कानपुर, अर्पण कश्यप। कानपुर की पुलिस कही अच्छे तो कही बुरे कामों में आये दिन चर्चा में रह रही हैं। जहाॅं एक ओर मोदी सरकार पुलिस को नियम के साथ लाॅक डाउन में आकस्मिक सेवा में काम करने वाले को न परेशान करने का आदेश देती है।
वही दुसरी ओर यूपी पुलिस आदेशों को अपने ठेंगे पर रखती हैं।
मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र का हैं। जहाॅ मसवानपुर चौराहे पर चैकिंग के दौरान मसवानपुर निवासी नीरज कुमार जो कि जलसंस्थान में मेंटेनेंस का काम देखते है व दुसरे आशीष सिंह चन्देल जो कि द्वितीय लिपिक पद पर कार्ययत है। को मंगलवार सुबह ड्यूटी से आते वक्त मसवानपुर चौराहे पर रोककर पूछताछ की गयी। जिसमे उनके द्वारा अपना आईडी कार्ड जो कि आकस्मिक सेवा के लिये बनया गया था। को पुलिस ने फाड़ दिया। साथ ही मारपीट कर गाडी का चालान भी कर दिया।
कोरोना से नहीं, भूखों मरने की चिन्ता सता रही है बाबू !
⇒कोरोनाकालः कर्मभूमि को त्यागकर जन्मभूमि पहुंचने में समझ रहे भलाई
⇒26 मजदूरों का जत्था पैदल ही निकल पड़ा सिरसागंज से दरभंगा के लिये
⇒गुजैनी बाईपास पर बिना सोशल डिस्टेंसिंग के बितायी रात
अर्पण कश्यपः कानपुर नगर। कोरोना के कहर से बचने के लिये जहां लोग अपने अपने घरों में रहने में अपनी भलाई समझ रहे हैं तो वहीं ऐसे समय यानि कि लाॅकडाउन के दौरान 26 मजदूरों का जत्था सिरसागंज से पैदल ही दरभंगा बिहार के लिये निकला पाया गया। इस जत्थे ने आज की रात गुजैनी बाईपास पर गोविन्दनगर थानान्र्तगत व्यतीत की। मजदूरों ने बताया कि वो 3 अप्रैल की सुबह सिरसागंज से पैदल निकले थे और 7/8 अप्रैल की रात्रि को यहां आ पाये हैं। इन बेबस मजदूरों ने बताया कि राहगीरों की मदद से उन्हें कहीं पर कुछ खाने को खाना तो कहीं पर सोने की जगह दी गयी।
कांशीराम अस्पताल में कार्यरत स्टाफ नर्स का काटा चालान
कानपुर नगरः अर्पण कश्यप। कोरोना के संक्रमण से बचाव को देखते हुए पूरे शहर को लाॅक डाउन किया गया है और आवश्यक श्रेणी में आने वाली सेवाओं के कर्मचारियों को आवागमन की छूट है। लेकिन दौरान कुछ ऐसे शर्मसार करने वाले नजारे सामने आ रहे हैं जो पुलिस विभाग की छवि खराब करने के लिये काफी हैं। कांशीराम अस्पताल में स्टाप नर्स के पद पर कार्यरत ममता रानी ने बताया कि नजीराबाद थाना क्षेत्र के कोकाकोला चौराहे पर चेकिंग के दौरान मैने अपना परिचय पत्र दिखाया तो थानेदार मनोज रघुवंशी ने घुड़की दिखाते हुए कहा कि ऐसा कार्ड तो कोई भी बनवा सकता है।
Read More »नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर में सैनेटाइजर का कराया छिड़काव
फिरोजाबाद। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने तीन किलोमीटर के दायरे में बाहरी व्यक्तियों के जांच एवं मॉपिंग के कराई। सर्विलांस के समय किसी को भी घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जा रही।
तब्लीगी जमात से जुड़े व्यक्तियों के सम्पर्क में रहने वालों की स्वास्थ्य विभाग लगातार खोज कर रहा है। सीएमओ के निर्देश पर प्रतिबंधित चैकी गेट, आगाशाही मस्जिद, दुर्गेशनगर एवं नैनी ग्लास क्षेत्र में नाकाबंदी करते हुए बाकी बचे लगभग ढाई से तीन हजार घरों पर बाहरी लोगों के बारे में जानकारी हासिल की। टीमें परिवार में रहने वाले की संख्या, नाम एवं आधार कार्ड भी देख रही हैं। सर्विसलांस के साथ इलाकों में सफाई, दवा छिड़काव भी कार्य किया जा रहा है। वहीं नगर निगम टीम ने बस स्टैंड के आस-पास प्रतिमाओं पर सैनेटाइजर से छिड़काव किया गया। इस दौरान जोनल सैनटरी आफीसर दलवीर सिंह, अरविंद भारती मौजूद रहे।
प्रेम प्रंसग के चलते परिजनों ने किशोरी की हत्या कर दी!
