Friday, November 15, 2024
Breaking News

पानी की समस्या को लेकर भीमनगर के वासिंन्दों ने जेई का किया घेराव

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर निगम भीषण गर्मी में जनता का पानी उपलब्ध कराने में नाकाम नजर आ रही है। किसी ने किसी क्षेत्र में आये दिन पानी की समस्या को लेकर नगर निगम का घिराब या रोड जाम की घटनायें आये दिन सुनने का आती है।
इसी क्रम में आज नगर निगम में पानी की समस्या को लेकर भीमनगर के वासिन्दों ने जमकर हंगामा करते हुए खाली बर्तन लेकर नगर निगम जलकल विभाग कार्यालय पहुच गयी। जहां आक्रोशित महिलाओं व क्षेत्रीय लोगो को देख कार्यालय में बैठे जेई पीके सिंह अपने कर्मचारियों को लेकर उसने मिले। जहां उन्होने तत्काल लोगो की समस्यों को सुनते हुए क्षेत्र में पानी पहुचाने की व्यवस्था करने के बाद तत्काल क्षेत्र में पानी की समस्या को दूर करने के लिए कर्मचारियों को भेजा।

Read More »

महिला ने पति सहित ससुराल के चार लोगों के खिलाफ दी तहरीर

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना दक्षिण क्षेत्र के सुहागनगर निवासी एक विवाहिता ने मायका पक्ष के साथ मिलकर पति व ससुराल के लोगो पर अतिरिक्त दहेज अभद्रता करते हुए घर से निकालने की तहरीर दी। पुलिस ने घायल महिला का जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया।
थाना दक्षिण क्षेत्र के सुहाग नगर निवासी विकास उर्फ चन्द्रमोहन की पत्नी 23 वर्षीय गुलशन ने आज दोपहर अपने पिता गंगाराम निवासी शेखपुर थाना रामगढ़ के साथ थाने में पति सास देबर ननद के खिलाफ मारपीट करने घर से निकालने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी। पुलिस ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर पीड़िता का जिला अस्पताल में डाक्टरी मुआयना किया गया। वही पीड़ित महिला के पिता ने बताया कि उसकी सास का चरित्र खराब है। उक्त लोगो को एक अधिवाक्ता भडकाने का कार्य करता है। पूर्व में भी थाने में विवाहिता के खिलाफ गलत तहरीर भी दी है।

Read More »

मारपीट की घटनाओं में चार लोग घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग -अलग स्थानों पर हुई मारपीट की घटनाओं में कई लोग घायल हो गये। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायलों का डाक्टरी परीक्षण उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना एका के गांव सिकन्दरपुर निवासी 28 वर्षीय सुबोध कुमार पुत्र बालकराम, 60 वर्षीय शीलादेवी पत्नी बालकराम, 25 वर्षीय प्रवीन पुत्र बालक राम को पुरानी रंजिश को लेकर परिवार के ही सालिगराम उसके पुत्र प्रेमसिंह अरूण गुरूपाल आदि लोगो ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायलों ने मारपीट करने के पीछे जमीनी विवाद की बात कही। थाने में तहरीर देने के बाद पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। दूसरी घटना में थाना दक्षिण क्षेत्र के उर्वेशी रोड निवासी इसरार की 12 वर्षीय पुत्री कु0 मुस्कान को पडोस की ही सन्नो नामक महिला ने बच्चो को लेकर हुए मारपीट में घायल कर दिया। घायल बच्ची की माॅ ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी।

Read More »

निचली गंगा नहर मे नहाते समय डूबी बच्ची-नहीं लगा सुराग

अपने सहेलियों के साथ गई थी नहाने
डूबने से बाल बचीं उसकी अन्य सहेलियां
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अपने सहेलियों के साथ निचली गंगा नहर में नहाने गई 10 वर्षीय बच्ची डूब गयी। जिसका सायं तक कोई पता नहीं चला। उसके साथ मे नहा रही उसकी सहेलिया भी डूबने बच गई। सूचना मिलते ही थाना़ पुलिस मौके पहुच गई घर मे मचा कोहराम।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र गांव छिछामई निवासी सब्बीर खा की 10 वर्षिय पुत्री जीनू सुबह 11 बजे अपने गाव की तीन चार सहेलियों के साथ गांव के पास बनी निचली गंगा नहर में नाहने गई हुई थी।

Read More »

