Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

हरिद्वारः सुराज सेवा दल और अभिभावको का धरना प्रदर्शन

हरिद्वार,मदन यादव। रमेश जोशी ने सरकार को घेरते हुये कहा कि जब कोरोना चरम पर है, तो क्या स्कूल खोलना उचित है ।सरकार आज जो कैविनेट में फैसला लेने जा रही है क्या वह बच्चो के जीवन के साथ खिलवाड़ नही है क्या, जिस प्रकार स्वास्थ्य विभाग लगातार जानकारी दे रहा है, कि कोरोना का सबसे ज्यादा असर बच्चो, बूढ़ो और बीमार लोगो पर हो रहा है, अगर ऐसे में बच्चो को कुछ हुआ तो क्या सरकार भरपाई करेगी । जिस प्रकार स्कूल प्रबंधक कह रहे है, कि अभिभावक अपने रिस्क पर बच्चो को स्कूल भेजे, स्कूल प्रबंधक कितनी घटिया शब्दों का इस्तेमाल कर रहे है, कोई भी माँ बाप अपने बच्चो की जान का जोखिम उठाएंगे क्या ।अभिभावकों को पैसो के लालच में मजबूर कर रहे है। अभिभावकों के लिए ये कोई गर्म दूध से कम नहीं है की न तो निगल सकते और न ही उगल सकते, गले की फास बना दी है। स्कूल प्रबंधक ये बताये कि स्टाफ की जिम्मेदारी किस की होगी । हाइकोर्ट ने दिशा निर्देश जारी किए कि केवल ट्यूशन फीस ही ली जानी चाहिए । तो सारे खर्चे ट्यूशन फीस पर ही कियु डाल दिये गए । जिसकी आडिट कैग दुआरा कराया जाना चाहिए । सरकार द्वारा स्कूल की एक न्यूनतम फीस तय की जानी चाहिए, ताकि मध्यम वर्गीय व निम्न बर्गीय परिवारों के बच्चे भी अच्छी शिक्षा ले सके। सबसे बड़ी बात ये की सरकारी अफसरों को गाड़ी सरकारी चाहिए। सरकारी सुविधाएं चाहिए तो फिर सरकारी अफसरों के बच्चे सरकारी स्कूल में क्यू नही ।
प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार समाप्त हो सरकार को कम से कम शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी महत्वपूर्ण चीजे व्यापार से हटा देनी चाहिए, तभी इस देश का भविष्य सुधरेगा । मीडिया प्रभारी ज्योति पंवार ने कहा कि एक तरफ सरकार विदेश नीतियों की बात करती है वही दूसरी तरफ मूलभूत सुविधाएं तक प्रदान नही कर पा रही। पंवार ने सरकार से मांग की है कि कम से कम तीन महीने की फीस माफ कर अभिभावकों की जेब को राहत प्रदान करे । इस प्रदर्शन में राजकुमार सिंह, सचिन,चंद्रप्रकाश जोशी, रविन्द्र राणा, विकास धीमान, दीपा, गोविंद कामली, दुआरिका, सीमा, टिंकल, संदीप शर्मा, हरवीर सिंह,कमल गुप्ताए विकास गुप्ता, शिवम आदि मौजूद रहे ।

Read More »

पति ने साली संग मिलकर पत्नी व बेटी को उतारा मौत के घाट

दोहरे हत्याकांड का खुलासा कर दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने भेजा जेल
कौशांबी, जन सामना। सैनी कोतवाली क्षेत्र के सिराथू कस्बे में विधायक निवास से कुछ दूरी पर मंगलवार को मां बेटी का बड़ी बेरहमी से कत्ल कर दिया गया था दोहरे हत्याकांड की घटना पर पुलिस सक्रिय हुई और 24 घंटे के भीतर दोहरे हत्याकांड का खुलासा कर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दोहरे हत्याकांड के पीछे मृतक युवती के पति का साली से प्रेम -प्रसंग बताया जाता है जीजा के प्रेम में पागल युवती ने जीजा के साथ मिलकर अपनी सगी बहन और भतीजी को मौत के घाट उतार दिया है।महेवा घाट थाना क्षेत्र के कुम्हियावा बाजार निवासी अजय कुमार साहू पुत्र रामहित साहू ने सरिता साहू से प्रेम विवाह किया था। इसी बीच सरिता को एक बेटी हुई, लेकिन इस दांपत्य जीवन में अजय साहू की साली बाधक बन कर आ गई, और जीजा साली का प्यार परवान चढ़ने लगा दोनो को कई बार रंगरेलियां मनाते एक साथ देखने पर जब इस बात का विरोध सरिता साहू ने किया, तो उन्हें रास्ते से हटाने की योजना जीजा साली ने बना डाली और योजनाबद्ध तरीके से मंगलवार को सरिता देवी उम्र 30 वर्ष और उसकी पुत्री तनु उम्र 8 वर्ष की बड़ी बेरहमी से कत्ल कर दिया गया था मामले की सूचना सरिता के पिता राजेश चंद्र पुत्र संगम लाल निवासी मलाका थाना चरवा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए जीजा साली को जेल भेज दिया है

