लखनऊ,जन सामना। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने प्रदेश के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अजय कुमार सिंह के असामयिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुये गहरी संवेदना व्यक्त की है। अपने शोक संदेश में उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति व परिवार को इस महान दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिये ईश्वर से प्रार्थना की है। उन्होंने कहा कि अजय कुमार सिंह एक बेहतरीन इंसान थे और उनके द्वारा प्रदेश को दी गई सेवाओं को हमेशा याद रखा जायेगा। अजय कुमार सिंह 1998 बैच के आईएएस अधिकारी थे तथा वर्तमान में उत्तर प्रदेश शासन में सचिव पद पर तैनात थे।
Read More »प्राथमिक विद्यालय कन्या व बालक दोनों के चोरों ने तोड़े ताले
फिरोजाबाद, जनसामना| शहर के थाना दक्षिण क्षेत्र स्टेशन रोड स्थित प्राथमिक विद्यालय कोटला बालक व इसी थाना क्षेत्र के मोहल्ला गढैया लाल लाल चौकी स्थित प्राथमिक विद्यालय कन्या में चोरों ने ताले तोड़ चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। थाना दक्षिण क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित प्राथमिक विद्यालय कोटला बालक- कन्या दोनो ही विद्यालय एक ही परिसर में संचालित थे। विगत रात्रि में अज्ञात चोरो ने ताले तोड कर उसमें रखी रसोई सामान सरकारी कागजात आदि सामान ले गये। घटना की जानकारी सुबह जब विद्यालय खोलने के दौरान दोनों विद्यालय के रसोइये पहुंचे तब ताले टूटे मिलने पर पता चला। जिस पर दोनों विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व प्रधानाध्यापिका को अवगत कराया। मौके पर दोनों विद्यालय के प्रधानाध्यापक व प्रधान अध्यापिका आये। जानकारी डायल 112 को दी गई। जिसने मौके पर जाकर मौका मुआयना किया। इस संबंध में दोनों विद्यालय प्रधान अध्यापक व प्रधान अध्यापिका की तरफ से तहरीर दी गई है। प्राथमिक विद्यालय कन्या की प्रधान अध्यापिका ताजवर फातिमा व प्राथमिक विद्यालय बालक के प्रधान अध्यापक जब्बार अली ने बताया कि रसोइयों की सूचना पर पता चला, जब आये तो देखा इनमें से दोनों विद्यालय से दो दो गैस सिलेंडर, खेल की सामग्री व कुछ रजिस्टर आदि गायब मिले हैं। सरकारी सामान बरामद करने को लेकर थाने में तहरीर दी गई है।
Read More »एंडपिक्चर्स ने ‘काँचीः द अनब्रेकेबल’ का डायरेक्टर्स कट किया पेश
जन सामना डेस्कः इस सप्ताह के अंत में, ‘काँचीः द अनब्रेकेबल’ के डायरेक्टर्स कट के रूप में एक प्रेरक और मनोरंजक अनुभव के लिए तैयार रहे, जो इस रविवार, 6 दिसंबर को रात 11 बजे स्क्रीन पर होने वाला है। तो आप अपने सबसे आरामदायक पायजामे और पॉपकॉर्न के सबसे बड़े टब के साथ तैयार रहें, क्योंकि आप अपने पसंदीदा महीने की रोमांचक शुरुआत करने वाले हैं।
इंद्राणी चक्रवर्ती, कार्तिक आर्यन, मिथुन चक्रवर्ती और ऋषि कपूर के शानदार अभिनय के साथ यह रोमांटिक ड्रामा आपको भरपूर मनोरंजन देगा। फिल्म एक महिला की अंदरूनी शक्ति को खूबसूरती से पेश करती है, जो अपने देश में अन्याय के खिलाफ एक मिलियन से अधिक दमित युवाओं का प्रतिनिधित्व करती है। पुरस्कार विजेता निर्देशक, सुभाष घई द्वारा निर्देशित, यह फिल्म आपको संवेदनाओं का पूरा अहसास, और पूरा एंटरटेनमेंट देती है, और निश्चित रूप से आपको पूरी तरह से प्रेरित भी करेगी!
