Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

माघमेले में कोरोना प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

प्रयागराज,जन सामना। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो प्रयागराज द्वारा कोविड.19 के संक्रमण से बचाव हेतु माघ मेला क्षेत्र, झूंसी तथा अरैल, प्रयागराज क्षेत्र में जारी कार्यक्रम के दौरान रत्नाकर लोकगीत एवं बिरहा मण्डली प्रयागराज, सरस्वती कलाकुंज लोकगीत पार्टी प्रयागराज तथा जादूगर अजय एण्ड पार्टी रायबरेली द्वारा बिरहा, लोकगीत और जादू के कार्यक्रम के द्वारा जनसमुदाय को जागरूक किया गया। इसी दौरान क्षेत्रीय लोकसंपर्क ब्यूरो झाँसी द्वारा विशेष कार्यक्रम में कोविड.19 व टीकाकरण से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें सही जवाब देने वाले दस विजयी प्रतिभागियों विकास पटेल, केशव प्रसाद पाण्डेय, सुरेश चन्द्र यादव, कंचन पाण्डेय, ऊषा पाण्डेय, शिवप्रसाद दूबे, हरी नारायण तिवारी, गुलाम रसूल, बृजेश यादव तथा बालेश को क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी के0 विवेकानन्द राजेश द्वारा पुरस्कृत किया गया।

Read More »

महिला उत्पीड़न की जनसुनवाई बुधवार को

फिरोजाबाद,जन सामना। प्रदेश सरकार महिला उत्पीड़नों के प्रति काफी गंभीर एवं संवेदनशील है, महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने तथा महिला उत्पीड़न के आवेदिकओं की सुगमता के लिए शासन द्वारा नामित राज्य महिला आयोग की सदस्या  सुमन चतुर्वेदी 3 फरवरी 2021 दिन बुधवार को प्रातः 11 बजे पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस सिविल लाइन में जन सुनवाई करेगी जनसुनवाई के माध्यम से पीड़िता की समस्याओं को जानकर उनके साथ घटित होने वाली घटनाओं की जानकारी कर उन्हें त्वरित न्याय दिलवायेंगी। अतः समस्त उत्पीड़न की शिकार महिलाएं अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु ससमय उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

Read More »

गड्डे में पड़ा मिला युवक का शव, संदिग्ध मौत

फिरोजाबाद,जन सामना। नगला सिंघी क्षेत्र अन्तर्गत एक युवक का शव सोमवार को घर के बाहर गड्डे में पड़ा मिला है। परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है।  नगला सिंघी क्षेत्र के गांव धीरपुरा निवासी अनिल (36) पुत्र मथुरा प्रसाद का शव ग्रामीणों ने घर के बाहर गड्डे में पड़ा देखा तो वह सन्न रह गये। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर परिजन भी आ गये। परिजनों ने सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। मृतक के भाई दिनेश ने बताया कि मृतक ट्यूवेल पर सोने जाता था। उसने अपने भाई अनिल की हत्या की आशंका जाहिर की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस अनिल की मौत को संदिग्ध मानकर चल रही है|

Read More »

डीएम ने जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की ली बैठक

फिरोजाबाद,जन सामना। जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की एक बैठक जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि ‘‘जल जीवन मिशन‘‘ के तहत सरकार हर घर तक पाइप लाइन के माध्यम से स्वच्छ पेयजल पहुंचाने की महत्वाकांक्षी योजना पर कार्य कर रही है। सरकार ‘‘हर घर जल‘‘ पहुंचाने के साथ ही जल संरक्षण पर भी तेज गति से कार्य कर रही है। इस योजना के अंतर्गत पूर्व निर्मित पाइप पेयजल योजनाओं के सुचारू रूप से संचालन हेतु पुनर्गठन का कार्य, फ्लोराइड, आर्सेनिक अन्य गुणवत्ता कमियों को दूर करने, सांसद आदर्श ग्रामों, आकांक्षात्मक जनपद के समस्त ग्रामों में तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति बहुल ग्रामों में पेयजल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा पाइप लाइन के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराया जाना है। अधिशासी अभियंता जल निगम ने बताया कि जनपद में 62 ग्रामों की सूची प्रदेश सरकार द्वारा नामित एजेंसी एनसीसी प्राइवेट लिमिटेड तेलंगाना को उपलब्ध कराई जानी है, ताकि 2024 तक हर घर जल योजना का क्रियान्वयन सही ढंग से कर ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चयनित एजेंसी के माध्यम से ग्रामों में एक्शन प्लान तैयार कर डी0पी0आर0 की कार्यवाही पूरी की जाएगी भू-गर्भ जल की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

Read More »

उद्योग व्यापार मंडल ने नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद,जन सामना। उद्योग व्यापार मंडल महानगर का एक प्रतिनिधि मंडल नगर आयुक्त से मिला और उनको बाजार में लगने वाले जाम की समस्या से अवगत कराया है। महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल नगर आयुक्त विजय कुमार से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने नगर आयुक्त को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि सेंटर टॉकीज से इमामबाड़ा चैराहा तक की दोनों साइड की पट्टियां लगभग दो माह पूर्व नगर निगम के ठेकेदार के द्वारा खुदाई कर डाल दी गई है।ं जिससे व्यापारियों के साथ-साथ राहगीरों को भी काफी कठिनाई व मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। रोड की चैड़ाई खुदाई होने से कम हो गई है। इसके कारण जाम की स्थिति बनी रहती है। उन्होनें नगर आयुक्त से जल्द ही निर्माण कार्य पूर्ण कराने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल में परसराम लालवानी, अर्जित उपाध्याय, राजपाल यादव, अजय यादव, विवेक कौशल, दीपक गुप्ता, मुकेश कौशल, शालू उपाध्याय, मुकेश कौशल, दीपक लालवानी आदि व्यापारी नेता मौजूद रहे।

