Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

ठंड से बचाव को लेकर सामाजिक संस्था ने वितरण किये जरूरतमंदों कन्यायों को मास्क व गर्म कपड़े

अकबरपुर/ कानपुर देहात,जन सामना। सोसाइटी फॉर इक्विटवल वॉलेंट्री एक्टिविटी सेवा संस्था के द्वारा असहाय, जरूरतमंद, कन्यायों को चाय पिला कर बिस्कुट, मास्क गरम जैकेट और स्वेटर वितरण कर ठंड से बचाव के लिए उनके परिजन को कम्बल दिए।आवास पर बच्चों को कपडे वितरण के अवसर पर संस्था की सचिव।संस्थापक कंचन मिश्रा ने अपील की जैसा कि हम सब अपने घर पर इस कड़ाकेदार ठंड में चाय की चुस्कियों के साथ शुरुआत करते हैं ,रजाई और गर्म कपड़े का सहारा ले रहे हैं तो सोचिए कि जो मजबूर लाचार जरूरतमंद गरीबी रेखा में जीवन यापन कर रहे लोगो का और सड़क के किनारे रहने को मजबूर लोगों का क्या हाल होता होगा।।मेरा सभी से विनम्र निवेदन है कि इस ठंड में ऐसे लोगों की मदद जरूर करें, क्योंकि भूखे को भोजन और ठंड में इन जरूरतमंद को कपडे दान कर पुण्य का कार्य अवश्य करें।हम सब के प्रयास से इन सब की मदद करना बहुत आसान हो जाएगा।आपके दरवाजे कोई जरूरतमंद आये तो वो खाली हाँथ न लौटे।

Read More »

‘प्रसपा जनों के पांव-हर गली हर गांव’ नारे के साथ सुनेंगे जन समस्यायें

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर महानगर की बैठक अशोक नगर स्थित कार्यालय में महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे के नेतृत्व में हुई। मुख्य अतिथि के रुप में प्रसपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व मंत्री शिव कुमार बेरिया उपस्थित रहे। महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के निर्देश पर 24 दिसंबर से ‘प्रसपा जनों के पांव-हर गली हरगांव’ के नारे के साथ सड़कों पर उतर संपूर्ण प्रदेश के हर गली हरगांव में प्रसपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता पहुंच कर जन समस्याओं को सुनते हुए प्रदेश के बेरोजगारों को नौकरी रोजगार बेरोजगारी भत्ता देने हेतु पंजीकरण भी कराएंगे। गली गांव पहुंचे प्रसपा जन के पांव के संकल्प के नारे के साथ इस पद यात्रा का उद्देश प्रदेश की हर गली गांव में पहुंचना और पार्टी के विचारों को जनता तक पहुंचाना है। आशीष चौबे ने कहा कि वर्तमान केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार की जनविरोधी आर्थिक नीतियों से समाज का कमोबेश हर तबका निराशा का सामना कर रहा है। गरीब भूखमरी का शिकार है। मजदूरों की रोटी छिन गई है। किसान व नौजवानों की आंखों के आगे अंधेरा है। बेरोजगारी व उपेक्षा से नौजवान हताश निराश व कुंठित हो रहा है। श्रमिक और कारोबारी तंगहाली में आत्महत्या कर रहे हैं। देश के अल्पसंख्यकों में भय का माहौल बनाकर भेदभाव पक्षपात किया जा रहा है जिससे आज देश की धर्मनिरपेक्षता व संविधान खतरे में है। देश में महिला सशक्तिकरण के बजाय महिलाओं के प्रति हिंसा में पीड़न चरम पर है। देश में कानून व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर हो गई है। लूट, हत्या, फिरौती, रंगदारी तथा अवैध खनन में शामिल माफिया में अपराधी सरकारी संरक्षण में खुलेआम घूम रहे हैं। महंगाई तथा आवारा पशुओं ने किसानों में गरीबों की कमर तोड़ दी है।

Read More »

‘व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए तैयारी’ विषयक कार्यशाला आयोजित की

