Monday, November 18, 2024
Breaking News

पुलिस अधीक्षक ने थाना सुमेरपुर का किया आकस्मिक निरीक्षण

हमीरपुर। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर कमलेश कुमार दीक्षित द्वारा थाना सुमेरपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में थाने के कार्यालय, लांकअप, अपराध रजिस्टर/महिला हेल्प डेस्क/कम्प्यूटर कक्ष/भूमि विवाद रजिस्टर/मालखाने आदि का निरीक्षण किया। अभिलेखों का रख.रखाव व थाने में लगे कैमरों व शस्त्रागार में दंगा नियंत्रण उपकरणों को चेक किया गया व अभिलेखों को समय से अद्यावधिक किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। थाना परिसर की साफ.सफाई को देखा गया साथ ही प्रभारी निरीक्षक सुमेरपुर व अन्य पुलिस कर्मियों को थाने में आने वाली जनता से अच्छे से पेश आने व जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।

Read More »

कार्यक्रम में कई विभागों व स्टेडियम के समस्त खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग

हमीरपुर। उपक्रीड़ा अधिकारी हमीरपुर दिनेश कुमार ने बताया कि आज प्रदेश स्तरीय टोक्यों ओलम्पिक जागरूकता रिले का आयोजन टोक्यों ओलम्पिक 2020.21 में प्रतिभाग कर रहे है। भारतीय दल प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से खेल जगत फांउण्डेशन द्वारा .उ.प्र. ओलम्पिक संघ उ.प्र. स्पेशल संध, उ.प्र. पैरा ओलम्पिक संघ इत्यादि के समर्थन एवं मार्ग दंर्शन में प्रदेश के 51 जनपद से होते हुये 3625 किमी की टोक्यों ओलम्पिक जागरूकता रिले उ.प्र. का देश स्तरीय आयोजन प्रस्तावित है।

Read More »

चन्द्रकांता सिंह लोधी बनी सपा की जिला सचिव

हमीरपुर।  समाजवादी पार्टी कार्यालय हमीरपुर में जिलाध्यक्ष राजबहादुर पाल ने चन्द्रकांता सिंह लोधी को सपा का जिला सचिव मनोनीत किया है। चन्द्रकांता के समाजवादी में शामिल होने से सपा को मजबूती मिलेगी।

Read More »

हिंदू युवाओं ने विधायक का फूंका पुतला

हमीरपुर। हमीरपुर के हिन्दू युवाओं ने कांग्रेस समर्थित विधायक रामकेश मीणा का पुतला दहन किया गया। आमागढ़ कोर्ट जयपुर में लगे भगवा ध्वज को हटाने व फाड़ने के चलते ये विरोध प्रदर्शन किया गया। नीशू गुप्ता रामभक्त के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने विधायक मीणा का बस स्टाप में पुतला जलाया। जिसमें प्रमुख रूप से नीशू गुप्ता रामभक्त, नवनीत मिश्रा, वेदप्रकाश आर्य, अंशू साहू, आयूष यादव, दीपक मिश्रा, गजेन्द्र निषाद, निर्भय सिंह, दिव्य निगम, कुलदीप सहित आदि युवा मौजूद रहे।

Read More »

लोडर पलटने से एक की मौत, एक घायल

मौदहा,हमीरपुर। भैंस लादकर जा रही लोडर चालक का संतुलन बिगड़ जाने के कारण पलट गई। जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां से गंभीर रूप से घायल को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम टिकरी निवासी राजबहादुर  (30)  विश्वनाथ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिजवाही से भैंस लादकर मध्यप्रदेश के थाना लवकुश नगर के गांव गुढ़ा गौरिहार जा रहा था। तभी सिजवाही के निकट लोडर असंतुलित होकर पलट गई| जिसमें गुढ़ा गौरिहार निवासी कमलू (30)  की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि टिकरी निवासी राजबहादुर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। मृतक गांव में रहकर खेती किसानी और मजदूरी करने का काम करता था और खेती के सम्बंध में कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिजवाही से भैंस खरीदी थी।

Read More »

पुलिस की बड़ी लापरवाही,लॉकअप में अपहरण के आरोपी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

हमीरपुर। दो माह पूर्व हुए किशोरी के अपहरण के आरोपी ने हमीरपुर जनपद के कोतवाली मौदहा के हवालात में फांसी लगा ली। जिससे जिला पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया है और उसे गंभीर हालत में कोतवाली पुलिस द्वारा कस्बे के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डाक्टरों ने युवक की पल्स नहीं चलने की बात कहकर सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जबकि युवक की मौत होने पर कोतवाली पुलिस रात में ही आनन.फानन में शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय ले गई।वहीं बारह घंटे से अधिक समय बीतने के बाद भी किसी जिम्मेदार अधिकारी ने कोई बयान जारी नहीं किया है और अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार को मामले की जांच सौंपी है। एहतियात के तौर पर आसपास के थानों की पुलिस को कस्बे की कोतवाली बुला लिया गया है। बीते लगभग दो माह पूर्व कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करहय्या निवासी एक नाबालिग किशोरी प्रेम प्रसंग के चलते रहस्मय तरीके से गायब हो गई थी। जिसके सम्बंध में कोतवाली मौदहा में अज्ञात के विरुद्ध धारा 363 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

Read More »

