Saturday, November 2, 2024
Breaking News

बिजली कटौती को लेकर उपभोक्ताओं में आक्रोश

बछरावां, रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। विद्युत विभाग द्वारा जारी नये रोष्ठर को लेकर क्षेत्र के उपभोक्ताओं में भयंकर आक्रोश उत्पन्न हो रहा है। विद्युत विभाग द्वारा नये रोष्टर के अन्तर्गत प्रातः 6 बजे से लेकर दोपहर 11 बजे तक विद्युत कटौती का प्रावधान कर दिया गया है। इस रोष्ठर को लेकर उपभोक्तओं में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है। लोगों का कहना है कि सुबह के समय इस कड़ा कड़ाती ठंण्ड़ में जब पानी की आपूर्ति प्रातः काल भोजन बनानें अथवा स्नान के लिए परम आवश्यक होती है। उस समय बिजली की कटौती करना खास तौर से बछरावां कस्बे के लोगों के साथ घोर अन्याय है। उपभोक्ताओं का कहना है कि आज तक किसी भी सरकार के कार्यकाल में प्रातःकालीन कटौती नहीं की गयी। भले ही सुबह दो घण्टे के लिए जलापूर्ति हेतु बिजली दी जाती रही है। यह पहली बार लोगों को भुक्त भोगी होना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि मौजूदा भारतीय जनता पार्टी के सत्ता में बैठने के बाद बछरावां के साथ विद्युत आपूर्ति के मामले में सौतेला व्यवहार किया जाता रहा है।

Read More »

मामूली विवाद में एक गिरफ्तार

खीरों/रायबरेली: जन सामना ब्यूरो। थानाक्षेत्र के अंतर्गत जोगापुर में शुक्रवार की शाम दो पक्षों में वाहनों के आपस में छू जाने के कारण विवाद हो गया । जिसमें दोनों पक्षों में जमकर गाली गलौज हुआ । रात करीब 10 बजे एक पक्ष द्वारा डायल 100 पर गाँव में गोली चलने की सूचना दी गयी । सूचना के बाद खीरों पुलिस में हडकंप मच गया । मौके पर पहुँची खीरों पुलिस व डायल 100 की टीम ने मामले की जांच की तो पता चला कि सूचना झूठी है । दोनों पक्षों में तनातनी व गाली गलौज को देखते हुए एक पक्ष के रोहित सिंह पुत्र राजेश सिंह , रजनेश सिंह पुत्र रवीन्द्र सिंह निवासी जोगापुर को मौके से गिरफ्तार किया जबकि शुभम सिंह पुत्र संजय सिंह मौके से फरार हो गए । वहीं मौके पर विवाद कर रहे दूसरे पक्ष के उमेश सिंह पुत्र नागेन्द्र सिंह , बुद्धराज पुत्र जागेश्वर सिंह निवासी  जोगापुर ,अमरेश सिंह पुत्र शिव शंकर सिंह निवासी अलीपुर थाना शिवगढ़ को गिरफ्तार कर शान्ति भंग के आरोप में न्यायालय उपजिलाधिकारी लालगंज में प्रस्तुत किया गया । जहाँ से सभी को जमानत पर रिहा कर दिया गया । जबकि दूसरे पक्ष से मोहित सिंह पुत्र बुद्धराज शेर बहादुर सिंह पुत्र माताफेर सिंह सुखदेव सिंह पुत्र रुद्रदेव सिंह मौके से फरार हो गए । थानाध्यक्ष खीरों संजय सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में दो पहिया व चार पहिया वाहनों के आपस में छू जाने के बाद विवाद हुआ था । 

Read More »

गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों के विवाह हेतु मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना प्रारम्भ

