हाथरस। फुलेरा दूज के अवसर पर गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी प्रजापति महासभा के बैनर तले सामूहिक शादी का आयोजन किला मंदिर परिसर प्रांगण में किया गया तथा प्रजापति समाज के विशाल सामूहिक विवाह समारोह में समाज के लोगों की जहां भारी भीड़ उमड़ी वहीं केंद्रीय मंत्री एवं पालिकाध्यक्ष व भाजपा जिलाध्यक्ष आदि विशेष लोगों द्वारा भी भाग लिया गया और नवयुगल दम्पत्तियों को सुखमय एवं मंगलमय जीवन का आशीर्वाद भी दिया गया।
Read More »2 शातिर चोर लिये रिमाण्ड पर,माल बरामद
हाथरस। पुलिस द्वारा थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्रांतर्गत चोरी की घटनाएं करने वाले शातिर चोरों को न्यायालय से पुलिस कस्टडी रिमांड पर लाए गए 2 शातिर चोरों की निशादेही पर चोरी किए आभूषण आदि बरामद किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक गत 27 नवंबर 2021 को दीपक सोनी निवासी ऐहन द्वारा तहरीर के माध्यम से सूचना दी गई थी कि अज्ञात चोरों द्वारा उसके घर से आभूषण आदि समान चोरी कर ले गये है तथा 1 दिसम्बर को नरेन्द्र कुमार निवासी ऐहन द्वारा तहरीर के माध्यम से सूचना दी कि चोरो द्वारा उसके घर से आभूषण, नगदी आदि सामान चोरी कर ले गये है । घटनाओं के शीघ्र खुलासे हेतु पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा थानाध्यक्ष हाथरस जंक्शन को निर्देशित किया था।
Read More »8 हिंदू कन्याओं का विवाह और 3 मुस्लिम कन्याओं का हुआ निकाह
सिकंदराराऊ। क्षेत्र के गांव सूसामई में केके होलकर इंटर कॉलेज जाऊ में आयोजित गायत्री महायज्ञ एवं सामूहिक विवाह संस्कार के तीसरे दिन विवाह संस्कार में 8 हिंदू कन्याओं और 3 मुस्लिम कन्याओं का विवाह संस्कार कराया गया। श्रवण कुमार दीक्षित एवं संतोष ने वैदिक रीति से ग्रहस्थ जीवन के कर्तव्य को विस्तार से समझाया कि अगर इन बातों को जीवन में अपनाया जाए तो ग्रहस्थ जीवन में कभी लड़ाई- झगड़ा नहीं होगा । वरमाला के कार्यक्रम ने सभी को मोहित कर दिया । यह कार्यक्रम गायत्री परिवार जिला हाथरस के सभी कार्यकर्ताओं एवं समाज कल्याण ट्रस्ट सूसामई द्वारा आयोजित किया गया।
Read More »ग्राम प्रधान ने परखा स्कूल का हाल
सिकंदराराऊ। ग्राम पंचायत अगसौली प्रधान सुनहरी लाल यादव द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय अगसौली मंदिर का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने मिड डे मील, शिक्षण कार्य , साफ सफाई की व्यवस्था की पडताल की। ग्राम प्रधान ने कहा कि बच्चों को अच्छा खाना, दूध, मौसमी फल मीनू के आधार पर खिलाए जाएं ।
Read More »अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
सिकंदराराऊ। एटा रोड पर रेलवे फाटक के पास अज्ञात वाहन ने इस बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव सखी आबू तालिब पुर निवासी मेघ सिंह 50 वर्ष पुत्र वेद सिंह शुक्रवार को अपनी रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। जैसे ही वह रेलवे फाटक के पास एटा रोड पर पहुंचे तभी पीछे से जा रहे अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी ।जिससे बाइक सवार मेघ सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
Read More »यूक्रेन से लौटी छात्रा का भाजपा विधायक व जिलाध्यक्ष ने किया स्वागत
हसायन,हाथरस । रुस व यूक्रेन में चल रहे युद्ध के बीच में फंसे भारतीय छात्र छात्राओं को भारत सरकार जहां ऑपरेशन गंगा अभियान चलाकर सकुशल वापस लाकर उन्हें उनके घर भिजवा रही है वही कस्बा हसायन निवासी डॉक्टर दंपत्ति की पुत्री की वापसी पर आज क्षेत्रीय विधायक एवं भाजपा जिला अध्यक्ष आदि ने उनके घर पहुंचकर छात्रा की कुशलक्षेम ली और उसका स्वागत किया जबकि सादाबाद के छात्र तक्ष चौधरी के भी शीघ्र स्वदेश लौटने की संभावनायें हैं। मूलरूप से गांव कानऊ निवासी एवं वर्तमान में कस्बा हसायन निवासी डॉक्टर दंपत्ति डॉ राजवीर सिंह एवं डॉ ममता सिंह की पुत्री रिम्मी सिंह कुशवाहा यूक्रेन से सकुशल अपने घर वापस आ गई है।
