Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

केसीसी कार्ड बनाने पर रोक की मांग की

हमीरपुर, अंशुल साहू। कुरारा क्षेत्र के गंगवा का डेरा निवासी अनुसूइया पत्नी बृजेश कुमार निषाद ने जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र दिया है। जिसमें बताया कि चंदूपुर निवासी खुशीराम निषाद से कृषि भूमि बीते 11 सितंबर को पंजीकृत बैनामा के जरिए खरीदी थी। जो सब रजिस्ट्रार कार्यालय में पंजीकृत है। आरोप लगाया कि खुशीराम अभिलेखों में हेराफेरी कर बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहता है। गांव में चकबंदी की प्रक्रिया चल रही है और उसका नाम राजस्व अभिलेखों में अभी दर्ज नहीं हो सका है। यदि उसने केसीसी बनवा ली तो यह उसके साथ धोखाधड़ी होगी। पीड़िता ने जिलाधिकारी से बैंक अधिकारियों को केसीसी बनाए जाने पर रोक लगाए जाने के निर्देश दिए जाने की मांग की।

Read More »

खाकी की सरपरस्ती में पूरे शबाब पर फल-फूल रहा सट्टा और जुआं का कारोबार

कोतवाल मनोज शुक्ला बोले मनगढन्त है नकली पुलिस का मामला
मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। जिला मुख्यालय का कस्बा मौदहा क्षेत्र जुआ और सट्टा काली कमाई का बेहतरीन जरिया बनता जा रहा। खाकी की सरपरस्ती में फल फूल रहा सट्टा और जुआ का कारोबार पूरे शबाब पर है। जिसका जीता जागता उदाहरण ग्राम मकरांव मे हुये दो पक्षो के विवाद के बाद सामने तब आया जब यहीं के निवासी ने कोतवाली मौदहा सहित मीडिया मे भी तहरीर देकर जुआरियों और सटोरियो के कहने पर नकली पुलिस द्वारा उनसे मारपीट करने की कहानी बताई। मकरांव निवासी रज्जन पुत्र कालीदीन ने कोतवाली मौदहा मे दिये अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि कल देर रात्रि लगभग ग्यारह बजे मोहल्ले के कामता पुत्र प्रताप जो सट्टा खिलाड़ी हैं, ने प्रार्थी को अपने घर पर बुलाया जिसके साथ बोलेरो मे पांच छः लोग भी थे। जिनमें से तीन लोग गाडी से उतर कर आये और अपने आप को पुलिस बताते हुए गालीगलौज करते हुए गाडी मे बैठने की बात कही।

Read More »

सड़क हादसे में युवक गंभीर, रिफर

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। सड़क हादसे में नाबालिग युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद युवक की हालत गंभीर होने पर सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार कस्बे के शैलेंद्र (13) पुत्र मैकू सडक हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां से युवक की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।

Read More »

लोगों ने घर में घुसकर की मारपीट

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। कस्बे के इलाहाबाद बैंक के बगल मे रहने वाले एक युवक ने कोतवाली मौदहा में कुछ लोगों पर घर में घुसकर मारपीट करने की शिकायत की है। साथ ही घर में लगे सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराते हुये कोतवाली पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है। कस्बे के इलाहाबाद बैंक स्थित बगल के भवन में रहने वाले रुस्तम अली पुत्र मोहम्मद अली ने कोतवाली मौदहा मे दिए अपने शिकायती पत्र में बताया कि कल दोपहर करीब ढाई बजे जब वह अपने घर में था तभी सरफराज अली पुत्र मोहम्मद अली व उसका साला जैद पुत्र लतीफ, शेरू पुत्र रऊफ निवासी मोहल्ला बांघा आये और मेरे साथ मारपीट करने लगे और उनके साथ कुछ अज्ञात युवक भी आ गये। जो अपने हाथों में डंडे लिये हुए थे जो सीसीटीवी फुटेज मे दिखाई दे रहे हैं।

Read More »

वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। एक माह पूर्व ग्राम टिकरी से एक लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में मामला दर्ज कर एक अभियुक्त जेल जा चुका था। लड़की द्वारा बताया गया था कि अभियुक्तों के द्वारा उसके साथ छेड़खानी भी की गई है। इस आधार पर मुकदमे में 354 आईपीसी की बढ़ोतरी हुई थी। जिसके बाद वांछित अभियुक्त वरदानी पुत्र मधु विश्वकर्मा निवासी ग्राम जारी थाना कोतवाली देहात जमालपुर बांदा उम्र करीब 22 वर्ष को कस्बा महोबा के राठ बस स्टैंड से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार आज जेल भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली टीम मे उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार, कांस्टेबल मनीष पाल आदि रहे।

Read More »

एसपी के निर्देश के बाद बरामद हुई लड़की

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। बीती 25 जून 2019 को काशीराम कॉलोनी कस्बा मौदहा से एक लड़की का बहला फुसलाकर अपहरण किया गया था। कोतवाली पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला पंजीकृत किया, किन्तु अथक प्रयास के बाद भी लड़की बरामद नहीं हो पाई थी। जिसपर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मौदहा के अपराध समीक्षा के दौरान इस पर सख्त निर्देश गए थे। जिसके बाद आज कोतवाली पुलिस ने उस लड़की को बरामद करके विधिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।

