कानपुर देहात| जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर में टिड्डी दल के नियंत्रण एवं राजकीय कृषि पक्षेल बारा कानपुर देहात का बीज उत्पादन हेतु के लिए कृषि निदेशालय लखनऊ से 60 एचपी का सोनालिका ट्रैक्टर एवं माउन्टेड स्प्रेयर कृषि विभाग कानपुर देहात को प्राप्त हुआ था| जिसे जनपद के बारा गांव निवासी पक्षेल अधीक्षक अरविन्द सिंह गौर को आज चाभी प्रदान किया गया। वहीं कृषि अधिकारी ने बताया कि पिछले वर्ष 2020 जून माह में प्रदेश में टिड़डी दल का प्रयोग हुआ था जिससे खरीफ फसलों का भी नुकसान हुआ था, टिड्डी दल एक साथ लाखों की संख्या में आगमन करते है, जिस क्षेत्र में इनका आक्रमा होता है वहां की हरियाली चट कर विरान कर देते है। इस कीट व्यस्क टिड्डिया हवा की दिशा में एक दिन में 100 से 150 किमी0 की दूरी तय कर लेती है। टिड्डी दल प्रायः सूर्यास्त के समय किसी न किसी पेड़ पौधों पर सूर्योदय होने तक आश्रय लेते है।
Read More »अपर सचिव पंचायतीराज विभाग ने बील्हापुर के ग्राम प्रधान से की वार्ता
कानपुर देहात| अपर सचिव पंचायतीराज विभाग मनोज कुमार सिंह ने वर्चुटल मीटिंग के माध्यम से प्रदेश के प्रधानों के साथ सीधा संवाद किया। पंचायत के माध्यम से संचालित योजनाओं को मजबूत बनाने के लिए और क्या प्रयास शासन द्वारा किया जाये, साथ ही उन्हें पंचायत द्वारा संचालित योजनाओं जैसे सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन इत्यादि के बेहतरी के लिए शासन का सहयोग मिल रहा है कि नही इसके लिए एक विस्तृत वार्ता प्रदेश के समस्त ग्राम प्रधानों से की गयी। इसीक्रम में कानपुर देहात जनपद से भी अपर सचिव पंचायतीराज विभाग मनोज कुमार सिंह ने बील्हापुर के ग्राम प्रधान मुर्श्रत खान से वार्ता की। मुर्श्रत खान ने बताया कि पंचायत भवन अत्यन्त जर्जर अवस्था में है, जिसके निर्माण हेतु हम प्रशासन से सहयोग की अपेक्षा करते है। कार्यक्रम में प्रगतिभाग कर रहीं मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पण्डेय ने इस बात का विश्वास उपस्थित ग्राम प्रधानों को दिलाया कि उन्हें हर तरह की प्रशासनिक मदद पंचायत संस्थाओं को मजबूत करने में की जायेंगी, क्योंकि किसी भी जनपद के विकास का मूल्यांकन पंचायत संस्थाओं द्वारा संचालित योजनाओं की मजबूती से ही लगाया जाता है।
Read More »डेंगू व मलेरिया से बचाव को विभिन्न क्षेत्रों में कराया जा रहा है छिड़काव
कानपुर देहात|जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में जनपदवासियों को संक्रामक रोगों से बचाव हेतु विविध क्षेत्रों में कार्य किये जा रहे है, इस मौसम में डेंगू का प्रकोप व मलेरिया का प्रकोप सबसे अधिक देखा जाता है, इसी लिए इससे बचाव हेतु प्रशासन द्वारा अनेक उपायों को अपनाया जा रहा है, इसीक्रम में जनपद कानपुर देहात के कुल 13 नगरीय निकायों में डेंगू एवं मलेरिया के प्रकोप से बचाव हेतु टेमीफास दवा का छिड़काव कराये जाने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। नगर पालिका परिषद पुखरायां के वार्ड इन्द्रिरानगर अम्बेडकर नगर झींझक के वार्ड नम्बर 14, 24 व 25 नगर पंचायत अकबरपुर के वार्ड नम्बर 7 अम्बेडकर नगर नगर पंचायत रूरा में सुभाषनगर, रामनगर, शिवली में साकेत नगर, रसूलाबाद में निराला नगर, डेरापुर में अम्बेडकर नगर, श्यामनगर व नारायण नगर, अमरौंधा में पातेपुर, जुलैठी, आजादनगर व कटरा, सिकन्दरा में विकास नगर, मोहम्मदनगर, गांधीनगर, मालवीय नगर, सुभाषनगर, पटेल नगर, राजेन्द्र नगर आदि नवसृजित नगर राजपुर में मदियापुर, मूसानगर में मूर्तजानगर, बिबियापुर तथा रनियां नगर पंचायत में अम्बेडकर नगर, विसायकपुर में कराया गया है। यह कार्य निकायों द्वारा प्रतिदिन अलग-अलग वार्डो में कराया जा रहा है।