प्रभारी मंत्री ने छतेनी प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को वितरित किये निःशुल्क स्वेटर
कानपुर देहात। प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री, नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग उत्तर प्रदेश व जनपद प्रभारी मंत्री महेश चंद्र गुप्ता द्वारा मलासा विकासखंड के छतेनी प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को निःशुल्क स्वेटर वितरण कार्यक्रम का मां. सरस्वती के चित्र पर माल्र्यापण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर 2 बच्चों ने प्रभारी मंत्री, विधायक अकबरपुर रनियां, भोगनीपुर, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, आदि के समक्ष शीर्षासन कर उपस्थित जनों को प्रसन्न किया और जिलाधिकारी व विधायक ने बच्चों को पुरस्कृत भी किया।
Read More »प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधिगणों व अधिकारियों के साथ नवनियुक्त शिक्षकों को दिये नियुक्ति पत्र
प्रभारी मंत्री ने कार्यक्रम में गोल्डन कार्ड धारकों का कार्ड वितरण, मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना योजना के बीमा लाभार्थियों को बीमा का वितरण, निःशुल्क खतौनी वितरण के साथ-साथ मिशन शक्ति में अच्छा कार्य करने वाली नोडल शिक्षिकाओं एवं बच्चों को किया पुरस्कृत
कानपुर देहात। प्रदेश में नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री द्वारा नवनियुक्त के साथ वार्ता कर उनकी सफलता की शुभकामनाओं सम्बन्धी वीडियो कांन्फ्रेसिंग के द्वारा कलेक्टेªट एनआईसी में राज्यमंत्री, नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग उत्तर प्रदेश/जनपद के प्रभारी मंत्री महेश चंद्र गुप्ता व जनप्रतिनिधियों अधिकारियों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री जी का उद्बोधन सुना गया।
शातिर पशु तस्कर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, सात राशि गोवंश बरामद
चन्दौली। जिले की चकिया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मूसाखांड़ गांव के पास से एक पिकअप पर लदे सात राशि गोवंशों के साथ दो तस्करों को मुठभेड़ के बाद पड़ने में सफलता पायी है। बताया गया कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के आदेशानुसार अपराध नियंत्रण के दिए गये निर्देश के क्रम में क्षेत्राधिकारी के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक रहमतुल्लाह खान के द्वारा गठित टीम ने मुठभेड़ के बाद इस बरामदगी और गिरफ्तारी को की है।पकड़े गये लोगों के पास से पुलिस ने दो कट्टा, एक खोखा, एक जिन्दा कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम राकेश केशरी निवासी बहुआर थाना जमालपुर मीरजापुर तथा संजय भारती थाना जमालपुर मीरजापुर बताये गये हैं। पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों को थाने लाने के बाद सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस की टीम में उ०नि०आलोक कुमार सिंह चौकी प्रभारी शिकारगंज, उ०नि०गिरीश राय चौकी प्रभारी रामपुर भभौरा, हे०का०सुरेश कुमार सिंह, का०सुरेन्द्र यादव,प्रदीप यादव,प्रियांशु प्रजापति शामिल रहे।
Read More »सड़क हादसों में बालक सहित दो लोगों की मौत दो लोग घायल
फिरोजाबाद। जनपद के अलग -अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में एक बालक सहित दो लोगों की मौत हो गयी। जबकि दो लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
