हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पुलिस लाइन में पिछले कई दिनों से ट्रेनिंग पर आये रिक्रूट आरक्षियों की चल रही ट्रेनिंग पूर्ण हो जाने के पश्चात आज उक्त आरक्षियों की पास आउट दीक्षांत परेड पुलिस ग्राउंड पर आयोजित की गई, और इस परेड की सलामी पुलिस कप्तान विक्रम वीर द्वारा ली गई तथा इन आरक्षियों की आयोजित की गई परीक्षाओं में प्रथम व द्वितीय तथा तृतीय स्थानों पर आए आरक्षियों को पुलिस कप्तान द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।
जानकारी के मुताबिक पुलिस लाइन में पीएसी वाहनियों के 200 आरक्षियों की ट्रेनिंग चल रही थी और इन रिक्रूट आरक्षियों की ट्रेनिंग पूर्ण होने के उपरांत आज इनकी पास आउट परेड पुलिस ग्राउंड पर आयोजित की गई ,और इस परेड की सलामी पुलिस कप्तान विक्रम वीर द्वारा ली गई और पास आउट परेड में शामिल रिक्रूट आरक्षियों द्वारा सशस्त्रधारण व पूर्ण वर्दी के साथ परेड में भाग लिया गया और पुलिस कप्तान को सलामी दी गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन के परेड ग्राउण्ड में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके रिक्रूट आरक्षियों की दीक्षान्त परेड की सलामी ली। मुख्य अतिथि पुलिस कप्तान विक्रान्त वीर द्वारा रिक्रूट आरक्षियों को शपथ दिलायी गयी व पुरस्कार विजेता आरक्षियों व प्रशिक्षण में सहयोग देने वाले पुलिस कर्मियों को पुरस्कार वितरण किये गये, तथा आरक्षियों द्वारा मार्च पास्ट किया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर रामशब्द यादव व प्रतिसार निरीक्षक मौजूद रहे। अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि पुलिस लाइन ग्राउंड पर आज 200 रिक्रूट आरक्षियों की ट्रेनिंग पूर्ण होने के उपरांत परेड आयोजित की गई और इस परेड की सलामी पुलिस कप्तान द्वारा ली गई। उन्होंने बताया कि इन आरक्षियों की ट्रेनिंग पूरे होने के उपरांत उन्हें अब सेवा हेतु भेजा जाएगा तथा परेड के दौरान इनडोर व आउटडोर तथा साक्षात्कार की परीक्षाएं आयोजित की गई और इन परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आए आरक्षियों को सम्मानित भी किया गया है, और इन आरक्षियों को अब अपनी वाहनियों में सेवा हेतु भेजा जाएगा।
विहिप ने राम मंदिर निर्माण को 31 मंदिरों की माटी व गंगाजल भेजा अयोध्या
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण को लेकर 5 अगस्त को आयोजित श्री राम जन्मभूमि पूजन में पूरे भारतवर्ष से पवित्र माटी एवं गंगाजल एकत्रीकरण की श्रृंखला में आज शहर के 31 मंदिरों व देवालयों से लाई गई मिट्टी की पूजा अर्चना एवं हवन यज्ञ विहिप व बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया और उक्त मिट्टी का कलश आरएसएस के जिला प्रचारक को सौंपा गया है।
विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्वारा भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण हेतु समस्त भारत में पवित्र माटी एवं गंगाजल एकत्रीकरण की श्रृंखला में आज हाथरस शहर के 31 मंदिरों व देवालयों से लाई गई मिट्टी की पूजा अर्चना एवं हवन श्री राम दरबार मंदिर पर किया गया और इस पूजा अर्चना एवं हवन में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक धर्मेंद्र द्वारा की गई। इस मौके पर जिला प्रचारक धर्मेंद्र ने कहा कि आज का दिन और आगामी 5 अगस्त अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर हम सभी गौरवान्वित और सौभाग्यशाली हैं। बरसों के उपरांत अनेकों बलिदान बड़े संघर्ष बाद यह पावन अवसर आया है। उन्होंने कहा कि 1990 के खूनी संघर्ष और 1992 का राम जन्मभूमि आंदोलन के अनेकों हुतात्मा एवं संघर्ष वीरों को नमन करते हैं और उनकी गाथा से रोमांचित हैं। आज संपूर्ण विश्व हमारे त्याग समर्पण के आगे नतमस्तक है। हमारे आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी के मंदिर निर्माण में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में सुंदर वातावरण बनाने में विशेष सहयोग रहा है और 5 अगस्त को समस्त देशवासी दीपोत्सव करें खुशियां मनाएं। अपने घरों मंदिर आश्रम को सजाएं।
इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार सूर्यवंशी, विभाग अध्यक्ष राजेंद्र नाथ चतुर्वेदी एवं जिला मंत्री कैलाश कूलवाल द्वारा 31 मंदिरों की पवित्र माटी से भरा कलश जिला प्रचारक धर्मेंद्र को सौंपकर अयोध्या के लिए प्रस्थान किया गया। इस मौके पर पूजा अर्चना विद्वान एवं मठ मंदिर प्रमुख मनोज द्विवेदी द्वारा संपन्न कराई गई और राम मंदिर के निर्माण पर काव्य पाठ कर राम भक्तों द्वारा आरती उतारकर जय श्री राम, भारत माता की जय आदि के जयघोष भी किए गए। जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय एवं उत्साह पूर्वक आनंद वाला बन गया।
कार्यक्रम में श्री राम दरबार मंदिर के व्यवस्थापक मनोज बूटिया, शहर अध्यक्ष मनोज वार्ष्णेय, रमेशचंद्र, गौरव अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, पदम सिंह, अमन राणा, प्रशांत कुलश्रेष्ठ, मदन गोपाल वार्ष्णेय, राजकुमार वर्मा, महेश गौतम, योगेश राठौर, शिवम मिश्रा, मोहित चौधरी, हर्षित गौड, शिवम शुक्ला शामिल थे। आरती उपरांत सभी को प्रसाद का वितरण किया गया तथा जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार सूर्यवंशी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। जबकि सफल संचालन जिला मंत्री कैलाश स्कूल द्वारा द्वारा किया गया।
कोरोना से जंग जीतने के बाद कैंसर से हारे टिम्बर व्यापारीःनिधन
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर के एक प्रमुख टिम्बर व्यापारी एवं कैंसर पीड़ित मरीज के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कोरोना से जंग जीतने के बाद उक्त मरीज आज कैंसर से जंग हार गए और निधन हो गया।
शहर के सीकनापान गली निवासी एवं टिम्बर व्यापारी करीब 63 वर्षीय ज्ञानेंद कुमार अग्रवाल कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे और गत दिनों कोरोना संक्रमण महामारी के दौरान शहर में सबसे पहले कोरोना संक्रमित पाए गए थे तथा उनके कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उनको उपचार हेतु अलीगढ़ मेडिकल भिजवाया गया था। जबकि उनके परिजनों को क्वारंटाइन कराया गया था। टिंबर व्यापारी ज्ञानेन्द्र कुमार अग्रवाल कोरोना से जंग जीतने के बाद उनके परिजनों के घर लौट कर आने पर कोरोना योद्धा के रूप में उनका व उनके परिजनों का पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा एवं अन्य तमाम लोगों द्वारा फूल मालाओं से लादकर व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया था। लेकिन टिम्बर व्यापारी कोरोना से तो जंग जीत गए। लेकिन वह कैंसर से लड़ाई नहीं लड़ सके और आज उनका निधन हो गया। ज्ञानेंद्र कुमार अग्रवाल करीब पिछले 3 साल से मुंह के कैंसर से पीड़ित थे और उनका नोएडा के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था और वह समय-समय पर अपनी कीमोथिरेपी के लिए नोएडा जाते थे। लेकिन कोरोना संक्रमण काल के दौरान से वह नोएडा अपने उपचार के लिए नहीं जा पाए। जिसकी वजह से उनका कैंसर बढ़ता चला गया। जिसके चलते आज उनका निधन हो गया। व्यापारी ज्ञानेन्द्र कुमार अग्रवाल अपने पीछे अपनी पत्नी व दो पुत्र तथा एक पुत्री सहित भरे पूरे परिवार को रोता बिलखते छोड़ गये हैं।
आंख में सरिया घूसाने का आरोपी गिरफ्तार
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पुलिस कप्तान विक्रम वीर के निर्देश पर जनपद की पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस द्वारा आज साइकिल स्टैंड के पैसे मांगने पर जान से मारने की नीयत से एक युवक की आंख में सरिया घूस देने के मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
