कानपुर नगर। आज गुरूवार को नगर भ्रमण के अन्तर्गत विभिन्न क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय सम्बन्धित क्षेत्र के जोनल अधिकारी, जोनल स्वच्छता अधिकारी व जोनल अभियन्ता आदि सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे। निरीक्षण के समय नगर निगम से सम्बन्धित समस्याओं को देखा गया एवं मौके पर ही सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये।
पार्षद अर्पित यादव एवं जोनल अधिकारी, जोनल स्व0 अधिकारी अवर अभियन्ता आदि अधिकारीगण मौजूद रहे।
करोड़ों पूजा, जप, स्तुतियों से महान् है क्षमा
जैन परम्परा में दशलाक्षणिक धर्म पर्यूषण पर्व सबसे महत्वपूर्ण है। इन दिनों में समाज के आबालवृद्ध स्वशक्ति अनुसार धर्माराधना, व्रत, उपवासादि करते हैं। त्योहार थोड़े मौज-मस्ती के होते हैं, पर्व गन्ने की पोर-गांठ के समान नीरस होते हैं, उस गांठ को भी पर्व ही कहते हैं। यदि कृषक को गन्ना चयन को दिया जाता है तो वह अधिक और परिपक्व पर्व-गांठ वाले गन्ने का चयन करता है, क्योंकि उसी पर्व-गांठ में ही अत्यधिक गन्ने उत्पन्न करने की श्क्ति होती है। उसी तरह हमारी संसकृति में जो वर्च आते है वे सादगी, त्याग, व्रत, उपवास, स्नेह, समर्पण, भाईचारा आदि को अन्तर्निहित किये हुए होत हैं। पर्वों में स्वयं की वाह्य शुद्धि और आत्मिक शुद्धि करके पवित्र होता है। उन्हीं पर्वों में महत्वपूर्ण है दशलाक्षणिक पर्यूषण पर्व।
Read More »सुरक्षा के दृष्टिगत से पतंग उड़ाने एवं ड्रोन का संचालन रहेगा बंद
प्रयागराज। सुरक्षा के दृष्टिगत 10 से 12 सितम्बर तक सर्किट हाउस, मा0 उच्च न्यायालय, पोली ग्राउण्ड एवं बमरौली स्थलों एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों में पतंग उड़ाने एवं ड्रोन का संचालन रहेगा निषिद्ध।
अपर जिलाधिकारी नगर अशोक कुमार कनौजिया ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि 11 सितम्बर को भारत के राष्ट्रपति महोदय के प्रस्तावित प्रयागराज भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत दिनांक 10 से 12 तक सर्किट हाउस, मा0 उच्च न्यायालय, पोली ग्राउण्ड एवं बमरौली स्थलों एवं उसके आस.पास के क्षेत्रों में पतंग उड़ाने एवं ड्रोन के संचालन निषिद्ध किया जाता है।
नवनियुक्त राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के आगमन पर हुआ स्वागत
सलोन/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के नवनियुक्त राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शहजादा कलीम शायर के प्रथम सलोन विधानसभा आगमन पर सपा नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य संत रामपासी के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया। लखनऊ से प्रतापगढ़ जाते समय सलोन बाईपास पर सपा नेतासंत राम पासी के नेतृत्व में सैकड़ों मोटरसाइकिल के साथ जोरदार स्वागत किया गया।
Read More »राजमार्ग पर आवागमन को प्रभावित करके चल रहा गुणवत्ताहीन टोल प्लाजा का निर्माण
निर्माणाधीन टोल प्लाजा पर खड़े अनगिनत ओवरलोड वाहन, कई महीनों से चल रहे निर्माण का कोई निश्चित लक्ष्य नहीं
रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। प्रयागराज- लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अब आवागमन करने वालों की गति पर एक और ब्रेक लगने वाला है वर्तमान में चल रहे नेशनल हाईवे पर चडरई चौराहा के निकट बन रहे निर्माणाधीन टोल प्लाजा पर एक बार फिर से गुजरने वाली गाड़ियों को शुल्क देना होगा। बताते चलें कि इस टोल प्लाजा के निर्माण के बाद प्रयागराज से लखनऊ जाने पर अब लोगों को तीन जगह टोल टैक्स देना पड़ेगा।
बिना लाइसेंस के क्षेत्र में सज रही अवैध मीट की दुकानें
क्षेत्र में जगह-जगह बिना पर्दे के सज रहीं मांस की दुकानें, आखिर कब होगी इन पर कार्रवाई