Read More »धूमधाम से मनाया किसान संघ स्थापना दिवस
सादाबाद। नगर के जवाहर बाजार आगरा रोड स्थित श्री राम गेस्ट हाउस में भारतीय किसान संघ स्थापना दिवस 4 मार्च को किसान संघ के पदाधिकारियों द्वारा धूमधाम से मनाया गया । स्थापना दिवस के मौके पर जिला अध्यक्ष अरुणेश वार्ष्णेय अनिल पचौरी उदय कुमार बाल्मिक मुनेश कुमार परमार आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।
Read More »
नवीनीकरण केअभाव में प्रशासन कार्यवाही, शीत गृह किया सीज
सादाबाद । स्थानीय जलेसर मार्ग स्थित जय महालक्ष्मी शीतग्रह द्वारा वर्तमान सत्र की निर्धारित समयावधि में वर्ष 2020 व 2021 का नवीनीकरण ना कराये जाने पर, प्रशासन के आला अधिकारियों द्वारा कठोर कार्यवाही करते हुए शीत गृह को सीज कर दिया। कार्यवाही के दौरान शीत ग्रह स्वामी ने प्रशासनिक अधिकारियों के सामने हंगामा खड़ा करने का भी प्रयास किया गया किन्तु अधिकारियों के सख्त रवैये के चलते, शीतगृह स्वामी की मंशा पर पानी फिर गया। कार्यवाही के दौरान मौके पर जिला उद्यान अधिकारी, उप जिला अधिकारी विपिन शिवहरे, तहसीलदार सादाबाद आदि प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।
Read More »मामूली बात पर पड़ोसियों ने महिला को पीटा
ऊँचाहार, रायबरेली। तहसील क्षेत्र व गदागंज थाना क्षेत्र के मतीनगंज में मामूली बात पर पड़ोसियों ने एक महिला को पीट पीट कर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस की मदद से घायल महिला को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया।
बताते चलें कि गुरुवार की शाम मतीनगंज निवासिनी अंसरी बेगम 45 वर्ष का पड़ोस के ही कुछ लोगों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि इसी दौरान पड़ोसियों ने महिला को लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। मामले की सूचना पीआरवी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पीआरवी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को एम्बुलेंस की मदद से ऊँचाहार सीएचसी भिजवाया।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि मारपीट में घायल महिला सीएचसी आई थी, जिसका इलाज किया जा रहा है।
भट्ठे पर काम कर रहे मुंशी को दबंगों ने किया लहूलुहान
ऊँचाहार, रायबरेली । कोतवाली ऊंचाहार क्षेत्र के एक गांव में भट्ठे पर काम कर रहे मुंशी को कुछ दबंगों ने पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया । आनन-फानन उपरोक्त मुंशी को स्थानीय अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया, जहां से डाक्टरों ने उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
बताते चलें कि क्षेत्र के पट्टी रहस कैथवल स्थित ईट भट्ठे पर दबंगों ने मुंशी को लाठी डंडे व कुल्हाड़ी से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए सीएचसी लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहीं पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई।
बताया जाता है कि महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के रुकुमपुर गाँव निवासी विनोद कुमार क्षेत्र के पट्टी रहस कैथवल स्थित मौर्या बिक्र फील्ड ईट भट्ठे पर मुंशी की नौकरी करता है। शुक्रवार की सुबह वो ईट भट्ठे पर मौजूद था तभी आरोप है कि पड़ोसी गांव बसिया का बाग निवासी तीन लोग जो पहले से ही घात लगाए बैठे हुए थे, उस पर लाठी डंडे व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिसके बाद दबंगों ने उसे पीट पीट कर लहूलुहान कर दिया, आस पास मौजूद लोगों के पहुंचने पर हमलावर मौके से भाग निकले। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों द्वारा घायल मुंशी को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया।