Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

72 वां गणतंत्र दिवस पर कौशल विकास मिशन प्रशिक्षण केंद्र स्कूल ने किया झंडारोहण

कानपुर,जन सामना। 72 वां गणतंत्र दिवस पर कौशल विकास मिशन प्रशिक्षण केंद्र स्कूल मे किया गया झण्डा रोहण नौबस्ता हँसपुर/दलनपुर गांव के कौशल विकास मिशन प्रशिक्षण केंद्र टीचर और बच्चों ने मिल कर बड़े ही धूमधाम से किया झंडारोहण झंडारोहण कर टीचर ने बड़ी खुशी जहीर की और स्कूल के बच्चों के साथ मिल मर लड्डू खिला कर एक दूसरे का मुँह मीठा किया|

Read More »

उप मुख्यमंत्री ने 72 वें गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में किया ध्वाजारोहण

कठिन परिस्थिति में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस कर्मिंयों की सराहना
प्रयागराज, जन सामना। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वाजारोहण किया। ध्वजारोहण के पश्चात विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मुझे तीर्थराज प्रयागराज में पुलिस लाइन में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होनेे का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि आज बहुत ही गर्व महसूस होता है कि हमारा देश और प्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि हमें अपने देश के वीर जवानों पर गर्व है। जो निरंतर सीमा पर मुस्तैद रहकर हमारी रक्षा करते है। उन्होंने प्रयागराज सहित प्रदेश की पुलिस बल के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके द्वारा कठिन से कठिन परिस्थिति में प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाये रखने के जो कार्य किया जा रहा है। वह प्रशंसनीय है और उसकी हर तरफ सराहना होे रही है। उन्होंने प्रयागराज के पुलिस बल का अभिनंदन किया और बधाई दी। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर हाईस्कूल एवं इण्टर की परीक्षा में टाॅप.20 बच्चों के घर तक की सड़क को डाॅ0 एपीजे अब्दुल कलाम गौरव पथ के नाम से पक्की सड़क बनाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जो भी खिलाड़ी प्रदेश के लिए राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय पदक जीत कर लायेगा। उसके घर तक की सड़क को मेजर ध्यानचंद्र विजय पथ के नाम से बनाने का काम किया है।

Read More »

गणतंत्र दिवस पर मण्डलायुक्त ने किया ध्वाजारोहण

प्रयागराज,जन सामना। मण्डलायुक्त आर0 रमेश कुमार मंगलवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयुक्त कार्यालय में ध्वाजारोहण किया तथा राष्ट्रगान के बाद उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भारतीय सविधान की उद्देशिका की शपथ दिलायी। हम भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न समाजवादी पंथनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए, तथा उसके समस्त नागरिकों को, सामाजिक आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रताए प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढसंकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज तारीख 26 नवम्बर 1949 ई0 मिति मार्गशीर्ष शुक्ल सप्तमी, संवत् दो हजार छह विक्रमी को एतद्द्वारा इस संविधान कोे अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं।

Read More »

बाइक रैली के साथ शुरू हुआ 7वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह

प्रयागराज,जन सामना। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन तृतीय दल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा मासिक कार्यक्रम के सातवें दिवस दिनांक 27.01.2021 को प्रयागराज पब्लिक स्कूल मंसूराबाद नवाबगंज प्रयागराज में महिला बाइकोत्थान रैली का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के महिला स्टाफ एवं अन्य छात्राओं सहित 50 महिलाओं द्वारा बाइक रैली में प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में प्रयागराज पब्लिक स्कूल मंसूराबाद नवाबगंज के प्रधानाचार्य, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन द्वितीय भूपेश कुमार गुप्त, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन तृतीय सुरेश कुमार मौर्य, यात्रीकर अधिकारी सुरेन्द्र कुमार, विक्रान्त सिंह एवं समस्त प्रवर्तन सिपाही सम्मिलित रहे।

Read More »

72 वें गणतंत्र दिवस पर डीएम ने फहराया राष्ट्र ध्वज

कलैक्ट्रेट अधिकारियों व कर्मचारियों को दिलाई गणतंत्र दिवस पर शपथ
फिरोजाबाद। 72 वें गणतंत्र दिवस पर जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने कलैक्ट्रेट कार्यालय पर ध्वजारोहण फहराकर राष्ट्र ध्वज को सलामी दी। साथ ही कलैक्ट्रेट अधिकारी व कर्मचारी को गणतंत्र दिवस पर संविधान की शपथ दिलाई।
जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने कहा कि हमारे देश के महापुरूषों केे कडे़ संघर्षाें एवं बलिदानों के बाद गुलामी की जंजीरों से मुक्ति पायी थी। आज ही के दिन भारत एक पूर्ण गणतंत्र राज्य बना था। उन्होने संविधान के महत्व को स्पष्ट करते हुए कहा कि संविधान में हर व्यक्ति को समानता का अधिकारी प्राप्त है। हमें संविधान के मूल कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ करना चाहिए। जिस तरह हमारे सम्मिलित प्रयासों से हमने कोरोना महामारी पर विजय हासिल की है। उसी प्रकार हमें इसी जज्बे के साथ अपने कार्याें को अंजाम देना है, जो भी व्यक्ति समस्या लेकर हमारे पास आता है, हमारा दायित्व है कि हम अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन निष्ठा और इमानदारी से करते हुए निराश्रितों, दिव्यांगों महिलाओं एवं जरूररतमंदों का पूर्ण सहयोग प्रदान कर उनकी सहायता करें। इसके बाद कलैक्ट्रेट सभागार में एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई।

Read More »

