Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

अंतर्राष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस पर अधिकारियों से सीधे संवाद करेंगे बच्चे

हाथरस, जन सामना। अंतर्राष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस पर कल 20 नवम्बर को बच्चे और किशोर सीधे अपने जिले के अधिकारियों से संवाद स्थापित कर सकेंगे। महिला कल्याण और बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के तत्वावधान में चलाये जा रहे। मिशन शक्ति अभियान के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत हर जिले में ग्राम व ब्लाक स्तर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के नेतृत्व में बच्चों और किशोरों की सुरक्षा व मानसिक स्वास्थ्य एवं मनोसामाजिक आवश्यकताओं, मुद्दों व सपोर्ट प्रणाली पर भौतिक शक्ति संवाद किया जाएगा। इसके लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी जिलाधिकारी के साथ मिलकर कार्यक्रम की रूपरेखा पहले से तय कर चुके हैं। निदेशक महिला कल्याण व मिशन शक्ति अभियान के नोडल अधिकारी मनोज कुमार राय का कहना है कि प्रदेश में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षाए सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान की हर माह की अलग.अलग थीम है। नवम्बर माह की थीम मानसिक स्वास्थ्य तथा मनोसामाजिक मुद्दों से सुरक्षा और सपोर्ट तय की गयी है। इसी के तहत शक्ति संवाद का लक्ष्य बच्चों व किशोरों में होने वाले मानसिक और भावनात्मक परिवर्तनों के बारे में उनमें उनके परिवार व समुदाय के बीच अधिकारियों के जरिये सीधे संवाद कर जागरूकता को बढ़ावा देना है।

Read More »

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समिति की बैठक,हाईटेक टाउनशिप नीति में प्रस्तावित संशोधनों का प्रस्तुतीकरण संपन्न

लखनऊ, जन सामना। हाईटेक टाउनशिप नीति में प्रस्तावित संशोधनों का प्रस्तुतीकरण मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी के समक्ष किया गया। प्रमुख सचिव आवास एवं नगर विकास दीपक कुमार ने हाईटेक टाउनशिप नीति में प्रस्तावित संशोधनों के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी प्रस्तुत की। बैठक में विभिन्न कार्यशील हाईटेक टाउनशिप परियोजनाओं के क्षेत्रफल को कम करते हुये परियोजनाओं को पूर्ण कराने, औचित्यपूर्ण विलम्ब की अवधि को शून्य मानते हुये अतिरिक्त समयवृद्धि प्रदान करनेए विस्तारित परियोजनाओं को पूर्ण करने हेतु परियोजना अवधि में विस्तार किये जानें, परियोजनाओं को पूर्ण करने में मान0 न्यायालय के स्थगनादेश अथवा नियामक/शासकीय अभिकरण की कार्यवाही से हुये विलंब हेतु उक्त अवधि को शून्य माने जाने, जिन परियोजनाओं को पूर्व से ही विस्तारित समय अनुमन्य था। ऐसी परियोजनाओं को पूर्ण करने हेतु विलंब शुल्क अधिरोपित करते हुये अतिरिक्त समयावृद्धि प्रदान करने आदि पर गहन विचार विमर्श किया गया।

Read More »

मण्डलायुक्त ने आलाअधिकारियों के साथ लिया छठ पूजा की तैयारियों का लिया जायजा

प्रयागराज, जन सामना। मण्डलायुक्त आर0 रमेश कुमार, आईजी के0पी0 सिंह, जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी गुरूवार को अरैल, बलुआ घाट एवं संगम घाटों का भ्रमण कर छठ पूजा की तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर कोविड.19 महामारी के प्रभाव को देखते हुए महिलाओं से छठ पूजा को यथासम्भव घर पर अथवा घर के निकट ही मनाये जाने की अपील की गयी है। भ्रमण के दौरान घाटों पर साफ.सफाई, लाईट, चेंजिंग रूम सहित सभी अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया गया है। घाटों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने एवं उसके माध्यम से सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का प्रयोग करने सहित कोविड.19 के अन्य दिशा.निर्देशों का पालन सुनिश्चित किये जाने हेतु निरंतर प्रचार किये जाने के लिए कहा गया है। प्रशासन ने सरकार द्वारा जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन करने एवं स्वंय की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की अपील की। इस अवसर डीआईजी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक. सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, नगर आयुक्त. रवि रंजन, एसपी सिटी. दिनेश सिंह सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद रहे।

Read More »

वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई झांसी और बुंदेलखंड ही नहीं अपितु समूचे राष्ट्र का गौरव- डॉ0 भवानीदीन

