Saturday, November 30, 2024
Breaking News

आतंकवाद के विरुद्ध आधी-अधूरी लड़ाई

Pankaj k singhआतंकवाद के अनेक खौफनाक विवरणों और उनके बढ़ते दायरे की दास्तानों के बावजूद यह नहीं कहा जा सकता कि वे इतने सक्षम हो गए हैं कि संपूर्ण विश्व की शासन व्यवस्था को अपने हाथों में ले सकें। मुठ्ठीभर आतंकी केवल इसलिए अपनी शक्ति और दायरे को बढ़ा सके हैं, क्योंकि वैश्विक महाशक्तियों द्वारा निहित स्वार्थों के कारण उनको हथियारों से लेकर समस्त अन्य संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं। बहरहाल अब यह सिद्ध हो गया है कि ‘अच्छे आतंकवाद और बुरे आतंकवाद’ में अंतर का सिद्धांत पूरी तरह विफल रहा है। अपनी शक्ति और सामर्थ्य बढ़ाने के बाद यह आतंकी संगठन अंततः किसी के भी नियंत्रण में नहीं रह जाते हैं और यह संपूर्ण मानव सभ्यता के लिए घातक सिद्ध होते हैं। यह उम्मीद की जानी चाहिए कि इस प्रकार के अनुभवों के बाद वैश्विक महाशक्तियों को यह ज्ञान अवश्य हो गया होगा कि इस प्रकार की घातक रणनीति अंततः उनके लिए भी विनाशकारी सिद्ध होती है। वैसे भी वैश्विक महाशक्तियों का यह दायित्व बनता है कि वह संपूर्ण विश्व और मानव सभ्यता की सुरक्षा के प्रति अपने दायित्व और जिम्मेदारियों को न केवल ठीक से समझें, वरन पूरी ईमानदारी के साथ उसका अनुसरण भी करें।

Read More »

भाजपा सरकार किसानों के जीवन में खुशहाली लाने हेतु दृढ़ संकल्पित हैः केशव

2017-09-09-11 SSP- keshav 1कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। किसान देश का बहुत महत्वपूर्ण कृषि उत्पादक हैं। वह हमारा अन्न दाता भी हैं। वर्तमान सरकार किसानों के जीवन में खुशहाली लाने हेतु दृढ़ संकल्पित हैं। किसान अच्छी चीजे पैदा कर दूसरों का पेट भरते हैं। हमारी सरकार का प्रयास हैं कि किसानों को भी अच्छा भोजन एवं बेहतर मूलभूत सुविधाएं प्राप्त हो। किसानों को चाहिए कि वह अपने खेत की मिट्टी का मृदा परीक्षण अवश्य कराये जिससे उनकी फसल उत्पादन बढ़ने के साथ लागत भी कम आयेगी। प्रत्येक स्थिति में 2022 तक किसानो को आय दुगना करना हैं।
उक्त अभिव्यक्ति प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सीएसए प्रांगण में आयोजित फसल ऋण मोचन योजना के प्रथम चरण में 5000 किसानों को एक लाख तक का फसली ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरित करते हुए उक्त किये। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का नारा हैं साथ है विश्वाश हैं, हो रहा विकास हैं। उन्होंने कहा कि फसल ऋण मोचन योजना महत्वपूर्ण कार्यक्रम हैं जिसके अन्तर्गत किसानों को कर्ज से मुक्ति दिलाने हेतु वर्तमान सरकार ने जो वादा किया था उसे आज पूरा करते हुए सरकार अपना संकल्प पूरा कर रही हैं।
श्री मौर्य जी ने कहा कि सीमा पर जय जवान तथा गांव गांव में जय किसान का नारा बुलन्द हो रहा है उन्होंने किसानों से अपील की कि हमारी सरकार भृष्टाचार समाप्त करने के लिए संकल्पित है और किसानों को चाहिए कि उन्हें जो भी सुविधाए सरकार दे रही हैं वह भ्रटाचार मुक्त हैं यदि आप से कोई भी सरकारी योजनाओं में पैसा मांगता हैं तो आप मुझे ध्जनप्रतिनिधियी ध्जिलाप्रशासन को आवश्य अवगत कराये ताकि आप को मिलने वाला लाभ मिल सकें।

