हाथरस। जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद में गेहूँ खरीद में प्रगति लाने हेतु जिला खाद्य विपणन अधिकारी शिशिर कुमार द्वारा नवीन मण्डी स्थल स्थित सरकारी गेहूँ क्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। मण्डी हाथरस में क्रय एजेन्सी खाद्य विभाग के 2, पीसीएफ के 1 एवं भारतीय खाद्य निगम के 1 कुल 4 सरकारी गेहूँ क्रय केन्द्र संचालित हैं। मौके पर चारों गेहूँ क्रय केन्द्रों के केन्द्र प्रभारी उपस्थित मिले। केन्द्र पर आवश्यक व्यवस्थायें पूर्ण पायी गयी। गेहूँ क्रय केन्द्र पर बैनर समर्थन मूल्य एवं टोल फ्री नम्बर सहित लगा पाया गया। केन्द्र पर अभी गेहूँ की आवक नहीं है। केन्द्र प्रभारी द्वारा अवगत कराया गया कि कृषक सम्पर्क कर रहे हैं, उन्हें पंजीकरण कराने के लिये कहा जा रहा है। कृषि उत्पादन मण्डी समिति कार्यालय में गेहूँ विक्रय हेतु पंजीकरण की व्यवस्था की गई है।
जिलाधिकारी द्वारा गेहूँ विक्रय हेतु कृषक पंजीयन, सत्यापन, गेहूँ क्रय व भण्डारण आदि कार्यों के निष्पादन हेतु उपजिलाधिकारी, सदर, सासनी, सादाबाद व सिकन्द्राराऊ को उनके तहसील क्षेत्र का नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
डा. हैनीमैन जयन्ती 10 को
हाथरस। होम्योपैथिक मैडीकल एसो. ऑफ इण्डिया की मीटिंग में डा. रवि चौधरी एवं डा. राकेश गुप्ता ने संयुक्त रूप से बताया है कि 10 अप्रैल को बीबीसीएन रॉयल, घास मण्डी पर सायं 6 बजे से डा. हैनीमेन जयन्ती (विश्व होम्योपैथी दिवस) का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डा. पंकज त्रिपाठी सदस्य हौम्योपैथी चिकित्सा बोर्ड उ.प्र. होंगे। विशिष्ट अतिथि डा. अशोक चौहान होम्योपैथीक चिकित्साधिकारी एवं प्रोफेसर डा. इन्दु वार्ष्णेय आर.डी. गर्ल्स कॉलेज होंगे। इस आयोजन में आगरा, अलीगढ़, हाथरस, नोयडा एवं दिल्ली से होम्योपैथिक चिकित्सा से जुडे विशेषज्ञ व इस क्षेत्र में लम्बे समय से जुड़ी प्रतिभायें शामिल होंगी एवं होम्योपैथी फार्मेसी क्षेत्र से भी बीजल फार्मा, बैक्शन, लॉर्ड एवं न्यू लाइफ जैसी कम्पनियां भी अपनी सहभागिता दंेंगीं। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में डा. पवन पारिक होंगे।
सुंदरीकरण के इंतजार में गांव के तालाबों में गन्दगी का ढेर
⇒कहीं तालाबों पर कब्जे हैं तो कहीं पर कूड़ा, जिम्मेदार मौन
पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली। वर्षों पुराने तालाबों के सुंदरीकरण केवल सरकारी कागजों में हुए हैं। क्योंकि अधिकतर लेखपाल ग्रामप्रधानों के साथ मिलकर केवल मुनाफा कमाने के लिए ही सोचते हैं और गांव को विकास की योजनाओं से दूर रखते हैं। ग्रामीणों को आवास भले ही न मिले लेकिन ग्राम समाज की जमीन पर लेखपाल की मेहरबानी से प्रधानों को कब्जा जरूर मिल जाता है।
उत्तर प्रदेश प्रदेश के मुखिया ने तालाबों को अवैध कब्जेदारों से मुक्त कराने का आदेश पारित किया है। लेकिन संबंधित विभाग अपनी मनमानी चाल ही चल रहा है।
बताते चलें कि प्रत्येक ग्राम सभा में कम से कम एक तालाब तो बना ही है लेकिन इन तालाबों का कई दशकों से सुंदरीकरण नहीं हुआ है। गांव के अंदर तालाबों के किनारे रहने वाले ग्रामीणों ने धीरे धीरे उस पर अवैध तरीके से कब्जा करना शुरू कर दिया है। यहां तक कि उसे मिट्टी और पूरे गांव के घरेलू कूड़े कचरे से ढकना भी शुरू कर दिया है। गांव में मौजूद तालाबों की सुंदरता दिन प्रतिदिन ढंकती जा रही है। जलीय जंतुओं और जलीय पौधों ने इन्हें अपना डेरा बना लिया है।
पीएम आवास लाभार्थियों को बांटे एलईडी बल्व
