Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

पानी की समस्या से जूझ रहे वार्ड में महापौर ने किया निरीक्षण

फिरोजाबाद, जन सामना। नगर के वार्ड नं0 41  श्रीनगर में विगत लगभग 17 वर्षों से पेयजल आपूर्ति की गम्भीर समस्या बनी हुई थी। जिसके कारण स्थानीय नागरिक पेयजल की गम्भीर समस्या से जूझ रहे थे और उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। स्थानीय नागरिकों की उपरोक्त पेयजल की समस्या के समाधान हेतु जेड़ाझाल परियोजना के अन्तर्गत उक्त वार्ड में पाइप लाइन बिछवाई गयी तथा स्थानीय नागरिकों को पेयजल के कनेक्शन कराए गये। महापौर नगर निगम फिरोजाबाद नूतन राठौर द्वारा वार्ड नं0 41  श्रीनगर में आकस्मिक निरीक्षण किया गया तथा घर-घर जाकर पेयजल के कनेक्शन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी। निरीक्षण के समय महापौर को कहीं-कहीं गंदा पानी आने की शिकायत प्राप्त हुई जिनके त्वरित निस्तारण हेतु नगर निगम के सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गये। इस मौके पर महापौर के साथ पार्षद मनोज ‘ताऊ’ तथा नगर निगम के जलकल विभाग के महाप्रबन्धक रामबाबू राजपूत एवं कार्यकर्तागण ओम शर्मा, पवन तैनगुरिया एवं स्थानीय नागरिक आदि उपस्थित रहे।

Read More »

निर्माण कार्य में बर्दाश्त नहीं होगी घटिया सामग्री- महापौर

फिरोजाबाद, जन सामना। नगर निगम फिरोजाबाद नूतन राठौर द्वारा नगर फिरोजाबाद के एस0एन0एम0 जिला चिकित्सालय एवं क्षयरोग्याश्रम फिरोजाबाद के टी0बी0 वार्ड ग्राउंड में अमृत योजना के अन्तर्गत पर्यावरण एवं स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु प्लान्टेशन तथा खेल के मैदान पार्क के सौन्दर्यीकरण से सम्बन्धित निर्माण कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय महापौर द्वारा निमार्ण कार्य से सम्बन्धित प्रयोग में लाई जा रही सामग्री को चैक करते हुए सम्बन्धित ठेकेदार को दिशा-निर्देश दिए गये कि वह प्रश्नगत निर्माण कार्य को निर्धारित मानकों के अनुसार अविलम्ब सम्पन्न कराना सुनिश्चित करे। निर्माण कार्य में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग कदापि बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। मौके पर उपस्थित अवर अभियंता  प्रवीन कुमार को भी महापौर द्वारा दिशा-निर्देश दिए गये कि वह निर्माण कार्य के सम्पन्न होने तक समय-समय पर निरीक्षण करते रहें, जिससे ठेकेदार घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग न कर सके फिर भी यदि निर्माण कार्य में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग करते हुए पाया जाए तो ठेकेदार के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही प्रस्तावित की जाये। निरीक्षण के समय महापौर के साथ प्रभारी अधिशासी अभियंता  अतुल पाण्डेय, सहायक अभियंता (निर्माण)  राजेश कुमार, अवर अभियंता  प्रवीन कुमार तथा अमृत योजना के प्रभारी इन्फ्रास्ट्रक्चर स्पेशलिस्ट ई0 शिवांशु हरदैनियाँ मौके पर उपस्थित रहे।

Read More »

डाकघर के माध्यम से पेंशनर घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे जीवित प्रमाणपत्रः डाक निदेशक