Read More »

लखनऊ में पे्ररकों पर लाठीचार्ज की निंदा

2017-09-09-10 SSP- nc2सासनी, हाथरस, जन सामना ब्यूरो। ब्लाक संसाधन केन्द्र जूनियर हाईस्कूल परिसर में ब्लाक स्तरीय कार्रकारिणी प्रभारियों की एक आवश्यक बैठक आहूत की गई। जिसमें लखनऊ में प्रेरकों पर पुलिस की बर्वता पूर्वक लाठीचार्ज करने पर रोष प्रकट करते हुए प्रदेश और केन्द्र सरकार के विरूद्ध काली पट्टीबांधकर और काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
बैठक में विरोध प्रदर्शन कर रहे प्रेरकों का आरोप था कि साक्षर भारत के अंतर्गत प्रेरक मात्र 2000 हजार रूपये प्रतिमाह अल्प मानदेय पर ग्राम प्रचायत स्तर पर निरक्ष्ज्ञरता को दूर करने के साथ-साथ विभिन्न सरकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हैं, उसके अलावा बीएलओ स्वच्छता अभियान सर्वे पल्स पोलियां, पेंशन सर्वे आदि कई कार्यों को करते है। फिर भी अपनी आवाजा को उठाने के लिए उनके प्रति सरकार द्वारा इस प्रकार का बर्वता पूर्ण व्यवहार अमल में लाया जाता है। प्रेरकों द्वारा 5 सितंबर केा चारबाग लखनऊ में अनिश्चित कालीन शांतिपूर्ण धरने के दौरान हुई बर्वता की घोर निंदा की गई। प्रेरकों का आरोप था कि आज प्रेरक भूखमरी के कगार पर आ गये है।

Read More »

दुर्लभ डाक टिकटें हमारी धरोहर हैं.शैलेन्द्र सर्राफ

हाथरसए जन सामना ब्यूरो। मेला श्री दाऊजी महाराज किला के इतिहास में पहली बार रिसीवर शिविर में डाक टिकट प्रदर्शनी का आयोजन शैलेन्द्र वाष्र्णेय सर्राफ के संयोजकत्व में किया गया। प्रदर्शनी का शुभारम्भ भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती श्वेता दिवाकरए मानव कल्याण सामाजिक संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष राजीव वाष्र्णेयए प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन वाष्र्णेय व अनिल कुमार वाष्र्णेय तेल वालों ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। विशिष्ट अतिथि के रुप में सभासद आशीष गोयलए धीरज जैनए बौण् रमनमूर्ति शर्माए श्रीमती बाला शर्मा सभासद थे।
इस अवसर पर सिकन्द्राराऊ से विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारे विपिन वाष्र्णेय ने कहा कि उन्होंने प्रथम बार इस तरह के डाक टिकट व लिफाफे देखे हैं। जो कि सामाजिक उत्थानए देश भक्तिए सर्व धर्म सम्भाव का सन्देश देते हेैं। उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि हमारे जिले में ऐसे डाक टिकट संग्रहकर्ता शैलेन्द्र सर्राफ हैंए जिन्होंने देश विदेश की हजारों डाक टिकटें अपने संग्रह में समेट रखी हैं। उन्होने आगे कहा कि वह शीघ्र ही सिकन्द्राराऊ में शैलेन्द्र सर्राफ के संयोजन में डाक टिकट व सिक्का प्रदर्शनी लगवायेंगे।

Read More »

