कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे की उपस्थित में वैक्सीनेशन, गोल्डन कार्ड इत्यादि जनकल्याणकारी योजना की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लगातार की जा रही है, इसीक्रम में शुक्रवार को भी इसका आयोजन किया गया। इस बैठक में सर्वप्रथम जिलाधिकारी को डा0 महेन्द्र जतारया ने बताया कि जनपद में 27 सितम्बर को वैक्सीनेशन का महाअभियान चलाया जायेगा जिसमें 53000 लोगों को वैक्सीन लगाये जाने का लक्ष्य है। इस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को सम्पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
Read More »समस्त ब्लाकों में “गरीब कल्याण दिवस” प्रातः 09ः00 बजे से सायं 04ः00 बजे
गरीब कल्याण दिवस” कार्यक्रम में गरीबों के कल्याण हेतु सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से किया जायेगा लाभान्वित
कानपुर देहात। शासन की मंशा एवं जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने अवगत कराया है कि 25 सितम्बर शनिवार को जनपद के समस्त विकास खण्डों में गरीबो के कल्याण हेतु राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन सामान्य को उपलब्ध कराये जाने हेतु “गरीब कल्याण दिवस” के रुप में मनाया जायेगा। “गरीब कल्याण दिवस” में प्रातः 09ः00 बजे से सायं 04ः00 बजे तक गरीब कल्याण मेला का आयोजन किया जायेगा।
UP सरकार धार्मिक एवं पर्यटन सुविधाओं का विकास कर आस्था का कर रही है सम्मान
सभ्यता एवं संस्कृति के उदय के साथ ही मनुष्य की आस्था का भी उदय हुआ। इसी के साथ धर्म एवं धर्म से जुड़े स्थलों की महत्ताभी बढ़ी। उत्तर प्रदेश में अनेक धर्मों से जुडे़ बहुत से प्रसिद्ध तीर्थ स्थल हैं, जहॉ प्रति वर्ष अनेक लोग अपनी-अपनी आस्था एवं विश्वास के अनुसार दर्शन करने आते हैं। इनमें काशी, अयोध्या, मथुरा, प्रयागराज, फतेहपुर सीकरी आदि प्रमुख है। इसके अलावा पर्यटन की दृष्टि से भी ऐसे स्थलों का महत्व है। पूरे देश से एवं विदेशों से भी पर्यटक यहां घूमने आते हैं। ऐसे में प्रदेश के इन दर्शनीय स्थलों एवं पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण जगहों का विकास एवं सौन्दर्यीकरण किया जाना आवश्यक है, जिससे आस्था का सम्मान हो सके एवं समाज एवं राज्य की छवि बेहतर हो सके।
Read More »सांसद ने द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के प्रथम दिवस पर हरी झण्डी दिखाकार किया रवाना
सड़क सुरक्षा सम्बन्धी आयोजित कार्यशाला में यातायात के नियमों के बारे में दी गयी जानकारी
यातायात नियमों का पालन मजबूरी में न करें बल्कि यातायात नियमों को बनाये अपनी जीवन शैली का हिस्सा- सांसद, फूलपुर
द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 24 से 30 सितम्बर तक मनाया जायेगा
प्रयागराज। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन) ने बताया कि जनपद में दिनांक 24 से 30 तक द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के प्रथम दिवस सांसद फूलपुर केसरी देवी पटेल के द्वारा सड़क सुरक्षा सम्बन्धी प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकार रवाना किया गया। इसके पश्चात सम्भागीय परिवहन कार्यालय में सड़क सुरक्षा सम्बन्धी कार्यशाला का आयोजन सड़क परिवहन से सम्बन्धी समस्त स्टेक होल्डर्स की उपस्थिति में किया गया।
किसान भाई कीट/रोग के लक्षण के अनुसार IPM पद्धति अपनाते हुए फसल की करें सुरक्षा
धान की फसल अथवा किसी भी अन्य फसल में कीट/रोग के प्रकोप की दशा में जिला कृषि रक्षा अधिकारी के मो0नं0-7839882320 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है
प्रयागराज। जिला कृषि रक्षा अधिकारी इन्द्रजीत यादव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि किसान भाई खरीफ की मुख्य फसल धान में विगत दिनों में मौसम की प्रतिकूलता के कारण कीट एवं रोग के प्रकोप बढ़ने की सम्भावना है, जिस सम्बन्ध में कृषकगण को सुझाव दिया जाता है कि वे अपने फसल की बराबर निगरानी रखते हुऐ कीट/रोग के लक्षण के अनुसार आई0पी0एम0 फसल पद्धति अपनाते हुए फसल की सुरक्षा करें।
अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन 04 अक्टूबर को
अप्रेंटिसशिप मेले में कौशल विकास से प्रशिक्षित युवा, आई0टी0आई0 उत्तीर्ण एवं अन्य इच्छुक लाभार्थी प्रतिभाग कर योजना का उठायें लाभ
प्रयागराज। प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, नैनी एस0के0 श्रीवास्तव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि उ0प्र0 शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में दिनांक 04 अक्टूबर को प्रदेश के समस्त जनपदो में “अप्रेंटिसशिप मेला” का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। इसी क्रम में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नैनी प्रयागराज, जिला उद्योग एवं निर्यात प्रोत्साहन केन्द्र प्रयागराज तथा उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 04 अक्टूबर को अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन होना सुनिश्चित है। अप्रेंटिसशिप मेले में 14 से 35 आयु वर्ग के कक्षा 05 वीं पास से लेकर कौशल विकास से प्रशिक्षित युवा, आई0टी0आई0 उत्तीर्ण एवं अन्य इच्छुक लाभार्थी उक्त तिथि को अप्रेंटिसशिप मेले में प्रतिभाग कर इस योजना का लाभ उठा सकते है।
नव नियुक्त DM विशाख जी का परिषद ने किया स्वागत
कानपुर नगर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने आज नवनियुक्त जिलाधिकारी विशाख जी से शिष्टाचार भेंट करते हुए उनको पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। परिषद अध्यक्ष ने जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर से कहा कि राज्य कर्मचारियों की जिले स्तर की समस्याओं का समाधान हेतु परिषद आपको शीघ्र ही अवगत कराएगी, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं का शीघ्र निदान कराया जाएगा। भेंट करने वालो में अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी, एस.एम. जेड नकवी, कोमल सिंह, रणधीर सिंह यादव, प्रत्यूष द्विवेदी, प्रेम शुक्ला, सुरेन्द्र सिंह, जितेन्द्र मिश्रा, आनंद शुक्ला, धर्मेन्द्र अवस्थी आदि सम्मिलित रहे।
Read More »जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
कानपुर नगर। जिलाधिकारी कानपुर नगर विशाख जी ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सबसे आगन्तुक कक्ष पहुचे। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि हमारी प्राथमिकता जनता की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण समय बध तरीके से निस्तारण कराना है, आने वाले फरियादियों के बैठने की बेहतर व्यवस्था हो, इसके लिए पर्याप्त मात्रा में कुर्सी रखी जाए तथा पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी आई0जी0आर0एस कक्ष पहुचे। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि आर्थिक सहायता के एक भी प्रकरण पेंडिंग नही रहने चाहिए प्राथमिकता के आधार पर सभी का निस्तारण किया जाए।
Read More »वायु सेना के रनवे बनेंगे नेशनल हाईवे
चीन व पाकिस्तान की समरतांत्रिक चालों में बदलाव के कारण भारत की सामरिक तैयारी यही है कि युद्ध की स्थिति में वह दोनों मोर्चों पर निपट सके। इसके लिए वायु सेना उन हाईवे को रनवे के रुप आजमा रही है जो युद्ध की स्थिति में काम आ सकें। इसी रणनीति के तहत नौ सितम्बर को राष्ट्रीय सुरक्षा के नए प्रहरी के रुप में एक और राष्ट्रीय राजमार्ग का नाम तब जुड़ गया जब केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने राजस्थान राज्य के बाड़मेर में नेशनल हाईवे-925 ए पर बने इमरजेंसी लैंडिंग फील्ड (ईएलएफ) का उद्घाटन किया। चीन की सीमा के नजदीक दौलत बेग ओल्डी हवाई पट्टी पर हरक्यूलिस व लड़ाकू विमानों के उतरनें के बाद अब यह दूसरा अवसर था जब पाक सीमा के एकदम नजदीक वायु सेना के विमानों ने टच एण्ड गो की फारमेषन बनाई।
Read More »आरोग्य धाम के नि:शुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर
कानपुर।आरोग्य धाम के नि:शुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर में उमड़ी भीड़ में 800 से अधिक मरीजों ने प्राप्त की होम्योपैथिक दवाएं आरोग्यधाम की दवा से कुरसौली गांव के मरीजों को मिला लाभ, विधायक अभिजीत सिंह सांगा एवं ग्राम वासियों की मांग पर एक बार फिर लगा आरोग्यधाम का नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आरोग्यधाम द्वारा लगाए गए पहले होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का दिखा असर, अस्पताल में भर्ती मरीज होम्योपैथिक दवा खा कर वापस आए अपने घर स्टेरॉइड्स, एंटीबायोटिक, दर्द निवारक, नींद की दवाएं वायरल जनित बीमारियों में बेअसर डेंगू के खौफ से गांव से पलायन कर रहे ग्रामीणों का हौसला पहुंचाने कुरसौली गांव पहुंची।
Read More »