क्या ऐसा भी होता है आरएसएस में युवा नेता ने दिया हिन्दू जागरण मंच से इस्तीफा

व्यक्त की अपनी पीड़ा-आरएसएस के दो पदाधिकारी कर रहे उनका उत्पीड़न
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। युवा सुगम शिवहरे ने हिन्दू जागरण मंच से इस्तीफा देते हुए अपनी पीड़ा डालने शब्दो मे कुछ इस तरह बयां की।
उन्होंने कहा कि वे हिंदू जागरण मंच और उसके जिला अध्यक्ष अतुल यादव हिंदू जागरण मंच के जिला महामंत्री अमित गुप्ता का बहुत-बहुत आभारी हैं जो उन्हें जिला उपाध्यक्ष बनाया और आरएसएस के लिए सेवा करना भी मेरे खून में समाया है मेरे पिता श्री स्वर्गीय सुभाष चंद्र जी स्वयं सेवक थे और 10-10 दिन 15- 15 दिन के शहर के बाहर प्रवास भी करते थे मुझे कहने में कोई संकोच नहीं है कि मुझे आरएसएस के दो पदाधिकारी द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है जिनके अंदर बिरादरी वाद कूट कूट कर भरा है। बार-बार मुझे गलत टोकाटाकी की जा रही है किन्हीं ऐसे लोगों को बढ़ाने के लिए जो कि उनकी बिरादरी के हैं और वह लोग भाजपा और आरएसएस को हमेशा गालियां देते रहे हैं उन्होंने आरएसएस और भाजपा के लोगों के साथ मारपीट भी की है उन्हीं लोगों के कारण मुझे बार बार अपने क्षेत्र में काम करने से रोका जा रहा है मैं आरएसएस का बहुत सम्मान करता हूं आरएसएस की वजह से हमारा हिंदुस्तान बचा हुआ है हम हिंदू बचे हुए हैं आरएसएस जैसा महान संगठन कोई हो नहीं सकता इन्हीं चीजों को ध्यान में रखते हुए मैं आरएसएस का सम्मान करते हुए और महोदय का नाम नहीं खोल रहा हूं और अपने जिला उपाध्यक्ष के पद से इस्तीफा देता हूं मेरी कोई भी गलती हो उसे आप क्षमा करें मेरा इस्तीफा स्वीकार करें आपकी और संगठन की अति कृपा होगी लेकिन जहां भी आपको मेरी जरूरत पड़ेगी मैं बगैर पद के काम करूंगा , संगठन की सेवा करूंगा। इन शब्दों के साथ सुगम शिवहरे ने एक बात तो साफ कर दी है कि उनका उत्पीड़न तो हुआ है।

Read More »

भाजपा नेता ने राज्यपाल से मिल की महापौर की शिकायत

कहा-सड़क पर नहीं होते दिख रहा कोई बड़ा कार्य-जनता कर रही त्राहि-त्राहि
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर निगम पार्षदगण संगठन उत्तर प्रदेश के संयोजक व भाजपा नेता समन्वय कृष्णमुरारी अग्रवाल एडवोकेट ने उप्र के राज्यपाल महामहिम राम नाईक से मिलकर फिरोजाबाद नगर निगम में हो रही लापरवाही व भ्रष्टाचारी को लेकर विस्तार से अपनी बात कही।
उन्होंने कहा कि महापौर की हठधर्मिता से चुनावों के बाद फिरोजाबाद की स्थिति बहुत ही खराब हो गयी। प्रत्येक बड़े कार्यो को आज तक सड़क पर होता नहीं दिख रहा है। जनता आये दिन परेशान है। प्रतिदिन समाचार पत्रों के माध्यम से सरकार को बताया जा रहा है। नगर की जनता त्राहि त्राहि कर रही है। महामहिम राज्यपाल ने शीघ्र इस समस्या को गंभीरता से लेकर नगर विकास मंत्री से आदेश कराने की बात कही। साथ ही पार्षदगणों के मानदेय व अधिकारों को शीघ्र लागू करने की बात उनके समक्ष रखी गयी तो उन्होंने कहा कि इस विषय पर भी बात करेंगे।

Read More »

थाना सिरसागंज पुलिस को मिली सफलता लूट के तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

लूटे गये (एक लाख दस रूपये) व लूट में प्रयुक्त नीले रंग की एक अपाचे मोटर साइकिल भी बरामद
एसपी ग्रामीण ने वार्ता के दौरान मीडिया को दी जानकारी
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। ज्ञात हो कि 29 मई 2018 को रामप्रताप पुत्र शोभाराम निवासी प्रहलादपुर थाना बरनाहल जिला मैनपुरी द्वारा नीले रंग की अपाचे मोटर साइकिल नंबर यूपी 83 एपी 0454 सवार अज्ञात तीन व्यक्तियो द्वारा वादी से 100010 रूपये ( एक लाख दस रूपये) की हुयी लूट को लेकर थाना सिरसागंज में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके खुलासे को एसएसपी राहुल यादुवेन्दु के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण फिरोजाबाद महेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सिरसागंज फिरोजाबाद अजय सिंह चौहान के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत 31 मई को ढाई बजे प्रभारी निरीक्षक फूलचन्द्र, उपनिरीक्षक पंकज कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक शिवकुमार गौतम, उप निरीक्षक महेन्द्र कुमार, कांस्टेबल जयनरायण सिंह, ज्ञानसिंह व चालक कांस्टेबल हरवेन्द्र कुमार मय सरकारी जीप से रवाना होकर वास्ते देखरेख क्षेत्र गस्त शान्ति व्यवस्था व चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन में कौरारा रोड पर मामूर था तभी वादी मुकदमा ने आकर सूचना दी। कि मै शिकोहाबाद से सिरसागंज आ रहा था, तो एचपी पैट्रोल पम्प के पास बीयर के ठेका के सामने उक्त नीले रंग अपाचे गाडी नंबर यूपी 83 एपी 0454 पर एक व्यक्ति बैठा था। जिसको देखकर मैने पहचान लिया कि इसी व्यक्ति ने इसी अपाचे मोटर साइकिल से अपने साथियों के साथ मिलकर मेरे साथ 29 मई को लूट की घटना की है।