कानपुर। वाणिज्य विभाग और कैरियर गाइडेंस एंड प्लेसमेंट सेल, क्राइस्ट चर्च काॅलेज, कानपुर ने आई एस बी एंड एम के साथ मिलकर शुक्रवार को ‘जीडी / प्रस्तुति / व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए तैयारी’ पर छात्र विकास कार्यक्रम का आयोजन जूम प्लेटफाॅर्म के माध्यम से किया।
कार्यक्रम की शुरुआत सचिव, काॅलेज के गवर्निंग बाॅडी, रेव. सैमुअल पाॅल लाल द्वारा लोगों की भलाई और वेबिनार के सुचारू संचालन के लिए की गई प्रार्थना से हुई।
उद्घाटन सत्र में, अतिथियों का स्वागत और उद्घाटन टिप्पणी वाणिज्य विभाग के प्रमुख प्रोफेसर नलिन कुमार ने किया।
इस मौके पर काॅलेज के प्राचार्य, डाॅ जोसेफ डैनियल ने कहा कि वर्तमान समय में विषय प्रासंगिक है क्योंकि यह छात्रों के लिए एक परिवर्तनकारी रोडमैप प्रदान करेगा।
एसोसिएट वाइस-प्रेसिडेंट और ग्रुप हेड, आईएसबीएम डोलमणि साहू ने वेबिनार के विषय के महत्व और विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। वहीं विभागाध्यक्ष, राजनीति विज्ञान, और समन्वयक, डाॅ आशुतोष सक्सेना ने वेबिनार के विषय और महत्व के बारे में बात करते हुए कहा कि समूह चर्चा / साक्षात्कार के लिए तैयारी में कुछ समय लगता है, इसलिए यह सुझाव दिया जाता है कि छात्र पहले से अच्छी शुरुआत करें क्योंकि यह हफ्तों में नहीं हो सकता है।

Read More »

उच्च शिक्षा में निजी निवेश को प्रोत्साहित किया जायेःमुख्य सचिव

लखनऊ,जन सामना। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी।इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि निजी क्षेत्र के निवेशकों को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षण संस्थाओं की स्थापना हेतु प्रोत्साहित किया जाये। उन्होंने कहा कि भूमि सम्बन्धी मामलों में आ रही कठिनाईयों के निराकरण हेतु उच्च शिक्षा विभाग व राजस्व विभाग आपस में परस्पर समन्वय स्थापित कर मामलों का निराकरण कराएं। उन्होंने कहा कि प्रक्रिया को स्पष्ट व पारदर्शी बनाया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा द्वारा निजी विश्वविद्यालयों की प्रायोजक संस्थाओं के साथ प्रति सप्ताह बैठक की जाये। उन्होंने यह भी कहा कि जिन संस्थाओं की औपचारिकताएं अपूर्ण हैं। उनके साथ बैठक कर उन्हें पूर्ण कराने का प्रयास किया जाये। उन्होंने कहा कि जिन प्रायोजक संस्थाओं द्वारा ऋण लिया गया है व भूमि बंधक रखी गयी है। ऐसे मामलों में वित्त विभाग से समन्वय व परामर्श कर नियमानुसार अग्रेतर कार्यवाही की जाये। बैठक में अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा  मोनिका एस0 गर्ग, विशेष सचिव उच्च शिक्षा मनोज कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

Read More »

छत से गिरकर तीन बच्चे घायल

फिरोजाबाद,जन सामना। थाना लाइनपार के गांव ढ़ोलपुरा में छत से गिरकर तीन बच्चे घायल हो गये। घायलों को अस्पताल लाया गया है।
ढ़ोलपुरा निवासी अरविन्द्र की पुत्री नन्दनी (9) व बैंचेलाल का पुत्र नीरज (3) व संदीप की पुत्री नित्या (3) शनिवार को अचानक खेलते समय छत से गिर पड़े। जिससे वह तीनों घायल हो गये। घायलो को उनके परिजन उपचार हेतु जिला अस्पताल लेकर आये। जहां उनका उपचार जारी है।

Read More »

बविता हत्याकांण्ड़ का खुलासा, हत्यारोपी पति व सौतेला पुत्र गिरफ्तार

फिरोजाबाद,जन सामना। थाना शिकोहाबादपुलिस ने कुछ दिन पूर्व हुये ममता हत्याकांण्ड़ के हत्यारोपी पति व उसके सौतेले पुत्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने षनिवार को दोनों को जेल भेजा है। शिकोहाबाद क्षेत्र के मोहल्ला रमेश नगर में 5 दिसम्बर को बिनीता देवी की गोली मारकर हत्या की गई थी। हत्या का आरोप उसके दूसरे पति व सौतेले पुत्र पर था। इस मामले में मृतक के पुत्र अंकित ने अपने सौतेले पिता आसाराम व सौतेले भाई सुमित के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस हत्यारोपियों की तलाश में थी। थाना प्रभारी सुनील कुमार तोमर पुलिस टीम के साथ शुक्रवार की रात क्षेत्र में गस्त पर थे तभी उन्होंने मुखविर की सूचना पर दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार हत्यारोपियों के नाम सुमित पुत्र आशाराम व आशाराम पुत्र मोहरमन सिंह बताये है। पुलिस ने इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक तमंचा व कारतूस बरामद किये है।

Read More »