हाथरस। सामाजिक समरसता पखवाड़े के अंतर्गत भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर गृह प्रवेश आउटरीच के अंतर्गत भाजपा शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ले रहे लाभार्थियों जो नए गृह स्वामी हों उनको एलईडी बल्ब का वितरण किया गया।
भाजपा शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने बताया कि एलईडी बल्ब एक बहुत ही काम आने वाली वस्तु है। जिससे गृह स्वामियों को बिजली बचाने में प्रोत्साहन मिलेगा और बिजली बचेगी एवं बिल भी कम आएगा जिससे लोगों पर ज्यादा बिल का बोझ नहीं पड़ेगा, ऐसे 25 प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को अपने निजी खर्च से एलईडी बल्ब का वितरण किया गया।
तबेला के किरायेदारों का विरोध प्रदर्शन, कब्जा रोकने की गुहार
हाथरस। शहर के सरक्यूलर रोड स्थित सेठजी का तबेला की जमीन को खाली कराने का मामला अब गर्म होता जा रहा है और जहां भूमाफियाओं द्वारा आज तबेला में स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूल पर तोड़फोड़ कराकर कब्जा की कोशिश की जा रही थी। वहीं तवेला के किरायेदारों द्वारा आज जिले के आला अधिकारियों से गुहार लगाते हुए जहां काम रुकवाया गया है। वहीं भूमाफियाओं के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है और उक्त किरायेदारों से भूमाफिया धमका कर जगह खाली कराने की कोशिश कर रहे हैं।
शहर के सरक्यूलर रोड स्थित सेठजी का तबेला में रहने वाले वर्षों पुराने करीब 51 किरायेदारों की संपत्ति को खाली कराकर उस पर कब्जा किए जाने एवं आज तबेला स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूल पर तोड़फोड़ कराकर भूमाफियाओं द्वारा कब्जा करने की कोशिश किए जाने पर तमाम किराएदार भाजपा के नगर मंत्री अर्जुन बाल्मीकि, मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र कौशिक, नगर महामंत्री कृष्ण मुरारी वार्ष्णेय, विष्णु वर्मा के संयुक्त नेतृत्व में एसडीएम सदर को ज्ञापन सौंपा गया और भूमाफियाओं के खिलाफ तहसील पर जमकर विरोध प्रदर्शन भी किया गया।
एनटीपीसी ऊंचाहार में अंबेडकर जयंती के कार्यक्रमों का हुआ शुभारंभ
पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में कई कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। स्कूली बच्चों, कर्मचारियों, महिलाओं तथा अन्य वर्गों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे ड्राइंग, निबंध, सामान्य ज्ञान के साथ-साथ अंबेडकर के जीवन दर्शन को रेखांकित करने वाली प्रदर्शिनी एवं दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। आगामी 14 अप्रैल को मुख्य कार्यक्रम के पहले आयोजित हो रही विभिन्न प्रतियोगिताओं में बालक और बालिकाएं खुलकर भाग ले रहे हैं। इसी क्रम में आज ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें केजी से लेकर कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
मानव संसाधन विभाग की प्रमुख वंदना चतुर्वेदी ने एनटीपीसी कर्मचारियों व उनके परिवारजनों से अपील की है कि बड़ी संख्या में प्रतियोगिताओं में सहभागिता करके अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को सफल बनाएं। क्योंकि अंबेडकर के विचार व उनका दर्शन समतामूलक समाज की स्थापना में महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं।
चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चार आरोपी गिरफ्तार
पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत 7 अप्रैल 2022 को थाना ऊंचाहार पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति चेकिंग तथा क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना कस्बा ऊंचाहार में मोबाइल की दुकान में हुई चोरी के संबंधित व बाबूगंज बाजार में ज्वेलरी की दुकान में हुई चोरी के संबंध में पंजीकृत मुकदमा के अपराध से संबंधित अभियुक्तगण चंद्रेश कुमार गौतम उर्फ साहब पुत्र रामसुमेर गौतम, निवासी ग्राम मनार थाना मानिकपुर,जनपद प्रतापगढ़ तथा लोकईयापुर अस्थवा संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़, लालजी सोनकर उर्फ लल्ला पुत्र, रामलखन सोनकर, निवासी ग्राम लालाबाजार, थाना मानिकपुर, जनपद प्रतापगढ़ सोहनलाल पुत्र बिरजू निवासी, ग्राम पनगो, थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़ व अनुपम सरोज उर्फ बिहारी पुत्र सुग्गा सरोज, निवासी बिदासिन थाना कुंडा, जनपद प्रतापगढ़ को पूर्व में पंजीकृत मुकदमा के आधार पर नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है।
Read More »जिलाधिकारी ने वी0वी0पैट वेयर हाउस का किया निरीक्षण
कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने माती कलेक्ट्रेट के समीप बने वी0वी0पैट वेयर हाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वेयर हाउस में सहायक निर्वाचन अधिकारी का कार्यालय सही प्रकार से सुव्यवस्थित न मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के अन्दर कार्यालय दुरस्त कराये तथा 16 अप्रैल को पुनः निरीक्षण किय जायेगा। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाये। वहीं जिलाधिकारी ने वेयर हाउस में सम्पूर्ण व्यवस्थाओं को दुरस्त करने के निर्देश दिये तथा कहा कि साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये।
Read More »भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता फोटो पहचान पत्र सहित अन्य कोई भी फाटोयुक्त पहचान पत्र मान्य होगा
कानपुर देहात। सहायक रिटर्निंग आफिसर/उप जिला निर्वाचन अधिकारी गरिमा सिंह ने सर्वसाधारण की जानकारी हेतु सूचित किया है कि 28 कानपुर फतेहपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से द्विवाधिक निर्वाचन-2022 से सम्बंधित मतदान दिनांक 09.04.2022 को प्रातः 8 बजे से सायं 4 बजे तक सम्पन्न होना है। उक्त निर्वाचन हेतु मा० भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में मतदान दिवस से 48 घण्टे पूर्व 28- कानपुर-फतेहपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के अर्न्तगत की सीमा में कोई बाहरी व्यक्ति जो मतदाताओं को प्रभावित कर सकता है. प्रवेश नहीं करेगा। मतदान दिनांक 09.04. 2022 को मतदान के दौरान मतदाताओं की पहचान करने/सत्यापन हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता फोटो पहचान पत्र सहित अन्य कोई भी फाटोयुक्त पहचान पत्र मान्य होगा। उक्त के अतिरिक्त सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत तथा अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत के द्वारा निर्गत पहचान पत्र भी मान्य होंगे।
Read More »गर्मी के चलते समस्त हैण्डपम्पों को दुरस्त रखने के निर्देश
कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जनहितैशी योजनाओं के सम्बन्ध में कार्यालय में बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, जल निगम अधिशाषी अभियन्ता मुकेश सिंह को निर्देशित करते हुए कहा कि गर्मी के चलते जनपद के समस्त हैण्डपंप दुरस्त रहे, कहीं किसी प्रकार की पानी की समस्या नही होनी चाहिए, जिलाधिकारी ने कहा कि अगर जनता द्वारा हैण्डपंप खराब आदि की शिकायत प्राप्त होती है तो जिम्मेदारी सम्बन्धित अधिकारी की तय की जायेगी। इसके लिए अपने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित करें कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर पता कर कहीं कोई हैण्डपंप खराब है या रिबोर योग्य है उसको समय से दुरस्त करा दिया जाये।
Read More »