Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

परिजनों की डांट से क्षुब्ध किशोरी सहित दो ने खाया जहरीला पदार्थ

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना । अलग-अलग दो मामलों में एक युवती सहित दो लोगों ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिन्हें गंभीर हालत में कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद युवती को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव सिजवाही निवासी वंशिका (14) पुत्री ओमप्रकाश ने घर में किसी बात से नाराज होकर गेहूं मे रखने वाली दवा सल्फास खा ली, जिसे गंभीर हालत मे कस्बे सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां पर डाक्टरों ने युवती की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। जबकि कोतवाली क्षेत्र के गांव तिंदुही निवासी सीताराम (19) पुत्र राकेश ने किसी बात से नाराज होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसे इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पर डाक्टरों द्वारा युवक का इलाज किया जा रहा है। फिलहाल युवक की हालत में सुधार होना बताया जा रहा है।

Read More »

छोटे परिवारों से आएगी समाज में खुशहाली

हमीरपुर, अंशुल साहू।  परिवार के साथ ही समाज और देश की खुशहाली के लिए जरूरी हो गया है कि हर कोई छोटे परिवार के बड़े फायदे के बारे में गंभीरता से विचार करे। इसके अलावा बच्चे का जन्म तभी हो जब माता-पिता उसके लिए पूरी तरह तैयार हों। अनचाहे गर्भ से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास “बास्केट ऑफ च्वाइस” मौजूद है, लोग अपनी सुविधा अनुसार उसमें से कोई भी साधन अपना सकते हैं ताकि अनचाहे गर्भधारण की समस्या से बचने के साथ ही मां-बच्चे की मुस्कान भी बनी रहे। यह बात कल सोमवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन-उत्तर प्रदेश के अपर मिशन निदेशक हीरालाल ने विश्व गर्भ निरोधक दिवस (26 सितंबर) की तैयारियों और जागरूकता पर चर्चा के लिए सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) और उत्तर प्रदेश तकनीकी सहयोग इकाई (यूपी टीएसयू) के सहयोग से आयोजित ऑनलाइन मीडिया कार्यशाला के दौरान कही।

Read More »

अण्डर रेलवे ब्रिज में धंसा बालू का ओवरलोड ट्रक

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना । अवैध खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वह पत्रकारों को भी निशाना बनाने से नहीं चूकते हैं। बालू से लदे ओवरलोड ट्रकों की आवाजाही उस समय लोगों की परेशानी का शबब बन गयी, जब बीते दो दिन पहले बांदा मौदहा मार्ग स्थित इचैली रेलवे अण्डर ब्रिज के नीचे से गुजरते समय एक बालू से लदा ओवरलोड ट्रक अण्टर ब्रिज के बीचो बीच धंस गया। जिसके कारण 33 घण्टे मार्ग बाधित रहा। इस बीच दो पहिया वाहन तो गुजरते रहे किन्तु चैपहिया वाहनों को लम्बा चक्कर लगाकर अपने र्निधारित स्थानों का जाना पड़ा। वहीं जाम की सूचना पर खबर कवरेज करने गये एक दैनिक समाचार पत्र के ग्रामीण पत्रकार को ट्रक मालिक ने ओवरलोड ट्रक की फोटो खींचने पर उसके साथ मारपीट कर मोबाईल भी छीन लिया। जिसपर पत्रकार ने तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। खनिज सम्पदा से लबरेज बुन्देलखण्ड करोड़ो रूपये राजस्व देने के बाद भी अपनी बदहाली के लिये पहचाना जाता है। यहां खनिज से जुडे़ अधिकारी हो या कारोबारी दिन दूनी रात चैगुनी तरक्की करते है। खनिज सम्पदा से लदे ओवरलोड ट्रकों की आवाजाही व रायल्टी और इन्ट्री के खेल में सम्बन्धित अधिकारी करोड़ो में खेल रहे है। जबकि खनिज सम्पदा की लूट में सहभागिता न निभाने पर खनिज कारोबारी की दिन दहाडे़ गोली मारकर हत्या भ्रष्ट अधिकारियो की पोल खोल रही है।