Read More »झंडी दिखा डीएम ने किया पोषण माह का शुभारंभ
कानपुर देहात। भारत सरकार द्वारा चतुर्थ राष्ट्रीय पोषण माह 01 से 30 सिम्बर 2021 तक का आयोजन पोषण सम्बन्धित विभागों के कन्वर्जेन्स के सहायोग से पूर्व की भॉति इस वर्ष भी किया जा रहा है। शासन के दिशा-निर्देश के क्रम में आज कलेक्ट्रेट प्रांगण से जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह व मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय द्वारा रैली को झण्डी दिखाकर राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ किया गया। राष्ट्रीय पोषण माह के शुभारंभ के अवसर पर जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास खण्ड अकबरपुर के ‘‘अतिकुपोषित बच्चे अगम, इकरा, शौर्य एवं रिषभ को शहजन का पौधा दिया गया तथा दवा किट का वितरण किया गया।राष्ट्रीय पोषण माह 2021 हेतु चार बेसिक थीम निर्धारित की गयी जो निम्नवत्- प्रथम सप्ताह- सरकारी स्कूलों, आवासीय स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, ग्राम पंचायत की अतिरिक्त भूमि पोषणवाटिका की स्थापना हेतु पौधरोपण अभियान। द्वितीय सप्ताह- योगा एवं आयुष (बच्चों, किशोरी बालिकाओं तथा गर्भवती महिलाओं को केन्द्रित करते हुए योगा सत्रों का आयोजन। तृतीय सप्ताहः पोषण सम्बन्धी प्रचार प्रसार सामग्री, अनुपूरक पुष्टाहार आदि का वितरण। चतुर्थ सप्ताहः- सैम/मैम बच्चों के चिन्हांकन हेतु अभियान।
Read More »मेगा वैक्सीनेशन अभियान हेतु सम्पूर्ण तैयारियां करें सुनिश्चित: जिलाधिकारी
कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभाकक्ष में प्रमुख प्रशासनिक अधिकारियों एवं डॉक्टरों के साथ जिले के नागरिकों के हितार्थ संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी, जिसमें जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम वैक्सीनेशन की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रतिदिन कम से कम चौदह हजार नागरिकों का वैक्सीनेशन अवश्य किया जाए। उन्होंने सोमवार को आयोजित मेगा वैक्सीनेशन हेतु डॉ0 जतारया से कहा कि सम्पूर्ण व्यवस्थायें सुनिश्चित कर ले। कम से कम इस मेगा दिवस में पचास हजार लोगों का वैक्सीनेशन अवश्य किया जाए, इसके लिए जितनी भी सपोर्टिंग स्टाफ की जरूरत पड़ेगी उनकी व्यवस्था अवश्य कर ली जाए। साथ ही मुख्य चिकित्साधिकारी ए0के0सिंह ने जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए कहा कि इस मेगा अभियान में 80 प्रशिक्षित ए0एन0एम0 व जी0एन0एम0 को लगाया जायेगा, जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी एएनएम व जीएनएम अच्छा कार्य करेंगी उसको पुरस्कृत भी किया जायेगा। साथ ही जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सात बजे इस मेगा अभियान की शुरूआत