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिहं ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक कर निर्देशित किया कि वह उक्त योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए अनु0 जाति , पिछडावर्ग, अल्पसंख्यक एवं सामान्य वर्ग के गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की ऐसी पुत्रियों जिन्होने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो को उक्त योजनान्तर्गत लाभान्वित करायें। इस योजना में विधवा, तलाकशुदा/परित्यकता महिलाओं को भी अच्छादित किये जाने का प्राविधान है। सामूहिक विवाह हेतु कम से कम 10 जोडा का रजिस्ट्रेशन आवश्यक है तत्पश्चात ही सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा तथा प्रत्येक जोडा (वर/कन्या) पर रू0 35000.00 व्यय किये जाने की व्यवस्था है, जिसमें अविवाहित पुत्री की शादी पर रू0 20,000.00 तथा विधवा/तलाकशुदा महिला की शादी पर रू0 25000.00 उनके बैक खातें में अंतरित की जायेगी अवशेष रू0 10000.00 का सामान जिसमें विछिया, कपडे, चाॅदी के पायल एवं 7 बर्तन आदि सामग्री अविवाहित पुत्री के प्रकरण में तथा रू0 5000.00 की उपरोक्त सामग्री विधवा/तलाकशुदा महिला केा उपलब्ध करायी जायेगी तथा रू0 5000.00 प्रति जोडे पर टेन्ट विद्युत, फर्नीचर, भोजन एवं सजावट आदि पर व्यय होगे ।

Read More »

जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनायेंगे बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष कु0 मायावती का जन्मदिवस

हाथरस, जन सामना संवाददाता। 15 जनवरी को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कु0 मायावती के 62 वें जन्मदिवस को लेकर एक तरफ जहाॅ बहुजन समाज पार्टी के बूथ के पदाधिकारी लोगों के बीच में जाकर कार्यक्रम में पहुॅचने की अपील कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ बसपा के कद्दावर नेता एवं पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय ने अपनी नेता के जन्मदिन को मनाये जाने वाले कार्यक्रम स्थल का जायजा पार्टी के जोन इंचार्ज लल्लन बाबू एड0 एवं जिलाध्यक्ष बृजमोहन राही एड0 के साथ लिया। बृजमोहन राही ने बताया कि हम अपनी नेता का जन्मदिन पार्टी के निर्देशानुसार जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनायेंगे जिसे लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश एवं उमंग है। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग एकत्रित होंगे जिनके बैठने के लिए उचित व्यवस्था की जायेगी।

Read More »

पंचायती राज विभाग के कार्यों की हुई समीक्षा

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। मण्डलायुक्त पी के महान्ति की अध्यक्षता में आज उनके शिविर कार्यालय में मण्डलीय प्रशिक्षण एवं क्रियान्वयन समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें मंडल में संचालित जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर कानपुर देहात एवं फर्रुखाबाद के नियमित संचालन हेतु विस्तार से चर्चा के बाद आयुक्त महोदय द्वारा निर्देश दिये गये कि भवन निर्माण हेतु उत्तरदायी अधिकारी अपर मुख्य अधिकारी कानपुर देहात एवं फर्रुखाबाद शीघ्रता से भवन निर्माण का कार्य पूर्ण कराये। जिला पंचायत राज अधिकारी, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात को निर्देशित किया गया कि जिस प्रकार कानपुर नगर एवं इटावा के डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स ग्रुप के सदस्यों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ है। उसी प्रकार अपने जनपदों में भी अविलम्ब प्रारम्भ कराये तथा जनपद फर्रुखाबाद हेतु दिनांक 19 जनवरी को प्रशिक्षण प्रारंभ कराने का निश्चय किया गया। जिला पंचायत रिसोर्ट सेंटर कानपुर देहात तथा फर्रुखाबाद के इंफ्रास्ट्रक्चर पर हुये व्यय को अनुमोदित करते हुये विद्युत की निरन्तर आपूर्ति के लिए इनवर्टर लगाने तथा ग्रीष्म काल के पूर्व कूलर लगाने के निर्देश दिये गये। बैठक में पंचायतीराज प्रशिक्षण संस्थान (प्रिंट) द्वारा वर्ष 2016 में आवंटित धनराशि के पूर्णतया व्यय न होने पर रोष व्यक्त किया और अभिलंब संबंधित अधिकारियों से अनुमोदन प्राप्त कर उप निदेशक पंचायत से समन्वय स्थापित कर समस्त जनपदों में ग्राम प्रधान, सचिव ग्राम पंचायत, तीन समितियों के अध्यक्षों तथा डी आर जी के सदस्यों के प्रशिक्षण गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिए गये।

Read More »

