⇒उपभोक्ताओं ने अवैध बसूली का आरोप
फिरोजाबाद। लाइनपार क्षेत्र संन्त नगर में विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा प्राईवेट कर्मचारियों पर मनमानी व अवैध बसूली का आरोप लगाते हुए जेई संे शिकायत की। जिस पर जेई ने जाॅच कर कार्यवाही का अश्वासन दिया।
बताते चले कि दो दिन पूर्व सन्त नगर झोपडी वाली गली में विद्युत बकाये दारों के कनेक्शन विच्छेदन किये थे। जिसमें मायादेवी, रामप्रसाद आदि लोगो के विद्युत कनेक्शन बकाया होनंे के कारण काटे गये।जिसको लेकर उपभोक्ताओ ने बताया कि टीम में प्राईवेटकर्मी प्रीतम सिंह ने अवैध बसूली करते हुए कुछ बकायेदारों के कनेक्शन को काटने से छोड दिया।जिसकी शिकायत जेई मुन्नालाल से की गयी। जेई ने बताया कि आरोप गलत है, अगर येसा पाया गया तो जाॅच कर कार्यवाही की जायेगी। वही कहा कि उच्च अधिकारियों के आदेश हैं कि जिन उपभोक्ताओं पर पाॅच से दस हजार से अधिक बकाया है उनके कनेक्शनों को काटा गया है।
युवा कांग्रेस ने मनाया 60 वाॅ स्थापना दिवस
फिरोजाबाद। रविवार को युवा कांग्रेस के 60वाॅ स्थापना दिवस पर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चांद कुरैशी के नेतृत्व में झंडारोहण कर स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के जिलाअध्यक्ष चांद कुरैशी ने कहा आज हमारे नेता राहुल गांधी युवाओं को आगे बढ़ा कर देश को आगे बनाना चाहते हैं। क्योंकि उनकी सोच एक अच्छी सोच है। कांग्रेस पार्टी में किसी जाति धर्म नहीं एक अच्छी सोच में समानता को देखकर लोगों को जोड़ा जाता है। मुख्य वक्ता के रूप में महानगर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता सौरभ पोरवाल ने कहा आज देश में बैठी सरकार युवाओं के साथ धोखा कर रही है। सरकार को युवाओं की चिंता नहीं है। आज पूरे देश में 30 करोड से अधिक युवा बेरोजगार हैं। लेकिन हमारी सरकार को कोई भी चिंता नहीं है। जो यह दुर्भाग्यपूर्ण है। जल्द ही युवा कांग्रेस के माध्यम से कांग्रेस पार्टी युवाओं को साथ लेकर सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी। इस दौरान मोहम्मद फहीम, यामीन मसूरी, इमरान कुरेशी, अंकित शर्मा, सेवा सैनी, कल्लू अंसारी, मोहन सविता, राकेश शंखवार, तनवीर फिरोजाबादी, मोहम्मद अशरफ, अर्जुन सिंह आदि मौजूद रहे।
Read More »भाजपा आईटीआई विभाग ने वृक्षारोपण कर सुरक्षा का लिया संकल्प
फिरोजाबाद। रविवार को यमुना किनारे स्थित पसीना वाले हनुमान जी महाराज मंदिर प्रांगण में भाजपा आईटी विभाग द्वारा 21 पौधे रोपे गये। साथ ही कार्यकर्ताओं पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताते हुए अधिकाधिक वृक्ष लगाने के अलावा उनकी देखभाल करने का भी संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा आईटी जिला प्रमुख शिवम शर्मा ने कहा कि आज पर्यावरण को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने के लिए वृक्षारोपण अत्यंत ही आवश्यक है। इस दौरान भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महानगर ठाकुर विजय सिंह, बिट्टू शर्मा, मयंक गुप्ता, आशीष शर्मा, अमन शर्मा आदि मौजूद रहे।
Read More »ललही छठ पर आज विंध्य पर्वत पर हुआ मां षष्ठी देवी का श्रृंगार
मीरजापुर। आज ललही छठ पर्व पर विन्ध्य धाम त्रिकोण स्थित आनंदमयी आश्रम के निकट माता षष्ठी देवी माँ का वार्षिक व पारंपरिक श्रृंगार पूजन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भव्य हुआ आज प्रातः माता षष्ठी के मंगला आरती में बजते घंट घड़ियाल शहनाई के मंगल ध्वनि से पूरा पहाड़ गूँजता रहा आकर्षक फूलों और लाल चुनरी में सजी माँ की मनमोहक मूर्ति माँ के दर्शन को आने वाले भक्तों पर कृपा बरसा रही थी।
