फिरोजाबाद। जिलाधिकारी, जिला उपसंचालक चकबंदी चंद्रविजय सिंह ने बताया कि उप्र जोत चकबंदी के द्वारा अधीन यथा प्रतिनिहित अधिकारों का प्रयोग करके चकबंदी संचालक, उत्तर प्रदेश एतदद्वारा विज्ञापित किया गया है कि इस विज्ञप्ति के सरकारी गजट में प्रकाशित होने को दिनांक से तहसील सिरसागंज जनपद के अफजलपुर इमलिया एवं कोरारी खेड़ा ग्रामों में चकबंदी प्रक्रिया समाप्त हो गई है।
Read More »उतना ही परोसे थाली में, व्यर्थ न जाए नाली में-अश्वनी जैन
फिरोजाबाद। विश्व में प्रतिवर्ष सात जून को विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने की घोषणा दिसम्बर 2018 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा खाद्य और कृषि संगठन के सहयोग से की गयी थी। यह दिवस मनाने का उद्देश्य समस्त जनमानस को जागरूक करना है। जो दूषित भोजन का सेवन करने से गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हो जाते हैं। इसके साथ ही यह सुनिश्चित किया जाना है कि प्रत्येक व्यक्ति को पर्याप्त मात्रा में सुरक्षित एवं पौष्टिक भोजन मिल सके। इस वर्ष की थीम स्वस्थ कल के लिए आज का सुरक्षित भोजन है। यह थीम सुरक्षित भोजन के उत्पादन और उपभोग पर केंद्रित है।
Read More »राष्ट्रीय युवा वाहिनी गौ-प्रकोष्ठ ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
फिरोजाबाद। राष्ट्रीय युवा वाहिनी गौ-प्रकोष्ठ का एक प्रतिनिधि मंडल ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा है। जिसमें जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू किये जाने की मांग की गई है। राष्ट्रीय युवा वाहिनी गौ-प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिंदूवादी पं. हर्देश शर्मा ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन में कहा है कि यूपीएससी की परीक्षा में से उर्दू विषय को हटाकर संस्कृत विषय को अनिवार्य किये जाने, राष्ट्रहित में जसंख्या नियंत्रण कानून बनाये जाने, मुस्लिम पर्सनल बोर्ड व मुस्लिमत माइनाॅरिटी कमीशन को समाप्त किये जाने की मांग की है।
Read More »सवर्ण महासभा ने खुशी दुबे को रिहा किये जाने की मांग
फिरोजाबाद। भारतीय सवर्ण महासभा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में अपर जिलाधिकारी को सौंपा है। जिसमें संगठन के पदाधिकारियों ने खुशी दुबे को रिहा किये जाने की मांग की है। प्रदेश अध्यक्ष संजीव उपाध्याय के नेतृत्व में सोमवार को कलैक्ट्रेट पहुंचे पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम सौपें ज्ञापन में खुशी दुबे को रिहा किये जाने की मांग की है। जिसमें संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि खुशी दुबे का कोई अपराधिक इतिहास नहीं है। उसकी शादी को मात्र तीन दिन हुए थे। लेकिन पुलिस ने अपनी वाहवाही लूटने के लिए निर्दोष खुशी दुबे को जेल भेज दिया। काफी दिनों से जेल में बंद हैं। उनकी तबीयत भी खराब हो गई। सवर्ण महासभा के पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार से खुशी दुबे को तुरंत रिहा किये जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में सूर्य प्रकाश रावत, लवी तिवारी, कुलदीप गुप्ता, रितिक उपाध्याय, संतोष शर्मा आदि मौजूद रहे।
Read More »
महापौर ने किया हाॅटमिक्स सडक का औचक निरीक्षण
फिरोजाबाद। नगर निगम के द्वारा 14 वित्त आयोग के अन्तर्गत पेमेश्वर गेट से उर्वशी तिराहे तक बनाई जा रही हाॅटमिक्स सडक का महापौर के द्वारा औचक निरीक्षण किया गाया। निरीक्षण के दौरान महापौर ने कार्यदाई संस्था को गुणवत्ता के अनुरूप समय सीमा के अन्दर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।महापौर नूतन राठौर वार्ड न. 27 पेमेश्वर गेट से उर्वशी तिराहे तक 44 लाख, 48 हजार, 251 रू की लागत से बनाई जा रही हाॅटमिक्स सडक का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान माहापौर ने सडक निर्माण एवं साइड पटरी पर लगाई जा रही इंटर लाॅकिंग निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होने कार्यदायी सस्था के ठेकेदार को गुणवत्ता के अनुरूप तय समय सीमा के अन्दर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। साथ ही ठेकेदार को निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग न करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान नामित पार्षद राखी गुप्ता, अजय गुप्ता, अवर अभियन्ता प्रवीन कुमार, अमन मिश्रा, संजय गुप्ता मौजूद रहे।
Read More »नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए जल्द शुरू होगी जमीन अधिग्रहण की प्रक्रियाःमुख्य सचिव