Read More »

लोक निर्माण विभाग के बाबू पर लग रहा है पैसा मांगने का आरोप

लोक निर्माण विभाग के आला अफसर भी रहते हैं इसमे शामिल
कौशाम्बी, डी. एस. ठाकुर। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद कौशाम्बी में बने उनके ही विभाग लोक निर्माण विभाग कार्यालय का एक बाबू अपने ही विभाग में काम कर रहे। अधिकारियों से पीएफ, जीवन बीमा और रिटायरमेंट से लेकर जितनी भी सुविधा सरकार के द्वारा उपलब्ध है। उन सुविधाओं को लाभ उठा रहे आला अफसर से वहा का बाबू सुविधा देने के नाम पर ले रहा है पैसा। वही पर काम कर रहे नाम न छपने की शर्त पर एक सुपरवाइजर ने आरोप लगाते हुए बताया कि मुझे जो सरकार के तरफ से मेडिकल की सुविधाएं मिली है। उन सुविधाओं के नाम पर बाबू करता है पाँच प्रतिशत की मांग और यही नहीं उसने यह भी बताया कि जितने लोगों को भी यह सब सुविधाओं में लाभ मिलता उन सब से लोक निर्माण विभाग का बाबू करता है पैसे की मांग। आला अफसरों को चेताया जा रहा है कि इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कड़ी कार्यवाही करें। लोक निर्माण विभाग के इस बाबू का नाम राजकुमार पाल है आरोप है कि अधिशासी अभियंता अधिकारी प्रांतीय खंड कौशांबी को बार-बार शिकायत करने पर कोई कार्यवाही नहीं होती बातों को सुनकर अनसुना कर दिया जाता है।

Read More »

आगामी नव देवी पर्व को देखते हुए रामलीला कमेटी के साथ अधिकारियों ने बैठक की

रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। आगामी नव देवी पर्व को देखते हुए रसूलाबाद तहसील सभागार में रामलीला कमेटी के साथ अधिकारियों ने बैठक का जरूरी दिशा-निर्देश दिए। निर्देशों के आधार पर ही कार्यक्रम संपन्न होंगे।
जनपद के जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र के निर्देश पर रसूलाबाद तहसील में रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों के साथ तहसील स्तर के अधिकारियों ने बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिये। उप जिलाधिकारी अंजू वर्मा ने कहा कि जिस प्रकार बीते दिनों में हम अपने कबीर महामारी से जन जन की सुरक्षा के लिए त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाया ठीक उसी प्रकार जो भी गाइडलाइन परिवारों को मनाने को लेकर आई है उसका पालन करते हुए त्योहार मनाए उन्होंने कहा कि यह पहला ऐसा त्यौहार है जिसमें शासन द्वारा बनाने की अनुमति दी गई है लेकिन उसकी कुछ शर्ते हैं।

Read More »

कहिंजरी से बनीपारा रूरा सड़क न बनने से लोगों में आक्रोश

रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। रसूलाबाद विधानसभा क्षेत्र के कहिंजरी से बनीपारा रूरा होते हुए मार्ग पिछले कई वर्षों से खराब है। जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे होने के चलते लोगों का चलना और निकलना तक दूभर हो जाता है। पिछले कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को समस्या के बाबत जानकारी दी गई। लेकिन अधिकारियों की लापरवाही और मनमानी के चलते योगी सरकार के तमाम संकल्प बेमतलब साबित हो रहे हैं। कहिंजरी वाया बनीपारा से रूरा को जाने वाले मार्ग के बीच में कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे हैं। जहां मामूली सी बारिश में जलभराव हो जाता है। जिससे निकालना बहुत ही मुश्किल हो जाता है।

Read More »

सतर्कता और जागरूकता बनाए रखें – डीपी शुक्ला

रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। वैश्विक महामारी कोरोना अभी समाप्त नहीं हुई है। न ही उसकी कोई वैक्सीन आई है। इसलिए जितनी सतर्कता और जागरूकता पहले थी वैसी अभी भी बनाए रखें। तभी हम आप सुरक्षित रह सकेंगे। यह बात आरपीएस इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डीपी शुक्ला ने कही ।
बुधवार को कस्बे के आर पी एस इण्टर कॉलेज में कोविड 19 से बचाव हेतु व्यायाम शिक्षक जीतेंद्र त्रिपाठी ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ समस्त शिक्षको के साथ शपथ ली व जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें प्रधानाचार्य डी पी शुक्ला, अंग्रेजी माध्यम प्रभारी दुर्गेश त्रिपाठी व्यायाम शिक्षक जितेंद्र त्रिपाठी, अजय पाल यादव, उत्तम गुप्ता, बड़े बाबू व समस्त शिक्षक मौजूद रहे।