युवक की मौत के मामले में एसपी सिटी से मिले परिजन, लगाई गुहार

फिरोजाबाद,जन सामना। थाना लाइनपार क्षेत्र में बीते दिनों हुई एक युवक की मौत के मामले में पीड़ित परिजन को एसपी सिटी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने थाना पुलिस पर कोई कार्यवाही न करने का आरोप लगाया है।  लाइनपार क्षेत्र के दतौजी निवासी बबलू (19) पुत्र होतीलाल की बीे दिनों संदिग्ध मौत हो गयी थी। मृतक की मां ने हत्या का आरोप लगाया था। शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया गया था। इस मामले में  मृतक युवक की मां सीमा वर्मा एसपी सिटी कार्यालय पर अपने अन्य परिजनों के साथ पहुंची। जहां उसने एसपी सिटी से पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप लगाया है।  इस मामले में एसपी सिटी मुकेश कुमार मिश्र ने बताया कि थाना लाइनपार क्षेत्र का प्रकरण है जो 12 तारीख की बताई गई है उसमें इन्होंने हत्या का आरोप लगाते हुये कुछ लोगों को नामजद किया है। जिन लोगों पर आरोप लगाया है उन पर दो दिन पहले भी मुकदमा लिखाया था बाद में उसमें समझौता कर लिया। जिसको लेकर सीओ सदर को जांच सौंपी है। कल जांच आख्या मांगी है उसके बाद आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

Read More »

चोरी व लूट करने वाले गैंग के 4 बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े, लूट की बाइक व अवैध असलाहों सहित गिरफ्तार

फिरोजाबाद,जन सामना। एसओजी टीम व थाना नगला सिंघी पुलिस ने लूट करने वाली गैंग के चार लुटेरे को लूटी गई बाइक व लूट के अन्य सामान व अवैध असलाहों के साथ गिरफतार किया हैं। पुलिस ने इन्हें जेल भेजा है।एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि 27 सितम्बर 2020 को थाना नगला सिंघी क्षेत्र के अन्तर्गत कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा अवैध असलाह के बल पर खाद बीज व्यवसायी से शाम के समय दुकान बंद कर अपने साले के साथ घर जाते समय ग्राम गढ़ी भाउ से बनकट के बीच मार पीट कर मोटरसाइकिल व अन्य सामान को लूटा गया था। जिसको लेकर थाना नगला सिंघी में मुकदमा दर्ज किया गया था।   इस लूट की घटना के खुलासे के लिये एसओजी व थाना नगला सिंघी पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई थी। टीम ने मुखबिर की सूचना पर धीरपुरा की तरफ से रेलवे पुल के किनारे से चार लोगों को मय दो मोटरसाइकिलों के गिरफतार किया है।

Read More »

मंडी समिति के सामने एक किसान का ट्रैक्टर चोरी

फिरोजाबाद,जन सामना। थाना उत्तर क्षेत्र के कोटला रोड़ स्थित नवीन मंड़ी से षनिवार की सुवह एक किसान का ट्रैक्टर चोरी हो गया। पीड़ित ने सूचना पुलिस को दी है।  भीकनपुर मेघपुर निवासी सुरेष चन्द्र पुत्र कोमल सिंह  सुबह अपने ट्रैक्टर से सब्जी भर के कोटला रोड़ स्थित नवीन गल्ला मंड़ी आया था। वह ट्रैक्टर को खडा कर घर के लिए थोड़ी सब्जी लेने लगा तो थोड़ी देर में ही ट्रैक्टर चोरी हो गया। ट्रैक्टर चोरी होने की जानकारी मिलते ही वह सन्न रह गया। उसने सूचना डायल 112 को दी। सूचना पर आयी पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है।

Read More »

आईजीआरएस पोर्टल की शिकायत के निस्तारण को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक

 हाथरस,जन सामना। जिलाधिकारी ने समस्त जिलास्तरीय, समस्त तहसील स्तरीय, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत, समस्त विकास खण्ड अधिकारी, समस्त थाना स्तरीय अधिकारियों के आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों का निस्तारण न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शिकायतों का गम्भीरतापूर्वक, गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त जन शिकायतों का त्वरित/समयबंद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराना सरकार की सर्वोच प्राथमिकता है। वर्तमान में जनसुनवाई-समाधान आईजीआरएस प्रणाली के माध्यम से शिकायतों का निस्तारण किया जा रहा है।  ईडीएम मनोज उपाध्याय ने आईजीआरएस के निस्तारण की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री सन्दर्भ में कुल 458 निस्तारित 456 लम्बित 02, जिलाधिकारी सन्दर्भ में कुल 12248 निस्तारित 12022 लम्बित 226, सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 8931 निस्तारित 8920 लम्बित 11, ऑनलाइन प्राप्त सन्दर्भ में कुल 1855 निस्तारित 1853 लम्बित 02, मण्डलायुक्त सन्दर्भ में कुल 123 निस्तारित 116 लम्बित 07,

Read More »