Read More »सपा कार्यकर्ताओं ने समाजवादी आव्हान पत्रिका का किया वितरण
फिरोजाबाद। राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एवं प्रो. रामगोपाल यादव (राष्ट्रीय महासचिव सपा, राज्यसभा सांसद) के निर्देशनुसार शहर में कार्यकर्ताओं ने समाजवादी आव्हान पत्रिका वितरण किया।
रविवार को समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिला महासचिव जगमोहन यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जलेसर रोड, इंद्रापूरी, सुदामा नगर आदि क्षेत्रों में घर-घर जाकर समाजवादी आव्हान पत्रिका जन-जन तक पहुंचाने का काम किया। इस दौरान पूर्व सांसद अक्षय यादव के कार्यकाल में ऐतिहासिक विकास कार्यों के बारे मे लोगों को जानकारी दी। कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद गढ पार्षद नेता विरोधी दल देश दीपक यादव, पार्षद सुबोध दिवाकर, पूर्व महानगर उपाध्यक्ष पवन यादव, पूर्व महानगर सचिव सभा आशीष यादव, पूर्व महानगर महासचिव महावीर कुमार आदि मौजूद रहे।
उ.प्र. व्यापार उद्योग प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष ने सुनी व्यापारियों की समस्याएं
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल महानगर की बैठक महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा की अध्यक्षता में सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए हरिशंकर अग्रवाल के आवास विभाग नगर पर सम्पन्न हुई। जिसमें उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारीलाल कंछल मुख्य अतिथि मौजूद रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारीलाल कंछल ने कहा कि पूरा विश्व कोरोना संकट से जूझ रहा है। इस दौर में मीडियम व्यापारी बहुत ही अधिक कठनाई के दौर से होकर गुजरते हुए लॉक डाउन खुलने पर अपनी रोजी रोटी का साधन जुटाने में मजबूती के साथ लड़ाई लड़ रहा है। बैठक में व्यापारियों ने पुलिस विभाग द्वारा सदर बाजार में जगह-जगह चालान की दुकान खोलने का विरोध किया। प्रदेश अध्यक्ष ने व्यापरियों को शांत करते हुए उनकी बात को उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ तक पहुंचने की बात कही। साथ ही व्यापारियों से अधिक से अधिक सदस्यता अभियान चलाकर अधिक व्यापारियों को सदस्य बनाने पर जोर दिया।
विंध्याचल में बढ़ रही हैं चोरी की वारदातें
मीरजापुर। विंध्य क्षेत्र में चोरी की घटनाएं आये दिन सुनने को मिल रही हैं इसी कड़ी में विंध्याचल थाना क्षेत्र अंतर्गत विकास द्विवेदी पुत्र स्वर्गीय देवानंद द्विवेदी के घर चोरों ने लाखों का माल साफ किया पीड़ित की माने तो घर में चोरों ने पीछे बने खिड़की के घुस के अलमारी में रखा 1 लाख 32 हजार रुपया लेकर भाग गए एवं गहनों से भरा झोला भागते समय लोहे की ग्रिल में फस कर आंगन में गिर गया जिससे सुरक्षित मिल गया । रात 1 बजे घर की एक महिला पानी लेने के लिए उठी तो देखा कि घर के सीढ़ियों पर दो व्यक्ति खड़े है नीचे खड़े व्यक्ति के हाथ मे एक असलहा था एवम दूसरा व्यक्ति जो सीढी के ऊपर खड़ा था वो झोला लेकर नीचे उतर रहा था महिला द्वारा आंगन का लाइट जलाने पर दोनों भागने लगे और सीढी के ग्रिल में झोला फस कर झोला नीचे आ गिरा और मौके से दोनों चोर झोला छोड़ फरार हो गए , पीड़ित द्वारा झोला देखा गया तो उसमें घर के कुछ असली ओर कुछ रोल्ड गोल्ड के गहने थे जिसे सुरक्षित प्राप्त कर लिया गया लेकिन परिवार के सदस्यों द्वारा अलमारी देखा गया तो उसमें बोरिंग कराने के लिए रखा 1 लाख 32 हजार गायब मिला ,
Read More »सड़क हादसे में घायल किशोर की उपचार के दौरान मौत
फिरोजाबाद। प्राईवेट ट्रामा सेन्टर में उपचार करा रहे सड़क हादसे में घायल किशोर ने उपचार के दौरान दम तोड दिया। मृतम के परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह में रखवाया गया।