Read More »

हाथरस की बेटी पर लांछन और परिजनों पर आरोप का दौर, मानवाधिकारों की उड़ती धज्जियाँ, लोकतंत्र के लिए खतरनाक

भाजपा सरकार की फ़जीहत पर चल रहा मीडिया मैनेजमेंट !
हाथरस/कानपुर, पंकज कुमार सिंह। हाथरस के बूलगढी की बेटी के साथ दरिंदगी मानवता को शर्मशार कर देने वाली घटना है। बेटी के जीते-जी और उसके मरने के बाद भी उसके साथ हुई ज्याद्ती ने इतिहास का काला पन्ना रच दिया है। इस पन्ने पर न वल्कि दोषियों की कलंक कथा दर्ज होगी अपितु सत्ता के हुक्काम और प्रशासन के हुक्मरान दोनों के विद्रूप चेहरों का चित्रण दर्शाया जाएगा। उस मीडिया की काली तस्वीर भी उकेरी जाएगी जिसने बेटी के न्याय को कम और राजनीति को तरजीह ज्यादा दी है। संवेदनहीनता की पराकष्ठा ही है कि बेटी के साथ ज्याद्ती पर ज्याद्ती होती रही और लोगों के बीच यह फैलाया जा रहा कि आरोपी और बेटी का प्रेम प्रसंग था, यह सच हो सकता है ! तो क्या बेटी दरिंदगी की हकदार बन गई? बेटी के भाई के साथ आरोपी की फोन वार्ता की काॅल डिटेल सामने आई है ! तो क्या बेटी मार डाली जाएगी? बेटी के माता-पिता-भाई रिश्तेदार बेटी के खोने के गम में टूट चुके है।

Read More »

17 UP गर्ल्स बटालियन NCC की तरफ से नई शिक्षा नीति पर एक दिवसीय वेबीनार

कानपुर नगर, जन सामना। कानपुर कन्या इंटर कॉलेज में 17 यूपी गर्ल्स बटालियन एन.सी.सी की तरफ से कैडेटों को नई शिक्षा नीति पर एक दिवसीय वेबीनार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सीनियर विंग तथा जूनियर विंग के एनसीसी कैडेटों के द्वारा हिस्सा लिया गया, भारत सरकार द्वारा 2020 में लागू की गई नई शिक्षा नीति के नियम के प्रचार एवं प्रसार हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वेबीनार में मुख्य वक्ता के रूप में प्रो० मनोज शुक्ला ने बताया कि जो भी व्यक्ति अपनी शिक्षा भारत में रहकर पूरी करने के उपरांत दूसरे देश में जाकर नौकरी करता है उसे ऐसा नहीं करना चाहिए।

Read More »

खेग्रामस के लोगों ने निकाली शव यात्रा, लगाये तहसील प्रशासन के खिलाफ नारे

चंदौली, दीपनारायण यादव। चकिया तहसील प्रशासन के जन आंदोलनों के प्रति अड़ियल रवैये से धरनारत लोगों में आक्रोश को बढ़ा रहा है। जिसका नतीजा है कि आज ताजपुर गढ़वा के लोग तहसील प्रशासन की शव यात्रा निकालने पर मजबूर हुए। उक्त बातें स्थानीय ताजपुर गढ़वा धरना स्थल से संवेदनहीन तहसील प्रशासन की शव यात्रा निकाल शिकारगंज चौराहे पर शव दहन के दौरान सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के जिला उपाध्यक्ष कामरेड विजयी राम ने कही।

Read More »

बिजली के तारो की चपेट में आ जाने से युवक की दर्दनाक मौत

शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र सविता। पेड़ की छटाई कर रहे युवक की बिजली के तारो की चपेट में आ जाने से युवक की दर्दनाक मौके पर ही मौत हो गयी वही परिजनों ने शव रख हंगामा कर मुआवजे की मांग करते रहे। वही परिजनों का रो ऱोकर बुरा हाल है उपजिलाधिकारी रामशिरोमणि ने पीड़ित परिवार को समझाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वही एसडीओ ने मौके पर पहुंच पीड़ित परिवार सांत्वना देकर उनकी समस्याओं को समाधान कराने के लिए जेई को जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करने के आदेश दिए। वही पुलिस बल मौके पर तैनात रहा।

Read More »