उक्त संबंध में कोतवाली प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया कि गत 18 सितंबर 2019 को योगेंद्र पाल पुत्र प्यारेलाल निवासी मोहल्ला सीयल ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कि उसके पुत्र पर दाऊजी मेला परिसर में साइकिल स्टैंड के पैसे मांगने पर जान से मारने की नीयत से नुकुली सरिया उसके पुत्र की आंख में घुसा देने की रिपोर्ट नामजदों व अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराई थी। और कोतवाली पुलिस द्वारा उक्त घटना की विवेचना के दौरान नामजद रजत पुत्र छोटेलाल निवासी सीयल बाल्मीकि बस्ती को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। जबकि अनिल व निहाल निवासी मोहल्लामाईयान की नामजदगी विवेचना के दौरान गलत पाई गई तथा विवेचना के दौरान प्रकाश में आए उक्त अभियुक्त की लगातार तलाश जारी थी और पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर उक्त युवक को बस स्टैंड से कहीं जाने की फिराक के दौरान दबोचा है। पकड़े गए युवक कृष्णा पुत्र अनूप निवासी मौहल्ला माईयान को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पुलिस ने इसकी तलाशी के दौरान उसके पास से 220 रूपये भी बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि उक्त घटना में शामिल अन्य फरार आरोपियों की भी लगातार तलाश की जा रही है। उक्त युवक को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी जगदीशचंद्र, एसआई जनमेद सिंह व सिपाही रिंकू कुमार शामिल थे।
दहेज हत्या में सास-ससुर गिरफ्तार
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। चंदपा क्षेत्र के गांव कोका में गत दिनों एक विवाहिता की दहेज की मांग पूरी न होने पर फांसी लगाकर की गई हत्या के मामले में आज थाना पुलिस द्वारा मृतका के सास ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
चंदपा प्रभारी प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि गत 4 जुलाई की रात्रि में गांव कोका निवासी मोनू कुमार पुत्र भगवान सिंह व चार अन्य नामजदों द्वारा मनोज कुमार पुत्र रामअवतार सिंह निवासी नगला बीरी, थाना सकरौली एटा की बहन यशोदा को अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर फांसी लगाकर हत्या कर दी, तथा उसके भाई को जान से मारने की धमकी दी गई थी और घटना की रिपोर्ट थाने पर मनोज कुमार द्वारा दर्ज कराई गई थी। उक्त घटना की जांच सीओ सादाबाद योगेश कुमार द्वारा की जा रही है। और आज उक्त घटना में नामजद सास-ससुर भगवान सिंह पुत्र रामस्वरूप एवं इसकी पत्नी श्रीमती जमुना देवी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपियों को करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी प्रदीप कुमार के अलावा एसआई ओम बाबू, सिपाही प्रवेश नागर, महिला सिपाही रुचि शामिल थीं।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने की छापामार कार्यवाही, कई स्थानों से लिए सैंपल
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी के निर्देश पर मिलावट खोरी पर लगाम कसने के लिये खाद्य व औषधि विभाग के अधिकारियों द्वारा खाद्य सामग्रियों से संबंधित कारोबारियों के यहां छापामारी कार्यवाही का अभियान जारी है। गुरूवार को मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी बीएस कुशवाह ने अपनी टीम के साथ सुहागनगर स्थित एक डेयरी पर दस्तक दी। जहां उन्होंने सादाबाद से पनीर सप्लाई करने आये व्यक्ति के पनीर का सैंपल लिया। उन्होंने मीडिया को बताया कि उन्हें सूचना मिली कि थी कि हाथरस, सादाबाद से पनीर सप्लाई करने वाला आदमी है। उसका पीछा करते हुये आया। तो यहां राधा स्वामी डेयरी पर पकड़ लिया। 25 किलो पनीर बरामद किया गया है। इनके पास जो पनीर है आशंका है वह मिल्क पाउडर से निर्मित है । इसकी नमूना लेकर जांच करायी जा रही है। मिलावट होने पर मुकदमा दर्ज कराते हुये कार्यवाही करायी जायेगी। इसी तरह से दो खोया वालों के यहां भी नमूना लिया है। विदित हो कि त्यौहार पर खोये पनीर की डिमांड बढ़ जाती है। इससे मिलावट की आशंका भी रहती है ।
Read More »वृद्ध घायलावस्था में खेत पर पड़ा मिला, बेटे ने लगाया युवक पर हमले का आरोप
