खूबसूरती से डाक टिकटों पर स्थान दिया जा सकता है और इन पलों को डाक टिकटों के माध्यम से हमेशा के लिए यादगार बनाया जा सकता है। विश्वेश्वरगंज स्थित वाराणसी प्रधान डाकघर में यह सुविधा डाक विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई है।

Read More »

अघोषित बिजली कटौती से परेशान किसानों ने एसडीएम से की शिकायत

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। क्षेत्र में विद्युत कटौती से परेशान तकरीबन आधा दर्जन से अधिक किसानों ने उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर विद्युत आपूर्ति की गुहार लगाई है। आपको बता दें कि क्षेत्र में तकरीबन एक पखवारे से विद्युत व्यवस्था धड़ाम चल रही है जो किसानों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं है जिस से आहत किसानों ने उपजिलाधिकारी अजीत परेश को शिकायती पत्र देते हुए विद्युत आपूर्ति की मांग की है शिकायती पत्र में बताया गया है कि क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है 24 घंटे में अधिक से अधिक 6 घंटे की बिजली आपूर्ति की जाती है तथा लो वोल्टेज की समस्या से नलकूप पानी नहीं उठा पा रहे हैं और आए दिन किसानों के मोटर खराब हो जाते हैं जिससे किसानों को लगातार आर्थिक चोट भी लग रही है। शिकायकर्ताओं में मुख्य रूप से पाटनपुर निवासी शिवमंगल सिंह, शिव बरन, बलवीर, उदयपाल, गुलबदन व दीवान सिंह सहित तमाम किसान मौजूद रहे।

Read More »

तीन लोगों का शांति भंग करने की धारा में चालान

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। कस्बे सहित क्षेत्र में अलग अलग मामलों को लेकर तीन लोगों का शांति भंग करने की धारा में चालान किया गया है। बताते चलें कि कोतवाली क्षेत्र के गुढा निवासी कल्लू पुत्र खुशाली को बहू के साथ हुए विवाद के कारण जबकि अरतरा निवासी सुमति पुत्र सुखसागर को शराब के कारण हुई मारपीट करने के आरोप में तो वहीं कस्बे के विवेक कुमार पुत्र गया निवासी बांकी तलैया को शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में भेजा गया

Read More »

जहरीले कीडे के काटने से तीन गंभीर

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। क्षेत्र में अलग अलग तीन लोगों को जहरीले कीडे और सांप ने काट लिया।जिन्हें इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पर तीनो लोगों का इलाज किया जा रहा है। बिंवार थाना क्षेत्र के ग्राम पाटनपुर निवासी कल्याण (28) पुत्र गरीबा को खेत में काम करते समय जहरीले कीडे ने काट लिया। जबकि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खण्डेह निवासी सरोज (28) पत्नी अनिल को सांप ने काट लिया वहीं कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गुरदहा निवासी गोविंद (19) पुत्र राजाराम को भी सांप ने काट लिया। जिन्हें इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पर सभी का इलाज किया जा रहा है।

Read More »