Read More »

युवा शक्ति चैरिटेबिल सोसाइटी ने जरूरतमंद लोगों को बांटे कम्बल

फिरोजाबाद,जन सामना। युवा शक्ति चैरिटेबिल सोसाइटी द्वारा कैला देवी मंदिर पर जरूरतमंद लोगों को सर्दी में राहत के लिए कंबल व फल वितरण किए। जिसमे संस्था के सभी पदाधिकारियों के सहयोग से करीब 100 कंबल वितरण किए। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता सरला देवी, संस्था अध्यक्ष आशीष कुमार, सचिव प्रेमपाल सिंह, कोषाध्यक्ष स्वामी प्रसाद, अजीत यादव, बलवीर सिंह, भगत सिंह बघेल भूपेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।

Read More »

युवक ने की फांसी लगाकर की आत्महत्या

फिरोजाबाद,जन सामना।  सिरसागंज क्षेत्र अन्तर्गत एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। सिरसागंज क्षेत्र के हैवतपुर रोड़ निवासी बंटी (32) पुत्र राजकुमार ने सोमवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो वह सन्न रह गये। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर थाना पुलिस भी पहुंच गयी। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। बंटी ने आत्महत्या क्यों कि है इसका कारण स्पष्ट नही हो सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Read More »

महापौर ने 32 लाख के निर्माण कार्य की रखी आधारशिला

फिरोजाबाद,जन सामना। महापौर ने सोमवार को लगभग 32 लाख के सड़क निर्माण कार्यो हवन-पूजन कर शुभारम्भ किया। यह निर्माण कार्य 14 वें वित्त आयोग की प्राप्त होने वाली धनराशि से कराएं जाएंगे। महापौर नूतन राठौर ने क्षेत्रिय पार्षदों संग वार्ड नं.48 के लेबर काॅलोनी, वार्ड 45 के नगला विश्नू रामनगर, वार्ड नं. 13 सरस्वती नगर एवं वार्ड 15 के मौहल्ला ओझा नगर लगभग 32.40 लाख की धनराशि से कराये जाने वाले निर्माण कार्यों का शुभारम्भ व लोकार्पण हवन-पूजन व नारियल फोड़कर किया। वहीं वार्ड नं. 48 लेबर काॅलोनी स्थित दीनदयाल पार्क में कराए गये सौन्दर्यीकरण कार्य का औचक निरीक्षण भी किया गया। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान महापौर ने सम्बन्धित ठेकेदारों को निर्धारित मानकोें के अनुरूप तथा नियत समय सीमा के अन्तर्गत निर्माण कार्यों को सम्पन्न कराए जाने के निर्देश दिए।

Read More »

डायबिटीज की बीमारी बता शातिर ने जेब से पार 38 हजार रुपए किए 

सादाबाद/ हाथरस,जन सामना।  ठगों ने भी ठगी करने के लिए नई नई तरीके ईजाद कर लिए हैं, ऐसा ही एक मामला थाना कोतवाली सादाबाद के स्थानीय केनरा बैंक के सामने प्रकाश बिल्डिंग मटेरियल का है, जहां शहर के प्रमुख लोहा व्यवसायी ज्ञान प्रकाश सुबह 11 बजे दुकान खोलकर बैठे हुए थे| तभी एक बाइक सवार आता है और उन्हें अपना परीचित बताते हुए उन्हे डायबिटीज की बीमारी बताकर कुशलक्षेम पूछा व्यवसायी द्वारा डायबिटीज की बीमारी नहीं होने पर भी शातिर युवक द्वारा उनका हाथ पकड़कर देखा और उन्हें बताया कि तुमको तो डायबिटीज है| व्यवसायी द्वारा मना करने पर युवक द्वारा हाथों से उनके शरीर को स्पर्श किया और चला गया युवक के चले जाने के बाद व्यवसायी द्वारा जब अपनी जेब में हाथ डालकर देखा तो जेब में रखे 38 हजार गायब मिले यह देख कर व्यवसायी की पैरों तले जमीन खिसक गई बुजुर्ग व्यवसायी द्वारा शोर मचाने पर मौके पर काफी लोगों की भीड़ जुट गई|

Read More »

बनवारीपुर प्रकरण में दो जेल भेजे

हसायन/ हाथरस,जन सामना। कोतवाली पुलिस ने बनवारीपुर प्रकरण में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। जबकि अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी है।  पुलिस अधीक्षक के निर्देषन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने 3 दिन पूर्व हुए झगड़े में बनवारीपुर निवासी चंद्र प्रताप सिंह उर्फ लोचू पुत्र भवतेंद्र सिंह घायल होने के बाद उपचार के दौरान मौत हो गई। 4 लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई थी। जिसमें चारों ही लोग फरार चल रहे थे। दो आरोपियों गजेंद्र उर्फ झण्डू पुत्र सुरेंद्रपाल सिंह, विजय कुमार उर्फ बैजू पुत्र जयसिंहपाल सिंह निवासीगण जगदेवपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। जिनके पास से निशानदेही पर झगड़े में प्रयुक्त ईट और डंडा बरामद किया है। अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।

Read More »