Saturday, September 21, 2024
Breaking News

यातायात पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। शहर की बिगड़ी यातायात व्यवस्था के सुचारु रुप से लाने के लिए पुलिस अधीक्षक यातायात सुशील कुमार ने आज अभियान चलाया अभियान शहर के प्रमुख चौराहों पर चलाया गया। जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक यातायात सुशील कुमार ने बताया कि यह अभियान शहर के प्रमुख चैराहों पर चलाया गया। जैसे कि टाटमिल, घंटाघर, नारौना चौराहा, जरीब चौकी रामादेवी नौबस्ता में अभियान चलाया गया। जिसमें सीट बेल्ट काली फिल्म हेलमेट उल्टी दिशा में आ रहे वाहनों का चालान किया गया। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान किए गए। अभियान में लगभग दो दर्जन चालान किए गए। मुख्य रुप से उपस्थित पुलिस अधीक्षक यातायात सुशील कुमार, यातायात निरीक्षक अरविंद सिंह सिसौदिया, दिनेश कुमार सिंह टीएसआई वेद मणि मिश्रा, रविंद्र नाथ, रमाकांत, व रुपेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

 

Read More »

हरियाली तीज क्वीन बनी प्रीति

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। जैसे-जैसे दुनिया आगे बढ़ रही है वैसे वैसे भारतीय संस्कृति लुफ्त होती जा रही है। भारतीय संस्कृति से कहीं न कही पाश्चात्य संस्कृति हावी होने की कोशिश कर रही है। भारतीय संस्कृति को बचाने के लिए कई सामाजिक संगठन आगे हां रहे हैं तो वही कुछ महिलाओं ने भी भारतीय समिति को बचाने का बिड़ा उठा रखा है। सावन के महीने का हिंदू धर्म में एक अपना अलग ही महत्व है सावन के सोमवार को महादेव के दर्शन के लिए मंदिरों में लंबी लंबी कतारें दिखती है। तो वही दूसरी तरफ सावन के महीने में हरि तालिका तीज का त्यौहार महिलाओं के जीवन में अपना अलग ही महत्व दर्शाता है। हरि तालिका तीज के त्यौहार में महिलाएं अपने अपने तरीके से त्यौहार को रोमांचक बनाने के लिए अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करती है। कुछ यही नजारा महिलाओं के एक संगठन में दिखा। जहां हरि तालिका तीज के त्यौहार में सोलह श्रंगार करके हरि तालिका तीज के त्यौहार में महिलाओं द्वारा एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं ने हरी साड़ी, हरि चूड़ियां में सोलह श्रंगार किया। इस प्रतियोगिता में हरियाली क्वीन का ताज प्रीति को पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके उपरांत हरियाली तीज क्वीन को सभी महिलाओं ने बधाई दी। मुख्य रूप से उपस्थित सुधा शुक्ला, पूनम खन्ना, सरस्वती संत्या, कुसुम तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

जनपद में कुल आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष 1729892 रोपित किये गये वृक्ष

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी के निर्देश पर डीएफओ कार्यालय में पौधरोपण कार्यक्रम की समीक्षा की गयी। समीक्षा में प्रभागीय वनाधिकारी ललित कुमार गिनी ने बताया कि पर्यावरणीय संतुलन बनाये रखने के लिए यह आवश्यक है कि प्रदेश का अधिक से अधिक भू-भाग हरा-भरा हो। वनों एवं वृक्षों से निरन्तर लाभ प्राप्त करने के लिए आवश्यक है कि राष्ट्रीय वन नीति 1988 एवं राज्य वन नीति 2017 के अनुसार प्रदेश का एक तिहाई भू-भाग वनाच्छादित व वृक्षाच्छादित हो। उक्त लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा यह अपेक्षा की गयी है कि वर्ष 2018-19 में समस्त विभागों का समावेश करते हुए जन आन्दोलन के रूप में सबकी जन सहभागिता सुनिश्चित करते हुए वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्य किया जाये।

Read More »

प्रधान व सचिव की संयुक्त साझेदारी ने रसूलाबाद ब्लॉक को किया कंगाल

रसूलाबाद ब्लाक के अंतर्गत एक करोड़ बत्तीस लाख आठ हजार सत्तर रुपये का बड़ा भ्रष्टाचार व घोटाला है।
रसूलाबाद कानपुर देहात, राहुुल राजपूत। प्रधान व सचिव की संयुक्त साझेदारी ने रसूलाबाद ब्लॉक को किया कंगाल। करीबन एक करोड़ से अधिक की धनराशि का लगाया चूना। रसूलाबाद तहसीलदार की सफलता के आगे खुले इनके राज। बता दे कि तहसीलदार रसूलाबाद राजीव उपाध्याय ने बताया कि मुझे गांव जोत व सुजावारपुर के गांव वासियों द्वारा जोत व उनके मजरों में स्थित प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान यह बताया गया था कि इन गांव में भेजी गयी धनराशि विकास कार्य में व्यय न करके सुधीर कुमार पाण्डेय द्वारा अपनी माता रमा पाण्डेय ग्राम प्रधान जोत व ग्राम प्रधान सुजावारपुर रिकीं शुक्ला के नाम पर हड़पी जा रही है। तहसीलदार द्वारा इस शिकायत की पुष्टि में ग्राम सभा जोत व सुजावरपुर में स्थानीय पूछताछ की गई तथा ग्राम निधि 6, ग्राम निधि 1, के बैंक खाते में जमा धनराशि का विवरण पत्र प्राप्त किया गया।

