-आरोपियों के पास से मृतक का ड्राइविंग लाइसेंस व मोबाइल बरामद
-संगठित गिरोह का मुखिया गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
कानपुरः जन सामना संवाददाता। कल्यानपुर थाना क्षेत्र में लूट व हत्या के इनामिया दो आरोपियों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से लूटा हुआ मोबाइल व हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया।
बताते चलें कि पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार थाना प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह की टीम ने लूट व हत्या के दोनों इनामिया आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
विदित हो किबिगत 20 फरवरी 2021 को थाना कल्यानपुर क्षेत्र में अमित यादव की हत्या हो गई थी। मृतक अमित यादव की पत्नी रेखा यादव ने दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। बताया गया था कि 19 फरवरी को बिठूर तिराहे से दो व्यक्ति उसके पति की ओमनी कार को बुक करवा के रसूलाबाद ले गये थे। वापस नहीं आये तो पुलिस से शिकायत की। पुलिस द्वारा सर्विलांस सेल व अन्य माध्यमों प्रयास करने पर पता चल गया कि औरैया हाइवे पर ओमनी कार लावारिस हालत में मिल गई। इसके बाद पुलिस ने काल डिटेल के आधार पर रसूलाबाद के चट मजरा भवानीपुर सुनासी निवासी प्रदुम्न गुप्ता उर्फ गोविन्द पुत्र नंदराम को पकड़ लिया। प्रदुम्न के अनुसार उसने आर्थिक तंगी के कारण रसूलाबाद के भवानीपुर सुनासी निवासी अपने दोस्त धर्मेन्द्र कुमार उर्फ छोटे लल्ला पुत्र लल्लू बाथम के साथ यह अपराधिक कृत्य किया। पुलिस हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल को बरामद कर लिया और आरोपियों को जेल भेज दिया।
दो अपर प्रधान पारिवारिक न्यायालयों में दो रिक्त पद हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 03 मार्च 2021
प्रयागराज। प्रधान न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय, इलाहाबाद सुनील कुमार ने अवगत कराया है कि जनपद इलाहाबाद के दो अपर प्रधान पारिवारिक न्यायालयों में दो रिक्त परामर्श दाताओं के पद की नियुक्ति हेतु सुपात्र व्यक्तियों के आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। आवेदनकर्ता के लिए शर्ते उल्लिखित की गयी है, जिसके अन्तर्गत यह प्रयास किया जायेगा कि व्यक्ति उसी जिले से सम्बंधित हो, जहां पर पारिवारिक न्यायालय स्थित हो, यदि इस तरह का कोई व्यक्ति नहीं मिलता है तो उस दशा में दूसरे जिले के लोगो को परामर्शदाता के रूप में नियुक्त करने में कोई बाधा नहीं है।
Read More »08 मार्च तक चलेगा विशेष मिशन शक्ति अभियान
जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागों को कार्ययोजना के अनुसार व्यवस्थित ढंग से कार्यक्रम आयोजित किये जाने के दिए निर्देश
प्रयागराज। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में संगम सभागार में 08 मार्च तक चलने वाले विशेष मिशन शक्ति अभियान के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागों की जिम्मेदारी तय करते हुए सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यक्रम के सफल आयोजन में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता न बरती जाये।
मुख्य विकास अधिकारी ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा की
अनुपस्थित ब्लाॅक मिशन प्रबन्धकों को नोटिस जारी करने के दिये निर्देश
खाता खोले जाने व रिवाल्विंग फण्ड वितरण की प्रगति संतोषजनक न पाये जाने पर जतायी नाराजगी
