मथुरा। थाना गोवर्धन पुलिस ने 15 हजार के इनामी साइबर अपराधी को साइबर ठगी के पैसे को निकालने के लिए सेफ बैंकिंग उपलब्ध कराने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। इसके पास से नौ माइक्रो एटीएम, स्वाईप मशीन, 11 अदद पेटीएम क्यूआर कोड, 15 आधार कार्ड, तीन पैन कार्ड, चार एचडीएफसी बैंक पासबुक, छह फीनो पेमेंट बैंक सेविंग अकाउंट किट, आठ एटीएम कार्ड, 20 चौक बुक बरामद हुए है। प्रभारी निरीक्षक नितिन कसाना थाना गोवर्धन के मुताबिक इरफान पुत्र जोरमल निवासी ग्राम दौलतपुर थाना गोवर्धन ने वर्ष 2019 में बीएससी मैथ में पूर्ण करने के साथ साथ स्व. रोजगार के लिए वर्ष 2019 में सरकार की योजना के अंतर्गत जन सेवा केन्द्र लिया। जिसके अन्तर्गत अभियुक्त इरफान अपने गांव व आस पास के गांव के लोगों के आय, जाति, निवास, सुकन्या योजना आदि के प्रमाण पत्र बनाने लगा। तथा जनसेवा केन्द्र के माध्यम से फिंगरप्रिंट से पैसे निकालकर बैंकिंग सेवा उपलब्ध कराता था। अभियुक्त के गांव व आस पास के गांव में काफी लोग टटलू बाजी (साइबर अपराध) के धंधे में संलिप्त हैं। ये ऑनलाईन ठगी का धन्धा करते हैं।
Read More »तंग आए मांगरौल जाट के ग्रामीणों ने खोला जेई के खिलाफ मोर्चा
⇒ग्रामीण बोले अवैध वसूली नहीं देने पर एफआईआर कराने की मिलती है धमकी
आगरा: श्याम बिहारी भार्गव । किरावली अछनेरा का विद्युत विभाग एक बार फिर सुर्खियों में है। विगत में हुई कार्रवाइयों से विद्युतकर्मी सबक लेने को तैयार नहीं है। अपनी विवादास्पद कार्यप्रणाली से विभाग की छवि को धूमिल कर रहे हैं। मंगलवार को अधिशासी अभियंता कार्यालय पहुंचे गांव मांगरौल जाट के ग्रामीणों ने अछनेरा में तैनात जेई विक्रम सिंह के खिलाफ शिकायत देकर मामले में जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की। अधिशासी अभियंता की गैरमौजूदगी में उनके अधीनस्थ को सौंपी शिकायत के मुताबिक जेई द्वारा ग्रामीणों को एफआईआर का भय दिखाकर अवैध वसूली का खेल किया जा रहा है। गांव के जिन ग्रामीणों के कनेक्शन हैं, उनके खिलाफ भी जबरन एफआईआर विद्वेषपूर्ण तरीके से की जा रही है।
टैक्स के नाम पर जनता को लूट रहा नगर निगम!