Read More »

कैराना उपचुनाव में हार के बाद बोले योगी, एसपी-बीएसपी ने किया जातिवाद का नंगा नाच

इटावा, राहुल तिवारी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शुक्रवार को इटावा पहुंचे। उपचुनाव में कैराना और नूरपुर सीट हारने के बाद सीएम योगी पहली बार सार्वजनिक मंच पर भाषण देने पहुंचे। इस दौरान उनके भाषण में हार का दर्द साफ झलका। उन्होंने विपक्षी पार्टियों के बीजेपी के खिलाफ एकजुट होकर चुनाव लड़ने के खिलाफ जमकर हमला बोला। इसके साथ ही योगी ने विपक्ष पर जातिवाद का नंगा नाच करने का आरोप लगाया।
योगी ने कहा कि बीजेपी के खिलाफ आज सारी पार्टियां एक हो गई हैं। आज जब कांग्रेस भ्रष्टाचार की बात उठाती है तो हंसी आती है। कांग्रेस जो सिर से पांव तक भ्रष्टाचार में डूबी है वह भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाती है। समाजवादी और बहुजन समाज पार्टी ने जातिवादी का नंगा नाच किया। उन्होंने कहा कि विकास का कोई तोड़ नहीं हो सकता। बीजेपी का मुद्दा पहले भी विकास था और आगे भी विकास का मुद्दा लेकर बीजेपी चलेगी।

Read More »

इस बार मनाएंगे फीकी ईद

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह से मुलाकात करने कलेक्ट्रेट पहुंचा। जहां उन्होंने प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी दिया। ज्ञापन के माध्यम से 3 किलो चीनी वापस करते हुए प्रधानमंत्री से कहा गया कि तत्काल पाकिस्तान से ली गई 60 लाख मीट्रिक चीनी वापस की जाए। 3 किलो चीनी पीएम को की वापस। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी ने कहा कि देश का मुसलमान फीकी सिवई खा कर ईद मना सकता है मगर देश के दुश्मन की चीनी से बनी सिवई उनके लिए हराम है।

Read More »

श्रीनाथ सेवा संस्थान के तत्वाधान में योग शिविर का आयोजन किया गया

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। श्रीनाथ सेवा संस्थान के तत्वाधान में डॉ रविंद्र पोरवाल की अध्यक्षता में योग शिविर का आयोजन भगवत दास घाट स्थित कैंप कार्यालय में किया गया। जानकारी देते हुए डॉ रविंद्र पोरवाल ने बताया कि निशुल्क योग शिविर का आयोजन केंद्रीय योग एवं प्रगति चिकित्सा अनुसंधान परिषद की दिशा निर्देश के अनुरुप किया जा रहा है। मोटापा को करिए टाटा योग द्वारा बिना परहेज बिना दवाइयों सामान्य भोजन करते हुए वजन कम करने की सहज क्रियाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रातकाल 6ः30 बजे से 7ः30 बजे तक महिलाओं के मोटापा निवारण रात 5ः00 बजे से 6ः00 बजे तक पुरुषों के लिए निशुल्क शिविर चला रहा है। यह शिविर 20 मई को शुरू हुआ है। और 5 जून तक नियमित रुप से चल रहा है। शिविर में बड़ी संख्या में प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। इस संस्था द्वारा कॉलेज ऑफ मनेजमेंट स्टडीज मकराबर्ट गंज में याददाश्त बढ़ाने व तनाव घटाने के लिए भी निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में स्थानीय नागरिकों छात्र छात्राओं के साथ छोटे-छोटे बच्चे भी सम्मिलित हुए हैं। जिससे पूरे क्षेत्र का माहौल युग में हो गया है। शिविर के आयोजक डॉ रविंद्र पोरवाल और रजनी पोरवाल ने अपनी अनेक सहयोगियों योग आचार्य के साथ यह शिविर आयोजन किया गया है।

Read More »