हमीरपुर, जन सामना। किशनू बाबू शिवहरे महाविद्यालय, सिसोलर में विमर्श विविधा के अंतर्गत जरा याद करो कुर्बानी के तहत छबीली से क्षात्र धर्म की वाहिका रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कालेज के प्राचार्य डॉ0 भवानीदीन ने कहा कि रानी केवल बुंदेलखंड ही नहीं अपितु पूरे देश की गौरव थी। वह एक महान वीरांगना थी। रानी में गजब का सैन्य कौशल था। सबसे पहले रानी ने महिला सेना के गठन पर न केवल विचार किया अपितु उसे जमीनी रूप प्रदान किया। रानी लक्ष्मीबाई का जन्म वाराणसी में 19 नवंबर 1828 को मोरोपंत तांबे के घर भागीरथी बाई की कोख से हुआ था। रानी लक्ष्मीबाई का नाम मणिकर्णिका और मनु था। मां का कम उम्र में निधन हो गया था। इस कारण पिता उसे लेकर बिठूर आ गए। बाजीराव पेशवा के यहां अपनी सेवाएं दी और वहीं पर रानी लक्ष्मीबाई ने घुड़सवारी, तलवार चलाना और हथियारों का प्रशिक्षण प्राप्त किया। उसकी चंचलता के कारण ही उसे छबीली कहा जाता था। रानी का विवाह मात्र चौदह वर्ष की अवस्था में झांसी के राजा गंगाधर राव से हो गया था।

Read More »

हमीरपुर में पुरुष नसबंदी के लिए चलेगा विशेष अभियान, दो चरणों में किया जाएगा संचालित

हमीरपुर,जन सामना । परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी, जीवन में लाए स्वास्थ्य और खुशहाली, थीम के साथ परिवार नियोजन कार्यक्रमों में पुरुषों की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से आगामी 21 नवंबर से चार दिसंबर तक पुरुष नसबंदी पखवाड़े की शुरुआत होगी। दो चरणों में चलने वाले इस पखवाड़े के पहले सप्ताह में टीमें दंपतियों से संपर्क करेंगी और दूसरे चरण में इच्छुक पुरुषों को नसबंदी सेवा प्रदान की जाएगी। इस बार के अभियान में आशा बहुओं के पतियों को पुरुषों को नसबंदी के प्रति जागरूक करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अभियान के दौरान प्रचार वाहन भी भ्रमण कर लोगों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करेंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 आरके सचान ने बताया कि परिवार नियोजन से जुड़े कार्यक्रमों में पुरुषों की भागीदारी कम है। खासतौर पर नसबंदी का नाम सुनते ही पुरुष पीछे हो जाते हैं। समाज में एक मिथक है कि नसबंदी के बाद यौन क्षमता प्रभावित होती हैए जो कि सरासर गलत है। इसलिए पुरुषों को नसबंदी के प्रति जागरूक करने के लिए प्रतिवर्ष अभियान चलाया जाता है।

Read More »

कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड ने मनाई इंदिरा गांधी की जयंती

कानपुर, जन सामना। कानपुर नगर ग्रामीण कमेटी द्वारा निपेक कंप्यूटर इंस्टीट्यूट कर्रही में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी जयंती मनाई गई। जिला अध्यक्ष सुशील सोनी ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी सोनी जी ने बताया की एक कार कुशल प्रधानमंत्री और शक्ति स्वरूपा का रूप थी ।उन्होंने देश के लिए बहुत बड़े.बड़े कार्य की वानर सेना का नेतृत्व किया गुलाम भारत की चिन्तनीय स्थिति को इन्दिरा ने बचपन में ही भांप लिया था। जिसके चलते छोटी.सी उम्र में ही साथियों के साथ मिलकर वानर सेना का नेतृत्व किया। नेतृत्‍व की क्षमता उनमें बचपन से ही थीए प्रधानमंत्री बनने के बाद भी नजर आई। राजनीति के क्षेत्र में इन्दिरा गांधी ने कुछ बड़े और महत्वपूर्ण परिवर्तन किये। बैंकों का राष्ट्रीयकरण सर्वप्रथम इंदिरा गांधी ने किया। रजवाड़ों का प्रिवी.पर्स समाप्त करना उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि थी। .ऑपरेशन ब्लू स्टार जिससे खलिस्तान आन्दोलन समाप्त किया गया था। वह भी इंदिरा गांधी के नेतृत्व में सम्पन्न किया गया था। पांचवी पंचवर्षीय योजना के अन्तर्गत गरीबी हटाओ, का नारा देकर निर्धनता समाप्त करने के 20 सूत्री कार्यक्रमों का निर्धारण किया गया। कार्यक्रम से कार्यक्रम में मुख्य रूप से. जिला अध्यक्ष सुशील सोनी, रवि गुप्ता, विष्णु कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव, जिला महासचिव प्रेम नारायण प्रजापति, विकास पांडे, रेनू सिंह, बिहारी लाल निषाद, राजेश शर्मा, समाजसेवी रामू सोनी, देवकली सविता आदि लोग मौजूद।

