⇒जनपद में विशेष टीकाकरण अभियान सोमवार से शुरू
फिरोजाबाद। जनपद में शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए विभाग द्वारा विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं। खसरा और रूबेला (एमआर) से बचाव के लिए विशेष टीकाकरण पखवाड़ा का दूसरा चरण 13 फरवरी से 24 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा।
सीएमओ डा. नरेंद्र सिंह ने कहा कि मीजल्स-रूबेला (एमआर) टीकाकरण को शत-प्रतिशत पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने धर्म गुरुओं के साथ बैठक कर जनपदवासियों से अपील की है, कि बच्चों को बारह जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण अवश्य कराएं। जिला वैक्सीन कोल्ड चौन मैनेजर महजबी ने बताया कि पिछले माह 9 जनवरी से चले अभियान के दौरान बच्चों को एमआर के 8403, डीपीटी के 8549, बीसीजी के 2315, ओपीवी के 11261, पेंटा के 11261 के टीके लगाए गए।
यात्रियों की जेब काटने वाले गिरोह के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
फिरोजाबाद। यात्रियों की जेब काटने वाले गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया। इनके पास से चोरी की गई नगदी और हथियार व कारतूस बरामद किए हैं। इनके द्वारा एक व्यक्ति की जेब काटकर 70 हजार रुपये की नगदी और एक महिला का पर्स चोरी किया था।
इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि 20 जनवरी को पदम सिंह पुत्र राम सिंह निवासी खेड़ा आनंद नगर थाना उत्तर जैन मंदिर फिरोजाबाद से मैजिक में बैठकर आगरा जाने के लिए सवार हुए थे। नवाब सिंह डिग्री कॉलेज के पास इन चोरों के द्वारा उनकी जेब काटकर 70 हजार रुपये की नगदी चोरी कर ली गई थी। वहीं, मनीषा देवी पत्नी स्व. नवीन यादव निवासी शक्ति नगर फिरोजाबाद रोड टूंडला का 22 जनवरी 2023 को बाजार जाते समय पर्स चोरी कर लिया गया था। दोनों ही मामलों में रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
पत्रकार के अधिकारों के लिए लगातार संघर्ष करती रहूंगी – शिव देवी
⇒इलेक्ट्रानिक एंड प्रिंट मीडिया एसोसिएशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जिले की टीम के साथ की चर्चा
रायबरेली। इलेक्ट्रानिक एंड प्रिंट मीडिया एसोसिएशन की बैठक व सम्मान समारोह नगर के महावीर होटल की सभागार में सम्पन्न हुआ। बताते चलें कि बीते दिन एसोसिएशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव देवी पाल व प्रदेश अध्यक्ष अंकित पाल साथ ही प्रदेश सचिव प्रीती पाल का महावीर होटल में जिलाध्यक्ष राम मिलन शर्मा की अगुवाई में भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मैं पत्रकारों के अधिकारों के लिए लगातार संघर्ष कर रही हूं और आगे भी करती रहूंगी। जिला टीम से साथ देने की अपील की। जिला टीम की ओर से अतिथियों का स्वागत किया गया।साथ ही ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष चंद्रेश त्रिवेदी, वरिष्ठ सलाहकार राजकुमार शर्मा, भाजपा महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष प्राची सविता व एसोसिएशन के जिला संरक्षक वाई.पी. सिंह को भी माल्यार्पण कर व अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री विनीत सिंह द्वारा एसोसिएशन को लैपटाप भेंट किया गया।
खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
मौदहा, हमीरपुर। कस्बे के राजकीय महाविद्यालय में वार्षिक क्रीडा समारोह का आयोजन किया गया जिसके दूसरे दिन रविवार को छात्र एवं छात्रा वर्ग में 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़ एवं 800 मीटर दौड़ तथा गोला फेंक, भाला फेंक और तश्तरी फेंक के साथ ही लंबी कूद आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसके
100 मीटर दौड़ में पूर्णिमा प्रथम, आशा दितीय और रागनी तृतीय स्थान पर रही जबकि 200 मीटर दौड़ में रागिनी प्रथम, पूर्णिमा दितीय और आशा तृतीय स्थान पर रही। वहीं 400 मीटर दौड़ में सोनी देवी प्रथम, रागनी दितीय और आशा तीसरे स्थान पर रही। वहीं 800 मीटर दौड़ में सोनी देवी प्रथम,लक्ष्मी दितीय एवं आराधना तृतीय स्थान पर काबिज रही। जबकि गोला फेंक में क्षरागनी प्रथम, आराधना द्वितीय और आशा तृतीय स्थान पर रही।वहीं चक्का फेंक में पूर्णिमा प्रथम, रागनी द्वितीय एवं मोनिका तृतीय स्थान पर रही।
इंजीनियर बेटे की तलाश में बुजुर्ग दंपत्ति 4 माह से लगा रहा उच्चाधिकारियों की चौखट के चक्कर
कानपुरः जन सामना संवाददाता। यूं तो प्रदेश सरकार, कानून व्यवस्था के नाम पर अपनी पीठ थपथपाते नहीं थकती है किन्तु कुछ ऐसे मामले प्रकाश में आ ही जाते हैं जिससे सवालिया निशान लगना लाजिमी है। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है और यह मामला है कानपुर पुलिस कमिश्नरेट अन्तर्गत का। जहां पुलिस के लचीले रवैए से परेशान एक बुजुर्ग दंपत्ति पुलिस अधिकारियों की चौखट के चक्कर लगा रहा है और अपने बेटे की तलाश में धक्के खाता फिर रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, बर्रा 8 में रहने वाले 65 वर्षीय जगदीश नारायण सचान रिटायर्ड बैंक कर्मी है। सचान के अनुसार उनका इकलौता बेटा सुमित सचान जो कि गुड़गाव में एमएनसी कंपनी में बतौर इंजीनियर पद पर कार्यरत था, कानपुर स्थित घर से रहकर कंपनी का कार्य कर रहा था। वह 4 माह पूर्व से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब है। सचान के अनुसार, 1 अक्टूबर की शाम 7 बजे सुमित अपने परिजनों को अपने दोस्तों के साथ जाने की बात कह कर निकला था रात करीब 2 बजे तक घर वालों से बात होती रही उसने बताया कि वह अपने मित्र दीपेंद्र के साथ है। सुबह जब सुमित घर नही लौटा उनको चिंता हुई। करीब 8 बजे बेटे के मित्र सिद्धार्थ के पिता ने घर पर बताया कि सुमित व उसके मित्र सिद्धार्थ की भैरवघाट में डूब गए हैं।
युवक का अपहरण कर रंगदारी वसूलने वाले 2 हिस्ट्रीशीटर सहित 6 गिरफ्तार
पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली। मिली जानकारी के अनुसार, 11 फरवरी 2023 को वादी सुनील कुमार उर्फ बच्चा सिंह पुत्र रामसिंह निवासी कोरिहर थाना गुरूबक्शगज रायबरेली द्वारा थाना स्थानीय पर लिखित सूचना दी गयी कि दिनाँक 6 फरवरी 2023 को समय लगभग 4 बजे अपराह्न जब वह सताँव में मौजूद था, उसी समय दो स्कार्पियों गांड़ी सवार (बिना नम्बर प्लेट) से आये और उसकी कनपटी पर रिपीटर बन्दूक रखकर जान से मारने की धमकी देते हुये रंगदारी के नाम पर 1,28,000/- रूपये ले लिये और उसे गाड़ी में जबरदस्ती बैठाकर कहीं ले जा रहे थे, रास्ते में वह गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाकर भाग आया। उन व्यक्तियों में से उसने एक व्यक्ति को पहचान लिया है जिसका नाम धन्नजय उर्फ धुनाड़ी पुत्र रामबाबू निवासी इन्दिरा नगर थाना कोतवाली नगर रायबरेली था। इस सूचना पर तत्काल थाना गुरूबक्शगंज में मुकदमा बनाम धन्नजय उर्फ धुनाड़ी पुत्र रामबाबू निवासी इन्दिरा नगर थाना कोतवाली नगर रायबरेली अन्य ज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध पंजीकृत कर जाँच एवं विधिक, विवेचनात्मक कार्यवाही प्रारम्भ की गयी थी ।
Read More »गैंगस्टर अधिनियम का वाँछित अभियुक्त गिरफ्तार