Read More »

अक्टूबर से चलेगा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान

फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह के निर्देशन में  सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एक अक्टूबर से जनपद में प्रारम्भ होने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने बताया है, कि प्रदेश सरकार लोगों के स्वास्थ्य के प्रति गम्भीर है। इसके लिए चालू वर्ष में माह मार्च एवं जुलाई में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का आयोजन सम्पन्न हो चुका है। इसी क्रम में अब संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का तृतीय चरण पूरे जनपद में 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2020 तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाते हुए माह मार्च एवं जुलाई 2020 में संचालित की गयी सभी गतिविधियों को पुनः विस्तृत कार्ययोजना बनाकर संचालित किया जायेगा।  साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, जल भराव रोकने तथा शुद्ध पेयजल उपलब्धता पर विशेष जोर दिया जाए। इस अभियान में कुछ महत्वपूर्ण परिवर्तन किए गए है। जिसमें आशा कार्यकत्री घर-घर भ्रमण के दौरान बुखार के रोगियों के साथ खांसी तथा सांस लेेने में परेशानी के लक्षण के रोगियों के विषय में भी जानकारी प्राप्त करेगी तथा ऐसे रोगियों की सूचना प्राप्त होने पर उनको निर्धारित प्रपत्र पर सूचीबद्ध कर सूचना प्रेषित करनी होगी। इस अभियान में कोविड-19 रोग के संक्रमण केे दृष्टिगत विशेष सावधानियां अपनाते हुए तथा सोशल डिस्टेंसिंग के प्रोटोकाॅल का अनुपालन करते हुए समस्त गतिविधियों को सम्पादित किया जाना है। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन ने जनपद में अभियान को सफल बनाने हेतु ग्राम विकास, पंचायती राज, शिक्षा, बाल विकास व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों सहित सभी सम्बन्धितों को अभी से अपने विभाग की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. प्रताप सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा.श्रीवास्तव, सहित सभी एमओआईसी व सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।

Read More »

उपचार के दौरान मरीज की मौत, हंगामा

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना। जिला संयुक्त चिकित्सालय में सोमवार की दोपहर एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद भेज दिया।संकेश (50) पुत्र भजनलाल निवासी नगला सेंधलाल कई दिनों से बीमार चल रहा थे। सोमवार को उसकी हालत बिगड़ने लगी, जिसके बाद परिजन दोपहर तीन बजे के करीब जिला संयुक्त चिकित्सालय के एमरजेंसी में लेकर आए। जिस पर डाक्टरों ने इंजेक्शन लगाने के बाद फिरोजाबाद जाने के लिए बोल दिया। लेकिन कुछ ही देर बाद व्यक्ति की हालत बिगड़ने लगी और कुछ देर बात ही उसकी मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटना शुरू कर दिया। सूचना पुलिस को कर दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने लगी। तभी परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया परिजनों का आरोप था कि डाक्टर के गलत इंजेक्शन के लगाने से मौत हो गई। जबकि डाक्टर का कहना था कि इंजेक्शन लगाने के दौरान व्यक्ति को सांस लेने में काफी परेशानी हो रही थी। उसी दौरान व्यक्ति की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने मामला को शांत कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद भेज दिया। वही सीएमस डॉ एसएन गुप्ता ने बताया कि ये काफी समय से बीमार था, ओर मृतक को सांस फूलने की बीमारी थी, तो ये उसको अस्पताल लेकर आये एमरजेंसी में तैनात डॉक्टर उसको इंजेक्शन लगा दिया कुछ देर बाद उसकी हालत बिगड़ी ओर उसकी मौत हो गई। इसमें डॉक्टर की कोई लापरवाही नही है, इस संबंध में इंस्पेक्टर सुनील कुमार तोमर का कहना है कि परिजनों की तहरीर आती है तो कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Read More »

