Monday, November 18, 2024
Breaking News

मारपीट में 3 घायल

हाथरस। कोतवाली सदर क्षेत्र की जलेसर रोड स्थित कालोनी में बीती रात बच्चों में हुई कहा सुनी के बाद बड़ो में झगड़ा हो गया। दोनों ओर से जमकर लाठी डंडे चले। जिसमे सीमा देवी पत्नी मुकेश कुमारए मंजू देवी पत्नी दीपक तथा खच्चर मल पुत्र बसन्त लाल को चोट आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलो की डाक्टरी कराई है। दोनों ओर से किसी ने घटना के सम्वन्ध में तहरीर नहीं दी है|

Read More »

रविवार को रहेगा लॉकडाउन

हाथरस। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे देश भर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। पूरे उत्तर प्रदेश में रविवार को लकडाउन का ऐलान कर दिया गया है। इसके साथ ही पहली बार मास्क न लगाने पर एक हजार का जुर्माना और दूसरी बार में 10 हजार का जुर्माना वसूल किया जाएगा। रविवार को लक डाउन के दौरान उत्तर प्रदेश में सफाई अभियान चलाया जाएगा और सैनेटाइजेशन के साथ फगिंग की जाएगी।

Read More »

एआरटीओ प्रशासन में निकल कोरोना पॉजिटिव,कार्यालय बन्द

हाथरस। संभागीय निरीक्षक प्राविधिक संतोष कुमार ने बताया है कि सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन लालाराम के कोरोना पजिटिव पाये जाने पर आज कार्यालय के समस्त स्टाफ की कोविड जांच करायी गयी। जिसमें प्राथमिक जांच उपरान्त सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन नीतू सिंह भी कोरोना पजिटिव पायी गयी हैं । उपरोक्त के ष्टिगत जिलाधिकारी से प्राप्त मौखिक निर्देशानुसार कल 17 अप्रैल को सम्पूर्ण परिवहन कार्यालय परिसर का सेनिटाइजेशन कराया जायेगा और कार्यालय जनसामान्य के लिए बन्द रहेगा।

Read More »

संक्रमण को रोकने के लिए मास्क का प्रयोग जरूरी-जिलाधिकारी

संक्रमित व्यक्ति के परिवार का कोई भी सदस्य दुकानों पर न बैठे
प्रयागराज। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वमी ने गुरूवार को संगम सभागार में व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों के साथ कोविड के प्रसार को रोकने के सम्बंध में बैठक की। व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया। उन्होंने प्रशासन को आश्वस्त किया कि जो भी निर्देश आपकी तरफ से निर्गत होंगे, उसका पूरा-पूरा पालन व्यापार मण्डल करना सुनिश्चित करेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि जीवन के साथ-साथ आजीविका भी जरूरी है, इसलिए हमें इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि लोग सुुरक्षित रहें और उनकी आजीविका भी चलती रहे।

Read More »

DM के निरीक्षण में पाये गये दोषी फार्मासिस्ट को CMO ने किया निलम्बित

कानपुर देहात। चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सन्दलपुर एट हवासपुर कानपुर देहात में जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा दिनांक 15 अप्रैल को निरीक्षण किया गया। औषधि वितरण कक्ष में ड्यूटी पर उपस्थित फार्मासिस्ट विकास कुमार द्वारा एण्टीबायोटिक टेबलेट सिफेक्जिम 10 के स्थान पर 08 तथा टेबलेट पैरासीटामाॅल 15 के स्थान पर 10 दी गयी जिसकी शिकायत मरीज ने चिकित्सालय में औचक निरीक्षण हेतु आये जिलाधिकारी से की, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा औषधि वितरण कक्ष में डेली मेडिसिन कन्जेप्सन रजिस्टर का भौतिक सत्यापन किया गया जिसमें एण्टीबाॅयोटिक टेबलेट सिफेक्जिम 10 तथा पैरासीटामाॅल 15 टेबलेट खारिज की गयी थी।

Read More »

“पुरुष परिवार का एक सशक्त स्तंभ है”

