हाथरस, जन सामना बयूरो । लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने सांसद राजेश दिवाकर को पत्र लिखकर नाबार्ड योजनान्तर्गत सेतु निर्माण हेतु प्रस्ताव व सुझाव देने का आग्रह किया है। पत्र में प्रमुख अभियंता विकास एवं विभागध्यक्ष उ. प्र. लो.नि. विभाग लखनऊ के पत्र का हवाला देते हुए नाबार्ड योजना के अंतर्गत जनपद में लघु सेतु निर्माण कराये जाने हेतु प्रस्ताव देने को कहा है। सांसद ने उक्त पत्र के उत्तर में विधानसभा सिकंद्राराऊ, विकास खंड हाथरस में दतोरा और मानमहौ वाले मार्ग पर सेंगर नदी पर पुल बनाये जाने का प्रस्ताव दिया है। सांसद ने कहा कि क्षेत्रीय जनता कि यह वर्षो पुरानी मांगें हैं तथा उक्त पुल के निर्माण से लगभग 50 गांव की जनता लाभान्वित होगी।
Read More »राहुल हत्या काण्ड को लेकर जाट समाज की हुई महापंचायत
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। थाना चन्दपा क्षेत्र के गांव नगला लच्छी निवासी बुलेरो चालक युवक का अपहरण कर हत्या किये जाने के बाद उसकी लाश अलीगढ के थाना गोंडा क्षेत्र में नहर किनारे मिलने के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा किये गये खुलासे व उक्त मामले में 4 लोगों की गिरतारी के बाद पुलिस द्वारा राहुल की हत्या अवैध सम्बंधों में बताये जाने पर जाट समाज के लोगों की आज गांव नगला लच्छी में विशाल जाट महापंचायत आयोजित की गई जिसमें पुलिस की कहानी पर ऐतराज जताया गया।
राहुल हत्या काण्ड को लेकर गांव नगला लच्छी में आज जाटों की महापंचयात हुई जिसमें 21 गांव के लोगों ने महापंचायत में भाग लिया। बताते है कि राहुल हत्या काण्ड मामले में जाट समाज ने मांग की है कि फरार हत्यारोपियों की शीघ्र गिरतारी कीे जाये और मृतक राहुल पर लगे बेबुनियाद आरोप को पुलिस प्रशासन ने जल्दबाजी में गलत खुलासा कर दिया है जिसमें समाज की छवि खराब हुई है और सामाज के लोगों में काफी रोश है। उन्होने कहा कि मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद मिले साथ ही मृतक युवक की बौलेरो जल्द बरामद की जाये।
अखण्ड भारत की स्थापना के लिये संकल्प दिवस 14 अगस्त को
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस के ठीक एक दिन पहले 14 अगस्त को सुबह 11 बजे से गौशाला रोड स्थित श्रीकृष्ण गौशाला में अखण्ड भारत संकल्प दिवस समारोह आयोजित होगा। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में आरएसएस के प्रांत सह कार्यवाह श्री अजय खण्डेलवाल भाग लेंगे। उक्त कार्यक्रम जिला प्रचारक श्री उमेश जी के मार्ग निर्देशन में सम्पन्न होगा।
उक्त जानकारी कार्यक्रम संयोजक एवं युवा नेता शरद माहेश्वरी ने देते हुए बताया कि आज से 70 वर्ष पूर्व 15 अस्त को भारत वर्ष ने खण्डित स्वतंत्रता प्राप्त की। 14 अगस्त 1947 को भारत के विभाजन की पटकथा तैयार हुई जिसमें भारत माता के टुकड़े हो गये लेकिन अब 14 अगस्त को पुनः हम सब मिलकर भारत को पुनः अखण्ड दृढ़ संकल्प लें इसी परिप्रेक्ष्य में अपने शहर में अखण्ड भारत संकल्प दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
मेला कार्यक्रम संयोजक होंगे सम्मानित
हाथरस, ब्यूरो। जिला हाथरस टैन्ट लाईट, कैटरिंग, फूल व बैंड डेकोरेटर्स व्यापारी एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष व प्रदेश सचिव हरीमोहन शर्मा गुरूजी, सचिव भूपेन्द्र दयाल, कोषाध्यक्ष शीलेन्द्र कुमार शर्मा, उप कोषाध्यक्ष हाजी साविर अली व स्वामीदास के अनुसार 106 वां मेला श्री दाऊजी महाराज के रिसीवर द्वारा मनोनीत मेला कार्यक्रम के संयोजकों का 14 अगस्त को दोपहर 2 बजे से कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट स्थित पुष्पांजलि गैस्ट हाउस में जोरदार स्वागत कर सम्मानित किया जायेगा।
Read More »जनपदों में विकास कार्यों में गति लानी होगी: मुख्य सचिव
नोडल अधिकारियों की बैठक कर निरीक्षण हेतु मुख्य सचिव ने दिये निर्देश
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने शासन की प्राथमिकताओं एवं विकास कार्यक्रमों का प्रभावी अनुश्रवण एवं स्थलीय निरीक्षण हेतु नामित नोडल वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि नामित जनपदों को अंगीकृृत कर विकास कार्यों में गति लानी होगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह दो दिन जनपद का भ्रमण शासकीय योजनाओं को धरातल पर लागू कराकर नियमानुसार पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित कराने में जनपदीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देना होगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार जनपदों के विकास कार्यों में और अधिक तेजी लाकर अधिक से अधिक पात्र लोगों को योजनाओं से लाभान्वित कराना है। उन्होंने कहा कि जनपदों हेतु नामित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को भ्रमण के दौरान जनपद में आयोजित तहसील एवं थाना सम्पूर्ण समाधान दिवस में भी भाग लेकर सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित कराना होगा।