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस को ट्रक ने मारी टक्कर, चार घायल

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना। राजस्थान से बिहार जा रही बस को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में आधा दर्जन यात्री घायल हैं। जिसमें चार की हालत गंभीर बनी हुई है। जिन्हें फिरोजाबाद भेज दिया गया है। थाना क्षेत्र नगला खंगर के अंतर्गत 65 किलोमीटर के समीप आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सोमवार सुबह सात बजे के करीब नागौर राजस्थान से मोतिहारी बिहार जा रही खड़ी बस को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बस में बैठी आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि बस का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक चालक व परिचालक मौके से फरार हो गए। जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा होते ही बस में चीख-पुकार मच गई। सूचना पुलिस को कर दी गई। वहीं सूचना मिलते ही यूपीडा के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए और राहत बचाव करते हुए गंभीर घायल हुए लोगों को एम्बुलेंस की सहायता से जिला संयुक्त चिकित्सालय लेकर आए। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। वहीं घायल अर्जुन पुत्र नारायण अंसारी निवासी कल्याणी जिला सीहोर बिहार, वीरेंद्र पुत्र योगेन्द्र पासवान, सीमा देवी पत्नी दिनकर निवासी जिला मोतिहारी बिहार, संजय महतो पुत्र राजीनंद निवासी मधुवन, मोतिहारी बिहार घायल हो गए। जिन्हें डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद फिरोजाबाद भेज दिया। लोगों ने बताया कि घटना के समय बस चालक सुभाष पुत्र कर्ण राम निवासी नागौर राजस्थान ने बस को सड़क किनारे खड़ा कर दिया था।बस में लगभग 27 सवारियां सवार थीं।

Read More »

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना। थाना क्षेत्र के अंतर्गत मैनपुरी रोड स्थित गांधी आश्रम के समीप सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची और पुलिस ने शव को स्वजनों के सुपुर्द कर दिया।
जानकारी के अनुसार बंशी नगर निवासी दिलीप कुमार (35) पुत्र अनौखेलाल निवासी बंशी नगर मैनपुरी चौराहे पर नाईगिरी का कार्य करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। जिसकी संदिग्ध परिस्थितियों के चलते मौत हो गई। सोमवार की सुबह जब गांधी आश्रम के समीप एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा देखा तो लोगों ने पुलिस को सूचना कर दी। कुछ ही देर में आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया। जिस पर लोगों ने शिनाख्त दिलीप के रूप में की। कुछ ही देर बाद स्वजन भी रोते बिलखते हुए घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने लगी तभी स्वजनों ने शव को पोस्टमार्टम करने के लिए इंकार कर दिया। जिस पर स्वजन शव को अपने साथ ले गए।

Read More »

आइकाॅन ट्रस्ट के केंद्रीय कार्यालय का हुआ शुभारम्भ

फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी। आइकाॅन ट्रस्ट के केंद्रीय कार्यालय का शुभारम्भ लहरी हाॅस्पीटल आसफाबाद पर हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उ़़द्योगपति लाइक सिंह कुशवाह, विशिष्ट अतिथि इंजी. राजेन्द्र सिंह आगरा एवं सीडीओ के स्टेनों वीरेन्द्र सिंह शाक्य रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लाइक सिंह कुशवाह ने ट्रस्ट को 21 हजार रूपये का चैक प्रदान करते हुए कहा कि जन सहयोग हेतु गरीबों की सेवा, श्रमिक किसान एवं असहाय लोगों के प्रति संवेदनशील होकर कार्य करने के लिए आशान्वित हूॅ। ट्रस्ट की संस्थापक डा. एसपी लहरी एवं कोषाध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी लहरी ने अपने कहा हमारा उद्देश्य दया, धर्म, करूणा, मैत्री एवं बसुधैव कुटुंबकम के अनुरूप अंतिम छोर के व्यक्तियों के कल्याण एवं हित लाभ हेतु सरकारी एवं गैर सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना व चिकित्सा, शिक्षा, पर्यावरण एवं युवा कल्याण पर कार्य किया जाएगा। अंत में ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रताप सिंह ने सभी आगुंतको का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंजी. अनुराग उपाध्याय एवं संचालन अजब सिंह शंखवार ने किया। कार्यक्रम में तुषानपाल सिंह, प्रमोद श्रीवास्तव, निर्मल शर्मा, डा. सत्यवीर सिंह, डा. सनी, डा. रामकिशोर, राजेन्द्र सिंह, अरविंद शर्मा आदि मौजूद रहे।