कितने विमर्श, कितनी तारीफें, कितनी संवेदना लिखी गई है औरतों को लेकर। पर हर कोई भूल चुका है कि मर्द की आँखों में भी नमी होती है जो पलकों पर ही ठहर गई है, एक कतरा भी बहकर परिवार की खुशियाँ तितर-बितर नहीं होने देता। संसार रथ के दो पहिये जब कदम से कदम मिलाकर चलते है,,, तब हर मर्द की ये कोशिश रहती है अपनी साथी को रक्षते अगवानी में एक कदम आगे रहने की। वो जानता है वो परिवार का स्तंभ है, कभी टूटने नहीं देता खुद के होते परिवार की माला को।

Read More »

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी स्वास्थ्य सेवायें रहे दुरस्त: DM

कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण दृष्टिगत व गोल्डन कार्ड की स्वास्थ्य विभाग के साथ समीक्षा की। उक्त बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि कोरोना वायरस बढ़ते रूख को देखते हुए सभी स्वास्थ्य सेवायें दुरस्त रहे तथा चिकित्सक समय से अस्पतालोें में उपस्थित रहे व दवा आदि की पर्याप्त मात्रा में सीएमची, पीएचसी तथा जिला अस्पताल में उपलब्ध रहे।

Read More »

CDO ने जूम मीटिंग के माध्यम से RO व ARO के भ्रम का किया निवारण

कानपुर देहात। मुख्य विकस अधिकारी सौम्या पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला विकास अधिकारी व जिला पंचायत राज अधिकारी ने प्रातः जूम मीटिंग कर मतदान से सम्बन्धित जो भी अस्पष्टता या भ्रम की स्थितियां आरो या एआरओ के सामने उत्पन्न हो रही थी उनका निवारण किया। सभी निर्वाचन अधिकारी व सहायक निर्वाचन अधिकारी को नाम निर्देशन पत्रों की स्क्रूटनी या समीक्षा कैसे की जाती है उसको दोबारा जिला विकास अधिकारी व जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा स्पष्ट किया गया। आरओ झींझक, जीएमडीआईसी और आरओ अकबरपुर ने कई प्रश्न उठाये और उनके प्रश्नों का सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा समाधान किया गया।

Read More »

प्रवासी मजदूरों की बेबसी बयां करती त्रासदी – मजदूरों की मजबूरी – फिर गांव वापसी जरूरी

कोरोना की दूसरी लहर और लॉकडाउन से असमंजस में वापसी को मजबूर हैं प्रवासी मजदूर – एड किशन भावनानी
भारत में पिछले वर्ष हमने प्रवासी मजदूरों के विशाल तादाद ने अपने गांव की ओर लौटने का मंजर पैदल साइकल, दो पहिया वाहन वाहन, ट्रक, बस के रूप में देखा था।और उनकी बेबसी, त्रासदी अनेक मजबूरियां, मजदूरों की मृत्यु हमने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से पूर्ण लॉकडाउन में देखी थी। वह मंजर भूले नहीं हैं, लेकिन बड़े दुख की बात है कि एक बार फिर प्रवासी मजदूरों की बेबसी बयान करती त्रासदी, मजदूरों की बेबसी, पूर्ण लॉकडाउन का भय, ट्रेनों के बंद होने का भय, बड़ी तेजी के साथ प्रवासी मजदूरों में आज फैल रहा है।

Read More »

24 घंटे के अंदर दुग्ध कारोबारी की सकुशल की बरामदगी

फिरोजाबाद। पुलिस के धरपकड़ अभियान के चलते अपराधियों में खलबली मची हुई। जनपद पुलिस द्वारा हर रोज अपराधियों को पकड़ जेल की सलाखों के पीछे डालने का कार्य तेजी से चल रहा है। इसी क्रम में थाना टूण्डला पुलिस ने दूध कारोबारी का अपहरण कर एक लाख की फिरौती मांगने को गंभीरता से ले 24 घंटे में सकुशल बरामदगी कर पांच बदमाशों को पकड़ा। पकड़े अभियुक्तों से सामान भी बरामद किया गया। एसएसपी अजय कुमार पांडेय ने बताया कि थाना टुण्डला पुलिस ने आठ शातिर बदमाशों द्वारा एक दूध-कारोबारी संतोष यादव का अपहरण कर एक लाख की फिरौती माँगे जाने की सूचना को गंभीरता से लिया। जिसके फलस्वरूप 24 घण्टे के भीतर अपहृत की सकुशल बरामदगी कर पांच बदमाश गिरफ्तार किए गए।

Read More »