राकेश तिवारी का जन्मदिन मनाया
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। आज भारतीय जनता पार्टी कानपुर दक्षिण के जिला महामंत्री राकेश तिवारी का जन्मदिन जरौली में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने श्री तिवारी को माला पहनाया और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। इस मौके पर संतोष जायसवाल, मंडल महामंत्री आलोक दीक्षित, पवन दीक्षित, शोभित दीक्षित, भाऊ शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे।
Read More »पं0 दीन दयाल वाटिका का लोकार्पण किया गया
कानपुर नगर, श्यामू वर्मा। भारतीय जनता पार्टी कानपुर दक्षिण द्वारा पार्षद रीता शास्त्री के वार्ड-90 में पं0 दीन दयाल वाटिका का लोकार्पण किया गया कार्यक्रम का शुभारम्भ पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष तथा राज्य सभा सदस्य शिव प्रताप शुक्ला ने सभा को सम्बोधित करने से पूर्व दीप प्रज्जवलन करके कार्यक्रम की शुरुआत कि शिव प्रताप ने कहा कि पिछली सरकारों ने वोट बैंक के चलते देश के आक्रांताओं के नाम पर दिल्ली में सड़कों व पार्कों का जाल बिछा रखा था। आज पं0 दीनदयाल के नाम पर पार्क का नाम रखकर देश के महान चिन्तक के विचारों को आगे बढ़ाने का काम किया और उसी तरफ पार्षद रीता शास्त्री, जिला मंत्री सरन तिवारी, मण्डल महामंत्री वैभव शुक्ला ने भारतीय जनता पार्टी की जिलाध्यक्ष अनिता गुप्ता से दीनदयाल वाटिका समिति ने पार्क में दीनदयाल की प्रतिमा लगाने की मांग करी लोकार्पण के पश्चात रीता शास्त्री ने राष्ट्र के शहीदों को समर्पित राष्ट्र प्रेम से ओत-प्रोत महिला मंच के
Read More »गोद लिए हुए स्कूल में सारी सुविधाएं दी जायेगी सुरेन्द्र मैथानी
कानपुर, जन सामना संवाददाता। गोद लिए हुए स्कूल में बच्चों के शिक्षा से संबंधित सामग्री-काॅपी किताब, पेंसिल, रबड़, बैग, पानी की बोतल, खाने का डब्बा, हैंकी और पूरे विद्यालय के लिए काफी बड़ा फर्स्ट एड बाॅक्स, (जिसमें बच्चों के लिए प्राथमिक उपचार की सारी दवाएं उपलब्ध हैं) दिया गया। वितरण कार्यक्रम शनिवार की दोपहर को स्थान प्राथमिक कन्या विद्यालय शास्त्री नगर स्थित छोटा सेंटर पार्क में किया गया। जिला अध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी की पत्नी श्रीमती वंदना मैथानी भी सहयोगी के रुप में उक्त विद्यालय को देखेंगी। सप्ताह में 3 दिन विद्यालय में श्रीमती वंदना मैथानी के साथ जिले की उपाध्यक्षा रंजीता पाठक उक्त विद्यालय का लगातार निरीक्षण करती रहेंगी। जिलाध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि उक्त विद्यालय के परिसर में बच्चों को खेलने के लिए झूले, कला और संस्कृति से उनका मानसिक स्तर बढ़ाने और जोड़ने हेतु एक मंच का भी निर्माण किया जाएगा। स्पोर्ट्स से संबंधित बच्चों को आकृष्ट, खेल के माध्यम से कराया जाएगा। बच्चों को पीने के पानी के लिए आर ओ एवं ठंडे पानी की मशीन को लगाया जाएगा।
Read More »जिला स्तरीय परीक्षा के लिए 30 छात्र चयनित
घाटमपुर, कानपुर, शीराजी। जिलाधिकारी के निर्देशन पर स्थानीय बीआरसी कार्यालय में ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्वतंत्रता संग्राम वर्ष 1857 से 1945 तक के इतिहास पर प्रश्न किए गए जिसमें उच्चतर प्राथमिक विद्यालय कुरसेड़ा बीरबल अकबरपुर किरांग किरार गुजेला सरगांव से आए साढ़ छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। आगामी जिले में संपन्न होने वाली परीक्षा के लिए 30 छात्र-छात्राओं अपना स्थान सुरक्षित कर लिया। रागिनी कक्षा 6 की छात्रा ने 20 में 19 अंक प्राप्त किए कक्षा 8 के छात्र प्रियांशु ने 18 अंक रवि कुमार कक्षा 8 ने 18 अंक प्राप्त किए।
Read More »किशोर को किया परिवार के हवाले
घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। कानपुर-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन में अकेले यात्रा कर रहे किशोर को घाटमपुर आर पी एफ चैकी इंचार्ज शिवराज सिंह ने अपनी कस्टडी में लेकर उसके परिवारिक जनों के सुपुर्द कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की रात्रि घाटमपुर रेलवे पुलिस चैकी के इंचार्ज शिवराज सिंह सिपाहियों के साथ कानपुर जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान अकेले यात्रा कर रहे किशोर को उन्होंने पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम आदित्य शर्मा बताया।
Read More »