Read More »

अरबों रुपये उपभोक्ताओं का बिजली कंपनियों ने हड़प लिया – अवधेश कुमार वर्मा

लखनऊ, जन सामना। बिजली विभाग के बिलिंग सॉफ्टवेयर का टेंडर पिछले 3 वर्षो से क्यों नहीं हो रहा फाइनल के पीछे का बड़ा खेल आज उपभोक्ता परिषद् ने किया उजागर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत से की मुलाकात और एक लोक महत्व प्रस्ताव सौंपकर बताई पूरी सच्चाई।
कुछ अभियंताओं की लाबी अपनी-अपनी चहेती कम्पनियों को दिलाना चाहती है टेंडर। ऊर्जा मंत्री का अपर मुख्य सचिव ऊर्जा को कार्यवाही का लिखित निर्देश कहा सरकार उठाएगी कठोर कदम पूरे मामले की होगी जाँच।

Read More »

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव हैं एण्डटीवी के शोज – भाबी जी घर पर हैं और हप्पू की उलटन पलटन-के हाई वोल्टेज फैन

JAN SAAMNA DESK: मशहूर काॅमेडियन राजू श्रीवास्तव अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं। इसके साथ ही वह लोगों के बीच काफी लोकप्रिय भी हैं। उन्होंने हाल ही में बताया कि उन्हें एण्डटीवी के शोज ‘भाबीजी घर पर हैं‘ और ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ देखना बहुत अच्छा लगता है। वह इन दोनों ही शोज का भरपूर आनंद उठाते हैं। इन दोनों शोज की कहानी और बोली में जबर्दस्त कनपुरिया अंदाज को दिखाया गया है। राजू मूल रूप से कानपुर के रहने वाले हैं, और इसलिये इन दोनों शोज के ‘हाई वोल्टेज फैन‘ हैं।
इन दोनों पसंदीदा शोज के बारे अपने विचार रखते हुये राजू श्रीवास्तव ने कहा,  ‘‘जैसा कि आप सभी जानते हैं मैं कानपुर से हूं। मेरा परिवार और मैं एण्डटीवी पर ‘‘भाबी जी घर पर हैं‘ और ‘‘हप्पू की उलटन पलटन‘‘ को देखने का पूरा आनंद लेते हैं। दोनों ही शोज में एक अपनापन है और धांसू कनपुरिया जुमले हैं जो सभी को हंसाते हैं। हमने अभी तक इनका एक भी एपिसोड मिस नहीं किया है। मैं हप्पू सिंह और उनके परिवार से विशेष रूप से प्यार करता हूं, उनकी लगातार चलने वाली नोंक-झोंक और ठेठ कनपुरिया शब्द जैसे-न्योछावर कर दो, अरे दादा, गुर्दे छील देंगे, घुइयां के खेत में, कंटाप, नींबू निचोड़ देंगे, भौकाल, चिरांद, मेरे बेहद पसंदीदा हैं। सभी किरदारों का चिकई करने का अंदाज निराला है। मैं तो कहता हूँ, अगर आप यूपी या दिल्ली के निवासी हैं, आप बहुत खुशकिस्मत हैं क्योंकि ये शोज अब डेन केबल के सभी पे पैक्स में उपलब्ध हैं। दोनों शोज के नए एपिसोड्स देख कर आप सभी हँसते-हँसते लोटपोट हो जाएंगे।
राजू जी की बात का जवाब देते हुये, एण्ड टीवी के शो ‘‘हप्पू की उलटन-पलटन‘‘ के दरोगा हप्पू सिंह (योगेश त्रिपाठी) ने कहा, ‘‘आपके असीम प्यार और प्रोत्साहन के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद राजू जी। हम आपके बहुत आभारी हैं और हमारे अपने कानपुर के, और भारत के इतने बड़े और मशहूर हास्य अभिनेता से प्रशंसा पाकर हमें खुशी हो रही है। अब इस खुशी के साथ, हम एक और खुशी भी जोड़ देते हैं।

Read More »

आसुस ने अल्ट्रा पॉवरफुल 11वीं जेनेरेशन के इंटेल® कोर™ प्रोसेसर्स के साथ अपने नये कंज्यूमर लैपटॉप लॉन्च किये 