वाराणसी, जन सामना। पेंशनरों को अब जीवित प्रमाणपत्र (डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट) जमा करने के लिए कोषागार, बैंक या अन्य किसी विभाग में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पेंशनर अपने नजदीकी डाकघर के डाकिया या ग्रामीण डाक सेवक के माध्यम से डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जारी करवा सकते हैं। इसके लिए मात्र 70 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है। यह प्रमाण पत्र स्वतः संबंधित विभाग को पहुंच जाएगा। इससे पेंशन मिलने में कोई रुकावट नहीं आएगी। यह सुविधा वाराणसी परिक्षेत्र के सभी डाकघरों में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है। उक्त जानकारी वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने दी।पोस्टमास्टर जनरल ने कहा कि कोविड.19 महामारी को ध्यान में रखते हुए भी भारतीय डाक विभाग के माध्यम से सभी विभागों के पेंशनरों को घर बैठे डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट प्रदान करने की सुविधा प्रदान की जा रही है। गौरतलब है कि पेेंशनरों को प्रत्येक वर्ष सामान्यतया नवंबर व दिसंबर माह में कोषागार, बैंक या संबंधित विभाग में जीवन प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होता है।

Read More »

नातिया मुशायरे का हुआ समापन

सासनी/ हाथरस, जन सामना। कस्बा की मशहूर संस्था शमां के तहत मोहल्ला आशानगर में एक नातिया मुशायरा के अयोजन का तफसिया हुआ। जिसमें दूर दराज से आए मौलाना व नात खां ने तमाम रात खूबसूरत अंदाज के प्रोग्राम को पेश किया। प्रोग्राम का आगाज नूरी मस्जिद के पेश इमाम मोहम्मद सज्जाद ने तिलावत से किया। तभी हाथरस से तशरीफ लाए मौलाना मजाहिर रजा ने अपनी तकरीर में एकता और देश में अमन-ओ-चैन की दुआयें की। वहीं इरुान रजा ने अपनी नातेषरीफ में पढा कि तजकरे आप के जहां जहां होंगे, नूर के सिलसिले वहां, वहां होंगे, आओ मिलकर करें हम जिकरे नवी, कल खुदा जाने कहां तुम और कहां हम होंगे।। इसके बाद दिलशाद बिलाली ने पढा कि इलाही ऐसा कोई इत्जाम हो जाए, दर-ए-हुजूर पे हाजिर गुलाम हो जाए।। नातिया का संचालन कर रहे डा. शाहिद ने कलाम पेश करते हुए पढा कि हर अलम जिस्तका मंस-ए- कुरां रखना, अजमेत दी पे कुरवान दिल-ओ-जान रखना, खुद ही बन जायेंगे असवाव तेरी बख्शीश के अपनी औलाद में इक हाफिजे कुरान रखना।। इके बाद हनीफ संदली ने कहा कि तभी बो साहिबे ईमान हो नहीं सकता, मुहम्मदी की वो पहचान हो नहीं सकता, रसूले पाक को अपनी तरह जो बतलाए कसम खुदा की मुस्लमान हो नहीं सकता।। रात भर चले प्रोग्राम में शिरकत करने वालों में कासिम रजा, शोहिल रजा, समीर भाई, दानिश, नदीम, फुकरान, अली, टिंकू आदि की मौजूदगी रही।

Read More »

काॅस्मेटिक दुकानों पर हुई कोरोना चेकिंग

सासनी/ हाथरस, जन सामना। कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग काफी मुस्तैदी से लोगों की कोरोना वायरस से बचाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग टीम ने कस्बा में काॅस्मेटिक दुकान चलाने वाले दुकानदारों के सेंपल लेकर जांच केा भेजे कोरोना जांच से पूर्व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डा. एसपी सिंह तथा वीपीएम प्रदीप शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि कोरोना वायरस सर्दी के दिनों में और अधिक फैल सकता है, इसकी रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग और अन्य के द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जितनां सर्दी का प्रकोप बढेगा उतना ही कोरोना वायरस भी अपने पैर फैलाएगा। इसकी जांच ओर बचाव अति आवश्यक है। उन्होंने बताया कि कोरोना से बचने के लिए बार-बार हाथो को धोना, तथा उचित दूरी बनाए रखना एवं फेसमास्क का प्रयोग अति आवश्यक है। उन्होंने बताया कि कस्बा में चलाए गये कोरोना जांच अभियान में करीब पचास से अधिक लोगों की कोरोना जांच सेंपल लिए गये। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लैव असिस्टेंट आकाश कौशिक, गजवीर सिंह ,अनिल कुमार, श्याम मोहन, जय प्रकाश, आदि मौजूद थे।