लालगंज, रायबरेली। आज थाना लालगंज पुलिस टीम द्वारा थाना गुरूबक्शगंज में पंजीकृत मुकदमा व उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द अधिनियम का वाँछित अभियुक्त नान्हू पुत्र पितई निवासी ग्राम घाटमपुर मजरे हाजीपुर थाना गुरूबक्शगंज रायबरेली को थाना क्षेत्र के रेलवे क्रासिंग से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार हुए अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया। अभियुक्त के विरूद्ध पूर्व से आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में लालगंज प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह, निरीक्षक पंकज कुमार त्यागी, आरक्षी परमाई सिंह, आरक्षी वीरेन्द्र कुमार, आरक्षी सचिन सिंह थाना लालगंज रायबरेली से शामिल रहे।
Read More »भव्य समारोह आयोजित कर ‘कन्यादान सेवा संस्थान’ ने करवाया निर्धन कन्याओं का विवाह
कानपुरः अवनीश सिंह। समाजसेवी संस्था कन्यादान सेवा संस्थान के तत्वावधान में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ उद्देश्य को पूरा करने के साथ-साथ उनका जीवन संवारने की दिशा में एक अभियान के तहत भव्य कार्यक्रम आयोजित करते हुए 6 कन्याओं का विवाह कराते हुए समाज के प्रति अपने कर्तव्य को लेकर एक सजग प्रहरी के रूप में एक उदाहरण पेश किया है। विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी 6 कन्याओं का विवाह कार्यक्रम बर्रा-8 स्थित चौधरी राम गोपाल यादव चौराहा में आयोजित किया। सामूहिक विवाह कार्यक्रम की रौनक देखने लायक रही जिसमें 6 दूल्हे घोड़ी में सवार होकर एक साथ बारात लेकर कार्यक्रम स्थल की तरफ बढ़ते हुए जा रहे थे। इस दौरान संस्थान के सदस्यों के साथ साथ वहां से गुजर रहे राहगीरों व क्षेत्रीय लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया व दूल्हा और दुल्हन को शुभकामनाएं भी दी।
Read More »ग्राम प्रधान को बी डी सी सदस्य के पति व पुत्र ने दी धमकी
कानपुर देहातः जन सामना डेस्क। शराब पीते हुए फोटो खीचने के शक में बी0 डी0 सी0 सदस्य के पति व पुत्र ने ग्राम प्रधान को मोबाइल पर गाली गलौज करते हुए गम्भीर अंजाम भुगतने की धमकी दी।
मामला जिले के डेरापुर थाना क्षेत्र का है। थानाक्षेत्र अन्तर्गत ग्राम खिरवाँ के ग्राम प्रधान विनोद सिंह मूसावत ने बताया कि गाँव निवासी बी0 डी0 सी0 क्षेत्र खिरवाँ (प्रथम) की सदस्य के पति सुरेश कटियार व उसके पुत्र सौरभ कटियार ने भद्दी गालियाँ देते हुए गम्भीर अंजाम भुगतने की धमकी दी।
विनोद ने यह भी बताया कि बी0 डी0 सी0 सदस्य के पति सुरेश कटियार सार्वजनिक स्थान पर शराब पी रहा था और इस दौरान सुरेश ने यह समझ लिया कि मैने उसकी फोटो खींची है। बस इसी बात को खुन्नश मानते हुए मोबाइल पर सुरेश कटियार व उसके बेटे सौरभ कटियार ने गाली गलौज की और गम्भीर अंजाम भुगतने की धमकी दी है।
फरह में रेल कोच कारखाना खोले जाने की उठी मांग
⇒जन सहयोग समूह ने रेल मंत्री को लिखा पत्र
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बलिदान दिवस पर जन सहयोग समूह ने पंडित जी की जन्म स्थली दीनदयाल धाम (फरह) पर रेल कोच कारखाना लगाने की मांग करते हुए रेल मंत्री को पत्र भेजा है। जन सहयोग समूह के समन्वयक अजय कुमार अग्रवाल ने पत्र में मांग की है कि पंडित दीनदयाल जी की जन्म स्थली (फरह, नगला चंद्रभान) मथुरा में रेल कोच के निर्माण अथवा रेल कोच मरम्मत अथवा रेल इंजन मरम्मत या निर्माण सम्बन्धी एक कारखाना स्थापित किया जाना चाहिए। इस प्रकार का कोई भी कारखाना लगाने से बृज क्षेत्र के लोगों को जहां एक ओर रोजगार मिलेगा वहीं पंडित जी के कार्यों का संदेश पूरे देश मे जाएगा। अगर बात मथुरा की करें तो मथुरा तेल शोधक कारखाना जो अस्सी के दशक में लगा था उसके बाद मथुरा के लोगों के रोजगार के लिये कोई बड़ी फैक्ट्री नहीं लगी है।तो इस दृष्टि से भी यह महत्वपूर्ण कदम होगा।