– कंपनी बाग मैदान पर खेला गया फाइनल मैच
– जीत के लिए दोनों टीमों में रही कश्मकश
संवाद सहयोगी, टूंडलाः नगर के कंपनी बाग मैदान पर चल रहे हरीशंकर दीक्षित स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को गालिब क्रिकेट क्लब ग्वालियर और स्पारडन मथुरा के बीच फाइनल मैच खेला गया। मथुरा की टीम ने ग्वालियर को पांच विकेट से हराकर सीरिज को अपने नाम कर लिया।
टूर्नामेंट का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ हुआ। मुुख्य अतिथि रेल मंडल यातायात प्रबंधक समर्थ गुप्ता, केबिनेट मंत्री प्रो. एसपी सिंह की पत्नी मधु बघेल, चेयरमैन रामबहादुर चक, एओएम रेलवे आरपी सिंह सिसौदिया ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त करके किया। गालिब क्लब के कप्तान सचिन चैहान ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम के खिलाडियों ने निर्धारित 25 ओवरों में सभी विकेट खोकर 130 रनों का स्कोर खडा किया। बल्लेबाज विक्रांत ने सर्वाधिक 38, अमन ने 32 रनों का सहयोग दिया। मथुरा के गेंदबाज सतीश ने छह विकेट, समीर और शोभित ने एक-एक विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्पारडन मथुरा की टीम ने 19.1 ओवर में पांच विकेट खोकर मैच को पांच विकेट से जीत लिया।
हरिद्वार में हुई थी वैदिक गुरूकुल की स्थापना
टूंडलाः जन सामना संवाददाता। सोमवार को टूंडला पब्लिक स्कूल में धर्म जागरण के तत्वाधान में स्वामी श्रद्धानंद का बलिदान दिवस मनाया गया। मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत प्रमुख अशोक कुलश्रेष्ठ ने कहा कि स्वामी श्रद्धानंद समाज सेवक, स्वतंत्रता सेनानी व आर्य समाजी व्यक्ति थे। वर्ष 1901 में अंग्रेजों द्वारा जारी शिक्षा पद्धति के स्थान पर वैदिक धर्म एवं भारतीय की शिक्षा देने वाले गुरूकुल की स्थापना हरिद्वार में की। वर्तमान में यह आंगडी विश्वविद्यालय के नाम से विख्यात है। अनुराग शर्मा ने सरकार से धर्मांतरण की घटनाएं रोकने के लिए कडा कानून बनाने की मांग की।
Read More »शिक्षाविद मक्खनलाल गुप्त को याद किया
हाथरसः जन सामना संवाददाता। प्रमुख शिक्षाविद स्व. मक्खनलाल गुप्त की 23 वीं पुण्यतिथि पर एम.एल.डी.वी. पब्लिक इण्टर कालेज में उनका भावपूर्ण स्मरण किया गया। वक्ताओं ने स्व. गुप्त को शिक्षा क्षेत्र का पुरोधा बताते हुए कहा कि शिक्षा उनके लिए समर्पण एवं सेवा थी व्यवसाय नहीं। शिक्षा के पावन उद्देश्य की पूर्ति के लिए स्व. गुप्त ने हाथरस शहर में वर्ष 1944 में वी.सी. झूरिया हायर सेकण्डरी स्कूल, वर्ष 1948 में बाहरसैनी (अक्रूर) इण्टर कालेज एवं वर्ष 1952 में अपने पूज्य पिता जाफराबाद ग्राम के जमींदार स्व. दौलतरामजी की स्मृति में श्री दौलतराम बारहसैनी इण्टर कालेज की स्थापना की। इसके अतिरिक्त स्व. गुप्त राजेन्द्र लोहिया विद्या मन्दिर, हरि नेत्र चिकित्सालय, सुरजोबाई शाह बालिका इ. कालेज, सासनी विद्यापीठ इण्टर कालेज सासनी, जनता उ.मा. मुरसान की प्रबन्ध समिति में अध्यक्ष/प्रबन्धक रहकर शिक्षा एवं चिकित्सा क्षेत्र में जीवनभर सेवारत रहे।
इससे पूर्व कार्यक्रम अध्यक्ष रामगोपाल दाल वाले, डी.आर.बी. के प्रबन्धक आर.पी. कौशिक, उप प्रबन्धक आर.के. गुप्ता, कोषाध्यक्ष डा. डी.के. जैन, एम.एल.डी.वी. की कोर्डिनेटर शैलकान्ता गुप्ता, डिप्टी डायरेक्टर कुमुद कुमार गुप्ता, डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्ता, प्रधानाचार्य नीरू गुप्ता एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने स्व. मक्खनलाल गुप्त के छविचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कु. यूविका, दर्शिका, निराली, अनन्या एवं युग गुप्ता के सांस्कृतिक कार्यक्रम में दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
भाजपाइयों ने मनाया भारत रत्न अटल जी का जन्म दिन
हाथरसः जन सामना संवाददाता। देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी का 93 वां जन्म दिन भारतीय जनता पार्टी द्वारा भारी धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया गया तथा अटल जी के जन्म दिन पर कहीं मिठाई बांटी गई तो कहीं पर मरीजों को फल वितरण, कम्बल वितरण किये गये तो कहीं सब्जी पूडी की प्रसादी वितरित की गई जबकि सदर विधायक व पालिकाध्यक्ष द्वारा शहर में स्वच्छता अभियान के तहत झाडू लगाकर सफाई अभियान का शुभारम्भ किया गया। पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की दीर्घायु के लिये भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा हवन यज्ञ भी किया गया। भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर सभी बूथों व वार्डो में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 93 वां जन्म दिन बडी धूमधाम से मनाया गया व भाजपा कार्यकर्ताओं ने बागला अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किये।
भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का 93 वां जन्म दिन सभी वार्डो में केक काटकर व बागला अस्पताल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने फल वितरित किये। फल वितरित में भाजपा विधायक हरीशंकर माहौर व नगर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा मुख्य रूप से शामिल थे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने हाथरस नगर के सभी वार्डो में जन्म दिन बडी धूमधाम से मनाया गया। सभी वार्डो में जन्म दिन मनाने के बाद कार्यकर्ता बागला अस्पताल में एकत्रित हुए वहां पर कार्यकर्ताओं ने फल वितरित किये।
पैराडाईज पब्लिक स्कूल में दिखा टेलैन्ट
कानपुरः जन सामना ब्यूरो। पनकी के गंगागंज स्थित पैराडाईज पब्लिक स्कूल मेें स्पोर्टस मीट एवं कल्चरल फेस्ट 2017 में स्कूली बच्चों ने अलग अलग अंदाज में दिखाया। सबसे पहले कल्याणपुर की विधायिका महोदय नीलिमा कटियार ने कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होंने विद्यालय परिवार को आयोजन की बधाई दी एवं कहा कि पढ़ाई के साथ साथ स्पोर्टस में भी आगे आये, खेलों में भी हमारे बच्चों का नाम रोशन हो।
इसके बाद कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती पूजन एवं गणेश बंदना से की गई, इसके बाद, स्पोर्टस मीट में दौड एवं खेलकूद गतिविधियां खेली गई जिनमें प्रमुख रूप सेे रेस एवं वाॅल पिकिंग रेस, आदि कार्यक्रम हुए। गणेश बंदना में बच्चों द्वारा शानदार मंचन किया गया। वहीं क्रिसमस डेस में छोटे छोटे बच्चों ने सेन्टा बनकर अतिथिओं को पुष्पगुच्छ दिये। छोटे छोटे बच्चों में तरह तरह के करतब दिखाकर, उपस्थित जन समूह को दातों तले उगलियाॅ दबाने पर मजबूर कर दिया।
शुरू हुआ तीन दिवसीय 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
– महायज्ञ से पूर्व नगर में निकाली गई भव्य कलश यात्रा
– केबिनेट मंत्री की पत्नी ने सिर पर कलश रख किया शुभारंभ
टूंडलाः जन सामना संवाददाता। सोमवार को नगर के ठा. बीरी सिंह महाविद्यालय में तीन दिवसीय 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ शुरू हो गया। महायज्ञ से पूर्व नगर में कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा मेें महिलाएं पीत वस्त धारण किए चल रहीं थीं।
श्रद्धा संवर्धन एवं संस्कार महोत्सव के अंतर्गत गायत्री परिवार द्वारा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया है। सुबह 10 बजे कलश यात्रा फ्रेंड्स क्लब स्थित काली मंदिर से प्रारंभ हुई। कलश यात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री की पत्नी मधु बघेल ने सिर पर कलश रखकर किया। कलश यात्रा दीपा का चैराहा, मैन बाजार, कोतवाली, रामलीला मैदान, जीजीआईसी, भारत माता चैक, सब्जी मंडी होते हुए आयोजन स्थल पर पहुंचकर समाप्त हुई। कलशों को आयोजन पांडाल में स्थापित कराया गया। इस दौरान कार्यक्रम में ध्यान, योग सहित विविध संस्कार कराए गए। जितेन्द्र सिंह एडवोकेट ने बताया कि 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन 28 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान सुबह योग शिविर का आयोजन किया जाएगा। उसके बाद सुख शांति के लिए हवन यज्ञ का आयोजन किया जाएगा।
शिक्षित व्यक्ति बदल सकता है देश की तकदीर
– माता सीयर देवी मंदिर पर हुआ मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान
– आयोजकों द्वारा ग्रामीणों को शिक्षा के प्रति किया गया जागरूक
संवाद सहयोगी, टूंडलाः सोमवार को यमुना की खादर में बसे कोट कसौंदी स्थित माता सीयर देवी के मंदिर पर निषाद समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