Read More »

त्योहारों पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स ने किया फ्लैग मार्च

सासनी/ हाथरस, जन सामना। पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल के आदेशानुसार सीओ रूचि गुप्ता के निर्देशन में कोतवाली पुलिस ने एसएसचओ गौरव सक्सेना के नेतृत्व में आने वाले त्यौहारों पर किसी प्रकार की कोई अनहोनी या अपराधिक घटना न हो इसे लेकर फ्लैग मार्च किया। जिसमें थाने के एसआई सहित पुलिस जवानों ने भाग लिया। एसएचअओ गौरव सक्सेना ने बताया कि आने वाले त्यौहार सभी भारतवासियों के है, जिसे लेकर सभी भाईचारा और एकता का परिचय देते हुए त्यौहारों को शांति और शौहार्द से मनायें। फ्लैगमार्च कोतवाली से शुरू होकर के एल जैन इंटर कालेज, जामा मस्जिद, बच्चा पार्क, बस स्टेंण्ड शहीद पार्क, मुख्य बाजार होते हुए पुनः कोतवाली तक निकाला गया। इस दौरान एसआई, हैड कांस्टेबिल, और पुलिस जवान मौजूद थे।

Read More »

समस्याओं को लेकर किसानों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

सासनी/ हाथरस, जन सामना। भारतीय किसान यूनियन हरपाल गुट के किसानों ने यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव विनोद पुढीर के नेतृत्व में तहसील के बाहर धरना प्रदर्शन कर एसडीएम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम एक ज्ञापन सौंपा जिसमें अपनी विभिन्न समस्याओं को शीघ्र अतिशीघ्र निबटाने की मांग की।किसानों ने एसडीएम राजकुमार सिंह केा सौंपे ज्ञापन में कहा है कि केन्द्र सरकार द्वारा हाल ही में जारी किए गये तीन अध्यादेशों से भारत के किसान मजदूरों का अहित होगा। वहीं कांट्रेक्टर फार्मिंग के नए कानून से देश्ज्ञ विदेश के रहीस मशीनों द्वारा खेती करेगें जिससे भारतीय छोटे किसान मजदूरों का रोजगार समाप्त हो जाएगा। काले धन वाले इन सेठों को गेहूं धान, तिलहन, दलहन, चावल, चीनी आदि कृषि उत्पादों के स्टोरेज करने के लिए अधिकृत कर आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 को समाप्त किया गया है जिसका किसानों पर प्रतिकूल असर होगा। किसानों ने कहा है कि किसानों का शोषण रोकने के लिए कानून बनाकर किसान हितत की बात की जाए। किसानों ने ज्ञापन में कहा है कि स्मार्ट मीटर लगाकर उपभोक्तओं किसानों का खुला शोषण्ण किया जा रहा है, क्योकि यह मीटर अधिक गति से चलते हैं, जिससे अधिक रीडिंग आती है और किसानों की जेब पर बिल का बोझ बढ जाता है। जहां सौ बाट का बल्व जलने पर बिल आता था|

Read More »

