Saturday, November 9, 2024
Breaking News

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में फीता काटकर एडी सूचना ने किया शुभारंभ

छोटी छात्रा ने अंकल, अन्टियों सहित बुजुर्ग महिलाओं को मतदाता जागरूकता की दिलायी शपथ शत प्रतिशत मतदान कर लोकतन्त्र को मजबूत बनाये तथा राष्ट्रीय एकता, अखण्डता और भाईचारे को करें मजबूत
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन को सकुशल निष्पक्ष व निर्भीक रूप से सम्पन्न कराना है। शतप्रतिशत मतदान कर लोकतन्त्र को मजबूत बनाना है। जनपद में 29 नवंबर को नगर निकाय का विभिन्न मतदेय स्थलो पर पोलिंग डे मतदान दिवस है। मतदान के दिन सभी कार्य छोडकर सबसे पहले मतदान करना है। सभी युवा, अन्टी, दीदी, मौसी, बुआ, दादी, नानी, भाई बहनों जिनका नाम मतदाता सूची में है उन्हें मतदान कराना है। जिम्मेदारी है कि वे स्वयं मतदान करें तथा आस पास के लोगों को मत के अधिकार की ताकत अहसास कराये तथा मतदान के लिए प्रेरित करे।

Read More »

पोस्टर, बैनर, होर्डिंग आदि कहीं लगे हो तो तुरन्त हटावायें जिम्मेदार: डीएम

नमांकन व मतदेय स्थलों पर सभी व्यवस्थायें रखे दुरस्त, आदर्श आचार संहिता का करायें कड़ाई से अनुपालन: डीईओ
स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व समयवद्ध तरीके से सम्पन्न हो मतदान किसी भी प्रकार की शिथिलता नही होगी क्षम्य: डीईओ
जनपद में नगर निकाय निर्वाचन निष्पक्ष, निर्भीक व पारदशी तरीके से सम्पन्न होगा: डीएम-एसपी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जनपद के डेरापुर सहित कई क्षेत्रों का भ्रमण किया तथा नामांकन व मतदेय स्थलों को देखा तथा निर्देश दिये कि सभी व्यवस्थायें दुरस्त रखे तथा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराये यदि कही कोई पोस्टर, होर्डिंग बैनर नगर निकाय से संबंधित हो तो उसे तुरन्त हटवायें।

Read More »

गुजरात चुनाव: परीक्षा आखिर किसकी…?

कोई भी व्यक्ति अपने द्वारा किए गए कार्यों से समाज में “नायक” अवश्य बन सकता है लेकिन वह  “नेता” तभी बनता है जब उसकी राजनैतिक महत्वाकांक्षा को राजनैतिक सौदेबाजी का समर्थन मिलता है।”
गुजरात जैसे राज्य के विधानसभा चुनाव इस समय देश भर के लिए सबसे चर्चित औरहाँट मुद्दा” बने हुए  है। कहा तो यहाँ तक जा रहा है कि इस बार के गुजरात चुनाव मोदी की अग्नि परीक्षा हैं।
लेकिन राहुल गाँधी राज्य में जिस प्रकार, जिग्नेश मेवानी, अल्पेश ठाकुर और हार्दिक पटेल के साथ मिलकर  विकास को पागल करार देते हुए जाति आधारित राजनीति करने में लगे हैं उससे  यह कहना गलत नहीं होगा कि असली परीक्षा मोदी की नहीं गुजरात के लोगों की है।
आखिर इन जैसे लोगों को नेता कौन बनाता है, राजनैतिक दल या फिर जनता?
देश पहले भी ऐसे ही जन आन्दोलनों से लालू और केजरीवाल जैसे नेताओं का निर्माण देख चुका है। इसलिए परीक्षा तो  हर एक गुजराती की है कि वो अपना होने वाला नेता किसे चुनता है विकास के सहारे भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए वोट मांगने वाले को या फिर जाति के आधार पर गुजराती समाज को बाँट कर किसी जिग्नेश, हार्दिक या फिर अल्पेश नाम की बैसाखियों के सहारे वोट मांगने वाले को।
परीक्षा गुजरात के उस व्यापारी वर्ग की है कि वो अपना  वोट किसे देता है उसे जो पूरे देश में अन्तर्राज्यीय  व्यापार और टैक्सेशन की प्रक्रिया को सुगम तथा सरल बनाने की कोशिश और सुधार करते हुए अपने काम के आधार पर वोट मांग रहा है या फिर उसे जिसने अभी तक देश में तो क्या अपने संसदीय क्षेत्र तक में इतने सालों तक कोई काम नहीं किया लेकिन अपने राजनैतिक प्रतिद्वन्दी द्वारा किए गए कामों में कमियाँ  निकालते हुए समर्थन मांग रहे हैं।

Read More »