प्रयागराज। मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरी द्वारा शनिवार को विकास भवनमें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा की गयी, जिसमें अजीत कुमार सिंह, उपायुक्त स्वतः रोजगार व जिला मिशन प्रबन्धक तथा ब्लाॅक मिशन प्रबन्धकउपस्थित रहे। अनुपस्थित ब्लाॅक मिशन प्रबन्धकों को नोटिस जारी करने हेतु निर्देशितकिया गया। समूह गठन का लक्ष्य 4200 के सापेक्ष अभी तक 4104 समूहों का गठन इस वित्तीयवर्ष में अभी तक किया गया है।
अंतरराष्ट्रीय हवाई पट्टी परियोजना पूरी तरह बदहाल
शिवली/कानपुर देहात। तीन अरब 11 करोड़ 64 लाख 58 हजार रुपये लागत की अंतरराष्ट्रीय हवाई पट्टी परियोजना इन दिनों पूरी तरह बदहाल नजर आ रही है जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने औचक निरीक्षण किया। टूटी मिली बाउंड्री वाल को देख उसे बनवाये जाने के निर्देश दिए साथ ही हवाई पट्टी के बाउंड्री के अंदर कटीले पेड़ को काटकर साफ सफाई के निर्देश दिए। वही सूपा नांला के चौड़ीकरण करवाने की निर्देश दिए।
मैथा तहसील क्षेत्र के मरहमताबद गांव में तीन अरब 11 करोड़ 64 लाख 58 हजार रुपये लागत की अंतरराष्ट्रीय हवाई पट्टी परियोजना का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है। शनिवार को जिलाधिकारी दिनेश चंद्र व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने औचक निरीक्षण किया वही हवाई पट्टी की बाउंड्री वाल को टूटे पाए जाने पर एवं गन्दगी देख नाराजगी जाहिर की।
चुनावी रंजिश को लेकर गोलियों से भूनकर युवक की हत्या
इटावा। जनपद में कानून व्यवस्था को असलाहधारी अपराधियो ने उस समय खुली चुनौती दे डाली जब बाइक पर सवार होकर घर जा रहे समाजवादी पार्टी के पूर्व सभासद विमल वर्मा, मोनू वर्मा को आधा दर्जन से अधिक असलाहधारी बदमाशो ने घेरकर गोलियों से भूनते हुए मौत के घाट उतार दिया, हत्या की वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है, घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Read More »शिविर मे 14 वॉलंटियर्स ने किया रक्तदान
शिकोहाबाद/ फिरोजाबाद, जन सामना। नगर के पालीवाल महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त सात दिवसीय विशेष शिविर में छटवें दिन रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में राष्ट्रीय स्वयं सेविकाओं और सेवकों ने भाग लिया। जिसमें सबसे ज्यादा 11 छात्राओं सहित 14 वालंटियर्स ने रक्तान कर दिखा दिया कि अब महिला शक्ति किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं हैं। शिविर ग्राम पंचायत असुआ के पंचायत भवन में पिछले पाँच दिनो से चल रहा है। छटवें दिन मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता रहे।फिरोजाबाद से आये डॉक्टर्स की टीम में डॉ. विनोद धैर्य, डॉ. आरती सिसोदिया, मुजम्मिल, मूलचंद, हेमलता, महेंद्र,शशिकांत एवं कृष्णकांत ने सफलतापूर्वक ब्लड डोनेशन कार्यक्रम में सहभागिता निभाई। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. एमपी सिंह ने बताया कि यह वॉलिंटियर्स के लिए समाज के हितार्थ बहुत बड़ा योगदान है।
Read More »एबीबीपी कार्यकर्ताओ ने स्कूल प्रशासन का फूंका पुतला
