घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। ईद मिलादुन्नबी पर्व के मौके पर मुस्लिम इलाकों में सजावट व रोशनी कर प्यारे नबी मोहम्मद साहब के जन्म पर जश्न व खुशियां मनाई गई। तथा तिलावत व दरूद पढ़कर सारी कायनात की सलामती की दुआ मांगी गई। छोटे-छोटे बच्चों, युवको, बुजुर्गों, व महिलाओं ने तिलावत कर नबी को दरूद शरीफ बख्शी।तथा घरों गलियों व मुस्लिम इलाकों को सजा कर यौमे नबी की पैदाइश पर खुशियां जाहिर की गई। बारावफात के पर्व पर लोगों ने घरों गलियों को सजा कर नबी की पैदाइश को जश्न की तरह मनाया। इस मौके पर कोविड-19 नियमों का व सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखा गया।
नगर आयुक्त ने गौशाला एवं टीवी वार्ड निर्माणाधीन पार्क का किया औचक निरीक्षण
फिरोजाबाद, जन सामना। नगर आयुक्त विजय कुमार ने अस्थाई गौशाला आर्यनगर, कान्हा गौशाला जलेसर रोड, चनौरा खत्ताघर एवं टी.बी.वार्ड ग्राउण्ड में निर्माणाधीन पार्क का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों एवं ठेकेदार के प्रतिनिधि को चेतावनी के साथ ही पार्क के निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही, शिथिलता बर्दाश्त नहीं किये जाने के निर्देश दिये।नगर आयुक्त विजय कुमार ने सबसे पहले आर्य नगर अस्थाई गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में 90 गोवंश एवं गाय मिली। जहाॅ उन्हें सभी व्यवस्थाऐं दुरूस्त मिली। इसके बाद जलेसर रोड स्थित कान्हा गौशाला का का निरीक्षण करने पहुंचे। जहाॅ निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद जोनल सैनेट्री ऑफिसर दलवीर सिंह ने बताया कि वर्तमान में कान्हा गौशाला में 309 गाय एवं गौवशं है। जो कि पूर्ण स्वस्थ्य है। नगर आयुक्त द्वारा जोनल सैनेट्ररी आफीसर को गौशला के भूसे-चारे के अभिलेखों को प्रतिदिन सत्यापित किये जाने एवं गौशाला में पर्याप्त भूसा, चारा का स्टाॅक सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये।
Read More »पीड़िता को न्याय न मिलने पर परिजनों संग धरने पर बैठी महिलाऐं
फिरोजाबाद, जन सामना। सुभाष तिराहे पर कुछ युवतियां और महिलायें अचानक से धरने पर बैठ गयीं, जिसको लेकर मौके पर थाना पुलिस संग सीओ सिटी पहुचे। जिन्होने आक्रोशित लोगों को समझाने के बाद घर के लिए वापिस किया। मामले को लेकर जब जानकारी की गई तो पता चला कि 27 अक्टूबर को इन महिलाओं में एक महिला ने बताया कि वह उनका पति थाना दक्षिण क्षेत्र टेलीफोन एक्सचेंज वाली गली में शाम को दवा लेकर आ रहे थे तो पहले से ही घात लगाये बैठे गली के ही कुछ लोगों ने उनके साथ अभद्रता की। जिसका पति ने विरोध किया तो उसे मारपीट करना शुरू कर दिया। जिस पर परिवार के अन्य लोग आ गये उसके बाद थाने तहरीर देने गये तो कोई सुनवाई नहीं हुई। आज फिर थाने गये तो आरोप है मारपीट करने वाले उक्त लोगों ने उनके पति के खिलाफ ही अपने एक बेटे संग मारपीट करने की तहरीर दे दी। उनके पति को ही थाने में बिठा लिया गया। हमें न्याय चाहिये, इस पर सीओ सिटी हरिमोहन सिंह ने न्याय का आश्वासन देते हुये उनसे थाने जाने को कहा। इसके साथ ही महिलायें धरने से उठ गयीं, एसपी सिटी के समझाने के बाद महिलायें अपने घर के लिए निकल गयी।
Read More »अमित गुप्ता हत्या काण्ड के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