शिविर में दिव्यांगजनों को भरवाएं गए योजनाओं के फार्म

फिरोजाबाद। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा विकास खंड नारखी में एक दिवसीय दिव्यांगजन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दिव्यांग कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित दिव्यांग पेंशन, निशुल्क सहायक उपकरण वितरण एवं अन्य योजनाओं का लाभ प्रदान करने हेतु पात्र दिव्यांगों के द्वारा 25 ट्राईसाइकिल, 16 कृत्रिम अंग, दो दिव्यांग पेंशन हेतु आवेदन भरे गए। वहीं शिविर में मौके पर उपस्थित चिकित्सा टीम द्वारा 18 दिव्यांगजनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए गए। शिविर में राजीव कुमार वरिष्ठ सहायक दिव्यांग कल्याण विभाग, डॉक्टर एमके माथुर डिप्टी सीएमओ, डॉ वरुण शर्मा हड्डी रोग विशेषज्ञ, देवेंद्र चैहान एडीओ, सचिन सक्सेना, शिवम सक्सेना, चतुर सिंह आदि मौजूद रहे।

Read More »

5 बच्चों के कुपोषित पाए जाने पर अधिकारियों को पोषण उपलब्ध करने के निर्देश

शिवली/कानपुर देहात। शासन के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकास खण्ड मैथा के ग्राम पंचायत अनूपपुर में जन चौपाल सभा का आयोजन किया गया वही ग्रामीणों की समस्याओं को सुन मुख्य विकास अधिकारी ने उपजिलाधिकारी से शनिवार कैंप लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को समाधान किये जाने के निर्देश दिए साथ ही 5 बच्चों के कुपोषित पाए जाने पर उपजिलाधिकारी से बीडीओ मेडिकल टीम के साथ कृषि अधिकारियों को पोषण उपलब्ध कराकर कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने के निर्देश दिए।
विकास खण्ड मैथा के ग्राम पंचायत अनूपपुर में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे की अध्यक्षता में शासन के निर्देश पर जन चौपाल का आयोजन किया गया जिनमे मुख्य विकास अधिकारी ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए साथ ही उपजिलाधिकारी रामशिरोमणि को शनिवार को समस्या निवारण कैंप लगाने के निर्देश दिए

Read More »

समाजसेवियों ने गणतंत्र दिवस पर संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया

कानपुर नगर। छावनी विधानसभा क्षेत्र ओमपुरवा नगर निगम वार्ड 29 के अन्तरज्ञान स्कूल के पास गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक गोलू बाबा, शशिकांत, विपिन कुमार, रमेश चन्द्र निषाद, गुड्डू ब्रेड वाले, प्रेम निषाद, द्वारा आयोजित किया गया। सुबह राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए राष्ट्रीय गान गाते हुए तिरंगे को सलामी दी गई, मिष्ठान्न वितरण किया गया दोपहर के समय खिचड़ी वितरण की गई। जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने खिचड़ी खाकर आन्नद लिया संध्या समय संस्कृति कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के एससी एसटी आयोग उ०प्र० सदस्य छवि लाल सुदर्शन रहे।

Read More »

दिशाविहीन हुए किसान आन्दोलन की उग्रता ने खड़े किये सवाल पर सवाल

ट्रेक्टर की ट्राली पर प्रायः लिखा होता है ‘कृषि कार्य हेतु’| परन्तु 26 जनवरी को दिल्ली की सड़कों पर ट्रेक्टर का एक और हेतु भी देखने को मिला| ट्रेक्टर सिर्फ खेत की जुताई और अनाज की ढुलायी के ही काम नहीं आता, बल्कि उससे कानून की दीवारें ढहाकर, कानून के रखवालों को रौंदा भी जा सकता है| गणतन्त्र दिवस की परेड में, जिस समय दिल्ली के आसमान पर राफेल और जगुआर जैसे अत्याधुनिक लड़ाकू विमान अपनी शक्ति का प्रदर्शन करके, दुश्मन देशों को हद में रहने की चेतावनी दे रहे थे| राजपथ पर दौड़ती पिनाक मिसाइल देशवासियों का आत्मविश्वास बढ़ा रही थी| ठीक उसी समय, दिल्ली की सड़कों पर अन्नदाता के ट्रेक्टर वैरियर तोड़कर पुलिस के जवानों को कुचलने के लिए सरपट दौड़ रहे थे|

Read More »

देश का मेहनतकश, सच्चा किसान कभी जयचंद नहीं हो सकता

किसान आंदोलन और लाल किले पर ऐसे खालिस्तानी झंडा फहराना भारत की प्रभुसत्ता को ललकारना है. यह बात तो सच है कि आज इन प्रोटेस्टर्स की काली करतूत देश के सामने आ गई. आज ये आंदोलन पूरी तरह से नंगा हो गया. इनके प्रति इतने दिनों से देश की जो सहानुभूति थी वह सब खत्म हो गई. सारा देश अब इन पर थु-थू कर रहा है. जब हम सब सारे भारतवासी राष्ट्रीय पर्व मनाने में व्यस्त थे तब ये घटिया मानसिकता के लोग, देश की राजधानी में हिंसा और अराजकता फैला रहे थे.
किसान आंदोलन की आड़ में 26 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जो कुछ भी हुआ है उसे जायज नहीं करार दिया जा सकता है. कृषि कानूनों के विरोध में गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों का ट्रैक्टर मार्च हिंसक हो गया. कई जगहों पर किसानों और पुलिस के बीच झड़प हुई. पिछले करीब दो महीने से दिल्ली-हरियाणा सीमा पर स्थित सिंघू बॉर्डर पर जमे किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली, इस दौरान पुलिस और किसानों के बीच जमकर हिंसक झड़प हुई. प्रदर्शनकारियों ने कई जगहों पर बैरेकेडिंग तोड़ते हुए दिल्ली के अंदर घुस गए और जबरन तोड़फोड़ की.

Read More »