हाथरस, जन सामना। जनपद में 11वें मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियों के संबंध में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में बैठक आयजित की गई। जिलाधिकारी ने 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाने हेतु अधिकारियों तथा प्रधानाचार्यों से विचार विमर्श करते हुये मतदाता दिवस को पूरे उत्साह के साथ कोविड 19 के दिशा निर्देशो का पालन करते हये आयोजित करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर प्रत्येक बूथ पर, विभिन्न स्तरों पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने आये मतदाताओं द्वारा लोकतंत्र में पूर्ण गरिमा रखने, लोकतांत्रित परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण बनाने की शपथ दिलायी जायें। जिलाधिकारी ने बताया कि 25 जनवरी को जनपद में 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जायेगा। इस मौके पर कालेजों में छात्र-छात्राओं को मतदाता शपथ दिलाने के साथ-साथ निर्वाचन में मतदान हेतु छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के लिये स्कूल-कालेजों में प्रभात फेरी, स्लोगन राईटिंग, निबंध लेखन, गीत एवं स्किट्स आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता दिवस मनाने के संबंध में सभी अधिकारी जिन्हें जो जिम्मेदारी दी गयी है वे उसका अनुपालन सुनिश्चित कराएं। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की है कि वे जिले में 25 जनवरी को आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भागीदार होकर ’’राष्ट्रीय मतदाता दिवस’’ के सफल आयोजन में सक्रिय भूमिका निभायें। उन्होने लोकतंत्र में मतदान के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि जिले में पंजीकृत मतदाता की संख्या को बढानें पर जोर देने को कहा। इसके अलावा पंजीकृत मतदाता को निर्वाचन के दौरान मतदान केन्द्र पर लाने के लिए प्रोत्साहन करने को कहा। जिससे वह अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें, और मताधिकार का प्रयोग करने के लिये जिले के युवा एवं महिला मतदाताओं को जागरूक करने की दिशा में सक्रिय पहल करें।
Read More »टाटा मैक्स की टक्कर सेे महिला घायल
सासनी/हाथरस,जन सामना।आगरा अलीगढ राजमार्ग स्थित जैन पेट्रोल पंप के निकट एक महिला को मैक्स टाटा ने टक्कर मार दी। जिससे महिला घायल हो गई। महिला के पति ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है। सोमवार को कोतवाली में दी तहरीर में थाना मुरसान के गांव छोटुआ नवीपुर निवासी दाऊदयाल पुत्र फतेह सिंह ने कहा है कि वह अपने साले के यहां अलीगढ गमी में शरीक होने वाइक द्वारा जा रहा था। जैसे ही वह जैन पेट्रोल पंप के निकट पहुंचा वैसे ही पीछे से आ रही टाटा मैक्स ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे वह बाइक सहित सडक पर गिर गया। साथ ही उसके पीछे बैठी पत्नी भी सडक पर गिरकर घायल हो गई।
Read More »किसान को बताए गए लाभकारी खेती के गुण
सासनी/हाथरस,जन सामना। कृभको किसान गोष्ठी का अयोजन सासनी-विजयगढ रोड स्थित लहौर्रा धर्मकांटे के सामने कृभको सेंटर पर किया गया। जिसमें किसानों को आधुनिक कृषि के बाबत नई जानकारी दी गई। तथा किसानों ने प्रशन पूछे गये, इन प्रश्नों को उत्तर देने पर किसानों को पुरस्कृत किया गया। कृभको किसान संगोष्ठी के दौरान कृभको वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक आगरा डा. राकेश कुमार ने कहा कि उपजाऊ खेती से ही कृषि क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है। कृषि उपनिदेशक कृषि रक्षा अलीगढ राजेश कुमार ने बताया कि हरित क्रांति के जरिए उन्नतशील खेती पर जोर दिया। कृषि निदेशक शोध डा. सचान ने जैविक खेती एवं मृदा परीक्षण तथा फसल सुरक्षा एवं किसान सम्मान निधि व कृषि विधेयकों की उपयोगिता पर सार्थक परिचर्चा प्रस्तुत की।