थाना जसराना क्षेत्र के गांव नगला करौदा निवासी महेन्द्र सिंह का 17 वर्षीय पुत्र विशाल साईकिल से गैस सिलेण्डर लेने के लिए दस दिन पूर्व जसराना गया हुआ था। जहाॅ से घर वापस लोट रहा था, उसी दौरान गांव कक्कू ढाबा के समीप अचानक बाइक सवार ने उसको टक्कर मार दी। जिससे उसकी हालत खराब हो गयी, जिसको परिजन आनन -फानन में उपचार के लिए प्राईवेट अस्पताल लेकर पहुचे। जहाॅ उसकी उपचार के दौरान आज सुबह मौत हो गयी। मृतक के परिजनों ने शव को प्राईवेट ट्रामा सेन्टर से जिला अस्पताल लेकर पहुचे।
पुलिस द्वारा लेखपाल के साथ की गई मारपीट मे आई चोटों के फोटो वायरल
⇒मामले में एसपी द्वारा दो पुलिसकर्मी किए सस्पेंड
⇒राम मंदिर के भूमि पूजन की खुशी लेखपाल के परिवार को पड़ा भारी
⇒लापरवाह सिपाहियों को किया गया है सस्पेंड-एसपी
शिकोहाबाद। शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गिहार कालोनी के निकट 5 अगस्त को राम मंदिर के भूमि पूजन की खुशी में लेखपाल के परिवार को पटाखे चलाना उस वक्त भारी पड़ गया। जब लेखपाल और उसके परिजन को पुलिस ने मारपीट कर थाना में बंद कर दिया। बाद में एसडीएम के हस्तक्षेप के बाद लेखपाल को थाने से छोड़ा गया। वहीं आज रविवार को लेखपाल के साथ जबरदस्त की गई पिटाई का फोटो वायरल होने के बाद एसपी ग्रामीण द्वारा पिटाई करने वाले दो पुलिसकर्मीयों को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं।
थाना क्षेत्र के तहसील के निकट स्थित गिहार कालोनी निवासी प्रभाकर कुमार मैनपुरी के करहल तहसील के अनूपपुर में लेखपाल के पद पर तैनात हैं। बताया जाता है कि लेखपाल पांच अगस्त को राम मंदिर के भूमि पूजन की खुशी में अपने घर के सामने दीपक जला रहे थे। वहीं बच्चे पटाखे चलाने रहे थे। आरोप है कि उसी दौरान सीओ इंदुप्रभा सिंह और थाना प्रभारी सुनील कुमार तोमर की गाड़ी का निकलना हुआ। जब उन्होंने यह सब देखा तो सिपाहियों ने लेखपाल को पीटना शुरू कर दिया। जब इसका विरोध परिजनों ने किया तो लेखपाल सहित उनके भाई व बहनोई को पकड़कर थाने में ले गए। जहां पुलिस ने लेखपाल को फिर से पीटा। जब लेखपाल ने थाना प्रभारी से कहा कि हम लेखपाल हैं, तब जाकर पीटना बंद किया। इस दौरान लेखपाल ने उप जिलाधिकारी को फोन से अवगत कराया। एसडीएम ने थाना प्रभारी को फोन से बताया। जब मामला एसएसपी सचिंद्र पटेल के संज्ञान में पहुंचा, तब कहीं जाकर उसको थाना से छोड़ा गया। जब लेखपाल को पीटने के फोटो सोशल मीडिया पर बायरल होने लगे, तो मीडिया के संज्ञान में आते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया। जब इस संबंध में लेखपाल से पूछा गया तो लेखपाल ने कोई भी कार्यवाही से मना कर दिया। वहीं बताया जा रहा है कि यह मामला शासन स्तर तक पहुंच गया है। लेखपाल के पिटाई के फोटो वायॅरल होने के बाद लेखपाल सघं के जिलाध्यक्ष विनय यादव ने मामले की मुख्यमंत्री कार्यालय में शिकायत की। जिलाधिकारी से मिलने के बाद सीओ के खिलाफ तत्काल कार्यवाही करने की मांग की गई है। अगर कार्यवाही नही की गई तो उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
धूमधाम से मना लड़खडी छठ का व्रत
मीरजापुर। पूरे जिले में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ललही छठ का व्रत एवं पूजन किया गया। माताएं अपने पुत्र के दीर्घायु होने की कामना में इस व्रत को रखती और पूजन करती है कृष्ण के बड़े भाई बलराम की जयंती पर यह पर्व मनाया जाता है यह त्यौहार पेड़ एवं प्रकृति से जुड़ा हुआ है इस व्रत में महुआ के पत्तों महुआ से और प्रकृति द्वारा प्रदत अन्न एवं अन्य सामग्री द्वारा विधिवत पूजा की जाती है।
Read More »