पंचायत चुनाव मतदाता सूची पुनरीक्षण की तैयारी शुरू

सासनी/ हाथरस, जन सामना। ग्राम पंचायतों में चुने गए प्रधानों का भले ही कार्यकाल पूरा नहीं हुआ है लेकिन त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन नामावली के पुनरीक्षण का कार्य सरकार के द्वारा शुरू करा दिया गया है। जिसे लेकर तहसील परिसर में एसडीएम राजकुमार यादव की अध्यक्षता में वीएलओ की एक आवश्यक बैठक आहूत की गई।बैठक में एसडीएम ने बताया कि जिनकी आयु 18 वर्ष की पूरी कर चुकी हैं या त्रुटिवश मतदाता सूची में नाम छूट गया था, अब उनका नाम जुड़वाने के लिए खुद प्रेरित करना हैं। उन्होंने बताया कि वीएलओ की किसी प्रकार की लापरवाही और उदासीनता या बहाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो वीएलओ अपने काम में ठीक नहीं पाया जाता उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने वीएलओ का बताया जो युवतियां शादी होकर गांव में आई हैं उनके नाम जोडने हैं और जिनकी शादी होने के बाद वह अपनी ससुराल चली गई हैं उनके नाम सूची से काटने है। इसी प्रकार जिन व्यक्तियों की मौत हो गई है उनके भी नाम सूची से काटने है। बैठक में तहसीलदार  निधि भारद्वाज, नायब तहसीलदार रामगोपाल यादव, एवं वीएलओ मौजूद थे।

Read More »

मिशन शक्ति के तहत इस माह मानसिक स्वास्थ्य पर रहेगा जोर

आश्रय गृहों में रह रहीं महिलाओं व बालिकाओं को पहुंचाएंगे मद
हाथरस, जन सामना। प्रदेश में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए चलाये जा रहे ‘मिशन शक्ति’ को हर माह अलग-अलग थीम पर मनाने का निर्णय लिया गया है। इस माह की थीम-‘मानसिक स्वास्थ्य तथा मनोसामाजिक मुद्दों से सुरक्षा और सपोर्ट’ तय की गयी है। महिला कल्याण विभाग द्वारा मिशन शक्ति के तहत बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के साथ संयुक्त कार्ययोजना बनाकर इसे चलाया जा रहा है।निदेशक महिला कल्याण व मिशन शक्ति के नोडल अधिकारी मनोज कुमार राय का कहना है मिशन शक्ति के मुख्य उद्देश्यों में महिलाओं और बालिकाओं को स्वावलंबी बनाना, उनमें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराना और जनजागरूकता पैदा करना शामिल है। आत्म सुरक्षा की कला विकसित करने के लिए महिलाओं और बच्चों को प्रशिक्षित करना तथा उनके प्रति हिंसा करने वालों की पहचान उजागर करने के दृष्टिगत मिशन शक्ति के दूसरे चरण में मानसिक स्वास्थ्य एवं मनोसामाजिक मुद्दों से सुरक्षा तथा सपोर्ट पर कार्य किया जाना तय किया गया है। इस माह के दौरान इसके तहत मुख्य रूप से चार स्तरों पर कार्य किया जाएगा, जैसे- मानसिक स्वास्थ्य व मनोसामाजिक सपोर्ट पर जागरूकता, मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं के जरूरतमंद व्यक्तियों की पहचान करना, सहायता, सेवा, संरक्षण व सुरक्षा सम्बन्धी निर्णय लेने की क्षमता में विकास करना और उच्च परामर्श के लिए रेफर करने का कार्य किया जाएगा।

Read More »

नीरज शेखर को पुन राज्यसभा सांसद बनने पर किया सम्मानित

हाथरस, जन सामना। अखिल भारतीय युवा महासभा के प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर के पुनः उत्तर प्रदेश से भाजपा के राज्यसभा सांसद बनने पर सम्मानित किया। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार भाटी के नेतृत्व में महासभा के उत्तर प्रदेश प्रतिनिधि मंडल ने तीसरी बार राज्यसभा सांसद बनने पर नीरज शेखर को उनके दिल्ली स्थित आवास पर पहुंच कर स्मृति चिन्ह एवं पट्टिका पहना कर सम्मानित किया। इस मौके पर राज्यसभा सांसद ने विगत दिनों बूलगढी कांड पर चर्चा करते हुये मामले की जानकारी ली। साथ ही अखिल भारतीय युवा महासभा द्वारा किये गए कार्यों की सराहना की।इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा, प्रदेश महासचिव उपवेश कौशिक, मंडल अध्यक्ष राहुल देव शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी राहुल दीक्षित एवं जिला महासचिव जितेन्द्र गौतम आदि मौजूद थे।

Read More »