2022 तक सभी गरीबों को देगी पक्का घर -राज्यमंत्री

राज्यमंत्री द्वारा बाॅटे गये 1100 कंबल
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। गरीबों को ठंढक से बचाने के लिये आज शुक्रवार को नगर के तहसील परिसर में दोपहर के 2 बजे उत्तर प्रदेश सरकार के आवास एंव शहरी नियोजन राज्यमंत्री सुरेश पासी व उपजिलाधिकारी अंबरीश कुमार बिंद व विधायक मुकेश वर्मा के हाथों द्वारा गरीबो को कंबलों का वितरण किया गया। कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे। तहसील क्षेत्र में गरीबों को चिन्हित करके कंबल वितरण की व्यवस्था की गयी थी। लगभग 1100 लोगों को कंबल दिये गये।
इस अवसर पर राज्यमंत्री ने कहा हमारी सरकार कंबलो का वितरण कर रही है। गरीबो की सेवा ही सच्ची सेवा है। ठंड के चलते कितने गरीबों को परेशानियों का सामना करना पडता है। उन्होने कहा कि गरीबों की सेवा से बडी कोई नहीं है। उन्होने कहा कि सरकार 2022 तक प्रदेश में सभी गरीब भाई -बहिनों को पक्का घर देगी। जिन लोगों को बीपीएल योजना का लाभ व प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का लाभ जिन लोगों को मिलता था अब सभी लोगों को मिलेगा। सरकार चाहती है कि निर्धन, असहाय,निराश्रित व कमजोर लोगों को त्वरित राहत पहुॅचाये जाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है ताकि कडाके की ठंड में गरीब और निर्धन लोगों को राहत पहुॅचे। उन्होने पत्रकार वार्ता मे कहां कि हमारी सरकार पिछली सरकार की तरह नहीं है जिसने राज्य को गुण्डाराज बना लिया था अब हमारी सरकार इस गुण्डाराज को साफ कर रही है।

Read More »

योगी मोदी मिलकर प्रदेश को आगे बढ़ाने का कर रहे है कार्य-सुरेश पासी

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। उ0प्र0 सरकार के आवास, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के मंत्री मा0सुरेश पासी जी की अध्यक्षता में सूर्या फाउण्डेशन के तत्वाधान में स्वामी विवेकानन्द जयंती व राष्ट्रीय युवा दिवस पर डा0 भीमराव अंबेडकर पार्क, टापा कलां मं जनसभा एवं खिलाडियों को पुरूस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मा0मंत्री जी ने अपने सम्वोदन में कहा कि मा0 प्रधानमंत्री व उ0प्र0 के मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में देश व प्रदेश विकास के पथपर आगे बढ़ रहा है। उन्होने केन्द्र सरकार व उ0प्र0 सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं सहित उज्जवला योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुये बताया कि अब यह योजना किसी गरीब परिवार का बी0पी0एल0 में नाम न होने पर भी उस परिवार को भी इस योजना का लाभ मिलेगा।
उन्होने कहा कि गरीब परिवारों को पहले शौचालय बनाने के लिये केन्द्र सरकार से 12 हजार रू0 मिलते थे लेकिन अब नगर क्षेत्र में 12 हजार केन्द्र सरकार के साथ 8 हजार हमारी उ0प्र0 सरकार ने अपनी तरफ से देने का कार्य किया है। इस प्रकार से अब नगर क्षेत्र के लाभार्थी को 20 हजार रू0 शौचालय बनाने के लिये मिलेंगे।
उन्होने प्रदेश के बेरोजगारोें के लिये चिन्ता व्यक्त करते हुये कहा कि कौशल विकास मिशन योजना के अन्तर्गत प्रशिक्षित युवाओं को 60 प्रतिशत प्रशिक्षित केन्द्रो द्वारा प्लेसमेन्ट दिया जायेगा। इस के साथ ही मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश मेें रोजगार को बढ़ावा देने के लिये अनेक प्रयास किये जा रहे है।

Read More »