Read More »

थाना समाधान दिवस में चौकीदार सीपाहीलाल पर 10 विस्वा भूमि जबरन कब्जा करने की शिकायत

रुरा कानपुर देहात, लालू भदौरिया। शनिवार को थाना परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस में नायब तहसीलदार अर्चना पाण्डेय व थानाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठी की अध्यक्षता में सम्पन हुआ जिसमे कई गांवों से लगभग आधा दर्जन शिकायते आई थाना के सराया गांव के वीरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि उनके गाँव के चैकीदार सीपाहीलाल ने उनकी पैतृक 10 विस्वा भूमि जबरन जोत कर कब्जा कर लिया है। जिसका विरोध करने पर गंभीर मुकदमे में फंसाने की धमकी देता है। जिस पर नायब तहसीलदार ने उक्त भूमि के पैमाइस करने के सम्बन्धित लेखपाल को निर्देश दिया इस दौरान थानाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठी, राजीव कुमार, उम्मेद सिंह चौहान, देवेश कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे।

Read More »

ग्राम सरैया में सरकारी मानक के अनुरुप शौचालय बनाये जाने की मांग की गई

शिवली कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंप ग्राम सरैया में सरकारी मानक के अनुरुप शौचालय बनाये जाने की मांग की और बीडीओ को तत्काल रूप से आदेशित करने को कहा। उपजिलाधिकारी रामशिरोमणि ने ग्रामीणों के प्रार्थना पत्र को लेते ही बीडीओ मैथा को निर्देशित किया कि सभी ग्रामीणों को सरकारी मानक के रूप में शौचालय बनवाये जाने का कार्य किया जाए और जल्द ही कार्यवाही करते हूये प्रेषित करने को कहा। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को अपनी समस्या को अवगत करा कर शौचालय बनाये जाने की मांग करते मैथा तहसील प्रांगण में जा पहुंचे। लायर्स एसोसिएशन मैथा अध्यक्ष सुधीर सिंह भदौरिया ने ग्रामीणों के साथ उपजिलाधिकारी मैथा के साथ चर्चा की मैथा उपजिलाधिकारी से सांत्वना मिलने के बाद सभी ग्रामीण वापस गांव लौटे। वही मुख्य रूप से रामप्रताप चौहान एडवोकेट, अनुराग स्वर्णकार, ममता, राजा, देवेन्द्र, तेज बहादुर, रामसिंह, शीला, रामबहादुर आदि सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।

Read More »

बिना बिजली के 4 साल से ग्रामीणों को विधुत विभाग भेज रहा बिजली का बिल ग्रामीण परेशान

13 साल पहले गांव के बाहर बिजली की लाइन उसके बाद भी गांवों में बिजली की सुविधा नहीं
सैनिक छविराम लगा रहा अधिकारियों के चक्कर
शिवली कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। 13 साल पहले गांव के बाहर लगाये गए खम्भे के बाद भी नहीं पहुंची बोझा गांव के अंदर बिजली। ग्रामीणों के बिना बिजली की सुविधा दिए बगैर ही 4 सालों से लगातार बिजली के बिल भेजे जा रहे है। वहीं सैनिक छविराम कश्यप ने बताया कि वह समाज सेवा के लिए हमेशा तैयार रहते है। उन्होंने यह भी बताया कि उनको समाज सेवा के लिए कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है आप को बता दे कि छवि राम देश सेवा सीमा पर तैनात होकर देश सेवा पूरी ईमानदारी के साथ निभाते है। जब वह छुट्टी पर अपने गांव बोझा कानपुर नगर आते है तो वह समाज सेवा करते है। फिर भी उनको व उनके गांव वालों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। गांव वालों को लगातार बिजली के बिल भेजे जा रहे है। बिजली का इस्तेमाल किये बगैर ही उनको इस तरह विधुत विभाग द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है।

Read More »