सड़क के किनारे बिना किसी चिकित्सीय जांच के बेंचा जा रहा मुर्गे-बकरे इत्यादि का मांस
रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। शहर के व्यस्ततम व्यवसायिक इलाकों के अलावा आवासीय इलाकों में सड़क के किनारे ही बरसों से गुमटियों में सज रही मुर्गा, बकरा इत्यादि के मांस की दुकानें। कोतवाली क्षेत्र ऊंचाहार के गली मोहल्ले और भीड़ भाड़ वाले बाजार बूचड़खाना बनते जा रहे है। क्षेत्र की सड़कों पर खुलेआम अवैध रूप से मांस की दुकानें संचालित हो रही है। एक दो को छोड़ दें तो नगर में किसी भी मांस विक्रेता के पास दुकान खोलने का लाइसेंस नहीं होगा। ऊंचाहार क्षेत्र के कई मुख्य मार्गों पर जैसे सलोन रोड के गंदा नाला का पुल, एनटीपीसी गेट नंबर 2 का मुख्य बाजार, बहेरवा चौराहा, बीकरगढ़ बाजार जिसमें से यह सभी रहवासी क्षेत्र भी है इन पर खुलेआम गुमटी में और सड़क के किनारे जमीन पर बैठकर मांस मछली बेची जाती है।
वैक्सीन लगने के बाद नहीं दी गई पैरासिटामोल
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता| सोमवार को ऊंचाहार में टाउन एरिया के नगर पंचायत कार्यालय में सीएचसी के डॉक्टरों द्वारा लगाए गए कैंप में चिकित्सा विभाग द्वारा ही तय किए गए गाइडलाइन को दरकिनार कर दिया गया। बतातें चलें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा नगर पंचायत कार्यालय में लगाए गए वैक्सिनेशन कैंप में मरीजों को कोवैक्सीन की डोज लगाई गई ।जिसमें अधिक संख्या में पहली और दूसरी डोज के लोगों ने अपना वैक्सीनेशन करवाया।इस दौरान वैक्सीनेशन सेंटर पर सीएचसी के डॉक्टरों द्वारा और नगर पंचायत कार्यालय की व्यवस्था में कई खामियां पाई गई ।जिसमें वैक्सीन लगवाने के बाद लोगों को वैक्सीनेट होने के तुरंत बाद ही घर जाने के लिए छोड़ दिया गया।इसके बाद वैक्सिनेट हुए मरीजों को डाक्टरों द्वारा पैरासिटामोल की टेबलेट भी नहीं दी गई। सवाल यह है कि पूर्व में सीएचसी द्वारा ही लगाए गए वैक्सीनेशन सेंटर पर मरीजों के वैक्सिनेशन के बाद लगभग आधे घंटे सेंटर पर चिकित्सीय परीक्षण के लिए बैठाने के बाद ही छोड़ा गया था और सभी को पेरासिटामोल की टेबलेट भी दी गई थी।लेकिन आज के नगर पंचायत कार्यालय में लगे इस कैंप में सब कुछ इसके विपरीत था।
Read More »मां सिद्धेश्वरी देवी के दरबार में बह रही भक्ति की बयार
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता| क्षेत्र के सलोन रोड पर मनीरामपुर स्कूल के पास मां सिद्धेश्वरी देवी मंदिर के प्रांगण में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन मंगलवार को कथा वाचक बाल ब्यास श्रद्धेय महेन्द्र कृष्ण कन्हैया जी महाराज ने भक्तों को कथा का रसपान कराते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत कथा मनुष्य की सभी इच्छाओं को पूरा करती है।यह कल्पवृक्ष के समान है।इसके लिए मनुष्य को निर्मल भाव से कथा सुनने और सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए।
Read More »सदस्य राज्य स्तरीय निगरानी समिति का जनपद भ्रमण 11 को
फिरोजाबाद। सदस्य राज्य स्तरीय निगरानी समिति उत्तर प्रदेश शासन भग्गूलाल वाल्मीकि 11 सितम्बर को अपराह्न एक बजे जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक करेंगे। 2.30 बजे नगर पालिका शिकोहाबाद, अधिशासी अधिकारी व सफाई कर्मचारियों के साथ बैठक करेंगे।
Read More »कृषको के हितार्थ चलाई जा रही रेल
फिरोजाबाद। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि जनपद के शीतगृहों से आलू निकासी को प्रोत्साहित करने हेतु कृषक भाइयों के हितार्थ उत्तर मध्य रेलवे द्वारा आलू ट्रांसपोर्टे हेतु साप्ताहिक किसान रेल चलाई जा रही है। यह 6, 13, 20 एवं 27 सितंबर को यमुना ब्रिज रेलवे स्टेशन आगरा से प्रातः 4.30 बजे चांगसारी (गुवाहाटी) रेलवे स्टेशन के लिए प्रस्थान करेगी।
Read More »