पत्रकारों के लिये बनेगा कल्याण कोष- महेन्द्र सिंह

ग्रापए ने कराया अपने 117 सदस्यों का दुर्घटना बीमा
जिलाध्यक्ष तारकेश्वर सिंह को संगठन के पुनर्गठन की मिली जिम्मेवारी।
बबुरी, चन्दौली। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उ.प्र. जनपद चंदौली इकाई की महत्वपूर्ण बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जनपद इकाई अपने सदस्यों के हितों की रक्षा के लिये पत्रकार कल्याण कोष की स्थापना की जायेगी। बैठक जनपद इकाई ने अपने सभी 117 सदस्यों का सामुहिक दुर्घटना बीमा कराया जिसका उपस्थित सभी सदस्यों ने पुरजोर स्वागत किया। बैठक में संगठन को आर्थिक रुप से मजबूत करने के लिये जिलाध्यक्ष, जिला महामंत्री प्रशासन व जिला कोषाध्यक्ष के संयुक्त हस्ताक्षर से एक बैंक खाता खोलने का निर्णय लिया गया। खाता से धन निकासी में पारदर्शिता लाने के लिये एक कोर कमेटी बनाने का भी निर्णय लिया गया जो बैंक खाता संचालन व धन निकासी पर पूरी निगरानी रखेगा। कोर कमेटी में सभी तहसील व नगर इकाई के अध्यक्ष व महामंत्री शामिल होगें। बैठक की अध्यक्षता करते हुये प्रदेश संगठनमंत्री महेंद्र नाथ सिंह ने कहा कि संगठन को गतिशील बनाने के लिये जिला इकाई को वर्ष में चार बार व तहसील इकाई को छह बार बैठक करना आवश्यक है। बैठक में आगामी मार्च माह में मुगलसराय में जिला सम्मेलन कराने का निर्णय लिया गया। अंत में उपस्थित सभी सदस्यों ने जिलाध्यक्ष तारकेश्वर सिंह को एक बार फिर जिम्मेदारी सौपते हुये संगठन को और गतिशील बनाने के लिये जिला इकाई को पुनर्गठित करने का जिम्मा सौंपा।

Read More »

बरेली में जहरीली शराब के बावजूद प्रशासन बेखबर

बेखौफ हो रहा है कच्ची शराब का कारोबार
आबकारी विभाग और पुलिस करती है सिर्फ औपचारिक कार्यवाही
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर में इन दिनो शहर से लेकर गाॅव तक कच्ची शराब का कारोबार कुटीर उद्योग के तौर पर विकसित हो रहा है। कच्ची शराब के इस कारोबार में आबकारी विभाग और पुलिस की संलिप्तता से भी इन्कार नहीं किया जा सकता। दबी जुबान से यह बात इस कारोबार से जुडे लोग भी मानते है। पुलिस और आबकारी छापेमारी तभी करते है, तब लाइसेन्सी कारोबारियों की शिकायत पर हाईकमान से डंडा फटकारा जाता है। सस्ती और अधिक नशीली होने से कच्ची शराब के ग्राहक कम नहीं हो रहे है। कारोबारियों की माने तो यह शराब 15-20 रूपये में आसानी से बिक जाती है। बतातें चले कि विगत दिन बरेली में जहरीली शराब से कई लोगों की जान चली गयी। लेकिन अभी भी प्रशासन की आॅखें नहीं खुली है। क्या प्रशासन बडी घटना का इंतजार कर रहा है। अब देखना होगा कि क्या अधिकारी इस खबर को संज्ञान मे लेते है या नहीं यह तो आगे आने वाला समय ही बतायेगा।

Read More »

स्वामी विवेकानंद जयंती पर निकाली रैली

सासनीः जन सामना संवाददाता। स्वामी विवेकानंद जयंती के मौके पर राधेश्याम स्वर्णकार सरस्वती शिशुमंदिर से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्रकर्ताओं और पदाधिकारियों ने विद्यालय के बच्चों के साथ शांति सद्भावना रैली निकाली।रैली कोतवाली चैराहा स्थित श्री राधेश्याम स्वर्णकार शिशु मंदिर से शुरू होकर के.एल. जैन इंटर कालेज, जामा मस्जिद, बच्चा पार्क, सेंट्रल बैंक, बस स्टैंड, शहीद पार्क, चेतराम धर्मशाला, भार्गव मार्केट, कमला बाजार, जीन, लुहाड्या भवन, गांधी चैक अयोध्या चैक, ठंडी सडक, मोहल्ला अग्रवाल, दाऊजी मंदिर, कन्या इंटर कालेज, पंजाब नेशनल बैंक, मोहल्ला विष्णुपुरी, होते हुए पुनः कोतवाली चैराहा स्थित श्री राधेश्याम स्वर्णकार शिशु मंदिर पहुंची जहां रैली का समापन किया गया। इस दौरान एबीवीपी पदाधिकारियों एवं विद्यालय प्रधानाचार्य मनोज सारस्वत ने स्वामी विवेकानंद के जीवन परिचर पर विस्तार से बच्चों को जानकारी दी और उनके बताए मार्ग पर चलने की शपथ दिलाई।

Read More »