शिकोहाबाद/फिरोजाबाद। पूर्व प्रधानमंत्री और संचार क्रांति के जनक भारत रत्न स्व. राजीव गांधी ने ही आधुनिक भारत का सपना देखा था। आज अगर वह जीवित होते तो देश महाशक्ति की दिशा में आगे बढ़ता। यह बात कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने घर संसार कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कही। उन्होंने सर्वप्रथम स्व. राजीव गांधी की शहादत दिवस पर श्रद्वांजली अर्पित करते हुए कहा कि देश में संचार क्रांति, पंचायती राज, 18 साल की उम्र में युवाओ को वोट देने का अधिकार राजीव गांधी की ही देन हैं। अगर देश का युवा, किसान, मजदूर सम्पन्न होगा। तभी देश प्र्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा। साथ ही बताया कि प्रदेश की प्रभारी तथा कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा के आहवान पर तथा प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश एवं महासचिव प्रभारी प्रकाश प्रधान, प्रभारी प्रदेश सचिव मुनेंद्र पाल सिंह राजपूत के मार्गदर्शन पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कोरोना मरीजों, एम्बुलेंस चालको तथा स्वास्थ विभाग के लोगो को भोजन वितरित किया जायेगा। वहीं सेवा की इस कड़ी में कोरोना पीड़ित मरीजों को जिला कांग्रेस कमेटी फिरोजाबाद ब्लॉकों में, न्याय पंचायतो मे कोरोना किट वितरण करेंगी।
Read More »यूथ कांग्रेस ने वार्डों को किया सैनिटाइज
कानपुर दक्षिण। यूथ कांग्रेस द्वारा प्रत्येक वार्ड में सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जहाँ पूरा विश्व परेशान हैं ।वही कई दिनों से लगातार वार्ड 70 गुंजन विहार,बर्रा साउथ जे.सेक्टर एवं के.सेक्टर,वार्ड.82 हरदेव नगर से घरों में सैनिटाईजर छिड़काव के लिए फोन आ रहे थे। तत्पश्चात कानपुर दक्षिण यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गौरव पाण्डेय के नेतृत्व में कानपुर दक्षिण के उन्ही वार्डो में पहुच कर पूरी मुस्तैदी के साथ सैनिटाइजर छिड़काव का कार्य युवा कांग्रेस की वॉलिंटियर टीम के साथ कराया गया।वार्डो के लोगो ने इस कार्य को करने पर गौरव पांडेय और उनकी टीम की खूब प्रसंसा की। सैनिटाइजेशन का कार्य करने में मुख्य रूप से विक्की भदौरिया,हिमांशू गुप्ता, मोना शर्मा,श्याम वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
Read More »टीकाकरण की धीमी गति पर नाराज दिखे डीएम
कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक समीक्षा बैठक टीम.9 की आयोजित की गयी। जिसमें डाक्टराें और प्रशासनिक अधिकारियों ने सहभागिता किया। इस बैठक के दौरान यह बतलाया गया कि आज कुल पांच पाॅजिटिव केस जनपद में आये। इस तरह जनपद में कुल 184 केस बचे हुए है। 125 मरीज कोविड.19 से ठीक हुए है। एल.1 में तीन मरीज है। एल.2 में कुल सात मरीज हैए जबकि प्राइवेट हाॅस्पिटलों में 16 मरीज है। प्राइवेट हाॅस्पिटल में गौरी में सबसे ज्यादा 11 मरीज है। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देशों के अनुसार प्रतिदिन कम से कम चार हजार मरीजों की टेस्टिंग की जाये।वैक्सीनेशन की स्थिति पर जिलाधिकारी अत्यन्त असंतुष्ट नजर आये और उन्होंने इस बात के लिए एक योजना बनाने के लिए कहा कि जिसके लिए पांच से दस उत्साही अधिकारियों को इसकी देख रेख करने के लिए लगाया जाये| साथ ही हर लेखपाल को टीकाकरण के लिए पांच व्यक्तियों की जिम्मेदारी सौंपी जाये।
