Friday, November 15, 2024
Breaking News

धूमधाम से मनाया गया 68 वाॅ उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस

करोडो की परियोजनाओं का किया गया लोकार्पण शिलान्यास
फिरोजाबादः एस0 के0 चित्तौड़ी। शहर के महात्मागाॅधी बालिका विद्यालय मीटिंग हाल में उत्तर प्रदेश दिवस मनाया गया। जिसमें जिलाधिकारी नेहा शर्मा के साथ एडीएम सीडीओ, नगर आयुक्त,समाज कल्याण अधिकारी आदि मौजूद रहे। वही जनपद की विकास योजनाओं के बारे में भी बताया गया।
शहर के महात्मागाॅधी बालिका महाविद्यालय मीटिग हाल में 24 जनवारी को उत्तर प्रदेश दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधि नगर विधायक मनीष असीजा द्वारा जनपद की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। वही उन्होने कहा कि हम लोग आज हम उत्तर प्रदेश के 68 वें स्ािापना दिवस मना रहे है। उत्तर प्रदेश का गठन 24 जनवरी 1950 को किया गया था। उसके पूर्व यह प्रदेश यूनाईटेड प्रोविंस आॅफ आगरा एण्ड अवध के नाम से जाना जाता था। विगत 29 वर्षो से मुम्बई में सामाजिक सस्था अभियान के द्वारा मनाया जाता रहा है। इस वर्ष मा0 मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा मा0 राज्यपाल महोदय के प्रस्ताव का कैबिनेट से अनुमोदन कराते हुए उत्तर प्रदेश दिवस को बृहद स्ािल पर मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। उत्तर प्रदेश के 68 वें स्थापना दिवस के अवसर पर सरकार द्वारा अपेक्षा की गयी कि 24 जनवरी को विशेष दिवस के रूप में मनाया जाये। आज मा0 प्रभारी मंत्री नीलकंठ तिवारी द्वारा जनपद की लोकार्पण हेतू 66 कार्य लागत 12.11 करोड एव शिलान्यास हेतू 25 कार्य लागत 42.42 करोड की परियोजनाओ का होना था आज वह किसी कारण से नही आ सके, योजनाओं का लोकार्पण कराया जा रहा है।

Read More »

कब्रिस्तान पर किया भूमाफियाओं ने कब्जा

सिकन्द्राराऊ, हाथरसः जन सामना संवाददाता। कस्बा के एटा रोड स्थित मुस्लिम समाज के कब्रिस्तान पर भूमाफिये जबरन कब्जा कर रहे हैं। कब्रिसतान में आए शव को दफनाने से रोकने पर मुस्लिम समाज के लोगों में भारी आक्रोश पनप गया और घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुँची पुलिस को देख आरोपी भाग जाने में सफल रहे।
कस्बा के मौहल्ला शाहबुद्दीनगंज निवासी जफरुद्दीन की पुत्री नगमा की आज मौत हो गई। नगमा की ससुराल उझानी में है। परिजन नगमा के शव का दाह संस्कार करने एटा रोड स्थित कब्रिस्तान पर पहुँचे थे कि तभी दर्जन भर अज्ञात भू माफिये वहाँ आ गए और शव को दफनाने से इंकार करने लगे। भू माफिये मृतिका के परिजनो से कहने लगे कि इस कब्रिस्तान पर हमारा कब्जा है। जिसको लेकर मुस्लिम समाज के लोगों में भारी आक्रोश पनप गया और सभी लोग एकत्रित होकर उपजिलाधिकारी से मिले जहाँ उन्होंने मामले की शिकायत की। मामले को लेकर तहसील प्रशासन में हड़कंप मच गया और आनन फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

Read More »