ब्रज देहरी पूजन 4 को

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा ब्रज देहरी पूजन 4 नवम्बर को दोपहर 1 बजे किया जायेगा। पूजन से पहले सुबह 10 बजे से हाथुरसी मैया के मंदिर पर कवि सम्मेलन होगा।
उक्त जानकारी देते हुये राष्ट्रीय कवि संगम के जिला संयोजक आशुकवि अनिल बौहरे ने कहा है कि हाथुरसी मैया के मंदिर पर मां पार्वती विश्राम स्थली ब्रज की देहरी के पूजनार्थ सभी भक्त प्रसादी घर से ही बनाकर लायें और भोग लगायें तथा स्वयं वितरित करें।

Read More »

राष्ट्रीय लोकअदालत का आयोजन 9 को

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। सिविल जज (व0प्र0)/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विनय आर्या ने बताया है कि दीवानी न्यायालय हाथरस में दिनांक 09 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा।
प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय एवं जिला विनय आर्या सिविल जज (व0प्र0)/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनुसार दिनांक 09 दिसम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक मामले, धारा-138 पराक्रम्य लिखित अधिनियम, बसूली वाद आदि (लंबित एवं प्रि-लिटिगेशन मामले) संबंधित प्रकरणों के साथ-साथ सभी सुलह योग्य आपराधिक वादों, सिविल वादों, भूमि अधिग्रहण वादों, मोटर दुर्घटना प्रतिकर के वाद, पारिवारिक वादों, स्टाम्प वादों, उपभोक्ता फोरम वादों, राजस्व वादों, चकबंदी वादों, श्रम मामलों, नगर पालिका टैक्स बसूली मामलों, विद्युत अधिनियम के अन्तर्गत सुलह योग्य वाद, अन्तिम रिपोर्ट धारा 446 द0प्र0सं0 संबंधी मामले, पब्लिक प्रिविसेज एक्ट संबंधी मामले, उत्तराधिकार संबंधी मामले, आयुध अधिनियम के प्रकरण, बीमा संबंधी वाद, स्थानीय विधियों के अन्तर्गत शमनीय वाद, सेवा/वेतन संबंधी वाद, सेवानिवृत्ति परिलाभों से संबंधित प्रकरण, किरायेदारी वाद, वन अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरणों का निस्तारण किया जायेगा।

Read More »

जिला विद्यालय निरीक्षक पर दुहरी नीति अपनाने का आरोप

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। शिक्षा निदेशक लखनऊ को भेजे गये शिकायती पत्र में शिक्षक कल्याण समिति के मंत्री नथमल गुप्ता ने कहा है कि जनपद के हाईस्कूल व इंटर कालेजों की प्रबंध समिति के चुनावों में जिला विद्यालय निरीक्षक सभी नियमों को ताक पर रखकर प्रबंधक के हस्ताक्षर प्रमाणित करने में दुहरी नीति अपना रहे हैं। एक तरफ प्रशासन योजना के तहत स्वयं द्वारा पर्यवेक्षक नियुक्त कर साधारण सभा के 60 सदस्यों की अनिवार्यता के साथ चुनाव अधिकारी की देखरेख में चुनाव कराकर प्रबंध समिति को मान्य कर रहे हैं। जबकि दूसरी ओर जनपद के प्रतिष्ठित इंटर कालेज पी.बी.ए.एस. इंटर कालेज के प्रबंधक शशिकान्त बागला के हस्ताक्षर प्रमाणित कर दिये गये हैं। शिक्षा अधिनियमों को ताक पर रखकर समिति को मान्य भी कर दिया गया है।

Read More »

सैफई में भी मनाई गई लौहपुरुष जयंती

इटावाः जन सामना ब्यूरो। सैफई में भी लोह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई। सैफई ब्लॉक संसाधन केंद्र पर सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्म एकता व अखण्डता दिवस के रूप में मनाया गया सैफई के उपजिलाधिकारी मुहम्मद कमर ने पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला।
खण्ड शिक्षा अधिकारी अवनीश कुमार, अमिताभ बच्चन राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य अमर नाथ दीक्षित, जे पी यादव, विपिन पाल, प्रदीप यादव, अनिल यादव, सुशील कुमार, अहसान अली, विनोद कुमार, आरती कुमारी, आरिफा, सलिल, अनुराधा तोमर, रमन कुमार, राहुल, शिवकुमार ने सरदार पटेल के जीवन पर अपने विचार प्रकट किए।

Read More »