पुलिस ने बाइक चुराने वाले तीन आरोपियों को पकड़ा

⇒पकड़े गए आरोपियों के पास से मोटरसाइकिल का सामान मिला
फिरोजाबादः एस. के. चित्तौड़ी। मोटरसाइकिल चुराने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने पकडे़ गए आरोपियों के पास से मोटरसाइकिलों का सामान बरामद किया है। एक आरोपी भागने में सफल हो गया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को जेल भेज दिया।
जानकारी देते हुए सीओ सिटी डाॅ. अरूण कुमार ने बताया कि मुुखबिर ने रामगढ़ पुलिस को सूचना दी कि जलेसर रोड़ पर मैक्स गाड़ी में कुछ लोग चोरी की मोटरसाइकिलों का सामान बेचने के लिए जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर दी। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर तीन आरोपियों को पकड़ लिया जबकि एक आरोपी मौके से भागने में सफल हो गया। मैक्स गाड़ी से पुलिस को मोटरसाइकिलों का सामान बरामद हुआ। जिसमें छह इंजन, दो इंजन हैड ड्रम, पांच बैटरी, छह शौकर, पायदान, तीन चेसिस समेत अन्य सामान मिला है। पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम बब्बू पुत्र मुस्ताक अली निवासी मोहल्ला जाटवार थाना हसायन हाथरस, दिनेश पुत्र दुशासन और प्रेमपाल पुत्र दुशासन निवासीगण नगला राधे थाना नारखी फीरोजाबाद बताया। जबकि इनका एक साथी नदीम पुत्र नवाब निवासी पुराने थाने के सामने रामगढ़ फीरोजाबाद फरार हो गया।

Read More »

अवैध रूप से डीजल ब्रिकी के मामले में मुकदमा

⇒पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर पिता-पुत्र के विरूद्ध दर्ज हआ मुकदमा
⇒डीएम ने छापामार कार्रवाई कर पकड़ा था करीब 200 लीटर डीजल
टूंडलाः जन सामना संवाददाता। अवैध रूप से डीजल बिक्री के मामले में पूर्ति निरीक्षक ने पिता-पुत्र के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। डीएम ने छापेमारी के दौरान करीब 200 लीटर डीजल बरामद किया था। आरोपितों द्वारा अवैध रूप से डीजल की बिक्री की जा रही थी।
गुरुवार को डीएम नेहा शर्मा ने थाना क्षेत्र के गांव नगला हंसी के निकट बंद पड़े होटल पर छापेमारी की थी। जहां करीब 200 मीटर डीजल पकड़ा गया था। मामले की जानकारी करने पर डीजल चोरी छिपे बेचा जा रहा था। मामले की जांच कर कार्रवाई करने के लिए डीएम ने डीएसओ को निर्देशित किया था। मामले को लेकर पूर्ति निरीक्षक अरविंद सिंह ने रनवीर सिंह पुत्र स्व. प्यारेलाल और सतीश कुमार पुत्र रनवीर सिंह निवासी नगला हंसी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पूर्ति निरीक्षक ने दर्ज कराई रिपोर्ट में लिखा है कि पिता-पुत्र के द्वारा फीरोजाबाद रोड से आने वाले टैंकरों से डीजल खरीदकर उसे ऊंचे दामों पर बेचा जाता था।

Read More »

एसडीएम ने कराया पेशकार के विरूद्ध मुकदमा

⇒पेशकार ने एसडीएम के फर्जी आदेश कर किया था पद का दुरुपयोग
⇒तहसील सिरसागंज में तृतीय श्रेणी कर्मचारी के रूप में कार्यरत है आरोपित
टूण्डलाः जन सामना संवाददाता। एसडीएम के फर्जी आदेश करने के मामले में पेशकार फंस गया। एसडीएम ने पेशकार के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपित सिरसागंज तहसील में तृतीय श्रेणी कर्मचारी के रूप में कार्यरत है।
मामला करीब तीन साल पुराना है। वर्तमान में सदर प्रतापगढ़ एसडीएम सत्यप्रकाश सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में लिखा है कि वह सात अगस्त 2015 से 31 दिसंबर 2015 तक टूंडला में बतौर एसडीएम के पद पर तैनात रहे थे। पेशकार के रूप में कार्यरत गुफरान अहमद (वर्तमान में सिरसागंज तहसील) ने मेरे फर्जी हस्ताक्षर कर अपने पद का दुरुपयोग किया। पेशकार ने विनोद चन्द्र, राममूर्ति, रामपाल सिंह, साबुद्दीन, हनुमान प्रसाद, सतेन्द्र कुमार, दिनेश चन्द्र, देवेन्द्र कुमार, नरेन्द्र सिंह, खेमचन्द्र, रामकिशन बनाम सरकार के आदेश पक्षकारों को प्रदान कर दिए। इसकी जानकारी मुझे जुलाई 2016 में हुई। मामला संज्ञान में आने पर तत्कालीन डीएम को जानकारी दी गई। इसकी जांच सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा कराई गई थी। मामले को लेकर अब मुकदमा दर्ज किया जा सका है।

Read More »