20 वर्ष से भारत में आकर छुपछुप कर रह रही थी महिला
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना दक्षिण पुलिस ने एक पाकिस्तानी महिला को गिरफ्तार करने के बाद सम्बन्धित धारा में अभियोग दर्ज करने के बाद जेल भेजने की कार्यवाही की गयी। सूत्रों की माने तो उक्त महिला के माॅ – भाई को भी रसूलपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
मारपीट की घटनाओं में कई लोग घायल थाने में दी तहरीर
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग -अलग स्थानों पर हुई मारपीट की घटनाओं में कई लोग घायल हो गये। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायलों को डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना दक्षिण क्षेत्र के नगला पच्छिया निवासी 45 वर्षीय शिवचरन पुत्र चिम्मनलाल को उसके भाई जितेन्द्र आदि लोगो ने मारपीट कर घयाल कर दिया। घायल ने भाई के खिलाफ थाने में तहरीर देने के बाद जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया।
युवक ने सरे राह उड़ाई अधिकारी की अटैची
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शिकोहाबाद में एक अधिकारी शातिर युवक की बातों के चंगुल में फंस गये। फर्रुखाबाद मंडी परिषद में तैनात सहायक अभियंता आरबी लाल पुत्र प्यारेलाल अपने कमला नगर, आगरा स्थित घर से अपनी हुंडई क्रेता कार से अपनी डयूटी पर फर्रुखाबाद जा रहे थे। वो फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद में दोपहर एक बजे के लगभग सुभाष तिरह के निकट पहुंचे , तभी एक युवक बाइक पर आया तथा ड्राइविंग कर रहे आरबी लाल से गाडी का पहिया पिंचर होने की बात कही।
Read More »जब धूूॅ-धूॅकर जल उठी मोटर साइकिल, भाई-बहन बाल-बाल बचे
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शनिवार को उस समय बड़ा हादसा होने से टल गया, जब चलते समय एक बाइक आग का गोला बन गई। गनीमत रही कि आग की चिंगारी दिखने पर बाइक सवार ने बाइक को खड़ा कर दिया और अपनी बहन और भांजे की जान को बचा लिया। अगर थोड़ी देर की चूक हो जाती तो तीनों लोगों की जान जोखिम में पड़ सकती थी।
थाना लाइनपार क्षेत्र के गांव रामनगर निवासी संतोष कुमार पुत्र मायाराम अपनी बाइक पर बहन सत्यवती और भांजा अनिकेत को लेकर फिरोजाबाद को जा रहा था। जब उसकी बाइक मक्खनपुर थाना क्षेत्र की तरफ दौड़ रही थी, तभी रूपसपुर के समीप नदिया पुल पर बाइक में अचानक आग की लपटें उठने लगी। आग को देख संतोष ने बाइक को खड़ा कर दिया और आनन-फानन में बहन सत्यवती और भांजे अनिकेत को सुरक्षित बचाया। तीनों के बाइक से उतरते ही चंद मिनटों में बाइक बीच हाईवे पर धू-धू कर जलने लगी। बाइक को जलता देख राहगीरों में दहशत फैल गई। जो जहां पर था, वहीं वाहनों के ब्रेक लगा कर रुक गया। जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचती, आग पूरी तरह से आग से जल कर राख हो गई। इस अवसर पर लोगों की भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई, लेकिन तब तक आग जलकर राख हो चुकी थी। घटना के बाद भाई-बहन स्तब्ध रह गये और भगवान का शुक्रिया अदा किया।
शादी के फेरों से ठीक पहले दुल्हन ने किया शादी से इंकार
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शिकोहाबाद नगर के मैनपुरी रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में उस समय सनसनी फैल गयीं। जब मंडप पर दुल्हन ने शादी करने से इंकार कर दिया। सूचना पर पहुॅची पुलिस ने दोनो पक्षों के बीच समझौता कराकर मामला शान्त कराया।
बता दे की नन्दराम कश्यप की बेटी शिवानी (20) निवासी जसबन्तनगर जिला इटावा की शादी शिकोहाबाद के मुहल्ला खेडा निवासी जितेन्द्र पुत्र कालीचरन के साथ 6 माह पूर्व लडकी के मामा रामबहादुर ने तय कराई थी। जिसकी शुक्रवार को शिकोहाबाद के मैनपुरी रोड पर स्थित एमपी फार्म हाउस में नन्दराम अपनी बेटी शिवानी को लेकर शिकोहाबाद आये जहाॅ पर बैन्डबाजों के साथ बडे ही धूमधाम के साथ बारात चढाई गयी। उसके बाद दावत व जयमाला के कार्यक्रम होने लगे।
भूमि पूजन के साथ नये ट्यूबवेल का शुरू हुआ निर्माण कार्य
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। लाइनपार क्षेत्र के दतौजी खुर्द में आज नगर विधायक नगर निगम की महापौर द्वारा भूमि पूजन करते हुए नये ट्यूबवेल निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। जिससे विभिन्न क्षेत्र के लोगों को पानी की समस्या से निजात मिल सकेगी।