Read More »पुलिस ने की वाहनों की चेकिंग, काटे ईचालान
पुलिस ने लोगों को कोरोना वचाव और यातायात नियमों की दी जानकारी
सासनी/हाथरस,जन सामना। एसपी विनीत जयसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधी धडपकड और अपराध नियंत्रण अभियान के दौरान शहर में वाहन चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें कई वाहनों के ईचालान काटे। सोमवार को एसएचओ गौरव सक्सेना के अनुसार कोतवाली पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति एव वाहन चेकिंग अभियान के दौरान तीस वाहनों को ईचालान काटे तथा लोगों को फेसमास्क, सेनेटाइजर, उचित दूरी आदि की जानकारी के साथ यातायात के नियमों की जानकारी दी। जिसमें आवश्यक रूप से वाहन चलाते वक्त दुपहिया पर हेलमेट तथा चार पहिया वाहन चलाते वक्त शीटबैल्ट का प्रयोग अवश्य करना है। क्यों कि सुरक्षा ही जीवनरक्षा है। कस्बा के अलावा यह अभियान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सामने भी चलाया गया। जहां चलाया चेकिंग अभियान में वाहनों के चालान काटे तथा यातायात नियमों की जानकारी दी। इस दौरान एसएचओ गौरव सक्सेना, कस्बा इंचार्ज एसआई शांतिशरण यादव, महिला एसआई सोनम, हेडकांस्टेबिल दिनेश यादव, कांस्टेबिल गौरव पुरी, आदि मौजूद थे।
कोरोना महामारी में जान गंवाने वाले पत्रकारों को शहीद घोषित करने की मांग
हाथरस,जन सामना। हाथरस टेन्ट, लाईट, कैटरिंग, फूल, साउण्ड व्यापारी एसोसिएशन की शोकसभा आगरा रोड़ स्थित कमला बाटिका में एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार पण्डा की अध्यक्षता व जिला महामंत्री भूपेन्द्र दयाल शर्मा के संचालन में हुई। शोकसभा मेंए सोसिएशन के जिला चेयरमैन व प्रदेश सचिव हरीमोहन शर्मा गुरूजी ने कहा कि कोरोना की महामारी के कारण देश एवं दुनिया में बड़ी संख्या में अपनी जान जोखिम में डालकर खबर पहुॅचाने वाले पत्रकार अछूते नहीं रहे। देश दुनिया में सबसे अधिक पेरू में 99 पत्रकारों, वर्जिल में 55 पत्रकारों एवं भारत में 53 पत्रकारों की कोरोना के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी। गुरूजी ने कहा है कि पिछले साल मार्च के बाद से 59 देशों में 600 से अधिक पत्रकारों के कोविड 19 के कारण मौत हुई।
Read More »इण्डियन डेंटल एसो. के डा. सचित खण्डेलवाल अध्यक्ष निर्वाचित
हाथरस,जन सामना। इंडियन डेंटल एसो.की एक बैठक सादाबाद गेट स्थित बीबीसीएन रॉयल रेस्टोरेंट में संपन्न हुई। जिसमें नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। नवीन कार्यकारिणी में डा. सचित खंडेलवाल को अध्यक्ष, डा. कुलदीप शर्मा सचिव, डा. दिनेश कुमार कोषाध्यक्ष एवं डा. वरूण गुप्ता को 2022 के लिए अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। इस अवसर नवीन कार्यकारिणी का फूलमालाओं से लादकर जोशीला स्वागत व सम्मान किया गया। बैठक में डा. अनुराग उपाध्याय, डा. राहुल वार्ष्णेय, डा. राहुल सिंह, डा. मोहित गर्ग, डा. सुमित शर्मा, डा. सचित खंडेलवाल, डा. कुलदीप शर्मा व दिनेश कुमार आदि उपस्थित थे।
Read More »हाथरस: रोहित वेमुला की याद में छात्रों ने मनाया शहादत दिवस