टूंडला। बेटी को प्रेमी के साथ देख परिजन अपना आपा खो बैठे। परिजनों ने झूठी शान के लिए अपनी ही बेटी की जान ले ली। इतना ही नहीं बेटी की हत्या के बाद शव को खेत पर ले जाकर जला दिया। घटना के करीब 12 घंटे बाद जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी। ऑनर किलिंग के इस मामले में पुलिस ने परिजनों के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है।
घटना सोमवार रात्रि 10 बजे करीब की है। थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदाबाद निवासी ओमप्रकाश उर्फ गुड्डा भैंसा बुग्गी चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है। उसने दो बड़ी पुत्रियों की शादी कर दी है तथा एक पुत्र हाईस्कूल में हैं तथा सबसे छोटी पुत्री प्रभा 13 राजकीय बालिका इंटर कालेज में कक्षा सात की छात्रा थी। पुलिस के उसका पडोस में रहने वाले एक छात्र से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसकी भनक उसके परिजनों को लग गई थी तथा उसके घर से निकलने व छात्र से मिलने पर पाबंदी लगा दी थी। गत सोमवार रात्रि 10 बजे करीब छात्रा मौका पाकर पड़ोस में रह रहे प्रेमी के घर पहुंच गई। जानकारी होने पर पीछे से परिजन भी छात्र के घर पहुंच गए। पुलिस के मुताविक परिजनों ने छात्रा की पिटाई करने के बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इतना ही नहीं रात्रि में ही शव को खेत पर ले जाकर उसके शव को जला दिया।
पैसे के लेन-देन में मामा को भांजे ने मारी गोली
फिरोजाबाद। थाना मटसैना क्षेत्र के गांव नरगापुर में एक व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर लाया गया, जहाॅ प्राथमिक उपचार के बाद आगरा भेजा गया। सूचना पर एसपी सिटी ने घायल से घटना की जानकारी ली हैं।
थाना मटसैना क्षेत्र के गांव नरगापुर निवासी 50 वर्षीय संतोष पुत्र नरेश को दोपहर के समय अचानक घर पर गोली लगने से घायल हो गया। जिसको आनन-फानन में परिजन उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहंुचे। व्यक्ति के गोली लगने की सूचना पर एसपी सिटी प्रबल प्रतापसिंह पुलिस बल के साथ सरकारी ट्रामा सेन्टर पहंुचे। जहाॅ पीड़ित से घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की। एसपी सिटी ने बताया के मामला पैसे को लेकर हुए विवाद का है। भांजे द्वारा गोली मारे जाने की बात कही गयी है। फिलहाल घायल को उपचार के लिए आगरा भेजा गया है। परिजनों की तहरीर आने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।
पुलिस व मीडियाकर्मियों का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
फिरोजाबाद। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता, लोकेश गुप्ता के साथ कई भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मीडिया कर्मियों-पुलिसकर्मियों को माला पहना कर स्वागत किया।
भाजपा पूर्व महानगर अध्यक्ष कन्हैया लाल गुप्ता ने कहा कि कोरोना जैसी भयंकर बीमारी से बचने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 21 दिन का लाॅक डाउन किया गया है। जिससे देश की जनता को घरों में रखकर सुरक्षित रखा जा सके। लोगों की सुरक्षा में पुलिसकर्मियी लगे हुए है। लोगों को घर से बाहर न निकलने के लिए रात-दिन जागकर लोगों को जागरूक करने एवं लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए अपनी ड्यूटी निभा रहें है।
जमातियों के सम्पर्क में आए तीन लोगों की रिपार्ट आई कोरोना पॉजीटिव
⇒सुहागनगरी में कोरोना पाॅजीटिव मरीजों की संख्या हुई सात