अवश्य करा लिया जाए जिससे निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया जा सके। साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि इस बात को भी सुनिश्चित कर लिया जाये कि अपने-अपने बूथों का उद्घाटन सम्बन्धित गांव के प्रधान करेंगे। इस मौसम में डेंगू की समस्या सबसे अधिक देखी जाती है इसी के मद्देनजर जिलाधिकारी ने डा0 एपी वर्मा को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी गांव इस दृष्टि से संवेदनशील है वहां पर दवाओं का छिड़काव अवश्य किया जाये, साथ ही उन्होंने कहा कि डेंगू नियंत्रण के लिए एक कार्ययोजना अवश्य बना ले, साथ ही कलेक्टेªट सभाकक्ष व विकास भवन सभाकक्ष में स्थापित कन्ट्रोल रूम से डेंगू प्रभावित क्षेत्रों व लोगों की जानकारी निरंतर लेते रहे। वहीं जिलाधिकारी ने इस बैठक में गोल्डन कार्ड की समीक्षा करते हुए कहा कि 16 से 30 सितंबर के बीच गोल्डन कार्ड बनाने को लेकर जनपद में मेगा अभियान की शुरूआत की जा रही है, इसके लिए संबंधित अधिकारीगण व कर्मचारीगण सम्पूर्ण तैयारिया कर ले।
Read More »आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना में राजभाषा पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ
लालगंज/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता|जनपद के लालगंज आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना में दिनांक 1 सितंबर से 14 सितंबर 2021 तक राजभाषा पखवाड़ा का आयोजन मुख्य राजभाषा अधिकारी एम.के.अग्रवाल एवं राजभाषा अधिकारी संजय निगम की देख-रेख में किया जा रहा है।राजभाषा पखवाड़ा के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है।राजभाषा पखवाड़ा की शुरुआत दिनांक 1 सितंबर को आ.रे.डि.का. में स्थित ‘आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी‘ पुस्तकालय में ‘शब्द अनुवाद’ एवं ‘पत्र लेखन’ प्रतियोगिता से की गई।इस प्रतियोगिता में सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए आ.रे.डि.का. के लगभग 45 से 50 कर्मचारियों ने भाग लिया।प्रतियोगिता के दौरान आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना के वरिष्ठ सामग्री प्रबंधक संजय निगम सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।यह जानकारी आधुनिक रेल कोच कारखाना रायबरेली के मुख्य जन-संपर्क अधिकारी ने दी है
Read More »जन्माष्टमी के दिन नशे में हुए विवाद के बाद क्षेत्र पंचायत सदस्य का हुआ अपहरण
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता|कोतवाली क्षेत्र के दौलतपुर बाजार स्थित अपनी चाय की दुकान पर बैठे क्षेत्र पंचायत सदस्य को तीन बाइक सवार लोगों द्वारा मारपीट कर अगवा करने का मामला प्रकाश में आया है,घटना की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और आनन फानन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।दरअसल गांव निवासी प्रदीप कुमार पुत्र सुखलाल जो कि बीडीसी सदस्य है।जो गुरूवार की देर शाम गांव स्थित बाजार में चाय की दुकान पर बैठा था।अचानक तीन बाइकों से आधा दर्जन लोग वहां पहुंचे और उसको पीटना शुरू कर दिया। जिससे वहां पर अफरा तफरी मच गई वहां पर मौजूद लोगों के शोर मचाने पर बाइक सवार लोगों ने बीडीसी सदस्य को बाइक में बिठाकर फरार हो गए,इसी दौरान बाइक सवार एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया,वहीं सरेशाम घटना से वहां पर हड़कंप मच गया। मामले की सूचना पर कोतवाल विनोद कुमार सिंह मयफोर्स मौके पर पहुंचे और घटना की जांच पड़ताल की,वहीं ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