“उत्तर प्रदेश दिवस” के मौके पर शिलान्यास व लोकार्पण

हाथरसः नीरज चक्रपाणि। आज 24 जनवरी को प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर जनपद में “उत्तर प्रदेश दिवस” का आयोजन कलेक्ट्रेट हाथरस में किया गया। जिस अवसर पर जनपद में संचालित विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया गया। जिसके अन्तर्गत विकास खण्ड मुरसान के 80.59 लाख की लागत किसान कल्याण केन्द्र, जनपद हाथरस में लुटसान से माता मन्दिर से सिथरी रेलवे स्टेशन तक प्रथम चरण में 24.32 लाख का नव निर्माण कार्य, विकास खण्ड सासनी के ग्राम पंचायत सुमिरत गढी में 17.46 लाख के निर्मित पंचायत भवन ग्राम भुकलारा में मुकेश के घर से मेन रोड के आगे रसगवाँ की ओर 10.10 लाख की इण्टर लाॅकिंग के कार्य का, ग्राम रसीदपुर में जाटव बस्ती समाज में 10.40 लाख के इण्टर लाॅकिंग के कार्य, जनपद हाथरस में मार्ग नगला मौठ महादेव मंन्दिर से बाई पास पर 10 लाख का इण्टर लाॅकिंग कार्य जनपद हाथरस में हाथरसी देवी के सुरंगपुरा तक इण्टर लाॅकिंग एवं नाली निर्माण के 9.50 लाख के कार्य का लोकार्पण किया गया। इसके पश्चात मा0 विधायक हाथरस हरीशंकर माहौर, मा0 विधायक सिकन्द्रराराऊ वीरेन्द्र सिंह राणा को जिलाधिकारी महोदय ने विभिन्न विभागों के द्वारा लगाये गये स्टालों का परिचय कराया। उन स्टालों का विधायक गण ने फीता काट कर उद्घाटन किया। इसके साथ ही सूचना एवं जनसंम्र्पक विभाग के द्वारा विभिन्न सरकारी योजनायों के प्रचार प्रसार हेते चलायी जा रही एलईडी वैन के प्रदर्शन को भी देखा।
इसके पश्चात कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जहाॅ पर मा0 विधायको तथा जिलाधिकारी महोदय का बुके देकर स्वागत किया गया। इसके अलाबा रूबिया खान ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया इसके पश्चात मुख्य विकास अधिकारी सतीश कुमार सिंह ने प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में उपस्थित लोगो का संक्षिप्त परिचय कराया। उन्होने बताया कि सरकार अपने संकल्प को पूरा कर रही हैं। सचिन उपध्याय ने जनपद के गौरवशाली इतिहास से जनता को रूबरू कराया जिसके तहत जनपद के स्वतंत्रता संग्रामी राजा महेन्द्र प्रताप तथा राजा दयाराम जैसे दो महान विभूतियों से लोगो का परिचय कराया तथा बताया कि देश के किसी भी युद्ध/ आॅपरेशन अब तक जनपद के लगभग 44 नवयुवको ने शहादत दी है।

Read More »

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कार्यशाला का आयोजन

खीरों, रायबरेली। विकास खण्ड के अन्तर्गत आने वाले सी एच सी खीरों में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर लिंग संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें खीरों ब्लाक की समस्त आँगन वाणी कार्यकर्ती, आशा बहू के साथ ही काफी संख्या क्षेत्रीय महिलाए मौजूद रही।
लिंग संवेदीकरण कार्यशाला को संबोधित करते हुए सी एच सी अधीक्षक डाॅ भावेश सिंह ने कहा की वर्तमान समय में बालिकाए समाज में नए मुकाम हासिल कर रही। जिससे बालिकाओं के प्रति अभिभावकों की सोंच बदली है। सभी लोग मिलकर लोगों को जागरूक करे जिससे भ्रूण ह्त्या जैसे जघन्य अपराध को समाज से खत्म किया जा सके। इस मौके पर ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक अशोक कुमार ने बताया कि सभी लोगो को घर घर जाकर अभिभावकों से संपर्क करके बालिकाओं को आगे लाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।

Read More »

पांच दिन पूर्व नहर में गिरे युवक का शव पीएसी के जवानों ने निकाला

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। विगत पांच दिन पूर्व भाई के साले के साथ बाइक पर जा रहा एक युवक नहर में गिर गया। जिसका शव आज पीएसी के जवानों ने स्टीमर द्वारा आज निकाला गया। शव को कब्जे में लेकर इलाका पुलिस पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आयी।
थाना फरिहा क्षेत्र के गांव सैटई निवासी 23 वर्षीय रिक्कू पुत्र दिनेशपाल सिंह विगत 19 जनवारी को अपने भाई रविन्द्र की मौसेरी ससुराल थाना एका के गांव नगला देवी गया हुआ था। जहां उसने साले अनिल कुमार पुत्र उदयवीर सिंह के साथ शराब का सेवन कर लिया। शराब के नशे में जीजा -साले बाइक द्वारा नगला देवी से सैटई के लिए आ रहे थे। उसी दौरान नगला घरू की नहर के किनारे बाइक फिसलने से दोनो लोग बाइक से गिर गये। रिक्कू उसी समय नहर में चला गया। अनिल ने होश आने पर घटना की जानकारी परिजनों को दी। रात्रि में ही परिजनों में घटना के बाद कोहराम मच गया। दर्जनों लोग नहर पर पहुच गये। काफी खोजने पर रिक्कू का पता नही लगा।