Read More »

पीस पार्टी ने 24 घंटे बिजली देने की मांग

फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी। पीस पार्टी द्वारा बिजली कटौती की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा हैं। जिसमें पीस पार्टी के जिलाध्यक्ष इमरान मंसूरी ने कहा है, कि जनपद में दिन-रात बिजली कटौती हो रही है। शहर व गांव में 24 घंटे बिजली दी जाए। जिससे शहर मे ंकारोबार चल सके और गांव के किसानों की खेती के लिए पानी मिल सके। उन्होंने मुख्यमंत्री से 24 घंटे बिजली देने की मांग की है। अन्यथा किसानों को लेकर जिला मुख्यालय पर पीस पार्टी उग्र आंदोलन करेगी। जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इस मौके पर वसीम उद्दीन अंसारी जिला कोऑर्डिनेटर, अनीश बेग जिला उपाध्यक्ष, रिजवान अली जिला उपाध्यक्ष, फिरोज अली, सोहराब अली, मोबिना बेगम, शमशाद कुरेशी, इमरान कुरेशी, मोहम्मद शाहरुख आदि मौजूद रहे।

Read More »

सिरसागंज पुलिस ने पांच अभियुक्तों को असलाह सहित किया गिरफ्तार

फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी।  थाना सिरसागंज पुलिस ने चोरी का माल बरामद करते हुए पांच लोगो को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से अवैध शराब व असलाह भी बरामद किया गया है।  एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने बताया कि विगत दिन थाना सिरसागंज पुलिस, एसओजी प्रभारी टीम द्वारा थाना क्षेत्र से चेकिंगके दौरान थाना टूण्डला, नारखी क्षेत्र में दुकान का शटर काटकर चोरी करने वाली टीम के पांच लोगो को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से 15 पेटी बीयर तथा 09 पेटी अग्रेजी शराब, दो तमंचा 315 बोर, चार जिंदा कारतूस, दो खोखा, एक इको कार यूपी 83 एवाई 8931 बरामद की है। पकडे़ गये अभियुक्तोे में जनपद फरूर्खाबाद के कायमगंज क्षेत्र शमशाबाद निवासी भूरा शाह उर्फ भूरे पुत्र जफरूद्दीन शाह, कासगंज के थाना सहावर क्षेत्र प्रतापुर मोहम्मद खां निवासी रंजीत कुमार उर्फ विनय पुत्र सेवाराम, कासगंज थाना पटियाली आवास विकास कॉलोनी निवासी जुवैर अली पुत्र साविर अली टिंकू फकीर उर्फ वंजारा पुत्र छोटे फकीर निवासी कोडरा थाना एका, शिव कुमार पुत्र टीकम सिंह निवासी मोहनीपुर दखिनारा थाना शिकोहाबाद बताये गये। पुलिस ने बताया कि पकडे गये अभियुक्त शातिर है। जिनके ऊपर कई अभियोग दर्ज है। पकडने वाली टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक सिरसागंज गिरीशचन्द गौतम, उ.नि. कुलदीप सिंह एसओजी प्रभारी, वरिष्ठ हरीश कुमार, उ.नि. रनवीर सिंह, का. आशीष शुक्ला, रविन्द्र कुमार, परमानन्द, कौशलेन्द्र सिंह, भगतसिंह आदि रहे।

Read More »