छात्राओं के प्रमाण पत्र पाकर खिले चेहरे

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अन्र्तगत आज जी. डी. ए. (जनरल ड्यूटी असिस्टेण्ट) कोर्स के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्रों का वितरण समारोह मधूगढ़ी स्थित झा पैरामेडिकल इन्स्टीट्यूट पर सम्पन्न हुआ।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अन्तर्गत झा पैरामेडिकल इन्स्टीट्यूट में जी.डी.ए. के निःशुल्क कोर्स प्रशिक्षण के तहत 48 छात्र-छात्राओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया, जिसमें मरीज की देखभाल के तरीके व अन्य जानकारियां दी गईं। यह कोर्स करीब साढ़े तीन माह का होता है, जो पूरी तरह से निःशुल्क होता है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 48 छात्र-छात्राओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। जिनमें से कु. शिवानी एवं दिनेश कुमार ने ‘ए’ ग्रेड, जबकि अन्य सभी छात्र-छात्राओं ने ‘बी’ ग्रेड प्राप्त किये। सभी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरण करने हेतु मधूगढ़ी स्थित झा पैरामेडिकल इन्स्टीट्यूट में आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख उद्योगपति के. के. लोहिया (एम.डी. आॅयल मिल), डा. अजय बंसल, डा. पंकज शर्मा, डा. दीपक शर्मा, डा. दीपा शर्मा आदि ने छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किये।

Read More »

कुशवाहा शिविर में बुजुर्ग सम्मानित

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। मेला श्री दाऊजी महाराज के प्रांगण में स्थित श्री कुशवाहा क्षत्रिय संघ शिविर में बुजुर्गों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह का उद्घाटन रामपाल सिंह कुशवाहा व सेवानन्द भारती ने किया। अध्यक्षता डोरीलाल कुशवाहा नेताजी ने की। दीप प्रज्वलन रामजीलाल कुशवाहा व रामसिंह कुशवाहा ने किया। मुख्य अतिथि भीष्मपाल सिंह कुशवाहा, सोनपाल सिंह कुशवाहा, नाथूराम कुशवाहा, वैद्य ब्रह्मपाल सिंह कुशवाहा, गंगाप्रसाद आढ़ती, मेघसिंह कुशवाहा, गोकुलचन्द्र कुशवाहा, राधेश्याम, जोगिन्दर सिंह कुशवाहा प्रधान, नेत्रपाल सिंह का सम्मान संयोजक शिशुपाल कुशवाहा पूर्व प्रधान, महेन्द्रपाल सिंह कुशवाहा एड., कमलसिंह कुशवाहा पूर्व प्रधान, दिनेश सिंह कुशवाहा एड., थानसिंह कुशवाहा (कमल आर्ट), अध्यक्ष रामबाबू कुशवाहा, यतेन्द्र आर्य, ताराचन्द्र कुशवाहा, प्रकाशवीर आर्य, राजू कुशवाहा प्रधान, सतीशचन्द्र, महेन्द्र सिंह ठेकेदार, प्रभूदयाल आदि ने किया।

Read More »

सरकारी योजनाओं का लाभ किसानों को सीधे दिलायेंगे-मौर्य

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के 106वें महोत्सव में विशाल मेला पण्डाल में आयोजित विशाल सहकारिता एवं पंचायती राज सम्मेलन का उद्घाटन प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, प्रभारी मंत्री उपेन्द्र तिवारी, सांसद राजेश दिवाकर, सदर विधायक हरीशंकर माहौर, सिकन्द्राराऊ विधायक वीरेन्द्र सिंह राना ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित कर किया गया तथा अतिथियों का फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया गया।
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा ने किसानों के लिए अनेक लाभदायक सुविधाएं उपलब्ध करायी हैं। भाजपा ने ही किसानों के लिए ऋण माफी, फसल बीमा योजना आदि चलायी हैं। मुझे भाजपा में आने से स्वतंत्रता मिली है। बसपा में मुझे आजादी नहीं मिलती थी बिना बहनजी की इजाजत के कोई कार्य नहीं कर सकता था। भाजपा पूरे देश की पार्टी है। इसमें मुझे बहुत कुछ मिला है। श्री मौर्य ने कहा कि सहकारिता एवं पंचायत राज का उद्देश्य क्षेत्र के किसानों सीधे सरकारी योजनाओं से जुड़कर लाभान्वित करना है और इस दिशा में सार्थक कदम उठाये जा रहे हैं। उन्होंने श्रमिकों का जिले में पर्याप्त पंजीकरण नहीं होने पर चिंता जताई और कहा कि अगर स्थिति में सुधार नहीं आया तो जिले के विभागीय अधिकारियों पर कार्यवाही निश्चित है।