Read More »

जिला राठौर महासभा द्वारा महापौर पार्षदों का किया साल उडाकर जौशिला स्वागत

सैकडों असहाय गरीबो को सर्दी से बचने के लिए दिये कम्बल
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जिला राठौर महासभा द्वारा नगर के पालीवाल हाॅल में स्वागत समारोह के दौरान 470 गरीब असहाय लोगो को सर्दी से बचने के लिए कम्बल वितरण किये। कम्बलों को पाकर बुजुर्ग लोगो के चहरे पर एक अलग से हसी देखी गयी। वही महापौर सहित समाज के पार्षदों को भी जौशिला स्वागत किया गया।
जिला राठौर महासभा द्वारा नगर के पालीवाल हाॅल में नवनिवार्चित महापौर पार्षदों के साथ गरीब असहाय लोगो के लिए कम्बल वितरण कार्यक्रम रखा। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिकोहाबाद से आये दिनेश राठौर द्वारा की गयी। मुख्य वाक्ता के रूप में मंगलसिंह राठौर एड0 ने कहा कि समाज द्वारा समय-समय पर गरीब असहाय लोगो की सेवा का कार्यक्रया जाता रहा है। आज भी कम्बल वितरण से सैकडों गरीब लोगो की समाज का दुआयें मिलेगी। समाज स्तर पर जनता की सेवा कर रही है। महासभा के सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को येसे कार्य करने के लिए तैयार रहना चाहिये। वही कार्यक्रम में नगर की महापौर नूतन राठौर को पूर्व सभासद साधना राठौर, जिलाध्यक्ष मीना देवी राठौर द्वारा चाॅदी का मुकुट, साल माला पहना कर स्वागत किया। वही शहर के समाज से चुनकर आये। पार्षदों का भी साल उडाकर स्वागत किया गया।

Read More »

दीवार तोडते समय गिरकर मजदूर की मौत

फिरोजाबादः संवाददाता। थाना लाइनपार क्षेत्र के श्यामनगर में दीवार गिरने से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गयी। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
थाना लाइनपार क्षेत्र के श्यामनगर निवासी 45 वर्षीय मुनेश कुमार कुशवाह पुत्र हरीशंकर अपने पुत्र 18 वर्षीय गोरेलाल, सहयोगी मौहल्ले के ही सचिन पुत्र अशर्फीलाल के साथ पडोस के ही रनवीर सिंह के घर मजदूरी के रूप में मकान तोडने का काम कर रहा था। उसी दौरान पुरानी जर्जर दीवार अचानक हिलने लगी उसी समय मुनेश दीवार से गिर गया। जिसके सिर में गम्भीर चोट लगने से उसकी मौत हो गयी।

Read More »

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने पदमावती फिल्म का किया विरोध

अर्थी निकाल कर विवेकानन्द चैक पर किया आग के हवाले
शहर की किसी भी टाकीज में फिल्म न चलने देने की दी चेतावनी
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं द्वारा फिल्म पद्मावती के प्रडूसर की अर्थी निकालकर शहर में जुलूस निकलाते हुए गांॅधी पार्क पर आग के हवाले कर दिया। इस मौेक पर हिन्दू सगंठन के नेताओं ने कहा कि भारत की नारी को अपमान सहन नही किया जायेगा। शहर में किसी भी टाकीज में फिल्म को चलने नही दिया जायेगा।
विगत काफी दिनों से आने वाली फिल्म पदमावती को लेकर काफी आन्दोलन तोडफोड आग जनी की घटनायें अन्य प्रदेशो शहरों में हो रही है। इसी क्रम के चलते आज सुबह शहर के विभव नगर पानी के टंकी से राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के मनोजचन्देल के नेतृत्व में सैकडों लोगो ने फिल्म के प्रडूसर संजय लीला भंसाली की अर्थी का सजाते हुए नारे बाजी कर विभग नगर से एक जुलूस के रूप में निकल पडे जगह-जगह नारे बाजी करते हुए जलेसर रोड , ओबर ब्रज जलेसर रोड मरघट होते हुए आर्यनगर के रास्ते गांधी पार्क में पहुचे जहां पूर्व से ही भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात था। पुलिस की निगरानी में आक्रोशित आन्दोलन कारियों को समझाते हुए जुलूस को आगे न ले जाने के लिए कहा लेकिन पुलिस की नही सुनी गयी। सभी प्रर्दशनकारी लोग एकत्रित होकर विवेकानन्द चैक पर पहुचकर अर्थी को जूते-चप्पलों से पीटते हुए आग के हवाले कर दिया। आक्रोशित लोगो ने कहा कि इस फिल्म को शहर की किसी भी टाकीज में चलने नही दिया जायेगा।