Read More »फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना मक्खनपुर क्षेत्र के गांव साढूपुर में ट्यूबवेल पर सो रहे एक वृद्ध गंभीर रूप में घायलावस्था में अपने खेत पर ट्यूबवेल के पास पड़े मिले। जिन्हें आनन-फानन में उपचार को सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया। यहां परिजनों ने ट्यूबवैल पर ही कार्यरत एक युवक पर धारदार हथियार से प्रहार कर हमला करने की बात कही है। थाना मक्खनपुर के गांव साढ़ूपुर निवासी एक 75 साल के बुजुर्ग महावीर सिंह पुत्र ठाकुर दास अपने खेत पर लगे ट्यूबवैल के पास रात में सो रहे थे। सुबह के समय वो घायलावस्था में ग्रामीणों को दिखाई दिए। जिसके बाद परिजनों को सूचना दी। जिस पर परिजन उन्हें आनन-फानन में सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आये। बुजुर्ग के चेहरे और गर्दन व हाथ पर चोटें हैं। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने मौका मुआयना करते हुये मामले की जांच शुरू कर दी है। उनके बेटे रवि कुमार का आरोप था कि ट्यूबवेल पर एक युवक रहता था। उसने ही घटना को अंजाम दिया है।
तेज इनोवा कार झोपडी में घुसी, पांच लोग घायल
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगला खंगर क्षेत्र के अन्तर्गत विकास नगर में रात्रि के समय फुटपाथ बैठे एक परिवार को कार टक्कर मार दी। जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को चिकित्सालय में भर्ती कराया। वही दो लोगो को गम्भीर अवस्था मे सैफई पीजीआई मे भर्ती कराया है। बबलू पुत्र रतन सिंह निवासी नगला खंगर, विकास नगर लोहा पीटकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। वह बुधवार रात साढे नो बजे अपने परिवार के साथ फुटपाथ बैठे हुए थे। तभी सामने से तेजगति से आ रही कार सवार ने फुटपाथ पर बैठे परिवार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार एक गड्डे मे जा गिरी। जिसमें एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कुछ ही देर में आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। ग्रामीणों ने कार चालक को पकड़ लिया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने चारों घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने घायलों के नाम बबलू के अलावा उसकी पत्नी शीला, बेटी खुश्बू और बेटा बोबी, सनी बताया। वही सनी और बोबी को गम्भीर अवस्था मे उसके परिजनं सैफई पीजीआई ले गए। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दो लगो को छुट्टी दे दी। इस संबंध में थाना इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने गाड़ी चालक को पकड़ लिया था। उन्होंने कहा कि चालक घायलों का उपचार करा रहा है। परिजनों की कोई भी तहरीर नहीं आयी है। यदि तहरीर आती है तो कार्रवाई की जाएगी।
Read More »पुलिस मुठभेड़ में 15 हजार का ईनामी बदमाश गिरफ्तार
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सिरसागंज पुलिस व एसओजी टीम ने मुठभेड़ के बाद 15 हजार के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे जेल भेजा है। सिरसागंज प्रभारी गिरीश कुमार गौतम व एसओजी टीम ने बुधवार की रात मुखविर की सूचना पर मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका दूसरा साथी भाग गया। पुलिस ने पकड़े गये बदमाश का नाम वाजिद पुत्र यूनिस निवासी फकीरा टोला सिरसागंज बताया है। एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने बताया कि बदमाश व सिपाही विजय घायल हो गये थे। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश 15 हजार का ईनामी है। उसके पास से एक तमंचा, कारतूस व बाइक बरामद की है।
Read More »ट्रैक्टर से गिरकर युवक की मौत
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। कोटला-फरिहा मार्ग पर एक युवक टैक्टर से गिर पड़ा। जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया है। नारखी के गांव खुशहालपुर निवासी जगदीश (36) पुत्र खेतपाल सिंह बुधवार की रात एक टैक्टर पर सवार होकर घर लौट रहा था। तभी कोटला फरिहा मार्ग पर वह टैªक्टर से गिर पड़ा और उसी के पहिये के नीचे आने से उसकी मौत हो गयी। परिजन अस्पताल लेकर आये। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया। वही दूसरी घटना में थाना बसई मोहम्मदपुर के गांव विलहना निवासी अरविन्द्र कुमार (22) पुत्र सुरेन्द्र सिंह भी सड़क हादसे का शिकार होने से घायल हो गया। घायल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इधर परिजन हत्या का आरोप लगा रहे है।
Read More »