Sunday, November 17, 2024
Breaking News

विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर हुआ आयोजित

फिरोजाबाद। जनपद न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजीव फौजदार के निर्देशन में गुरूवार को राजकीय महिला महाविद्यालय सिरसागंज में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के उपलक्ष्य में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में प्राधिकरण की प्रभारी सचिव, सिविल जज सी0डि0 मीनाक्षी सिन्हा द्वारा कन्या भ्रूण हत्या, दहेज, भरण-पोषण, घरेलू हिंसा, बाल विवाह, आदि कुरीतियों के बारे में विस्तृत रूप से बताया एवं समाज के निर्बल, निर्धन वर्ग को इस कार्यालय द्वारा निशुल्क विधिक सेवा प्रदान की जाती है, उन्होंने यह भी बताया कि मोटर दुर्घटना व पीड़ित क्षतिपूर्ति में भी शीघ्र मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाता है। तथा स्थायी लोक अदालत में जनउपयोगी सेवाओं के वाद निस्तारित कराए जाते हैं।

Read More »

बाल कल्याण इंटर कॉलेज में हुआ गुड्डी-गुड्डा बोर्ड का शुभारम्भ

सिरसागंज। महिला एवं बाल विकास विभाग व जिला विज्ञान क्लब के तत्वावधान में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम बाल कल्याण इंटर कॉलेज सिरसागंज में आयोजित किया गया।कार्यक्रम का प्रारम्भ महिला कल्याण अधिकारी अनम, जिला विज्ञान क्लब के जिला समन्यवक अश्वनी कुमार जैन, महिला कल्याण विभाग अंजली, आकांक्षा यादव ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीपप्रज्वलित कर किया। विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान प्रस्तुत किया। सभी अतिथियों का स्वागत सत्यभान सिंह, पुनीत यादव, रवि यादव एवं आकांक्षा यादव ने किया। विद्यालय की छात्राओं ने मिशन शक्ति की थीम पर एक सन्देशप्रद नाटिका प्रस्तुत की, जिसकी सभी अतिथियों एवं विद्यार्थियों ने जमकर सराहना की।

Read More »

भाजयुमों ने तिरंगा यात्रा निकाल पूर्व सैनिकों का किया सम्मान

फिरोजाबाद। केंद्र व प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर संगठन ही सेवा के नियत अमृत महोत्सव के अंतर्गत तिरंगा यात्रा का आयोजन भाजयुमो जिलाध्यक्ष महानगर अंकित तिवारी के नेतृत्व में गांधी पार्क से प्रारंभ हुई। जो कि विवेकानंद चौराहा, छिंगामल का बाग, सिनेमा चौराहा, घंटाघर, इमामबाड़ा चौराहा होते हुए रसूलुपर स्थित शहीद चौक पर सम्पन्न हुई। वहीं यात्रा के उपरांत शहीद चौक पर पूर्व सैनिकों का शॉल व माला पहनाकर सम्मान किया गया।इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने कहा कि आज यह तिरंगा यात्रा हम सभी लोग मिलकर उन सभी सैनिकों के सम्मान में निकाल रहे हैं जो हमारे देश की रक्षा हेतु अपने प्राणों की आहुति देते हैं और हम लोगों को सुरक्षित रखते है।

Read More »

अदभुत हैं शहर के ये मंदिर,जॅहा केवल चुनरी बांधने से पूरी होती है मनोकामना

कानपुर, राघवेन्द्र सिह लगभग1500 वर्षों से भी ज्यादा पुराना है मंदिर, शारदीय नवरात्रि के पहले दिन माँ दुर्गा के शैलपुत्री स्वरुप की पूजा की जाती है। नवरात्रि के पहले ही दिन माता के दर्शन के लिए भक्तों की लम्बी कतार लगी है।कानपुर का बारा देवी मंदिर प्राचीनतम मंदिरो में से एक है। इस मंदिर का सही इतिहास तो किसी को नहीं मालूम, लेकिन कानपुर और आस.पास के जिलों में रहने वालो लोगों में इस मंदिर की देवी के प्रति गहरी आस्था है। तभी साल के बारह महीनों और खासतौर पर नवरात्रि में लाखों भक्तों की अटूट आस्था बारा देवी मंदिर में भीड़ के रूप में उमड़ती है। शहर के दक्षिण में स्थित बारा देवी मंदिर का इलाका, बारा देवी के असली नाम से जाना जाता है।