नया लाइनअप जेन ज़ेड के लिए खास तौर पर तैयार किया गया है!
• नई रेंज में वीवो बुक अल्ट्रा14/15 (X413/X513), वीवो बुक अल्ट्राK15 (K513), और ज़ेन बुक14 (UX425) शामिल हैं।
• नये डिवाइसेज में अल्ट्रा स्लिम डिजाइन, विजुअल रूप से संतोषजनक एस्थेटिक, कस्टम इंटेलिजेंट कूलिंग सॉल्यूशंस, तेज रैम, एक्सपैंडेबल स्टोरेज, औरनैनोएज डिस्प्ले मौजूद हैं।
• काफी तेज चलने वाले ये लैपटॉप ऑप्टिमाइज्ड परफॉरमेंस, इमर्सिव विजुअल और बेजोड़ उत्कृष्टता प्रदान करते हैं।
JAN SAAMNA DESK: ताइवान की प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी, आसुस, ने हाल ही में अपने नये इंटेल संचालित लैपटॉप लॉन्च करने की घोषणा की, जिनमें वीवोबुक अल्ट्रा 14/15 (X413/X513), वीवोबुक अल्ट्राK15 (K513), और ज़ेनबुक 14 (UX425)शामिल हैं। यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने की अपनी प्रतिबद्धता पर चलते हुए, आसुस उन सभी डिवाइसेज की एक पूरी रेंज लेकर आया है जो जेन ज़ेड की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उपयुक्त इंजीनियरिंग का उपयोग करते हुए तैयार किया है। इनमें नये 11वीं जेनेरेशन के इंटेल® कोर™ प्रोसेसर्स लगे हैं, जो अल्ट्रास्लिमडिजाइन, विजुअल रूप से संतोषजनक एस्थेटिक, कस्टमइंटेलिजेंट कूलिंग सॉल्यूशंस, तेज रैम, एक्सपैंडेबल स्टोरेज, और नैनोएज डिस्प्ले के साथ हैं। काफी तेज चलने वाले ये लैपटॉप ऑप्टिमाइज्ड परफॉरमेंस, इमर्सिव विजुअल और बेजोड़ उत्कृष्टता प्रदान करते हैं।
लॉन्च के अवसर पर, अर्नोल्ड सु, बिज़नेस हेड, कंज्यूमर एंड गेमिंग पीसी, सिस्टम बिज़नेस ग्रुप, आसुस इंडिया ने कहा कि “हम हर नई पेशकश के साथ बेहतर ऑफर देने का लक्ष्य रखते हैं, और नया लाइनअप भी हमारे इस लक्ष्य को पूरा करता है। वीवोबुक अल्ट्रा और ज़ेनबुक रेंज में नई पेशकश के साथ, हमारा इरादा सुपर-पावर्ड परफॉरमेंस, उत्साहवर्धक विजुअल्स देने, और हमारे यूजर्स के लिए मौजूदा सुविधाओं में कई अपग्रेड करने का है। सुपीरियर पोर्टेबिलिटी के लिए डिजाइन किये गये टॉप-टियर हार्डवेयर से लेकर आप्टिमाइज्ड प्रोसेसिंग पॉवर तक, ये डिवाइसेज अच्छा काम करते हैं, और जितनी आसानी से साधारण कार्य करते हैं, कठिन काम भी उसी आसानी से कर लेते हैं। दोनों सीरीज़ भारत के कार्यबल में प्रमुख हिस्सा बन चुके, जेनरेशन ज़ेड को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई हैं। अपने आसुस प्रॉडक्ट के साथ, वे अपने पर्सनलके साथ-साथ प्रोफेशनल कार्य भी आसानी से पूरा कर सकते हैं।

Read More »

18 से 24 नवम्बर तक चलेगा तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह

हेलमेट एवं सीटबेल्ट का प्रयोग न करने पर 192 वाहनों का किया गया चालान
प्रयागराज, जन सामना। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि शासन के निर्देशानुसार 18.11.2020 से 24.11.2020 तक तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन जनपद प्रयागराज में किया जा रहा है। सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन प्रस्तावित है। तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के प्रथम दिवस प्रचार वाहन 18.11.2020 को सम्भागीय परिवहन अधिकारी राजेश कुमार मौर्य, सम्भागीय परिवहन अधिकारी( प्रवर्तन) राज कुमार सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया| जिसमें सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन डाॅ0 सियाराम वर्मा, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन ) प्रथम अल्का शुक्ला, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) द्वितीय भूपेश कुमार गुप्त, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी( प्रवर्तन) तृतीय सुरेश कुमार मौर्य, यात्रीकर अधिकारी सुरेन्द्र कुमार एवं यात्रीकर अधिकारी विक्रान्त सिंह सम्मिलित रहें।

Read More »