Friday, November 8, 2024
Breaking News

समस्याएं हल न होने पर भाकियू अराजनैतिक ने दी पुनः आंदोलन की चेतावनी

बिंदकी, फतेहपुर। यदि समस्याएं हल नहीं हुई तो भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक गुट द्वारा पुनः आंदोलन शुरू किया जाएगा। यह निर्णय यूनियन की बैठक में लिया गया कहा गया कि अधिकारियों के आश्वासन के बाद तीन दिन तक चला धरना प्रदर्शन समाप्त तो कर दिया गया है, लेकिन यदि समस्या हल नहीं हुई तो यूनियन के लोग चुप बैठने वाले नहीं है। मंगलवार को नगर के ललौली रोड समिति परिसर में भाकियू अराजनीतिक गुट की एक बैठक हुई। बैठक में यूनियन के तहसील अध्यक्ष बबलू सिंह ने कहा कि धान व्यापारियों द्वारा टीडीएस कटौती करने के विरोध में तथा फिरोजपुर गांव में बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा लगाने की मांग को लेकर मंडी समिति परिषद में तीन दिन तक धरना प्रदर्शन चला।

Read More »

वैश्य महासम्मेलन की तैयारियों को लेकर बैठक का किया आयोजन

फिरोजाबाद। सोमवार को नगर के प्रसिद्व मॉल में वैश्य महासम्मेलन की तैयारियों को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें वैश्य समाज को राजनैतिक भागीदारी से वांचित रखने की निंदा की गई। तथा आगामी चुनावों में समाज के लोगों को मैदान में उतारने की बात की गई। कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री आनंद गुप्ता ने कहा कि अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की लखनऊ में 17 दिसंबर को होने वाली वैश्य संकल्प रैली को सफल का उद्देश्य है कि वैश्य वर्ग की सामाजिक व राजनैतिक रूप से उपेक्षा न की जाए। वैश्य वर्ग को हर राजनैतिक पार्टी द्वारा बस चंदे के लिए उपयोग किया जाता है। जबकि समाज को राजनैतिक भागीदारी में उनका हक मिल सके।

Read More »

तीन राज्यों में भाजपा की सरकार बनने पर किया मिष्ठान वितरण

फिरोजाबाद। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कुशल नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में प्रचंड बहुमत की सरकार बनने के उपलक्ष में उत्तर मंडल महानगर के अध्यक्ष केशव देव शंखवार की अध्यक्षता में कोटला रोड मंडी समिति पर मिष्ठान वितरण कर हर्ष व्यक्त किया।

Read More »

विद्यार्थियों को जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में कराएं प्रतिभागः डीआईओएस

फिरोजाबाद। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब के तत्वाधान में जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार, मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन एवं जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ निशा अस्थाना की सहमति एवं निर्देशन में जनपद के सभी बोर्डों के कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन सात दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से आइडियल पब्लिक स्कूल, करहल रोड सिरसागंज में किया गया है। डीआईओएस डॉ निशा अस्थाना ने जनपद के समस्त बोर्डों के विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया है कि वे अपने विद्यालयों के कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को अपने मार्गदर्शक शिक्षक के साथ जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में ससमय प्रतिभाग कराना सुनिशित करें।

Read More »

चाचा के कत्ल का आरोपी भतीजा गिरफ्तार

फिरोजाबाद। बीते दिनों जमीनी विवाद को लेकर हुई हत्या में थाना नगला सिंघी पुलिस ने बेहद चौंकाने वाला खुलासा करते हुए ओरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कोई ओर नहीं बल्कि मृतक का भतीजा निकला। एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि थाना पुलिस ने हत्यारोपी भतीजे को नगला बीच से पिपरौली ग्राम की तरफ जाने वाली सड़क से गिरफ्तार कर लिया। कुछ दिन पूर्व जमीनी विवाद के चलते भतीजे ने चाचा की हत्या कर दी थी। मुकदमा अज्ञात में दर्ज कराया गया था। पुलिस ने विवेचना में मृतक के भतीजे का नाम प्रकाश में आया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी प्रशांत पुत्र चंद्रप्रकाश निवासी ग्राम बनकट थाना नगला सिंघी को नगला बीच से पिपरौली की तरफ जाने वाली सड़क से गिरफ्तार कर लिया।

Read More »