Read More »

दुष्कर्म के आरोपी युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर भेजा जेल

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।  कोतवाली क्षेत्र के सवैया हसन गांव निवासी किशोरी को उसका ही रिश्तेदार बहला-फुसलाकर भगा ले गया था।भाई की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज करके आरोपित युवक की तलाश कर रही थी।बृहस्पतिवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

Read More »

पीएम ने जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांटों का किया शुभारंभ

हाथरस । कोरोना के दृष्टिगत प्रधानमंत्री केयर फंड से बनाए गए ऑक्सीजन प्लांटों का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया।जिसके क्रम में विधायक सदर हरीशंकर माहौर, विधायक सिकंदराराऊ वीरेन्द्र सिंह राणा तथा जिलाधिकारी रमेश रंजन ने जिला अस्पताल में 1 हजार एल.पी.एम. ऑक्सीजन प्लांट का शुभारम्भ विधि-विधान पूर्वक, मंत्रोच्चारण एवं पूजा पाठ के साथ किया तथा उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संवाद को सुना।

Read More »

स्वदेशी हिन्द पार्टी ने की कार्यवाही व मुआवजे की मांग

हाथरस। कृषि कानूनों के विरोध में जनपद लखीमपुर खीरी के कस्बा तिकुनिया में आंदोलन कर रहे किसानों पर जघन्यतम, लोमहर्षक, दरिंदगी व हैवानियत भरे क्रूरतम किसान हत्याकांड के विरोध में आज स्वदेशी हिंद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मतेन्द्र सिंह गहलोत एडवोकेट के निर्देश पर पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर किसानों के परिवारों को मुआवजा व आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है।

Read More »

वर्ष 2025 तक देश से क्षय रोग का होगा उन्मूलन

हाथरस। जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 ए. एस. वशिष्ठ ने बताया है कि वर्ष 2025 तक देश से क्षय रोग का उन्मूलन करने हेतु यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा लिये गये संकल्प के क्रियान्वयन के तहत एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री की प्रेरणा से राज्य भर में कई चरणों में सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान व जन आन्दोलन चलाये जा रहे हैं।

Read More »

प्रियंका की 10 को वाराणसी में रैली,जनसम्पर्क

हाथरस। 10 अक्टूबर को वाराणसी में प्रियंका गांधी की होने वाली प्रतिज्ञा रैली की तैयारियों को लेकर एवं संगठन सर्जन अभियान के तहत कांग्रेस जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य द्वारा गांव-गांव जनसंपर्क कर दौरा किया गया।गांव लड़ोता, जिरोली, नगला गड्डू में दौरा कर जहां ग्राम पंचायत कमेटियों का गठन किया वहीं 10 अक्टूबर को वाराणसी में प्रियंका गांधी की प्रतिज्ञा रैली में हाथरस से अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु कांग्रेसियों, आम जनमानस एवं किसानों से वाराणसी चलने का आह्वान किया।

Read More »

दो बाईकों की आमने-सामने से हुई टक्कर

ऊँचाहार/ रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ-प्रयागराज मार्ग पर तहसील के सामने दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे राहगीरों की मदद से इलाज के लिए सीएचसी लाया गया है। गुरुवार की दोपहर बाद क्षेत्र के नया पुरवा अड्डा मजरे कल्यानी गांव निवासी घनश्याम 25 वर्ष बाइक से सवैया तिराहा गया था।जहां तहसील के सामने दूसरी बाइक की टक्कर से घायल हो गया।राहगीरों की मदद से उसे इलाज के लिए सीएचसी लाया गया है। सीएचसी अधीक्षक डॉ.एम.के. शर्मा ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल युवक सीएचसी आया था जिसका इलाज किया गया है।

 

Read More »