Read More »महिलाओं के लिए सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
ऊंचाहार/ रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता| एनटीपीसी ऊंचाहार की महामना मदन मोहन मालवीय मिशन द्वारा क्षेत्र के खुर्रमपुर ग्राम सभा के पंचायत भवन में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया।गांव में एनटीपीसी में एक मिशन के तौर पर कार्य कर रही टीम की ओर से बुधवार को निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण कोर्स का शुभारंभ हुआ। खुर्रमपुर ग्राम सभा के पंचायत भवन में एनटीपीसी के मदन मोहन मालवीय मिशन की टीम ने ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्यक्रम शुरू किया है।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत होने खुर्रमपुर ग्राम सभा के प्रधान प्रतिनिधि एवं समाजसेवी विनय शुक्ला उर्फ बाबा ने कहा कि परिवार संचालन में महिलाएं भी आर्थिक रूप से योगदान दे सकें इसी उद्देश्य से एनटीपीसी की महामना मदन मोहन मालवीय मिशन टीम के द्वारा सिलाई प्रशिक्षण के केंद्र को शुरू किया जा रहा है।इस कार्यक्रम के दौरान एनटीपीसी के कर्मचारियो के साथ साथ मदन मोहन मालवीय मिशन टीम की महिला सदस्य एवं खुर्रमपुर ग्राम सभा के प्रधान प्रतिनिधि और समाजसेवी विनय शुक्ला उर्फ बाबा सहित गांव की वरिष्ठ लोग और महिलाएं भी मौजूद रहीं।
Read More »सड़क पर सज रही मांस की दुकानें,व्यापारियों पर मेहरबान प्रशासन
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता|जनपद की जनता को स्मार्ट सिटी के सपने दिखाए जा रहे हैं जबकि जमीनी हकीकत इससे विपरीत है। कोतवाली क्षेत्र ऊंचाहार के गली मोहल्ले और भीड़भाड़ वाले बाजार बूचड़खाना बनते जा रहे है।क्षेत्र की सड़कों पर खुलेआम अवैध रूप से मांस की दुकानें संचालित हो रही है।एक दो को छोड़ दें तो नगर में किसी भी मांस विक्रेता के पास दुकान खोलने का लाइसेंस नहीं होगा।ऊंचाहार क्षेत्र के कई मुख्य मार्गों पर जैसे सलोन रोड के गंदा नाला का पुल,एनटीपीसी गेट नंबर 2 का मुख्य बाजार, बहेरवा चौराहा, बीकरगढ़ बाजार जिसमें से यह सभी रहवासी क्षेत्र भी है इन पर खुलेआम गुमटी में और सड़क के किनारे जमीन पर बैठकर मांस मछली बेची जाती है।पशु वध से निकलने वाला अपशिष्ट पदार्थ भी दुकानदार सड़क के किनारे फेंक देते हैं या फिर सड़क के बगल से गुजरने वाली छोटी सी नहर अथवा तालाब में फेंक देते हैं।इससे आती दुर्गंध से स्थानीय लोगों का जीना दूभर हो रहा है।
Read More »न्यायिक मजिस्ट्रेट की गाड़ी पर ट्रक चढ़ाने का प्रयास,दबोचा
सादाबाद। हाथरस से सादाबाद लौटते वक्त हतीसा पुल के निकट ट्रक द्वारा न्यायिक मजिस्ट्रेट की गाड़ी को टक्कर मार दी गई। इसके बाद गाड़ी पर ट्रक चढ़ाकर जान लेने का प्रयास किया गया। इस मामले में कोतवाली चंदपा में अर्दली द्वारा मुकद्दमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
Read More »