Read More »

‘कांटा लगा गर्ल’ शैफाली जरीवाला की अदाओं का बिखरेगा जादू

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के 106 वें महोत्सव में मेला पण्डाल में 12 सितम्बर की रात इस बार फिर कांटा लगा गर्ल शैफाली जटीवाला के लटके-झटकों का कमाल होगा और लाखों की भीड उमडने की संभावना है जबकि पाॅप स्टार दलेर मेहंदी के भाई जिन्दू भी पंजाबी व पाॅप सांग से जहां धूम मचायेंगे वहीं बाॅलीवुड सिंगर निमिषा देव भी अपने गानों से झूमने को मजबूर कर देंगी।
लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज में 12 सितम्बर की रात 9 बजे से आयोजित विशाल पंजाबी दरबार म्यूजिकल नाइट के सम्बंध में कार्यक्रम संयोजक एवं युवा भाजपा नेता ब्रजेश शुक्ला ने बताया है कि जनता की बेहद डिमाण्ड पर कांटा लगा गर्ल शैफाली जटीवाला पंजाबी दरबार में अपनी अदाओं का जलवा बिखेरने आ रही हैं। उन्होंने बताया कि वह पहले भी हाथरस के मंच पर अपनी मदमस्त कर देने वाली अदाओं से जनता का दिल जीत चुकी हैं।

Read More »

एक रात कन्हैया से बात में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से मेला श्री दाऊजी महाराज के पाण्डाल में संयोजक भावना, सहसंयोजक बीके रानी बहन के सानिध्य में एक रात कैन्हया से बात प्रोगाम का आयोजन किया गया। जिसमें भरतपुर से आये रचना म्युजिकल ग्रुप द्वारा बहुत सुन्दर भजन संध्या, मयूर नृत्य, दीपनृत्य, ब्रज की फूलों की होली व बच्चों के सांस्कृतिक प्रोगाम, सादाबाद के सचिन अग्रवाल, बरेली की सिगंर निशा ने सारे माहौल का भक्तिमय कर सारे पाण्डाल को ब्रज के रास से सरोवर कर दिया। पाण्डाल प्रागंण मे सभी लोगों ने रात के 3 बजे तक समा बाधॅ कर रखी। बीके रानी बहन ने कहा एक रात कन्हैया के नाम ही नहीं हर रात हर दिन कन्हैया जी के साथ होगी। निकट भविष्य मे थोडे ही दिनों में सतयुग का आगमन होने जा रहा है।

Read More »

दशहरा पर शस्त्र पूजन के साथ होगा क्षत्रिय सम्मेलन

2017-09-09-09 SSP- nc 1सिकन्द्राराऊ, हाथरस, जन सामना ब्यूरो। क्षत्रिय समाज सेवा समिति की एक बैठक जितेन्द्र चैहान के आवास पर सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता रामवीर सिंह ने की। बैठक में 30 सितम्बर को होने वाले दशहरा पर्व को धूम धाम से मनाने के लिये चर्चा की गयी। तथा रूप रेखा तैयार की गयी। बैठक में उपस्थित लोगों ने दशहरा पर्व पर हवन, शस्त्र पूजन व क्षत्रिय सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में मुख्य रूप से जयपाल सिंह, देवेश सिसोदिया, जितेन्द्र सिंह, मुकेश , रंजीत पौरूष, भानू सिंह, बलवीर सिंह, लड्डू सिंह, राजेश नम्बरदार आदि लोग मौजूद थे।

Read More »