थाना टूण्डला क्षेत्र के उसायनी के समीप सवारियों से भरे टैम्पों को एक ट्रक चालक ने टक्कर मार दी। जिससे टैम्पों से गिरकर 12 वर्षीय लकी पुत्र राजू निवासी हिमायूपुर थाना दक्षिण की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। बालक को जीवित होने की आश लेकर उसका नाना पप्पू उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया। जहाॅ चिकित्सक ने बालक को मृत घोषित कर दिया। मृतक बालक के नाना पप्पू ने बताया कि वह अपने धेवते लकी को लेकर छोटी पुत्री सुधा पत्नी विजय के घर नारखी के गांव बेलनगंज कोठी गया था। जहाॅ से टैम्पों में सवार होकर अपने गांव थाना मटसैना क्षेत्र के दतावली लोैट रहा था। मृतक बालक अपनी माॅ के साथ ननिहाल में ही रहता था।
पैसे के लेन-देने में कम्प्यूटर संचालक को मारी गोली
फिरोजाबाद। थाना लाइनपार क्षेत्र के सन्तनगर में एक कम्प्यूटर सेन्टर संचालक का उसके साथी सहित गोली मार कर घायल कर दिया। घायल ने बताया कि पैसे के लेने-देने को लेकर हुई कहासुनी में युवक ने गोली मारी है। घायलों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। घटना की जानकारी होने पर इलाका पुलिस के साथ आलाधिकारी मौके पर पहुच गये।
बताते चले कि थाना लाइनपार क्षेत्र के गांव नगला गोकूल निवासी 27 वर्षीय हरीशंकर उर्फ हरीओम पुत्र अरविन्द्र कुमार रामनगर स्थित संन्तनगर में एपी कम्प्यूटर सेन्टर चलाता है। शुक्रवार की दोपहर को कुछ लोगों से कम्प्यूटर संचालक की कहासुनी हो गयी। उसी दौरान गोली चलने से हडकम्प मच गया। लोगों ने देखा कि हरीशंकर अपने साथी थाना टूण्डला कें राजा का ताल निवासी 25 वर्षीय सोनू पुत्र ग्या प्रसाद के साथ घायल हालत में पडा है। हरीशंकर के पैर में गोली लगी है, जबकि सोेनू के सिर से खून बह रहा था।
आवारा सांड के शव का किया अंतिम संस्कार
सासनी/हाथरस,जन सामना। आवारा सांड की मौत के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं बजरंगदल कार्रकर्ताओं ने सांड के शव का अंतिम संस्कार किया। शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए पदाधिकारियों ने बताया कि कोतवाली चैराहे के निकट एक सांड की मौत हो गई थी। जिसके शव को जेसीवी मशीन द्वारा कोतवाली के निकट पडी खाली जगह में गड्ढा कराकर उसका समाधिस्थ कर अंतिम संस्कार किया। इस अंतिम संस्कार प्रशासन का भी सहयोग किया। अंतिम संस्कार करने वालों में विद्यार्थि परिषद नगर अध्यक्ष अनिल शर्मा, नगर संयोजक बजरंग दल मोहित शर्मा, नगर सह संयोजक बजरंग दल ललित कुमार, गौसेवक कान्हां आदि का विशेष योगदान रहा।
Read More »ससुरालियों ने घर में घुसकर दामाद की मां को पीटा
सासनी/ हाथरस,जन सामना। गांव शाहपुर खुर्द में एक युवक के ससुरालियों ने उसके घर में आकर दामाद और उसकी मां से मारपीट कर दी। जिससे युवक और उसकी मां घायल हो गये। पुलिस ने घायलों का उपचार सीएचसी में कराया है। वहीं युवक ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है। कोतवाली में तहरीर देते हुए गांव शाहपुर खुर्द निवासी रोहित पुत्र जबाहर लाल ने कहा है कि दिनांक 3 दिसंबर दिन गुरूवार को अपनी पत्नी को अपनी ससुराल से लेकर आया था, तब कोई बात नहीं थी। शुक्रवार को उसके ससुराली आए और घर में आते ही उसकी मां से मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर ससुरालियों ने उसे भी नहीं छोडा। सिर में डंडा लगने के कारण रोहित और उसकी मां चंद्रवती घायल हो गये। मारपीट के दौरान घर में मची चीख पुकार सुनकर पडौसी आ गये। जिन्हें देखकर ससुराली भाग जाने में कामयाब हो गये। पीडित ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है, पीडित ने सास ससुर सहित पांच लोगों पर मारपीट के अलावा घर में बक्से का ताला तोडकर पांच हजार रूपये तथा सोने चांदी के आभूषण लूटने का अरोप लगाया है। वहीं पुलिस ने घायल मां बेटा का उपचार सीएचसी में कराया है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Read More »