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर से सम्बंधित प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग एण्ड इम्प्लीमेन्टेशन कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई।मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा एयरपोर्ट डाॅ0 अरुण वीर सिंह ने कमेटी के समक्ष एजेंडा प्रस्तुत किया। इस प्रस्तुतीकरण में मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा बताया गया की एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के सम्बन्ध में कार्यवाही की जा रही है तथा इसके लिए 1185 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण करना होगा।जिस पर करीब 2890 करोड़ रुपये का व्यय भार आयेगा। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी द्वारा निर्देश दिए गए की अंशधारिता के अनुसार नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण अपनी धनराशि कलेक्टर गौतमबुद्ध नगर को भेज दे। राज्य सरकार द्वारा 1084 करोड़ रुपये का अपना अंशदान पहले ही उपलब्ध कराया जा चुका है।बैठक में औद्योगिक विकास आयुक्त, अपर मुख्य सचिव वित्त, अपर मुख्य सचिव नागरिक उड्डयन, संयुक्त सचिव नागर विमानन मंत्रालय, सीईओ ग्रेटर नोएडा, सीईओ नोएडा, निदेशक नागरिक उड्डयन और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड नायल के नोडल ऑफिसर शैलेंद्र भाटिया द्वारा प्रतिभाग किया गया।
Read More »एक्सप्रेस-वे व नदियों के किनारे भी व्यापक स्तर पर कराया जाये वृक्षारोपण :मुख्य सचिव
लखनऊ। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वृक्षारोपण अभियान के सम्बन्ध में सभी मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से आवश्यक दिशा.निर्देश दिये गये।मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि इस वर्ष 30 करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है तथा सभी विभागों को लक्ष्य आवंटित कर दिये गये हैं। सभी जिलाधिकारी जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक कर वृक्षारोपण के लिए कार्ययोजना तैयार कर लें।
Read More »कोविड.19 में अनाथ हुए बच्चों के लिए मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना शुरू
प्रयागराज। जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री पंकज कुमार मिश्र ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि 0 से 18 वर्ष की उम्र तक के ऐसे सभी बच्चे जिनके माता तथा पिता दोनों की मृत्यु कोविड.19 के संक्रमण से महामारी के दौरान हो गई हो या जिनके माता या पिता से एक की मृत्यु 01 मार्चए 2020 से पूर्व हो गयी थी तथा दूसरे की मृत्यु कोविड.19 के संक्रमण से महामारी के दौरान हो गई थी तथा उनके वैध संरक्षक (Legal Guardian) की मृत्यु कोविड.19 के संक्रमण से महामारी के दौरान हो गई है|
Read More »सत्ता संरक्षित अपराधियों के आगे पूरा सिस्टम पस्त : अखिलेश यादव
जो मुख्यमंत्री अपना जनपद नहीं संभाल सकते है, वह प्रदेश क्या सम्भालेगे?
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा की डबल इंजन सरकार यार्ड में खड़े-खड़े जंग खाने से स्टार्ट होने की दशा में नहीं रह गयी है। इसलिए उसे रेलवे की सिकलाइन में पहुंचा दिया गया है। दिल्ली से आए पर्यवेक्षकों ने भी मान लिया है कि जब इस सरकार को जाना ही है तो ज्यादा माथापच्ची क्यों की जाए? प्रदेश कोरोना महामारी के समय भाजपा सरकार पूरी तरह असहाय मुद्रा में रही। इलाज और दवाओं के अभाव में मरीज तड़प-तड़प कर मरते रहे। आपदा में अवसर तलाशने वालों ने खुली लूट की। सत्ता संरक्षित अपराधियों की चांदी रही। ध्यान भटकाने के लिए नए-नए प्रोपैगंडा और हंथकडे ही भाजपा का शासन है।
राज्य सरकार द्वारा जारी बाल सेवा योजना 2021 का लाभ उठाये
कानपुर देहात। उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन में अनिल कुमार झा, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात के निर्देशानुसार में सचिव साक्षी गर्ग द्वारा बताया गया कि कोविड-19 के गंभीर प्रकोप के कारण देश की आर्थिक स्थिति बिगड़ने के साथ-साथ बहुत से लोगों ने अपनों को खो दिया है। कोरोना महामारी के कारण बहुत से छोटे बच्चे ने समय से पहले ही अपने माता पिता का साया उठते हुए देखा है और बहुत सारे बच्चे ऐसे हैं जिनकी जिम्मेदारी उठाने वाला भी कोई नहीं है। इन्हीं सब परेशानियों को मद्देनजर रखते हुए अनाथ बच्चों की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाने का फैसला लिया है, ऐसे सभी बच्चों के लिये उ०प्र० सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना 2021 आरम्भ की गयी है।
Read More »