भारत के बार-बार विरोध जताने के बावजूद पाकिस्तान गिलगित-बाल्टिस्तान को लेकर अपने नापाक इरादों से बाज नहीं आ रहा है। सामरिक रूप से अत्यन्त महत्वपूर्ण वाले इस इलाके को अस्थायी प्रान्त का दर्जा देने के लिए पाकिस्तान नें कानून की रूपरेखा तैयार कर ली है। भारत ने इसका सख्त विरोध करते हुए इस्लामाबाद से साफतौर पर कहा है कि गिलगित-बाल्टिस्तान समेत जम्मू-कश्मीर व लद्दाख का पूरा केन्द्रशासित इलाका भारत का अखण्ड हिस्सा है। भारत का कहना है कि पाक सरकार या उसकी न्यायपालिका का अवैध रूप से या जबरन कब्जा किए गए स्थानों पर कोई अधिकार नहीं है।
पाकिस्तान की इस नई योजना के मुताबिक कानून व न्याय मंत्रालय के प्रस्तावित कानून के तहत गिलगित-बाल्टिस्तान की सर्वोच्च अपीलीय अदालत समाप्त की जा सकती है। 26 वें संवैधानिक संशोधन विधेयक का मसौदा तैयार कर लिया गया है और इसे प्रधानमंत्री इमरान खान को सौंप दिया गया है। प्रस्तावित कानून में सुझाव दिया गया है कि इस क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रान्तों और क्षेत्रों से संबंधित संविधान के अनुच्छेद-1 में संशोधन करके उसे अस्थायी प्रान्त का दर्जा दिया जा सकता है। गिलगित-बाल्टिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की सरकारों समेत विभिन्न पक्षकारों से इस विचार विमर्श भी कर लिया गया है।
दर असल पाकिस्तान का मकसद इस सामरिक क्षेत्र में 46 अरब अमेरिकी डाॅलर की लागत से बनाए जाने वाले आर्थिक काॅरीडोर पर चीन की चिन्ताएं दूर करना है। पाकिस्तान ने यह काॅरीडोर बनाने के लिए कुछ समय पहले चीन से करार किया था जिसके तहत तीन हजार किलोमीटर लम्बे इस आर्थिक गलियारे का लगभग 634 किलोमीटर का हिस्सा गिलगित- बाल्टिस्तान से होकर गुजरेगा। इसी कारण जम्मू-कश्मीर के उत्तर में स्थित यह क्षेत्र चीन के साथ महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में जाना जाता है और चीन-पाकिस्तान आर्थिक काॅरीडोर ;सीपीईसीद्ध के प्रमुख मार्ग पर स्थित है। यह सड़कों, राजमार्गों, रेलवे और निवेश पार्कों के नेटवर्क के जरिए दक्षिणी पाकिस्तान के ग्वादर बन्दरगाह से पश्चिमी चीन के काशगर को जोड़ता है।
गुलाम कश्मीर के रास्ते सीपीईसी बनाए जाने को लेकर भारत कई बार आपत्ति जता चुका है। इसके बाद से ही चीन इस क्षेत्र में निवेश को लेकर चिंतित है क्योंकि विवादित क्षेत्र होने के कारण इस इलाके निवेश सुरक्षित नहीं हैं। चीन की इसी चिन्ता को दूर करने के लिए पाकिस्तान अपनी इस योजना में इस क्षेत्र को प्रांतीय दर्जा देना चाहती है लेकिन यह दर्जा सामान्य प्रान्त की तुलना में छोटा होगा। अभी तक पाक अधिकृत कश्मीर, आजाद कश्मीर व गिलगित- बाल्टिस्तान नामक दो भागों में बंटा है। दोनों क्षेत्रों की अपनी-अपनी विधान सभाएं हैं जो अन्दरूनी तौर पर स्वायत्त हैं। एक विशेष मंत्री और संयुक्त परिषदों के जरिए पाकिस्तान यहां पर शासन करता है।
Afghan Taliban Crisis: सोशल मीडिया में मचा कोहराम, लोग पूछ रहे सवाल, क्यों करनी चाहिए तालिबान से बात
#WhytalktoTaliban हैश टैग के साथ Koo पर लोग दे रहे है अपनी राय
अफगानी लोगों की मदद हमारा पहला धर्म है, Koo पर लोगों की राय