Read More »

ट्रेन से टकरा जाने से युवक की मौत

सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना। कस्बा सुमेरपुर में रेलवे क्रासिंग के पास मंगलवार की प्रातः एक युवक का शव रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ा हुआ मिला। पुलिस ने सूचना पाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की शिनाख्त अरविंद वर्मा निवासी थोक इमिलिया कस्बा सुमेरपुर के रूप में हुई है। बताया जाता है कि बाबू बर्मा का 35 वर्षीय पुत्र अरविंद वर्मा शादी शुदा था किन्तु उसके कोई संतान नहीं थी। वह दो दिन से परेशान होकर इधर उधर भटक रहा था। सोमवार की शाम से वह घर से गायब होने के बाद मंगलवार को उसका शव सुमेरपुर रेलवे क्रासिंग के आगे इमिलिया थोक के सामने पटरी के किनारे पड़ा मिला है। शिर में चोट के निशान होने से अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक किसी ट्रेन से टकरा कर मौत का शिकार हो गया है। पुलिस का अनुमान है कि कि रात को किसी ट्रेन के टकरा जाने से उसकी मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद युवक की मौत का सही पता चल सकेगा।

Read More »

ट्रक व डम्फर में जबरदस्त भिड़न्त, दो घायल कानपुर रिफर

सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना। कस्बा सुमेरपुर में बीती रात्रि नेशनल हाइवे में तपोभूमि के समीप करोरन नाला पुल में दो ट्रको में आमने सामने टक्कर हो जाने से एक ट्रक का ड्राइवर व क्लीनर गम्भीर रूप से घायल हो गये। दोनों को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल पहुँचाया गया। सोमवार की रात्रि 9 बजे करीब नेशनल हाइवे में कानपुर की ओर से जा रहा एक ट्रक जैसे ही तपोभूमि के समीप करोरन नाला पुल पर आया। उसी समय तेज रफ्तार से कबरई की ओर जा रहे डम्फर नम्बर एम पी 07 एच डी 6770 की ट्रक से आमने सामने जोरदार टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि ट्रक पुल की रेलिंग से टकराकर पास पड़ी मिट्टी में धस गया। बोनट फस जाने से ट्रक चालक व क्लीनर उसी में फंस गये। घटना की सूचना पाकर वहाँ लोगो की भीड़ जमा हो गयी।

Read More »

किशोरी को अगवा कर ले जाने के मामले में पुलिस ने लिखी अपहरण की रिपोर्ट

किशोरी को मेडिकल के लिए भेजा जिला अस्पताल
राठ/हमीरपुर, जन सामना। मझगवां थाने के एक गांव में बीती रात तीन युवकों ने घर में सो रही एक किशोरी को उठाकर ले गए थे। पिता ने आरोपित किया था के युवकों ने उसकी पुत्री के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद बदहवास अवस्था में छोड़ गए। सोमवार की देर रात पुलिस ने जांच के बाद तीन युवकों के विरूद्ध घर में घुसकर अपहरण कर किशोरी को ले जाने समेत हरिजन एक्ट अन्य धाराओं में मुकादमा पंजीकृत किया है। थानाध्यक्ष रामजीत गौड़ ने बताया कि किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है। रिपोर्ट आने के बाद सामूहिक दुष्कर्म की पुष्टि हो सकेगी। गांव के दलित किशोरी के पिता ने बताया कि रविवार की रात वह नहर में मछली पकड़ने गया था।

Read More »

एक मार्कशीट पर दो चचेरी बहनें कर रही नौकरी

एक आंगनबाडी में तो दूसरी है अन्य गांव में शिक्षा मित्र
राठ/हमीरपुर, जन सामना। एक गांव में एक मार्कशीट पर दो चचेरी बहनों के नौकरी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। गांव के एक युवक ने एडीएम को शिकायत कर जांच कराकर कार्यवाही की मांग की है। कोतवाली के पडरा गांव निवासी अमरचंद्र पुत्र लल्लू ने एडीएम को दिए शिकायती पत्र के माध्यम से आरोपित कर बताया कि गांव की मीना पत्नी ढालचंद्र अपनी चचेरी बहन फूलादेवी की फर्जी मार्कशीट लगाकर गांव में आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका के पद नियुक्त है। जबकि उसकी चचेरी बहन फूला देवी जनपद महोबा के वरा गांव में प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा मित्र पर कार्यरत है। आरोपित किया कि मीना ने उपस्थिति पंजिका में पहले मीना देवी के नाम से तथा बाद में मीना देवी उर्फ फूला देवी के नाम से हस्ताक्षर करती रही है। यह भी आरोप है कि दोनों चचेरी बहनें एक मार्कशीट लगाकर कई सालों से नौकरी कर रही हैं। युवक ने अधिकारियों से आंगनबाड़ी सहायिका की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।

Read More »