⇒सामाजिक संगठनों ने संयुक्त रूप से सौंपा ज्ञापन
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव । सामाजिक संगठनों ने नगर निगम पर जनता को टैक्स के नाम पर लूटने का आरोप लगाया है। भारतीय किसान यूनियन टिकैत, महात्मा ज्योति राव फूले विकास समिति, अखिल भारतीय समता फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से मथुरा महानगर के गोवर्धन चौराहा स्थित वार्ड नंबर 22 हंसराज कॉलोनी में सड़क निर्माण में बहुजन महापुरुषों के नाम से चौराहे के नामकरण के संबंध में मथुरा वृंदावन नगर निगम का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया और अपर नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। पवन चतुर्वेदी, रमेश सैनी, सुनील चौधरी ने संयुक्त रूप से कहा कि नगर निगम विकास कार्यों में भेदभाव कर रही है। हंसराज कॉलोनी वार्ड नंबर 22 में स्थानीय पार्षद पार्षद ने विकास के नाम पर कुछ नहीं किया सिर्फ जनता का शोषण किया है। वार्ड नंबर 22 में पार्षद द्वारा रोड बनवाए जा रहे हैं लेकिन एक रोड को पार्षद जातीय आधार पर नहीं बना रहा है। जिससे वहां रहने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ता है।
जरूरत के उपकरण पाकर दिव्यांगों के खिल उठे चेहरे
-123 ट्राईसाइकिल, 32 व्हीलचेयर, 53 जोड़ी बैसाखी, 17 वांकिंग स्टिक, 2 स्मार्टकेन, 3 केएफओ वितरित
-दिव्यांगजनों की मदद कर और महान हो गई कल्याण करोतिः प्रेमदास महाराज
मथुरा। कल्याण करोति संस्था द्वारा मंगलवार को ट्राई साइकिल वितरित की गई। जरूरत के उपकरण पाकर दिव्यांगों के चेहरे पर मुस्कान बिखर गई। नगर पालिका प्रांगण में पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय शारीरिक दिव्यांगजन संस्थान दिल्ली एवं कल्याण करोति द्वारा दिव्यांगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए ट्राई साइकिल वितरित करने का कार्यक्रम रखा। 227 दिव्यांगों को जरूरत के हिसाब से ट्राइसाइकिल, कृत्रिम अंग एवं अन्य उपकरण वितरित किए गए। 123 ट्राईसाइकिल, 32 व्हीलचेयर, 53 जोड़ी बैसाखी, 17 वांकिंग स्टिक, दो स्मार्ट केन, तीन केएफओ बांटे गए। कोकिलावन धाम के महंत प्रेमदास महाराज के स्नेहाशीष के साथ उपकरण पाकर दिव्यांगजन बेहद खुश नजर आए।
भाजपा कार्यसमिति की बैठक हुई संपन्न
महराजगंज, रायबरेली। भारतीय जनता पार्टी द्वारा बछरावां विधानसभा क्षेत्र के शिवगढ़ मंडल में कार्यसमिति की बैठक हुई संपन्न। बतातें चलें कार्यक्रम में पूर्व विधान परिषद सदस्य राजा राकेश प्रताप सिंह, मुख्य वक्ता जिला महामंत्री शरद सिंह, सरोज गौतम एडवोकेट, जिला महामंत्री/मण्डल प्रभारी डलमऊ भाजपा, जिला महामंत्री युवा मोर्चा अनुज मौर्या, मंडल अध्यक्ष डॉव जीवबीव सिंह, निवर्तमान मंडल अध्यक्ष गया प्रसाद लोधी, पदुम नारायण शुक्ला, मण्डल महामंत्री रमेश शुक्ला, रवींद्र शर्मा सहित अन्य कार्यसमिति के सभी सम्मानित पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Read More »भाजपा सरकार गरीबो की सरकार है-गणेश चौहान
सन्तकबीरनगर। विधानसभा धनघटा क्षेत्र अन्तर्गत पौली मण्डल कार्य समिति की बैठक कर विकास कार्याे पर पटल रखा गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक धनघटा गणेश चन्द्र चौहान ने कहा कि यह सरकार गरीबों की है, इस सरकार में गुंडागर्दी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाप्त कर दिया, लोग आजादी से जी रहे हैं सरकार की योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। उन्होने कहा कि सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दिये। उन्होने कहा कि सरकार लोगो को प्रधानमंत्री आवास, सामुदायिक शौचालय, उज्जवला गैस कनेक्शन, गरीबों को मुक्त सौभाग्य योजना बिजली कनेक्शन, गरीबों को राशन मुफ्त में सरकार दे रही है।
Read More »त्योहारों के मद्देनजर पीस कमेटियों को किया जा रहा सक्रिय
⇒चौकी बाजना पर की क्षेत्र के लोगों के साथ बैठक