Read More »सैफई में शनिवार पहुँचेंगे सीएम योगी ,अधिकारियों की साँसे थमी
सैफई /इटावा । शनिवार को सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ मुलायम नगरी पधार रहे है इसके लिए सभी व्यवस्था चुस्त दूरस्त कर ली गयी है। ज़िलाधिकारी श्रुति सिंह, एसएसपी डॉ ब्रजेश कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सदर सिद्दार्थ उपज़िलाधिकारी हेम सिंह लगातार व्यवस्था में जुटे है। मुख्यमंत्री के निरीक्षण से मेडिकल यूनिवर्सिटी के अधिकारियों की साँसे फूल रही है। एतिहासिक दिन होगा जब प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ उस नेता के सपने के महल को निहारने आएंगे। जो उन गरीब मरीजो के लिए बनवाया गया था जिनको फ्री दवा और मुफ्त इलाज मिल सके।उस नेता के सपने के महल को निहारेंगे जो किसानों और गरीबो के लिये उनके हित के लिये लड़ता रहा। जिस नेता ने अपने महानायक डॉक्टर राम मनोहर लोहिया के सपने को साकार किया।रोटी कपड़ा सस्ती हो.दवा पढ़ाई मुफ्ती होइसी सपने को गरीबो के लिये गाँव मे साकार कर मेडिकल यूनिवर्सिटी बना दी। आज उसी सपने को मुख्यमंत्री जब निहारेंगे तो उनकी पैनी नजर जरूर सपनो के महलों के अंदर बैठे भ्रस्टाचारी लोगो पर पड़ेगी। जो इस महल की दीवारो को पिछले कई सालों से दीमक की तरह चाट कर खोखली कर चुके है। मरीज दवा और इलाज के अभाव में मरता रहा सिस्टम्स हँसता रहा ओर करोड़ो का बजट चटता रहाएसिस्टम की लापरवाही से विश्वविद्यालय की साँसे कई सालों से बन्द थी। सिस्टम सोता रहा,मरीज आहें भर भर रोते रहे और मरते रहेएशिवपाल जागे तो साँसों को उनका सहारा मिला और साँसों को सेना ने थोड़ी राहत दी।जब मची त्राहि त्राहि की काली घटा तब जाकर कुलपति को हटा छुट्टी पर भेज दिया गया
Read More »चौकी पांडुनगर में उपद्रव पर FIR की मांग शिकायत
कानपुर। पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर तथा एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर ने 17 मई 2021 को पुलिस चौकी पांडुनगर, थाना काकादेव, कानपुर नगर में पुलिस चौकी पर किये गए उपद्रव, मारपीट, गालीगलौज आदि की एफआईआर दर्ज किये जाने की मांग की है।
पुलिस कमिश्नर कानपुर नगर को भेजे अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक सुरेन्द्र मैथानी के आवास पर कथित हमले के बाद कतिपय बदमाश पकडे गए तथा बदमाशों को पुलिस चौकी पांडुनगर लाया गया। वहां इन पकडे गये लोगों पर पुलिस के तमाम अफसरों के सामने तथा उनकी मौजूदगी में उनके साथ जम कर मारपीट, गाली गलौज तथा उपद्रव किया गया।
चौतरफ़ा दुःखों से घिरी बिटिया के लिए रीढ़ की हड्डी बना जायसवाल युवा क्लब
क्लब पदाधिकारियों ने दुख की घड़ी में बिटिया की मदद कर दिलाया भरोसा JYC आपके साथ!