हाथरस,जन सामना। ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन की ओर से प्रतियोगिता हैदराबाद यूनिवर्सिटी में कुछ वर्ष पूर्व शहीद हुए छात्र ‘रोहित वेमुला’ की याद में आयोजित कीगई। जिसका परीक्षा परिणाम रोहित वेमुला के शहादत दिवस 17 जनवरी को घोषित किया गया। जिसमें प्रथम शिल्पी, सोमेंद्र, द्वितीय हिमांशु वर्धन, तृतीय वरुण, हरिओम ने प्राप्त किये। इनके अलावा टॉप 10, टॉप 5 छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि पालिका के पूर्व चैयरमैन अगम प्रिय सत्संगी, एड.भागीरथ सिंह सोलंकी, डॉ. हरप्रसाद, डॉ. गिरीश शर्मा प्रदेश सचिव ब्च्प्, संजय खान जिला सचिव ब्च्प्, नेत्रपाल सिंह, माधुरी गौतम, सुषमा सिंह, अखिलप्रदा मालिया, इंजी. धर्मेंद्र, नवाब खां अब्बासी, चरण सिंह बघेल, कॉमरेड जगदीश आर्य, प्रकाशचंद अलीगढ़ मण्डल अध्यक्ष भीम आर्मी, एड. एस सी निराला, मुन्नालाल, बंटी, भंतेजी, अमन सिंह, चौ0 राघवेंद्र, लकी चौधरी द्वारा शील्ड, डायरी तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। ।
Read More »राम जन्मभूमि निर्माण निधि समर्पण पदयात्रा,सहयोग की अपील
हाथरस,जन सामना। हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने अयोध्या में भगवान राम जन्म भूमि पर भव्य मंदिर निर्माण हेतु चलाये जा रहे निधि समर्पण अभियान की सफलता हेतु तमना की गढ़ी में जनसंपर्क पदयात्रा निकाली। पदयात्रा में शामिल दर्जनों हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को अभियान प्रमुख सुनीत आर्य एवं आरएसएस के नगर प्रचारक चंद्रशेखर द्वारा भगवा झंडा दिखाकर रवाना किया गया। कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण से संबंधित प्रचार सामिग्री को वितरित किय| निधि समर्पण अभियान में सहयोग करने की सभी से अपील की। पदयात्रा के संयोजक हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी के नगर उपाध्यक्ष शिवम सोलंकी ने कहा कि निधि समर्पण अभियान की सफलता के लिए हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता लगातार जनसंपर्क करते रहेंगे।
Read More »वाहन ने बाइक सवार 2 छात्रों को रौंदा, 1 गंभीर
हाथरस,जन सामना। दोपहर कॉलेज से पढ़कर घर लौट रहे बाइक सवार 2 छात्रों को आज एक अज्ञात वाहन टक्कर मार कर भाग गया और टक्कर से दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि एक छात्र को नाजुक हालत में अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। मुरसान क्षेत्र के गांव बंका निवासी 2 छात्र कान्हा पुत्र रघुवीर सिंह व सूरज पुत्र गुड्डा बागला कॉलेज में छात्र हैं और दोनों छात्र आज दोपहर अपनी बाइक द्वारा कॉलेज से अपने गांव लौट रहे थे| वह जैसे ही थाना मुरसान क्षेत्र के मथुरा रोड स्थित करवन नदी के पास पहुंचे तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार एक अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया जिससे दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद उक्त वाहन भाग जाने में सफल रहा। जबकि घटना की सूचना पाकर मौके पर तत्काल थाना मुरसान पुलिस पहुंच गई और पुलिस ने घायलों को तत्काल उपचार हेतु बागला अस्पताल भिजवाया। जहां से छात्र कान्हा को नाजुक हालत में उपचार हेतु अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
Read More »समारोह में मारपीट,युवक घायल
हाथरस,जन सामना। सासनी कोतवाली क्षेत्र के देदामई में बीती रात आयोजित समारोह में किसी बात को लेकर दो पक्षों में किसी बात को लेकर मारपीट हो गई। जिसमें धर्मवीर पुत्र शिव कुमार निवासी देदामई को चोटें आई। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिसको प्राथमिक उवचार देने के बाद छुट्टी दे दी गई है। इस संबंध में पूछे जाने पर पुलिस ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर मुकद्दमा दर्ज करने के बाद आगे की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
Read More »