नहर विभाग की जमीन पर हो रहे नवनिर्माण को पुलिस ने रोका, लगा पैसे लेने का आरोप

कानपुर। शहर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के नौरैया खेड़ा इलाके के लोग आज दोपहर डीसीपी साउथ रवीना त्यागी के कार्यालय में रिश्वतखोर दरोगा की शिकायत लेकर पहुंचे। करीब एक दर्जन से ज्यादा लोगो ने आरोप लगाते हुए कहा कि दादानगर फैक्ट्री एरिया चौकी इंचार्ज विवेक सिंह यादव गरीबो से मकान बनवाने के नाम पर पैसे माँग रहे है। और जब लोगो ने उनके मन मुताबिक पैसा नही दिया, तो उन्होने सिपाही भेज कर काम बंद करा दिया।शिकायत लेकर पहुँचे लोगो ने बताया का यहॉ रह रहे, कुछ लोगो को प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा आया है। पैसा आने के बाद बस्ती के लोग अपना मकानो मे नये निर्माण करवा रहे थे। जिसकी जानकारी दादानगर फैक्ट्री एरिया के चौकी इंचार्ज को हुई। तो उन्होने अपने सिपाहियों को भेज कर निर्माण कार्य बंद करा दिया। जिसके बाद बस्ती के लोग चौकी इंचार्ज से मिलने पहुँचे, तो पुलिस ने उन सबसे पैसों की माँग की। जिसके बाद सभी लोग मिलकर पाँच हजार रुपये लेकर दरोगा को देने भी गए थे। मगर उन्होंने इतने पैसे लेने से मना कर और पैसा देने की माँग की है।

Read More »

एनटीपीसी और पीडब्ल्यूडी विभाग की आपसी छींटाकशी में बदहाल सड़कें

ऊंचाहार, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के सलोन रोड पर रेलवे क्रॉसिंग से लेकर गेट नंबर दो तक क्षतिग्रस्त सड़क पर आए दिन राहगीरों को दुघर्टना का शिकार होना पड़ता है। इन सड़कों पर तहसील में तैनात प्रशासनिक अधिकारियों का दिन भर आवागमन रहता है। फिर भी संबंधित विभाग को जर्जर सड़कों के विषय में निर्देश देने के लिए प्रशासनिक अधिकारी कतराते रहते हैं। एनटीपीसी रोड पर पीडब्लूडी की लापरवाही के चलते हो रहे हादसे। मार्ग पर गंदा नाला का पुल भी मरम्मत के इंतजार में जर्जर होता जा रहा है। एनटीपीसी और पीडब्ल्यूडी विभाग की आपसी छींटाकशी में जर्जर और गड्ढा युक्त सड़क पर चलने के लिए मजबूर हैं राहगीर ।

Read More »

Koo (कू) बना सार्वजनिक क्षेत्र में एमिनेंस मानदंड शेयर करने वाला पहला भारतीय सोशल नेटवर्क

द Yellow Tick (येलो टिक) – जिसे एमिनेंस कहा जाता है – भारतीय जीवन में भेद को पहचानता है और प्रदर्शित करता है; यह उन सम्मानित व्यक्तित्वों को बढ़ावा देता है जो कूकी यूज़र्स और सोशल मीडिया पारिस्थिति की तंत्र की पारदर्शिता की विचारधारा की दिशा के अनुरूप काम करते है।
Koo (कू) पर एक पीला टिक भारतीय जीवन में यूज़र्स की प्रतिष्ठा, कद, उपलब्धियों, क्षमताओं और पेशेवर स्थिति को पहचानता है और उसका जश्न मनाता है। इसका तात्पर्य है कि यूज़र चाहे- एक कलाकार, विद्वान, खिलाड़ी, राजनेता, व्यवसायी या किसी अन्य क्षेत्र में हो, उसको भारतीय ढाँचे में सम्मानित माना जाता है।

Read More »

सैफई: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आवास के सामने दिनदहाड़े फायरिंग, कारतूस के दो खोखा बरामद

सैफई पुलिस जांच में जुटी, चार राउंड फायरिंग से इलाके में दहशत

दो दिन पूर्व हुई मामूली कहासुनी को लेकर की गई फायरिंग, दुकानदार सहमे

सैफई,इटावा। सैफई थाना क्षेत्र के गांव सैफई में कल पूर्व मुख्यमंत्री और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की कोठी के गेट व अमिताभ बच्चन राजकीय इंटर कालेज के ठीक सामने हुई फायरिंग से गांव में दहशत फैल गई। फायरिग में सैफई गाँव का एक युवक बाल बाल बच गया।थाना सैफई पुलिस ने मौके पर जाकर घटना की जांच पड़ताल की। सैफई निवासी अंकित यादव पुत्र राजपाल सिंह निवासी ग्राम सैफई थाना सैफई जिला इटावा ने बताया कि दो दिन पूर्व नगला केशों के एक युवक ने कहासुनी हो गयी थी। उसी बात को लेकर आज सुबह लगभग 12 बजे अपने घर से सैफई चौराहे की तरफ आ रहा था। तभी अचानक अमिताभ बच्चन कॉलेज के सामने सैफई चौराहे की तरफ से मोटरसाइकिल पर आ रहे तीन नामजदों में एक ने मेरे ऊपर जान से मारने की नियत से पिस्टल से सीधा फायर किया।

Read More »