जायसवाल युवा क्लब के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशन में परिवार से मिला क्लब का प्रतिनिधि मंडल, आर्थिक मदद के साथ दिलाया हर संभव मदद का भरोसा
जौनपुर। वैश्विक महामारी कोरोना से हर तरफ तबाही का मंजर है। खतरनाक संक्रमण ने न जाने कितने परिवारों की खुशियां छीन ली, लोग चाहकर भी अपनो को नहीं बचा सके। न जाने कितने लोग काल बने कोरोना के गाल में समा गए। तबियत बिगड़ने पर कोई खराब सिस्टम की भेंट चढ़ गया तो कहीं आर्थिक परिस्थितियों ने मरने पर मजबूर किया। लेकिन इन सबके बीच मानव कल्याण का भाव रखने वाले जनसेवियों ने लोगों की मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी! यूपी के एक गांव में परिवार की परिस्थितियों की सूचना मिलते ही संगठन जायसवाल युवा क्लब द्वारा परिवार की मदद और दिया गया भरोसाए रीढ़ की हड्डी साबित हुआए जिसकी लोग सराहना कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि मानवता अभी भी जिंदा है। दरअसल उत्तर प्रदेश के लोगों ने जब अखबार उठाया तो उसमें एक आश्चर्यजनक और अत्यंत दुखद खबर से प्रदेशवासियों का सामना हुआ, खबर संक्षेप में यह थी कि एक 21 वर्षीय बिटिया जिसके पिता का साया उसके सिर से 18 वर्षों पूर्व ही उठ गया था। और जिस समय बच्चों को अपने अभिभावक की आवश्यकता सर्वाधिक होती है कोरोना ने उस बिटिया से उसकी मां को भी छीन लिया ।
Read More »ओडीओपी योजना में लोन के लिए कर सकते हैं आवेदन इच्छुक व्यक्ति
कानपुर देहात। उ0प्र0 शासन/उद्योग निदेशालय द्वारा “एक जनपद एक उत्पाद” (ओ0डी0ओ0पी0) योजनान्तर्गत ओ0डी0ओ0पी0 की विभिन्न विधाओं से जुडे अकुशल हस्तशिल्पियों/कारीगरों को 10 दिवसीय आवासीय कौशल अभिवर्धन प्रशिक्षण प्रदान कराये जाने के निर्देश दिये गये है। यूटेन्शिल्स बर्तन/प्लास्टिक उत्पाद से जुडे जनपद के ऐसे कुशल एवं अकुशल अभ्यर्थी योजना में आवेदन कर सकते है। जानकारी देते हुए जीएम डीआईसी चन्द्रभान सिंह ने बताया कि उक्त योजनान्तर्गत पात्र आवेदनकर्ता की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी आवश्यक है तथा शैक्षणिक योग्यता की कोई अर्हता नहीं है। इच्छुक आवेदक दिनांक 15 जून 2021 तक आनलाईन diupmsme.upsdc.gov.in आवेदन कर सकते है। अन्तिम तिथि के बाद कोई आवेदन पत्र स्वीकार नही किया जायेगा। अधीक जानकारी के लिये कार्यालय जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, कानपुर देहात में किसी कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते हैं।
Read More »6100 रुपए की खातिर भिखारी की हुई थी हत्या, पुलिस ने किया खुलासा
इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा में 16 जून 2021 को भिखारी की हुई हत्या का पुलिस के द्वारा खुलासा किया गया। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया हत्या 6100 रुपए को लेकर भिखारी की तीन लोगों ने हत्या की थी और इस हत्या में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जबकि एक आरोपी फरार हैं। जनपद के पछायगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत 3 दिन पहले एक खेत में जला हुआ शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी। इसी दौरान पछायगांव पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है।
Read More »जिला अस्पताल मे हेल्प डेस्क का गठन, हेल्पलाइन नंबर के जरिए लीजिए कानूनी सलाह
कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन में जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनिल कुमार झा के निर्देशानुसार जिला स्तर पर जिला अस्पताल कानपुर देहात में स्थित वन स्टॉप सेंटर में कोविड.19 महामारी बचाओ एवं विधिक सहायता हेतु सचिव साक्षी गर्ग द्वारा हेल्प डेस्क का गठन किया गया।
Read More »किसान का भुगतान न होने पर डीएम जताई नाराजगी
कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने रनियां में स्थित गेंहू क्रय केन्द्र का निरीक्षण किया। जहां पर उन्होंने अश्विनी कुमार नामक व्यक्ति से बात की जो वह कृषक थे। और उन्होंने अपना गेंहू क्रय केन्द्र पर क्रय किया था। लेकिन अभी तक उनके पैसे का भुगतान नही हुआ है। इस पर उन्होंने तहसीलदार अकबरपुर संजय सिंह को सोमवार तक इस सम्बन्ध में सारी रिपोर्ट लेकर अवगत कराने को कहा, उन्होंने गेंहू खरीद केन्द्र की अव्यवस्था पर अत्यन्त निराशा व्यक्त की और उन्होंने आदेशित करते हुए कहा कि यहां की व्यवस्थाओं को शीघ्र अतिशीघ्र सुधार लिया जाये।
Read More »