लाइनपार क्षेत्र वार्ड नगला विश्नू के पार्षद राकेश यादव के क्षेत्र नई आवादी दतौजी खुर्द – दतौजी कला में पीने के पानी की लोगो को काफी परेशानी थी। उक्त समस्या को लेकर क्षेत्रीय पार्षद द्वारा महापौर नूतन राठौर, नगर विधायक मनीष असीजा से लगातार सम्पर्क बनाये हुए था। जिसकी मेहनत से आज नगर विधायक मनीष असीजा नगर निगम की महापौर नूतन राठौर द्वारा भूमि पूजन करते हुए नये टयूबैल का निर्माण कार्य शुरू करा दिया। साथ ही कहा कि दतौजी कला-दजौजी खुर्द के साथ आसपास के इलाकों में लोगो को पानी की समस्या से निजात मिल सकेगी। इस मौके पर पार्टी पार्षदों के साथ निर्दलीय पार्षद समाज सेवी क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
नेशनल फिशरीज डेवलपमेंट बोर्ड योजनान्तर्गत मत्स्य कृषकों का प्रशिक्षण हेतु करें सम्पर्क
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। नेशनल फिशरीज डेवलपमेन्ट बोर्ड योजनान्तर्गत मत्स्य कृषकों का प्रशिक्षण ग्रामसभा के आवंटी एवं निजी भूमि पर निर्मित तालाब में मत्स्य पालन करने वाले लाभार्थी पट्टा आवंटन की फोटोकापी/निजी भूमि निर्मित तालाब की खसरा/खतौनी, आधार कार्ड की छायाप्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति (आईएफएससी कोड सहित), स्वयं की पासपोर्ट साइज कलर्ड अद्यतन तीन फोटोग्राफ, आवेदन पत्र दस्तावेजों के साथ विकास भवन माती मुख्यालय में स्थित कमरा न0 303 व 306 में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर अभिलेख/आवेदन पत्र जमा कर सकते है। किसी भी समस्या के समाधान हेतु 9415064575, 9415984884, 8004990179 पर सम्पर्क कर जानकारी ले सकते है। यह जानकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण डा0 रणजीत सिंह ने दी है।
Read More »सोलर फोटोवोल्टेइक इरीगेशन पम्प योजना से कृषक ले लाभ
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सोलर फोटोवोल्टेइक इरीगेशन पम्प योजनान्तर्गत जनपद कानपुर देहात में 2 एचपी डीसी के 20,3 एचपी डीसी के 40, 3 एचपी एसी के 10 एवं 5 एचपी एसी के 5, कुल 75 सोलर पम्प का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसमें 50 प्रतिशत से 70 प्रतिशत क्षमतानुसार अनुदान लघु/सीमान्त, अनु0 जाति/जनजाति एवं महिला कृषकों को देय है। लघु एवं सीमान्त कृषक उपलब्ध न होने पर अन्य कृषको को भी योजना का लाभ दिया जायेगा। यह जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव ने बताया कि कृषक भाई यह जाने कि उन्ही कृषकों को योजना का लाभ दिया जायेगा जिनके पास सुनिश्चित सिंचाई की सुविधा नही है या पम्प सेट आदि से सिंचाई का कार्य कर रहे है वह उनके स्थल विद्युत ग्रिड से 300 मीटर की दूरी पर है।
Read More »स्वच्छ भारत मिशन के कार्यो में अपेक्षित प्रगति लायें: डीएम
जिन ग्रामीण परिवारों में शौचालय बनना अवशेष है उनका तत्काल निर्माण कराकर उसका प्रयोग कराना सुनिश्चित कर जनपद को ओडीएफ कराने में आये आगे: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने शिविर कार्यालय के सभाकक्ष में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन के कार्यो में अपेक्षित प्रगति लायें तथा जिन ग्रामीण परिवारों में शौचालय बनना अवशेष है वहां तत्काल युद्धस्तर पर नियमानुसार निर्माण कराकर उसका प्रयोग कराना सुनिश्चित कर तथा जनपद को ओडीएफ कराने में आगे आये। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन से जुडे अधिकारी व कर्मचारी पंचायत सिक्रेटरी, स्वच्छग्राही, प्रेरक आदि को निर्देश दिये है कि वे अपने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के सम्बन्ध में कार्यो के क्रियान्वयन में युद्धस्तर में प्रगति लाकर समयवद्ध तरीके से कार्य करना सुनिश्चित करें।
दिव्यांगजन पुरस्कार हेतु अपना प्रस्ताव एक सप्ताह के भीतर करें जमा
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रत्येक वर्ष विश्व दिव्यांग दिवस 3 दिसम्बर के अवसर पर दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किया जाता है। पुरस्कार धनराशि 5000/- से बढ़ाकर रू0 25000/- कर दी गयी है। निम्नानुसार 12 श्रेणियों की पात्रता रखने वाले पुरस्कार हेतु अपना प्रस्ताव एक सप्ताह के अन्दर कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कमरा नंबर 105 विकास भवन माती में जमा करा दे ताकि अग्रिम कार्यवाही की जा सके।
Read More »