Sunday, September 22, 2024
Breaking News

एसआरबी पब्लिक स्कूल में चल रहे टैलेंट हंट इवेंट्स में दूसरे दिन खिलाडियों ने बिखेरा जलवा

हाथरस। शहर के आगरा रोड पर स्थित एमजी पॉलिटेक्निक कालेज के पीछे स्थित एस.आर.बी. पब्लिक स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय टैलेंट हंट इवेंट्स के अंतर्गत आज दूसरे दिन वॉलीबॉल और प्रो-कबड्डी (बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग) प्रतियोगिता आयोजित की गई। उक्त प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभाओं का हुनर दिखाते हुए जमकर जलवा बिखेर दिया।
एसआरबी पब्लिक स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय टैलेंट हंट इवेंट्स में जनपद के एसएन पब्लिक स्कूल, ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल, हाथरस मांटेसरी स्कूल, देव विद्या मंदिर स्कूल बीएचयू ऑक्सफोर्ड स्कूल मुरसान, प्रखर मॉर्डन स्कूल महौ, आरएस पब्लिक स्कूल महौ व एसआरबी पब्लिक स्कूल के साथ अन्य स्कूलों के जूनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन समाजसेवी नन्नूमल गुप्ता सुपारी वाले, सीबीएसई स्कूल्स मैनेजमेंट एसोसिएशन के जिला सचिव ए.पी. सिंह, स्कूल संचालक प्रदीप सेंगर, स्कूल प्रबंधक पुनीत कुमार व स्कूल प्रधानाचार्य विक्रम सिंह द्वारा सयुंक्त रूप से किया गया। वॉलीबॉल और प्रो-कबड्डी प्रतियोगिता में आज लीग मैच, सेमी फाइनल मैच खेले गए। सभी मुकाबले बहुत ही सराहनीय थे। दर्शकों ने जोरदार तालियों से सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। सभी मैचों के फाइनल कल 27 फरवरी को प्रातः 8 बजे से एसआरबी स्कूल के प्ले ग्राउंड पर खेले जायेंगे तथा कल साइंस एवं जीके की प्रतियोगता भी स्कूल में आयोजित की जाएगी तथा टैलेंट्स हंट इवेंट्स का सम्मान समारोह कल प्रातः 11 बजे से किया जायेगा। जिसमें सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।इस मौके पर रवि कुमार, यतीश पचौरी, हरिओम चौधरी, प्रकाश अग्रवाल, रश्मि तिवारी, जूही परमार, अमित कुमार, प्रदीप शर्मा, भूरी सिंह, सुनील चौधरी व स्कूल के समस्त स्टाफ के साथ साथ सभी स्कूल टीमों के कोच भी मौजूद थे ।

Read More »

राजस्थान के हैं रूस के राष्ट्रपति,पूर्व सचिव ने दी समाज की बैठक में जानकारी

हाथरस। रूस के राष्ट्रपति बलदेवराम पुनियां (ब्लादिमीर पुतिन) भारत की राजस्थान की धरती से हैं। 92 वर्ष पहले रूस में बसे पूर्वजों के कारण जाट समुदाय के पुनियां गोत्र को ही भाषाई असमानता को आज रूस में पुतिन कहां जाता है।यह जानकरी डिस्ट्रिक्ट बार एसोशिएशन के पूर्व सचिव हितेन्द्र कुमार गुड्डू ने जाट समाज की हुई बैठक में दी।

Read More »

ओवर रेटिंग पाये जाने पर प्रतिष्ठानों पर होगी कड़ी कार्यवाईः जिलाधिकारी

कानपुर। रूस एवं यूक्रेन के मध्य चल रहे विवाद के दृष्टिगत जनपद के कतिपय थोक विक्रेताओं द्वारा रिफाइंड तेल के मूल्य में वृद्धि किए जाने की शिकायत जनपद के नागरिकों द्वारा जिलाधिकारी नेहा शर्मा को शिकायत प्राप्त हुई, जिसके दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा तत्काल सूचना का संज्ञान लेते हुए जनपद कानपुर नगर में 7 टीमों का गठन किया गया। टीमों द्वारा शनिवार को 39 प्रतिष्ठानों की जांच की गई। जांच में कही भी ओवर रेटिंग की शिकायत नहीं मिली। उक्त टीमों द्वारा लगातार जांच की जाती रहेगी।
जानकारी मिली कि टीम 1 द्वारा 5 प्रतिष्ठानों में, टीम 2 द्वारा 4 प्रतिष्ठानों में, टीम 3 द्वारा 4 प्रतिष्ठानों में, टीम 4 द्वारा 5 प्रतिष्ठानों में, टीम 5 द्वारा 11 प्रतिष्ठानों में, टीम -6 द्वारा, 5 प्रतिष्ठानों में तथा टीम 7 द्वारा 5 प्रतिष्ठानों में ओवर रेटिंग की जांच की गई। कुल 39 प्रतिष्ठानों में ओवर रेटिंग की जांच की गई जिसमें एक भी शिकायत नहीं मिली।