फिरोजाबाद। कोरोना के मामले का ग्राफ जनपद में तेज होता जा रहा है। हाल ही में दिल्ली के मरकज से आए सात लोगों में से चार लोगों में कोरोना पाॅजीटिव की पुष्टि हुई। इसके बाद प्रशासन ने उनके सम्पर्क में आने वाले लोगों का पता लगाकर जांच के लिए सैम्पिलिंग कर उन्हें क्वारंटाइन किया गया। उन्हीं में से मंगलवार को तीन लोगों में कोरोना पाॅजीटिव की पुष्टि हुई। अब जनपद में कोरोना पाॅजीटिव की संख्या सात हो गई है। जिससे प्रशासन में खलबली मची हुई है।
सुहागनगरी में बिहार के सात जमातियों में से चार जमाती पहले पॉजीटिव पाए गए थे। इनको अलग से मेडिकल काॅलेज लाकर आईसोलेट किया है। इसके बाद उनके संपर्क में आए करीब 135 लोगों को क्वारंटाइन करने के साथ ही उनकी जांच रिपोर्ट पर प्रशासन नजर रखे हुए था। मंगलवार को प्रशासन को मिली रिपोर्ट में तीन लोगों के पाॅजीटिव होने की पुष्टि हुई है। ये वे लोग हैं जो जमातियों के संपर्क में रहे हैं।
एसडीएम के आवश्वासन पर सफाई कर्मचारियों की हडताल हुई खत्म
शिकोहाबाद। नगर पालिका के सफाई कर्मचारी की मारपीट कर दी गई थी जिसको लेकर सभी सफाई कर्मचारियो ने सोमवार से हडताल कर दी थी। जिससे नगर मे कूडे के ढेर लगना शुरू हो गया था। हडताल को देखते हुये एसडीएम से देर सायं हुई वार्ता के बाद कारवाई का आश्वासन देने के बाद हडताल को समाप्त कर दिया गया। जिसके चलते बुधवार को सफाई कर्मचारियों ने नगर की सफाई व्यवस्था को शुचारू कर दिया।
एसडीएम एकता सिह के नेतृत्व में मजदूर संघ के पदाधिकारियों के साथ मगंलवार देर सांय तहसील परिसर मे बैठक की। बैठक में सफाई कर्मचारियों ने पुलिस के कर्मचारियों के साथ मारपीट का मुद्दा भी उठाया। डिप्टीसिह बाल्मीकि ने कहा कि अब तक एक दर्जन सफाई कर्मचारियों के साथ पुलिस ने मारपीट की है। जबकि सभी के पास पालिका द्वारा जारी पास है। रविवार को सुबह पालिका मे काम करने जा रहे सफाई कर्मचारी सुरेन्द्र को बोलेरो सवार कुछ लोगो ने बेरहमी से पीटा था जिससे उसको गम्भीर चोटे आई थी। पास दिखाने के बाद भी उनके साथ मारपीट की जाती है। जिसे किसी भी दशा में स्वीकार नही किया जा सकता है। एसडीएम ने पदाधिकारियों से कहा कि कोरोना वायरस की महामारी के चलते नगर में साफ सफाई रखना बहुत जरूरी है। अभी अपनी जो भी मांगे है वह देश हित में अलग रखकर देश हित के लिए काम करें।
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मीट की दुकान पर मारा छापा, कराई एफआईआ
फिरोजाबाद। मंगलवार को भी खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा की गई छापेमार कार्यवाही से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। मोहल्ला शीतल खां रोड पर बगैर लाइसेंस लॉक डाउन में मीट की बिक्री कर रहे व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है। हनुमान रोड स्थित एक दालवाटी की बिक्री करने वाले के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करायी गई है।
मंगलवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओमप्रकाश सिंह, मुकेश शर्मा, सुनील शर्मा की टीम ने थाना रसूलपुर पुलिस के साथ मौहल्ला शीतल खां रोड स्थित एक मीट शॉप पर छापामार कार्यवाही की गई। टीम को मौके पर बगैर लाइसेंस लॉक डाउन में मीट बिक्री होते मिली। टीम ने दुकान को सीज कर दिया। वहीं खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा मीट विक्रेता पप्पू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए जाने पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।