Read More »

तीन दिन से नहीं लगा अधेड़ महिला का कोई सुराग

सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस ने दर्ज किया मामला
बेटे ने जतायी अपहरण की आशंका-फिर से दी तहरीर
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना टूण्डला क्षेत्र उसायनी स्थित अपने घर से एक अधेड़ महिला तीन दिन पूर्व अपने घर से प्रातः निकली, उसके बाद उसका कोई सुराग नहीं लग सका। यहां तक पहले तो पुलिस सुबह से शाम तक गुमशुदगी दर्ज करने में आनाकानी करती रही। जब सोशल मीडिया के माध्यम से मामला सुर्खियों में आया, तो गुमशुदगी दर्ज कर ली। सुराग न लगने पर तीसरे दिन उनके बेटे ने अपहरण की आशंका जतायी है अब मामला अपहरण में तब्दील कराने को थाने में तहरीर दी है।
बताते चलें कि 21 जनवरी 2018 को प्रातः 11 बजे थाना टूण्डला क्षेत्र उसायनी निवासी श्रीमती अवनेश दीक्षित उर्फ मुन्नी देवी प्रसाद टूण्डला चैराहे पर रहने वाली अपनीं बहन के यहां जाने की कहकर घर से निकलीं थीं। जब वे शाम तक वापिस नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता हुयी। इस पर वहां पता करवाया तो पता चला वहां पहुंची ही नहीं। इसके बाद बड़ा बेटा राहुल दीक्षित जो कि शहर से बाहर था उसे फोन कर अवगत कराया तो दूसरे दिन सुबह ही वह आ गया। काफी प्रयासों के बाद भी उनकी मां का पता नहीं चला। थाने में गुमशुदा की तहरीर दी तो वहां भी लचर रवैया अपनाया गया। सायं तक तहरीर पर मामला दर्ज नहीं किया गया। जब सोशल मीडिया पर यह मामला वायरल हुआ और डीजीपी के संज्ञान में आया तो देरे सायं मामला दर्ज कर लिया गया। दूसरा दिन बीता और फिर तीसरा दिन भी काफी जगह तलाश करने के बाद भी परिजनों को कुछ हाथ नहीं लगा न ही पुलिस कुछ खास प्रदर्शन कर पायी।

Read More »

वंसत पंचमी महोत्सव के अवसर पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह

इटावा, राहुल तिवारी। साँई सिटी उदयपुरा स्थित माउण्ट लिट्रा जी स्कूल में माँ सावित्री देवी स्मृति वंसत पंचमी महोत्सव के अवसर पर हुये सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि जो लोग अपने माता-पिता और बड़े बुजुर्गो का सम्मान करतें है, उन्हें ईश्वर की अनुकम्पा का सदैव आशीर्वाद मिलता है और सफलताएं उनके चरण चूमती हैं।
इस अवसर पर उन्होनें स्कूल के रंगारंग लाइटों से सजे भव्य मंच पर साहित्य, राजनीति, समाजसेवा, खेल, संस्कृति, व्यवसाय और सैन्य वीरता से जुड़ी कई नामचीन हस्तियों का शाॅल ओढ़ा एवं पुरूस्कार देकर सम्मान किया। जिनमें हिन्दी कविता के अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि डा0 कुमार विश्वास को वर्ष 2017 का साहित्य भूषण सम्मान, अंतर्राष्ट्रीय गीतकार डा0 कुँअर बेचैन को उनकी धर्मपत्नी श्रीमती संतोष कुँवर समेत परिवार सम्मान के अलावा सेना के सर्वोच्च सम्मान परमवीर चक्र विजेता योगेन्द्र सिंह यादव, अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियन नरसिंह यादव व उनकी अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती विजेता पत्नी शिल्पी शेउरान को अतिविशिष्ट अलंकरण तथा इंग्लैण्ड में रेडियो के माध्यम से हिन्दी की पताका फहराने वाली अम्बर अनामिका, राजथान के समाजसेवी शैलेन्द्र यादव, गुजरात के सफल व्यवसायी हरीप्रसाद, यूपी के साहित्य मनीषी राजमूर्ति सिंह को विशिष्ट सेवा सम्मान से अलंकृत व सम्मानित किया गया।

Read More »