JAN SAAMNA DESK: बीते कई महीनों चले खूनी संघर्ष के बाद अफगानिस्तान में अब तालिबान का राज हो गया है। अफगानिस्तान में तालिबान का राज कैसा होगा, अस्थिरता कब खत्म होगी और कब अमन-चैन से लोग रहेंगे, इसे लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता। मगर तालिबान का अफगानिस्तान पर कब्जा दुनियाभर के लिए एक बड़ी चर्चा का विषय बना चुका है।
भारत में इस पूरे मामले पर नागरिकों ने अपनी राय सोशल मीडिया Koo (कू) के माध्यम से अपनी-अपनी भाषाओं में ज़ोर शोर से दे रहे है | जिसके चलते Koo पर #WhytalktoTaliban हैश टैग ट्रेंड हो रहा है | क्यूंकि मामला काफ़ी संगहीन है तो सोशल मीडिया पर दोनों तरफ की बातें सुनने को मिल रही हैं लोग सरकार अपील कर रहे हैं की इस पूरे मामले में एक बार तालीबान से बात करनी चाहिए वंही दूसरी और लोग अपना रोश प्रकट कर तालिबान की इस गलत हरकत से खासा नाराज़ भी है | इसी के साथ साथ कुछ लोग ऐसे भी है जो इस पूरे मामले में अफगानी लोगों के बारें में सोच रहे है जिन्होंने घर वालों को खो दिया है और जो लोग इस मामले में पूरी तरह से फंस चुके है और सभी देशों की सरकारों से अपील कर रहे है उनको जल्द से जल्द वहां से निकला जाये |
उत्तर प्रदेश में ATS हुई तैनात
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने सहारनपुर के देवबंद में ATS कमांडों सेंटर बनाने का फैसला किया है। सरकार ने प्राथमिकता के आधार पर ATS को 2000 वर्गमीटर जमीन मुहैया करा दी है। अफगानिस्तान के ताजा हालात को देखते हुए योगी आदित्यानाथ का यह फैसला जबरदस्त माना जा रहा है। देवबंद में ATS सेंटर बनने का काम तेजी से शुरू हो गया है। योगी के मीडिया सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने इस सेंटर पर प्रदेश के चुने हुए डेढ़ दर्जन AST अफसरों की तैनाती की जाएगी। शलभमणि त्रिपाठी बताया है कि तालिबान की बर्बरता के बीच उत्तर प्रदेश की की खबर भी सुनिए, योगी जी ने तत्काल प्रभाव से देवबंद में ATS कमांडो सेंटर खोलने का निर्णय लिया है। युद्धस्तर पर काम भी शुरू हो गया है, प्रदेश भर से चुने हुए करीब डेढ़ दर्जन तेज तर्रार ATS अफसरों की यहां तैनाती होगी।
‘जश्न ए आजादी’ कार्यक्रम में मनमोहक झलकियां दिखीं
कानपुरः जन सामना डेस्क। नए पंख सामाजिक संस्था द्वारा बाल भवन स्पेस्टिक सेंटर में ‘जश्न ए आजादी’ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन बिगत दिनों किया गया। जिसका संचालन फाउंडर प्रशांत और देवांशी तथा सहयोगी स्नेहिल, अर्ची, विकास रहे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी आलोक तिवारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में बालभवन स्पेस्टिक सेंटर के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं लघु नाटक, सामूहिक नृत्य एवं सामूहिक गायन प्रस्तुत किया। जहां एक ओर छोटे बच्चों ने सैनिक की ड्रेस में नन्हा मुन्ना राही हूं पर प्रस्तुती दी वहीं बड़ी छात्राओं ने देश रंगीला पर प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। उसके बाद जिलाधिकारी आलोक तिवारी के द्वारा सभी बच्चों को मेडल देकर उनका उत्साहवर्धन कर सम्मानित किया गया।
आम आदमी पार्टी केे नेता को भाजपा नेता ने भेजा मानहानि का नोटिस
⇒भाजपा नेता संदीप ठाकुर ने बर्रा थाना प्रभारी को दिया प्रार्थनापत्र
कानपुरः अर्पण कश्यप/राघवेन्द्र सिंह। भाजपा के यूवा मोर्चा के पूर्व उपाध्यक्ष व एडवोकेट संदीप ठाकुर ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह पर एक हजार करोड रूपये का मानहानि का नोटिस भेज कर जवाब मांगा है साथ ही 30 दिन में जवाब न आने पर एक हजार करोड़ रूपये का मानहानि मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है।