⇒उपजिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी के साथ क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोग रहे मौजूद
मथुरा। त्योहारी सीजन शुरू होने जा रहा है। सामाजिक सौहार्द और समरसता बनाए रखने के लिए पीस कमेटियों को सक्रिय किया जा रहा है। मंगलवार दोपहर बाजना चौकी परिसर में क्षेत्र के संभ्रांत लोगों के साथ आगामी त्यौहारों को मद्देनजर रखते हुए उपजिलाधिकारी मांट और क्षेत्राधिकारी मांट ने मीटिंग की। जिसमें आने वाले त्योहारों को देखते हुए क्षेत्र के लोगों से सलाह लेते हुए दिशा निर्देश भी दिए। उपजिलाधिकारी इंद्र नन्दन सिंह ने कहा कि क्षेत्र में आगामी त्योहारों को सभी धर्मों व सभी जातियों के लोग प्यार और सौहार्द से मनाएं। क्षेत्राधिकारी रविकान्त पराशर ने कहा कि आप सभी क्षेत्र के संभ्रांत लोगों से निवेदन है कि अपने अपने गांव के युवाओं पर नियंत्रण रखने की कोशिश करें और नशा न करने के लिए प्रेरित करें।
किड्स महोत्सव में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मचाया धमाल
फिरोजाबाद। रविवार को किड्स कॉर्नर सीनियर सैकेण्ड्री स्कूल में किड्स महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों के साथ उनके अभिभावकों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर कार्यक्रम चार-चांद लगा दिये।
किड्स महोत्सव में नन्हे-मुन्ने बच्चे विभिन्न फलो, सब्जी आदि की पोशाकों में बहुत ही आकर्षण दिखाई दे रहे थे। नन्ने-मुन्ने बच्चों ने फलो और सब्जी के बारे में जानकारी दी। इसके बाद बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां दी गई। बच्चों की प्रस्तुतियां देख दर्शक मंत्र मुग्ध हो गये। वहीं बच्चों के अभिभावकों के लिए कई गेम आयोजित किये गये। जिसमें बच्चों के अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
इन्वेस्टर्स समिति कार्यक्रम में निवेशकों में दिखा उत्साह
फिरोजाबाद। प्रदेश की वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था को साकार करने के लिए उठा कदम रविवार को साकार हुआ। जिलें में विभिन्न औद्यागिक क्षेत्रों में 5406.55 करोड़ निवेश के प्रस्ताव मिले। उ.प्र. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 आयोजन के अंतिम दिन रविवार को पुलिस लाइन में जनपद स्तरीय निवेश कुंभ का आयोजन हुआ, जिसमें समापन समारोह में राष्ट्रपति, राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री उ.प्र. सरकार द्वारा सम्बोधन का सजीव प्रसारण दिखाया गया। पुलिस लाइन सभगार में आयोजित समापन समारोह में जिलाधिकारी रवि रंजन की अध्यक्षता में उद्यमियों व प्रशासनिक अधिकारियों के बीच खुला सम्वाद हुआ। जिसमें उद्यमियों में उद्योग स्थापित करने में आने वाली कठिनाईयों व समस्याओं को इंगित किया। साथ ही समस्याओं के समाधान व उद्योगों को गति प्रदान करने के लिए सुझाव भी बताए।
Read More »अखिल भारतीय कवि सम्मलेन में कवियों ने रचनाओं के माध्यम से कार्यक्रम में लगाए चार-चांद
फिरोजाबाद। वरिष्ठ समाज सेविका सरोज सिंह निडर की पुण्यतिथि पर एस.आर. के कम्प्यूटर एवं एजूकेशन विभाग के सभागार में अखिल भारतीय कवि सम्मलेन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर साहित्य के क्षेत्र से जुड़े लोगों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ ठा. विश्वदीप सिंह एवं पं. हरिकिशोर दीक्षित ने मॉ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर किया। वहीं कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता अनूप चंद जैन एडवोकेट ने कहा कि सरोज सिंह निडर एक विदुषी नारी थी। उनके हृदय में समाज में अभावग्रस्त जीवन जीने वाले लोगों के प्रति अपार स्नेह था। शिक्षाविद पंडित हरिकिशोर दीक्षित ने कहा कि सरोज एक अच्छी गृहिणी होने के साथ-साथ अच्छी समाज सेविका भी थीं। अध्यक्षता कर रहे हरिओम प्रकाश शर्मा आचार्य ने कहा कि ओमपाल सिंह निडर की तरक्की में सरोज सिंह का बहुत बड़ा योगदान था।