यूपीडा की टीम ने गलियारे की भूमि का किया भौतिक सत्यापन

शिकोहाबाद। औद्योगिक गलियारे के लिए भूमि अधिग्रहण को अंतिम रूप देने के लिए सोमवार को यूपीडा की पांच सदस्यीय टीम यूपीडा एसडीएम संजय चावला के साथ धनपुरा पहुंची। यहां पर एसडीएम विवेक मिश्रा के साथ राजस्व विभाग की टीम भी गांव पहुंची। यूपीडा टीम ने अधिग्रहीत होने वाली भूमि का भौतिक सत्यापन किया। वहीं भूमि अधिग्रहण के लिए किसान विरोध कर रहे हैं। शासन के निर्देश पर यूपीडा के अधिकािरयों ने प्रशासन द्वारा चिंहित भूमि का भौतिक सत्यापन किया। लखनऊ से आए यूपीडा के एसडीएम एसडीएम संजय चावला ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के समीप नसीरपुर कट के निकट गांव धनपुरा, सुजावलपुर, लाछपुर और ब्रह्माबाद सहित कई स्थानों का निरीक्षण किया। राजस्व विभाग के मानचित्र से भूमि का मिलान कराया गया। कई जगह हाईटेंशन तार आने के कारण आवश्यकतानुसार भूमि कम पाई गई थी। इसके बाद प्रशासन ने दोवारा से भूमि का चिंहाकन किया। इसी भूमि का सत्यापन करने के लिए लखनऊ से टीम सोमवार को धनपुरा पहुंची।

Read More »

बाइक सवार युवक को स्कूली बस ने रौंदा, मौत

शिकोहाबाद। सिलिंडर भरवाकर घर बाइक से लौट रहे युवक को अज्ञात स्कूली बस ने रौंद दिया। जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। हादसे की जानकारी होते ही ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को लेकर अस्पताल आई। इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। जानकारी होते ही परिवार में चीख पुकार मच गई। खैरगढ़ के गांव फरीद बरौली निवासी 22 वर्षीय अंगद पुत्र गणेश अपनी बाइक पर गांव के ही राजू उर्फ विनोद कुमार पुत्र श्रीकिशन के साथ सिलिंडर भरवा कर घर लौट रहा था। जब उसकी बाइक कटेना मोड़ पर पहुंची, तभी सामने से आ रही स्कूली बस ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे के बाद चालक बस को लेकर भाग गया।

Read More »

लखनऊ से आई टीम ने सफाई कर्मचारियों को दिये सेफ्टी टैंक की सफाई के टिप्स

शिकोहाबाद। सीवर लाइन और सैफ्टी टैंक की सफाई कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों को लखनऊ से आई टीम ने बचाव के टिप्श दिये। टीम ने कर्मचारियों को बताया कि किस तरह आप सफाई करें, जिससे आपको किसी प्रकार का जोखिम न उठाना पड़े। टीम ने कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया। इससे सफाई कार्य के दौरान होने वाली घटनाओं को रोका जा सकता है। नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों को सेफ्टी टैंक की सफाई करते समय किन बातों का ध्यान रखा जाए। सफाई करते समय क्या उपाय किये जाएं, जिससे कम से कम जोखिम उठाना पड़े। इसके लिए टीम ने पालिका परिसर में एक सेमिनार का आयोजन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में पालिका के सफाई कर्मचारी मौजूद रहे। लखनऊ से आई टीम के सदस्यों ने कर्मचारियों को जरूरी बातें बताईं। इस दौरान उन्हें सफाई कार्य करते समय किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए और कौन से उपाय करने चाहिए। उन्होंने बताया कि अगर टीम इन बिंदुओं का ध्यान रखेगी।

Read More »

प्रकाश पर्व के आयोजन में संगत ने लगाए सतनाम वाहेगुरु के जयकारे

रायबरेली: पवन कुमार गुप्ता। ऊर्जा विहार पूजा समिति एवं श्री गुरु गोबिंद सिक्ख स्टडी सर्किल रायबरेली के सौजन्य से एनटीपीसी ऊंचाहार के आवासीय परिसर स्थित शगुन हॉल में गुरु नानक देव के पावन प्रकाश उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्री सुखमणि साहिब का पाठ व कीर्तन आयोजित किया गया। परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा ने गुरु ग्रंथ साहिब को सिर मत्थे लगाकर पाठ के लिए दरबार में स्थापित किया और कीर्तन मंडली सहित पाठी साहब को शॉल ओढ़ाकर सभी का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के उपरांत संगत ने लंगर प्रसाद पाया।

Read More »

पिता की लाइसेंसी पिस्टल से हर्ष फायरिंग का वीडियो बनाकर वायरल करने वाला युवक गिरफ्तार

बिंदकी, फतेहपुर। दीपावली के मौके पर अपने पिता के लाइसेंसी पिस्टल से हर्ष फायरिंग कर उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई कर युवक को न्यायालय भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक के पिता के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है।
सोमवार की सुबह करीब 10ः00 बजे मुखबिर की सूचना पर कस्बा इंचार्ज नीरज कुशवाहा तथा सिपाही रामकुमार अरविंद एवं विकास ने नगर के नई बस्ती में छापेमारी की कारवाई किया। इच्छाप्यारी की कार्रवाई में पुलिस ने पिता की लाइसेंसी पिस्टल तथा पांच जिंदा कारतूस के साथ आरोपी युवक रौनक को गिरफ्तार कर लिया।

Read More »