फिरोजाबाद, जन सामना। थाना दक्षिण क्षेत्र बडी छपैटी निवासी अमित गुप्ता हत्या काण्ड के चारो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। पकड़े गये अभियुक्तों का जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया गया। थाना दक्षिण क्षेत्र बड़ी छपैटी में दो दिन पूर्व पथराव, विवाद और फायरिंग में एक युवक की उसी मोहल्ला निवासी अमित गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। एसएसपी सचिन्द्र पटेल के आदेशानुसार इस मामले में थाना दक्षिण पुलिस द्वारा चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके नाम मोहसिन कालिया पुत्र अब्दुल अजीज निवासी मकान नंबर 46, मोहल्ला राजपूताना थाना दक्षिण, कामरान उर्फ काले पुत्र शमीम अख्तर निवासी मकान नंबर 186 मोहल्ला राजपूताना थाना दक्षिण, चीनिया उर्फ मुजीब पुत्र आफताब निवासी मकान नंबर 44 मोहल्लाराजपूताना थाना दक्षिण, दानिस पुत्र खलील अख्तर निवासी हरी मस्जिद के पास राजपूताना थाना दक्षिण को एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में मेडिकल कराने के साथ ही जेल भेजा है।
Read More »नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देते अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र-छात्र-छात्राएं
फिरोजाबाद, जन सामना। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने हरियाणा के फरीदाबाद जिले में जिहादियों द्वारा एक छात्रा की गोली मारकर हत्या किये जाने के विरोध में विवेकानंद चौराहे पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा है। जिसमें महिलाओं को सुरक्षा एवं बहन निकिता को न्याय दिलाने की मांग की है। संगठन के महानगर मंत्री विजय दिवाकर ने कहा कि हरियाण के फरीदाबाद जिले में बहन निकिता द्वारा धर्म परिर्वतन व शादी से इनकार करने पर कुछ जिहादियों द्वारा काॅलेज के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। साथ ही बहन निकिता को न्याय दिलाने की मांग की। अन्यथा विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन के लिए बाघ्य होगा। विद्यार्थी परिषद ने राष्ट्रपति के नाम एक संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट कुंवर पंकज सिंह एवं सीओ सिटी हरी मोहन सिंह को सौंपा है। इस दौरान जिला मीडिया संयोजक शिवास कुमार, प्रांत सह छात्रा प्रमुख अवनी यादव, महानगर सह मंत्री अनुरात पंडित, जिला कार्यालय मंत्री मनीष पौनिया, महानगर मीडिया संयोजक विख्यात शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अतुल यादव, कुशाग्र अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
Read More »राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न
फिरोजाबाद, जन सामना। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा राजीव गांधी जिला स्तरीय द्वितीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह किड्स कॉर्नर स्कूल मे आयोजित किया गया। जिसमें कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अनिल यादव एवं प्रदेश सचिव अमित सिंह ने प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। राजीव गांधी जिला स्तरीय द्वितीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अनिल यादव, प्रदेश महासचिव एवं जिला प्रभारी अमित सिंह, जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी, महानगर अध्यक्ष साजिद बेग ने प्रथम पुरस्कार लैपटॉप मोहम्मद आकिब, द्वितीय पुरस्कार मोबाइल गुलाब उद्दीन एवं तृतीय पुरस्कार टेबलेट कुमारी बुलबुल को दिया। अतिथियों द्वारा इनके अलावा सभी छात्रों को सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किये गये।
Read More »परिजनों से बिछडा मासूम को महिला ने लगाया गले
सासनी/ हाथरस, जन सामना। कोतवाली क्षेत्र के गांव लुटसान नगला दान सराय में एक मासूम रोते हुए पहुंच गया। जिसे गांव की महिला ने सीने से लगा लिया है। उसके माता पिता को जानकारी देने हेतु कोतवाली में भी पुलिस केा अवगत करा दिया है। बुधवार की देर शाम गांव लुटसान के नगला दान सराय के गीतम सिंह की पत्नी रामा देवी को खेतों में घास काटते वक्त एक रोता हुआ बालक मिला। जो ठीक से अपना नाम और पता भी नहीं बता पा रहा है। पहले तो रामा देवी बालक को अपने साथ घर ले गई और सुबह होते ही वह अपने पति के साथ कोतवाली पहुंची और बालक के बारे में पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने बालक की पहचान के लिए आवश्यक कार्रवाई कर बालक रामा देवी के साथ भेज दिया। जिसे रामा देवी अपने पास रखे हुए है, वहीं पुलिस बालक के परिजनों की तलाश में जुटी है।