संदीप ठाकुर ने बताया कि आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने वर्तमान सरकार व उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह पर अभद्र टिप्पणी कर जल जीवन मिशन में 30 हजार करोड़ रुपये का घोटाला करने सम्बन्धी गंभीर आरोप लगाते हुए चालीस चोर व नटवर लाल जैसे शब्दों का प्रयोग कर वर्तमान सरकार के सम्मान को ठेस पहुंचाया है।
एडवोकेट संदीप ठाकुर ने बताया कि यदि सांसद संजय सिंह के पास लगाये गये आरोपो का कोई भी साक्ष्य है तो 30 दिन के भीतर अपना पक्ष रखे वरना एक हजार करोड का भुगतान करें। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार व उप्र की जनता में फर्जी बयान बाजी से आपसी द्वेष पैदा होने की सम्भावना हो सकती है। साथ ही पार्टी के सम्मान को भी ठेस पहुंचा है। उन्होंने बताया कि इस तरह की सस्ती लोकप्रियता पाने की चाहत में सांसद महोदय ने गलत बयान बाजी कर सूबे की जनता का विश्वास खो दिया है।
संदीप ठाकुर ने एक प्रार्थना पत्र बर्रा थाना प्रभारी को सौंपते हुए कानूनी कार्यवाई की मांग की है।
मंज़िल को पाना है तो मुखर बनों
खुद पर कमान मजबूत शख़्सीयत की नींव होती है, शांत मन इंसान की दक्षता और कुनेह है, मन को शांत रखो और दिमाग को तेज़। जब किसी की गलत बात या गलत विषय वस्तु पर आप निरर्थक दिमाग नहीं चलाते तो अपनी ज़िंदगी की दिशा निर्देश की कमान भी किसी और के हाथों में मत दो। विरोध करना भी एक हुनर है सीख जाओ, ना कहना गलत नहीं। जिस बात को करने की अनुमति अपना मन और हृदय ना दें वो करने की जुर्रत मूर्खता है, कमज़ोरी है और डर का दूसरा नाम है।
भावनाओं को कुशाग्र बुद्धि पर हावी होने का अधिकार कभी मत दो, अपने वजूद की तलाश खुद के अंदर करो और प्रभुत्व पाकर बेहतरीन शख़्सीयत का प्रमाण दो। आत्मबल का स्त्रोत बहता है हमारे भीतर डर को जड़ से काटने पर फूट पड़ेगा सकारात्मकता का झरना, जो डर और जिजक की असंख्य परतों के पीछे बंदी पड़ा है।
धार्मिक आयोजनों से समाज में बढ़ता है भाईचारा
सलोन/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। विकासखंड छतोह के अंतर्गत ग्राम बछवल खुर्द ग्राम पंचायत में हुआ भंडारे का आयोजन। भंडारे में समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य संतराम पासी ने हिस्सा लिया प्रसाद ग्रहण कर उपस्थित लोगों के पैर छुए और आशीर्वाद लिया। सपा नेता ने कहा कि भंडारों के आयोजन से आपसी सौहार्द एवं भाईचारा बना रहता है एवं लोग मनमुटाव खत्म करके एक पंगत में बैठकर ईश्वर का प्रसाद ग्रहण करते हैं। इससे सामाजिक भाईचारा बढ़ता है। कार्यक्रम का संचालन बब्बन सरोज ने किया। इस भंडारे में प्रमुख रूप से इंदल सरोज, जोधा यादव, देवराज यादव, राजाराम यादव, श्याम राज यादव, फूलचंद सरोज, मिथिलेश कुमार, फूलचंद पासी, आजाद यादव, सुनील पासी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
Read More »शीतगृह से आलू की निकासी करते रहे किसान-डीएम