Read More »

युद्ध के बीच यूक्रेन से अपने घर लौटा छात्र,परिजनों में खुशी

हाथरस। रूस एवं यूक्रेन के बीच युद्ध में यूक्रेन में अध्ययनरत जनपद के तमाम छात्र-छात्राओं के फंस जाने के बाद जहां आधा दर्जन से अधिक छात्र-छात्राएं अपने स्वदेश लौटने के लिए भारत सरकार से गुहार लगा रहे हैं। वहीं यूक्रेन युद्ध के बीच में से हाथरस शहर निवासी मेडिकल के एक छात्र के अपने घर वापस लौट आने से परिजनों में भारी खुशी की लहर दौड़ गई है।

Read More »

यूक्रेन में फंसे छात्रों ने वीडियो वायरल कर लगाई मदद की गुहार

हाथरस। सोवियत संघ के देश रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग के चलते उत्तर प्रदेश राज्य के सैकड़ों छात्र-छात्राएं यूक्रेन में फंसे हुए हैं। वहीं हाथरस जिले के सादाबाद क्षेत्र से आधा दर्जन के करीब मेडिकल स्टूडेंट फंसे हुए हैं। जिनको लेकर उनके माता-पिता बहुत चिंतित हैं। यूक्रेन युद्ध के बीच यूक्रेन में फंसे छात्र-छात्राओं द्वारा भारत सरकार से मदद की गुहार लगाते हुए उन्हें वहां से निकाले जाने एवं उनके लिए खाने-पीने सहित अन्य तमाम प्रबंध किए जाने की गुहार लगाई जा रही है और यूक्रेन में फंसे सादाबाद के एक छात्र द्वारा मदद की गुहार लगाए जाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है।

Read More »

मौसम का बिगड़ा मिजाज , किसान चिंतित

सादाबाद । किसानों की फसल के चलते आज प्रातः काल मौसम का मिजाज बिगड़ने से किसानों की हालत पतली हो गई और किसान की घबराहट बढ़ने लगी है प्रातः काल बादल होने से बिजली भी कड़ाके की आवाज आ रही थी। जिसके चलते क्षेत्र का किसान ईश्वर से हाथ फैला कर उसे विनती करने लगा है कि अबकी बार तो मेरी फसल सही होने दे लिहाजा वह हर स्तर पर बर्बाद होने के कगार पर आने की उम्मीद भी करने लगा था।

Read More »

बंदरों के आतंक से लोग बेहाल, प्रशासन सुस्त

सादाबाद। नगर में बढ़ती हुई बंदरों की आबादी को चलते नगर की संपूर्ण आबादी बंदरों के आतंक से परेशान होने से नगर पंचायत प्रशासन व तहसील स्तरीय प्रशासन के अधिकारियों से शिकायतें करने के बावजूद भी प्रशासन ने आज तक कोई कदम नहीं उठाया गया है जिसको लेकर नगर की आम जनता में अनेक तरह की भ्रांतियां फैली हुई है और आम आदमी इन बातों से लेकर परेशान हो गए हैं। नगर निकाय के चुनावों के समय प्रत्याशियों से नगर की जनता ने अनेक बार इस संबंध में मांगे रखी गई थी। नगर में बंदरों के आतंक से निजात दिलाएं लेकिन चुनावों के समय नगर निकाय के उम्मीदवारों ने आम जनता को आश्वासन दिया कि चुनाव जीतने के बाद इस गंभीर समस्या से प्रमुखता के साथ निजात दिलाएंगे।

Read More »