Read More »सीएचसी में शिविर लगाकर की गई कोरोना की जांच
सासनी/ हाथरस, जन सामना। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गयां जिसमें टीम ने लोगों की कोरोना जांच सेंपल लिए। चिकित्सा प्रभारी एसपी सिंह के नेतृत्व में कोरोना जांच शिविर का अयोजन किया गया। जिसमें वीपीएम प्रदीप शर्मा, की देखरेख में लैव असिस्टेंट कैलाश चंद्र, आकाश कौशिक, फार्मासिस्ट चंद्रशेखर, ओमप्रकाश, देशबंधु, ने स्वास्थ्य केन्द्र में दवा लेने आने वाले मरीजों की कोरोना जांचकर उनके सेंपल जांच को भेजे। एमओआईसी ने बताया कि अभी कोरोना का खतरा टला नहीं हैं। हमें समय-समय पर कोरोना जांच कराते रहना चाहिए। जिससे यदि कहीं कोरेाना का हमला हो तो उससे बचा जा सके। उन्होंने बताया कि कोरोना से बचाव का केवल एक ही उपाय है, कि सावधानी रखे, उचित दूरी, सेनेटाइजर, तथा फेसमास्क का प्रयोग अवश्य करें। क्योंकि कोरोना जरूरी नहीं है कि किसी के टच में आने से पैदा हो, वह हवा के माध्यम से भी अपना प्रकोप दिखा सकता है। इसलिए सतर्कता ही कोरोना से बचाव का एक उपाय है।
Read More »शांतिभंग में पांच बंद
सासनी/ हाथरस, जन सामना। कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग गांव से पांच लोगों को आपसी कहासुनी को लेकर झगडने पर शांतिभंग के अरोप में बंद किया है। एसएचओ अश्वनी कौशिक के अनुसार वह दोपहर शांति व्यवस्था हेतु क्षेत्र में गश्त पर थे, तभी उन्हें अलग-अलग गांव से झगडा होने की सूचना मिली जिसके आधार पर उन्होंने फोर्स भेजकर झगडा कर रहे लोगों को पकडवाकर कोतवाली बुला लिया। जहां चमन, पंकज पुत्रगण राधेश्याम निवासी खिटौली, सूरजपाल शिवशंकर पुत्रगण गोपीराम निवासी अलीपुर मुहरिया, बहादुर सिंह पुत्र गोविंद राम निवासी मौहल्ला चामणवाला सासनी के खिलाफ शांतिभंग का अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय भेजा है। अरोपियों को पकडने वाली टीम में एसआई शांतिशरण यादव, एसआई दिनेश शर्मा, कांस्टेबिल धर्मेन्द्र कुमार, प्रदीप कुमार, अनुज कुमार, आदि मौजूद थे।
Read More »महाराजा अम्बरीष नहीं निकलेगी की शोभायात्रा, घरों पर मनायें जयन्ती
हाथरस, जन सामना। स्वर्णकार सभा की आवश्यक बैठक राजकुमार वर्मा कुंवरपुर वालों की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें महाराजा अम्बरीश जी शोभा यात्रा को लेकर चर्चा की गई और बैठक में इस बार महाराजा अम्बरीश जी शोभायात्रा जयंती महोत्सव पर शोभायात्रा कोरोना संक्रमणकाल के चलते नहीं निकाले जाने की अपील की गई और सभी से अपने घरों पर ही महाराजा अम्बरीश जी की पूजा अर्चना करने का आह्वान किया गया। बैठक में स्वर्णकार सभा के संरक्षक राधाबल्लभ माथुर एवं स्वर्णकार महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री व समाजसेवी स्वर्णकार सभा के अध्यक्ष बलवीर सिंह वर्मा ने कहा कि हर साल की भांति निकलने वाली महाराजा अंबरीश जी शोभायात्रा एवं जयंती महोत्सव इस बार शरद पूर्णिमा 31 अक्टूबर को है। लेकिन अबकी बार कोविड-19 कोरोना महामारी के चलते शासन एवं प्रशासन के आदेशानुसार शोभायात्रा नहीं निकलेगी। माहौर स्वर्णकार सभा के अध्यक्ष मुरारीलाल वर्मा विद्युत विभाग वालों ने सभी स्वर्णकार बंधुओं से अनुरोध किया कि सभी स्वर्णकार बंधु अपने-अपने घरों पर महाराजा अम्बरीष जी के छविचित्र रखकर महाराजा अम्बरीष जी की पूजा अर्चना करें और अपने घरों पर ही जयंती महोत्सव को मनाएं।
Read More »