पटेल जयन्ती पर एकता दौड़ का आयोजन

कानपुर, जन सामना संवाददाता। लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी, कानपुर महानगर (दक्षिण) की जिलाध्यक्ष अनीता गुप्ता की अगुवाई में भाजयुमो के संजय कश्यप के संयोजन में एकता दौड़ का आयोजन किया गया, एकता दौड़ गोविंदनगर के नंदलाल चैराहे से प्रारंभ हुई और सरदार पटेल चौक बर्रा 2 पर पटेल जी की प्रतिमा पर फूलमाला और पुष्प अर्पित करते हुये समाप्त हुई। पूरे रास्ते भर लोंगो ने सरदार पटेल अमर रहें और भारत माता की जय का घोष करते हुये दौड़ लगाई। समापन से पहले अनीता गुप्ता ने कहा भारत को वास्तविक गण राज्य बनाने में उनका अतुलनीय योगदान रहा है किन्तु कांग्रेस ने हमेशा उनके योगदान को कमतर दिखाया लेकिन नरेंद्र मोदी जी ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को देश के सामने लाने का कार्य किया। समापन पर संजय कटियार ने देश की एकता और आंतरिक सुरक्षा की शपथ दिलवाई। 

Read More »

दुर्गादास सेवा समिति ने कराया 31 जोड़ों का विवाह

देवोत्थान से हुआ शादी का सहालग शुरू
माथुर वैश्य महासभा ने स्वजातीय 15 नवयुगल के कराये ब्याह
उसायनी स्थित मां वैष्णो देवी धाम पर हुआ तुलसी-सालिगराम का विवाह
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। देवोत्थान के मौके पर शादी का सालग भी शुरू हो गया। इसी क्रम में जगह-जगह विवाह समारोह आयोजित कर नवयुगल जोड़ों को एक किया गया। शहर में चारों तरफ विवाह समारोह के आयोजनों की धूम रही। वहीं उसायनी स्थित मां वैष्णो देवी धाम पर तुलसी सालिग्राम का विवाह भी किया गया। जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालु महिला पुरूषों ने भाग लिया।
इसी क्रम में राष्ट्रवीर दुर्गादास सेवा समिति के द्वारा 14वां सर्वसमाज सामूहिक विवाह समारोह श्री रामबिहारी राठौर की अध्यक्षता में रामलीला मैदान फिरोजाबाद में सम्प्न्न हुआ। समारोह में 31 जोड़ों का विधिपूर्वक विवाह सम्पन्न कराया गया। जिसके पंडित आचार्य दयाल राठौर एवं पप्पू पंडित द्वारा पाणिग्रहण संस्कार सम्पन्न हुये। समारोह के संयोजक रामगोपाल राठौर ने बताया कि प्रत्येक जोड़ों के पक्ष को 50-50 आदमी की भोजन व्यवस्था की गई और प्रत्येक जोड़े को उपहार के रूप में दैनिक आवश्यकता का सामान भी भेंट किया गया। समारोह में वरमाला का भी कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से संपन्न कराया गया। मुख्य अतिथिगणों ने भी भाग लिया। जिसमें विजेंद्र कुशवाहा, जगदीश प्रसाद स्नेही, उपेंद्र सिंह राजपूत एडवोकेट, आशीष राठौर, सुरेशबाबू राठौर, लाखन सिंह सविता, तुरषनपाल सिंह राठौर, वीरेंद्र सिंह राठौर, राजनाथ सिंह, मान सिंह राठौर ने अपने विचार रखे। विवाह कार्यक्रम में संयोजक रामगोपाल राठौर ने कहा कि आज कल हम लोगों के अंदर मानवता और प्रेम की कमी होती जा रही है जो दुनियां के अंदर हानिकारक है। नई रिश्तेदारी बनती है इसके लिये हम लोगों को दूसरे की भावना भी समझना जरूरी है।

Read More »

डीपीएस का रोमानिया (यूरोप) स्कूल के साथ एक्टिविटीज एक्सचेंज प्रोग्राम व ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ समारोह

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। डीपीएस हाथरस में रोमोनिया (यूरोप) के साथ चल रहे एक्टिविटीज एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत आज पुनः इसी कड़ी में एक्टिविटीज शेयर प्रोग्राम आयोजित किया गया। डीपीएस हाथरस एवं रोमानिया स्कूल के बच्चों के द्वारा ‘हैल्थ इज वैल्थ’ विषय पर एक्टिविटीज में भाग लिया गया। इस प्रोग्राम के अन्तर्गत विद्यालय के छात्रों ने ‘फूड रेपर कलेक्शन’ एक्टिविटी में विभिन्न प्रकार के फूड रेपर्स को इकट्ठा कर उनमें पाए जाने वाले पोषक तत्वों के बारे में विस्तृत जानकारी रोमानिया के छात्रों के साथ साझा की। साथ ही जंकफूड के नुकसान व फायदों के बारे में भी बताया।
साथ ही आज ‘लौह पुरुष’ सरदार बल्लभ भाई पटेल की जन्म दिवस की स्मृति में मनाए जाने वाले ‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘ के उपलक्ष्य में सरदार बल्लभ भाई पटेल जी से संबंधित सुविचार, रोचक तथ्य, सामान्य-ज्ञान, भाषण, लघु नाटिका आदि के द्वारा परस्पर एकता व अखण्डता की भावना को जाग्रत करने का आह्वान किया।

Read More »