युद्ध धर्म नहीं, शांति कामना धर्म है

आजकल देश और दुनिया में एक ही बात की चर्चा हो रही है कि क्या अब रूस दुनिया का नया शहंशाह बनने वाला है, क्या अब अमेरिका और यूरोप की बादशाहत खत्म होने वाली है? एक भविष्यवाणी के अनुसार पुतिन अब यूक्रेन युद्ध के बाद दुनिया के सबसे ताकतवर इंसान बनने वाले हैं, और रूस दुनिया पर राज करेगा। पर किसीने सोचा है की इस बादशाहत उनको किस कीमत पर मिलेगी। कितने परिवारों को अनाथ करके, कितने लोगों को तबाह करके और कितने खून और आँसूओं की नदियाँ बहेगी तब युद्ध ख़त्म होगा, फिर कितने सारे मकबरों पर पुतिन अपनी बादशाहत का महल खड़ा करेंगे।
क्यूँ इतना वैमनस्य पालना है दो गज ज़मीं की जरूरत है आख़री अंजाम की ख़ातिर हर इंसान को, फिर क्यूँ अहंकार को अपना अस्तित्व समझकर पूरे देश को खतरे में ड़ालना है।
अंग्रेजी में कहावत है everything is fair in love and war अर्थात प्यार और युद्ध में सब जायज़ है। जायज़ तब होता जब राजा प्रजा के हितों को और देश की उन्नति को ध्यान में रखकर युद्ध का ब्यूगुल बजाता, युद्ध करने वाले न आगाज़ सोचते है न अंजाम। पर जब युद्ध का ऐलान होता है तब मानवता को नुकसान पहुंचता है। आम इंसान की हालत खस्ता होती है, देश दस साल पीछे चला जाता है और आर्थिक स्थिति डावाँडोल हो जाती है। युद्ध की परिस्थिति बड़ी विचलित करने वाली होती है, युद्ध में शहीद होने वाले सिपाहियों के परिवारों की आहें, सिसकियाँ, बम धमाके और गोला बारूद की गूँज से क्षत-विक्षत इंसान, वीभत्स द्रश्यों से मानसिक हालत अवसाद ग्रस्त हो जाती है। दूसरे देशों से काम या पढ़ाई के सिलसिले में आए लोगों की मनोदशा असहनीय होती है। जब युद्ध होते है तब युद्ध में अस्त्रों शस्त्रों के प्रयोग से मानवता नष्ट होकर प्रलय की स्थिति तक आ सकती है। दुनिया के बड़े देशों के पास ऐसे अस्त्रों का भण्डार पड़ा है, जिसका उपयोग हुआ तो तबाही के ऐसे मंज़र दिखेंगे की कभी किसीने सोचा नहीं होगा। अच्छा है इस मामले में सब एक-दूसरे से डरते हैं। उनके बीच समझौता ही संसार को बचा सकता है।

Read More »

योग प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार छात्र शेख मोहम्मद लुबाबा को

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चौक कैम्पस के प्रतिभाशाली छात्र शेख मोहम्मद लुबाबा ने अन्तर-विद्यालयी योग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। यह प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष विभाग के तत्वावधान में आयोजित की गई थी, जिसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु सी.एम.एस. के इस प्रतिभाशाली छात्र को प्रशस्ति पत्र एवं इक्कीस सौ रूपये के नगद पुरस्कार से नवाजा गया। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने विद्यालय के इस प्रतिभाशाली छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी छात्रों को योग करने की सलाह दी है। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग कर अपने दमखम का प्रदर्शन किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. के इस होनहार छात्र ने विभिन्न योगासनों, यौगिक क्रियाओं एवं शारीरिक क्षमता का जोरदार प्रदर्शन कर प्रथम पुरस्कार अर्जित किया।

Read More »

यूक्रेन में फंसे लोगों की हेल्प के लिये टोल फ्री नंबर जारी

रायबरेली। जनपद रायबरेली के नागरिकों को सूचित किया जाता है कि यूक्रेन में उत्पन्न आपातकालीन परिस्थितियों के दृष्टिगत यूक्रेन आने-जाने के लिए सभी कमर्शियल फ्लाइट बंद है। यूक्रेन का एयरस्पेस भी बंद है, भारतीय दूतावास कीव, यूक्रेन में मौजूद सभी भारतीयों (विद्यार्थी व अन्य लोग) को संभावित मदद पहुंचाने के लिए प्रयासरत है।
विदेश मंत्रालय, भारत सरकार तथा भारतीय दूतावास, कीव, यूक्रेन द्वारा हेल्पलाइन संचालित किया गया है। हेल्पलाइन नम्बर +911123012113, +911123014104, +911123017905 एवं कन्ट्रोल रूम नं0-1800118797 (नई दिल्ली) ईमेल आई0डी0 उत्तर प्रदेश के विद्यार्थी/व्यक्ति जो यूक्रेन में मौजूद है, उन्हें स्वदेश लौटने की कार्यवाही के लिए राज्य स्तर पर कन्ट्रोल रूम संचालित है। राज्य कन्ट्रोल रूम का (24×7) टोल फ्री हेल्प लाइन नम्बर 0522-1070 मो0नं0- 9454441081 ईमेल आई0डी0 rahat@nic.in है।

Read More »