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह के निर्देशानुसार जिला उद्यान अधिकारी डॉ संजीव कुमार वर्मा ने जनपद के आलू उत्पादक कृषक भाइयों को सूचित किया है कि जिन कृषकों द्वारा शीतगृहों में आलू भंडारण किया गया है। वह अपने आलू की निकासी निरंतर करते रहें। यदि सितंबर एवं अक्टूबर माह में एक साथ आलू की निकासी की जाती है तो बाजार भाव अत्यधिक कम हो जाएगा। क्योंकि शीतगृहों में आलू भंडारण की अग्रिम अवधि 31 अक्टूबर 2021 है। शीतगृहों स्वामियों से भी अपेक्षा है कि वह कृषकों को आलू निकासी हेतु प्रेरित करते रहें तथा नोटिस बोर्ड पर आलू की विभिन्न मंडियों के विक्रय दर मंडी समिति की वेबसाइट से लेकर चस्पा करें।
Read More »जनपद में तत्काल प्रभाव से धारा 144 लागू
फिरोजाबाद। जिला मजिस्ट्रेट चंद्रविजय सिंह ने वर्तमान समय में कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जनपद की शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु एवं वर्तमान माह में 20 अगस्त को मोहर्रम (ताजिया), 21 अगस्त को रक्षाबंधन का त्यौहार, 24 अगस्त को पेट परीक्षा, 30 अगस्त को जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जाना है।
Read More »जन्मदिन या किसी भी शुभ कार्य पर गायों की सेवा के लिए करें दान-सीडीओ
फिरोजाबाद। मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ ने अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर जनपद में सहभागिता कार्यक्रम प्रारम्भ किया है। बुधवार को विकास खण्ड शिकोहाबाद के गांव आरौंज में गौ संरक्षण केंद्र पर जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार कुरील, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, डीसी मनरेगा, वीडीओ शिकोहाबाद सहित अपनी टीम के साथ पहुंचे। वहां आयोजित जन सहभागिता कार्यक्रम में गायों के हरे चारे के लिए 11000 रू0 की धनराशि का चेक ग्राम प्रधान को सौंपते हुए लोगों को संदेश दिया कि वह परिवार में किसी भी छोटी-बडी खुशी जन्मदिन, विवाह, शादी वर्षगांठ आदि के मौके पर अपनी-अपनी क्षमताओं के अनुसार 10, 20, 50 गायों के लिए अपने क्षेत्र के गौ संरक्षण केंद्रों पर हरा चारा या उसके लिए धनराशि दान करें।
Read More »आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ दर्दनाक हादसा, दो की मौत, दो दर्जन से अधिक घायल
आसाम से दिल्ली मजदूर लेकर जा रही थी मिनी बस, घायलों को कराया गया अस्पताल में भर्ती
फिरोजाबाद। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बुधवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। आसाम से दिल्ली मजदूरों को लेकर जा रही एक मिनी बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में चालक और एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।हादसा थाना नसीरपुर क्षेत्र के आगरा-लखनऊ वे पर बुधवार तड़के करीब 3 बजे हुआ। आसाम से एक मजदूरों की भरी मिनी बस दिल्ली जा रही थी। चालक को झपकी आने के कारण बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसा होते ही बस में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची थाना नसीरपुर पुलिस व यूपीडा के कर्मचारियों ने मिनी बस में फंसे मजदूरों को बाहर निकाला। हादसे में चालक मोहम्मद रियाज पुत्र मकबूल निवासी कुंजवरना थाना सिरपेथी भागलपुर बिहार और एक अज्ञात महिला मजदूर की मौत हो गई। जबकि दो दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए। घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया है। वहीं कुछ घायलों को सैफई पीजीआई में भर्ती कराया है। सभी घायल मजदूर एक ही गांव के हैं।