आयोजक महेन्द्र सिंह निषाद ने हाईस्कूल और इंटर में उच्च अंक प्राप्त करने वाले निषाद समाज के बच्चों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि हर किसी के अंदर प्रतिभा छिपी होती है, बस जरूरत है उसे निखारने की। बच्चों को प्रोत्साहित करने से उनके अंदर आगे कुछ कर गुजरने की क्षमता का विकास होता है। प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है कि वह किसी भी परिस्थिति का सामना कर अपने बच्चों को शिक्षित बनाएं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मनोज कुमार निषाद ने कहा कि निषाद समाज आर्थिक रूप से पिछडा हुआ है। संसाधनों के अभाव में ग्रामीण जीवन यापन कर रहे हैं। ऐसी परिस्थति में यदि परिवार के बच्चे अशिक्षित रह गए तो उनका भविष्य अंधकार में डूब जाएगा।
पहले बाइक सवार को रौंदा फिर मारी पुलिसकर्मी को टक्कर
– सुभाष चैराहा पर पुलिसकर्मी ने कार सवार को बुरी तरह पीटा
– गंभीर रूप से घायल युवक को कराया गया एफएच मेडिकल में भर्ती
संवाद सहयोगी, टूंडलाः अवागढ एटा से आगरा जा रहे कार सवार ने बाइक में टक्कर मार दी। लोगों से बचने के लिए भाग रहे कार सवार ने पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी। चैराहा पर पुलिसकर्मी ने कार सवार की जमकर पिटाई कर दी। सुभाष चैराहा पर तैनात पुलिसकमियों ने युवक को बचाया। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लिया है। परिजनों ने घायल युवक को एफएएच मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया है।
थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव गढी निर्भय निवासी बलराम सिंह पुत्र निरंजन सिंह सोमवार सुबह करीब 11 बजे बाइक से टूंडला आ रहा था। अभी वह तहसील के सामने पहुंचा ही था कि पीछे से तेज गति से आ रही कार संख्या डीएल 2 सी एई 4878 सवार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बाइक के परखच्चे उड गए। बाइक सवार टक्कर लगते ही दूर जा गिरा। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर लोगों की भीड जमा हो गई। भीड ने कार सवार को पकडने का प्रयास किया तो उसने कार दौडा दी। सुभाष चैराहा पर कार सवार ने पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही कार में पीछे बैठे दो युवक निकलकर भाग खडे हुए। पुलिसकर्मी ने कार चला रहे करन निवासी अवागढ को पकड लिया। पुलिसकर्मी ने बेल्टों से उसकी पिटाई कर दी। लोगों ने भी युवक को जमकर पीटा।
खाना देने जा रही महिला की करंट लगने से मौत
पड़ोसी किसाने पर लगाया खेत में करंट छोडने का आरोप थाने में दी तहरीर
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना रामगढ़ क्षेत्र के गांव मेहलई मौहम्मदपुर में पति को खेत पर खाना देने गयी महिला को करंट लगने से उसकी मौत हो गयी। परिजनों ने बताया कि पडोसी खेत वाले ने अपने खेत में लगे तारों में करंट छोड रखा था। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना रामगढ़ क्षेत्र के गांव मेहलई मौहम्मदपुर निवासी अमर सिंह की पत्नी 42 वर्षीय विगत देर सांय अपने घर से खेत पर पानी लगा रहे पति को खाना व रात्रि में खुले में रहने के लिए गर्म वस्त्र देने के लिए जा रही थी। उसी दौरान गांव के बाहर ही पडोसी उदयभानसिंह पुत्र फौरन सिंह का खेत है। जिसमें उसने चारों ओर से लोहे के तार लगा रखे थे। जिससे कोई भी उसके खेत में प्रवेश न कर सके। अचानक महिला राह को कम करते हुए पडोसी के खेत के सहारे होकर निकलने लगी। कि उसी दौरान खेत के किनारे लगे लोहे के तारों से हाथ लग गया। जिससे उसमें छोड रखे करंट से उसकी मौत हो गयी। रात्रि में काफी देर तक महिला घर व खेत पर नही पहुची तो परिजन खेत की ओर गये देखा कि रास्ते में हम मृत हालत में पडी है। जैसे ही परिजनों ने महिला को छुआ की उसको भी जोरदार करंट लग गया। उसी दौरान शोर -पुकार सुनकर आसपास के लोग परिजनों के साथ आ गये। खेत स्वामी घटना को देख मौके से निकल गया।
मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण ऑर्गनाइजेशन ने गरीब परिवारों को बांटे कपड़े
कानपुरः जन सामना संवाददाता। मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण ऑर्गनाइजेशन के वस्त्र वितरण कार्यक्रम के तहत आज संस्था के महराजपुर विधान सभा के पदाधिकारियों व सदस्यों ने जरकला गांव के समीप गरीब परिवारों में वस्त्र वितरण का कार्यक्रम किया, इस मौके पर गरीब लोगों को उनके उपयोग के मुताबिक कपड़े दिए गए। इस मौके पर उपाध्यक्ष अमित गुप्ता, सचिव सत्येन्द्र सिंह व संस्था के कार्यकारणी सदस्य प्रशान्त शुक्ला, अशोक, आदित्य पटेल, नारायण गुप्ता, रवि कुशवाहा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Read More »