फिरोजाबाद, जन सामना। एबीपी कार्यकर्ता काॅलेज की छात्राओ के साथ ट्रामा सेंटर पर एकत्रित हो गए। और स्कूल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। उसके बाद कार्यकर्ताओ ने काॅलेज प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पुतला लेकर जूलुस निकाला। और सुभाष तिराहे पर काॅलेज प्रशासन का पुतला दहन किया। काॅलेज की छात्रा स्नेहा पचैरी ने बताया कि हमारी प्रिंसीपल ने काॅलेज में कल बताया था जल्दी आना है। हम दस बजे आ गये थे उसके बाद भी हमें बाहर खड़ा कर दिया। कम से कम एक डेढ़ घंटे बाहर खड़ा करे रखा। जिसकी वजह से कई साथी छात्राओं की तबियत बिगड़ी। एबीवी की प्रांत छात्रा प्रमुख अवनी यादव का कहना है छात्राओं की हालत खराब होने के बाद भी दाऊदयाल प्रशासन का कोई जिम्मेदार अधिकारी ने उनका हाल-चाल तक नहीं जाना। ऐसे शिक्षिकाओं और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाए।
Read More »काॅलेज में देरी से पहुंचने पर प्रिंसीपल ने छात्राओं को निकाला बाहर
सात छात्राओ की बिगडी हालत, एबबीपी ने छात्राओं को कराया ट्रामा सेंटर में भर्ती
फिरोजाबाद, जन सामना। दस मिनट देरी से काॅलेज पहुंची तकरीबन दो दर्जन छात्राओं को कालेज प्रशासन ने काॅलेज के बाहर खड़ा करके गेट बंद कर दिया। काफी देर गेट पर खड़ी सात छात्राओं की गर्मी और तेज धूप से हालत बिगड़ गई। जिन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर लाया गया। सूचना पर जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुंद, भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार एवं मेयर नूतन राठौर छात्राओं की हालत जानने पहुंचे। वहीं एवीपी कार्यकर्ताओं ने दाऊयाल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं सुभाष तिराहे पर जुलूस निकालकर पुतला दहन किया गया। उत्तर क्षेत्र के कोटला चुंगी के समीप स्थित दाऊ दयाल कालेज में दस मिनट की देरी से कालेज पहुंचने पर प्रिंसीपल ने सभी छात्राओ को काॅलेज से बाहर कर निकालकर गेट बंद करवा दिया। काफी देर धूप में खडे रहने के कारण कई छात्राओ की हालत गर्मी के चलते बिगड गई। एम्बुलेंस को सूचना देने पर एम्बुलेंस मौके पर नही पहुंची। उसके बाद साथी छात्राओ ने
प्रत्येक घर को नल से जल कराऐं उपलब्ध -सीडीओ
फिरोजाबाद, जन सामना। हर घर को नल से जल उपलब्ध कराना केंद्र एवं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, योजना के तहत प्रत्येक घर को जल देने का लक्ष्य निर्धारित किया है, जल जीवन मिशन के अंतर्गत सरकार की योजना है कि प्रत्येक घर को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा सके। उक्त के क्रियान्वयन हेतु शासन स्तर से एन0सी0सी0 लिमिटेड नामक संस्था को अधिकृत किया गया है, तथा इनकी सपोर्टिंग एजेंसी के रूप में एस0आर0 सोसाइटी को जनपद में अधिकृत किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में उक्त फर्माें के प्रतिनिधियों डी0डब्ल्यू0एस0एम0 के सदस्यों एवं नोडल विभाग लघु सिंचाई के अधिशासी अभियंता सहायक अभियंता द्वारा अपने अधीनस्थों सहित प्रतिभाग किया गया। बैठक में उक्त फर्मों से उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यो की जानकारी ली गईं साथ ही उनके द्वारा अब तक कराए गए कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। एन0सी0सी0 फर्म के द्वारा अवगत कराया गया कि एन0सी0सी0 के द्वारा जनपद के समस्त ग्रामों को उक्त योजना से आच्छादित किया जाना है, जिसके सम्पादन हेतु हमारे द्वारा सर्वप्रथम उन क्षेत्रों का सर्वे कार्य करना है, जहां पाइप पेयजल योजना पूर्व से मौजूद नहीं है। सर्वे कार्य पूर्ण कर 90 दिन के अंतर्गत समस्त जनपद की डी0पी0आर0 सबमिट करना है।
Read More »