Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

शिविर में 400 लोगों ने लगवाया कोरोना का टीका

हाथरस। भारतीय जनता पार्टी की शहर कमेटी के तत्वावधान में 18 वर्ष से 45 वर्ष तक की आयु के लोगों को वैक्सीन शिविर का आयोजन मेंडू गेट स्थित महाजन धर्मशाला में सुबह 10 बजे से सायं 4 बजे तक किया गया। जिसका उद्घाटन सदर विधायक हरीशंकर माहौर एवं भाजपा शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी द्वारा फीता काटकर संयुक्त रूप से किया गया। जिसमें लगभग 400 लोगों को वैक्सीन के टीके लगाए गए। वैक्सीन शिविर में लोगों में टीका लगवाने की होड़ सी मची रही, सभी लोगों ने सुबह 6 बजे से आकर अपना रजिस्ट्रेशन कराना शुरू कर दिया था।

Read More »

बसपा ने सेक्टर 36 व 39 किये गठित

हाथरस। सिकंदराराऊ विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर 39 बेरगांव में संगठन मजबूत करते हुए बहुजन समाज पार्टी द्वारा संगठन का गठन किया गया। जिसमें सेक्टर अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी श्याम सुंदर एवं सेक्टर महासचिव का दायित्व मुकेश कुमार सविता को सौंपा है। बसपा जिलाध्यक्ष महेश बाबू कुशवाहा ने बताया है कि सिकंद्राराऊ विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर नंबर 36 केशोपुर में अध्यक्ष डॉ. महाराज सिंह, सेक्टर महासचिव श्रीपाल कुशवाहा को बनाया गया है।

Read More »

विश्व रक्तदाता दिवस पर डीएम, एसपी  ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

रक्तदान स्वस्थ शरीर के लिये बहुत आवश्यक है-डीएम रमेश रंजन
हाथरस। यह रक्तदान ही नहीं, दूसरे का जीवन दान है। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स के तत्वावधान में आज विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर मे जिलाधिकारी रमेश रंजन व पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने रक्तदान किया। शिविर का उद्घाटन करते हुए जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कहा कि रक्तदान स्वस्थ शरीर के लिए बहुत आवश्यक है, समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए एडीएचआर का काफी सराहनीय कार्य है। मुख्य अतिथि सदर विधायक हरीशंकर माहौर ने कहा कि रक्तदान पूजा के समान कार्य है, भगवान की पूजा करना और रक्तदान कर दूसरे का जीवन बचाना दोनों बराबर है।

Read More »

घर के बाहर से बाइक चोरी

हाथरस। शहर के वाटर वक्र्स कॉलोनी स्थित घर के बाहर से अज्ञात चोर एक बाइक को चोरी कर ले गए। लेकिन थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा अभी घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। शहर के वाटर वर्कर्स कॉलोनी निवासी नीरज कुमार वार्ष्णेय पुत्र राजकुमार वार्ष्णेय द्वारा थाना हाथरस गेट पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु दी गई तहरीर में कहा गया है कि वह गत 10 जून को बाजार गया था और शाम को बाजार से लौटने के बाद उसने अपनी हीरो सुपर स्प्लेंडर बाइक संख्या यूपी 86 डब्लू/7471 घर के बाहर खड़ी की थी|

Read More »

घायल गायों का राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष कर रहे इलाज

कानपुर। सड़क दुर्घटनाओं में घायल गायों का इलाज कर रहे सुरेंद्र पाल सिंह पटेल ने जल्द मुख्यमंत्री को पत्र लिख गौ सुरक्षा की बात कही बीमार गायों की सेवा करने का उद्देश्य लेकर प्रदेश भर में कार्य करने वाले सुरेंद्र पाल सिंह पटेल के द्वारा निरंतर गौ सेवा कार्यक्रम किया जा रहा है। कानपुर नगर में विगत कुछ दिनों के अंतराल में करीब एक दर्जन से अधिक घायल एवं बीमार गायों का इलाज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र पाल सिंह पटेल ने बताया कि धरती पर गाय माता ही एक ऐसी हैं जो ऑक्सीजन ग्रहण कर ऑक्सीजन ही छोड़ती हैं। गौमाता में 33 करोड़ देवी.देवताओं का निवास है। भारत में जितने भी अवतार हुए हैं उन सबने गौ सेवा की है और हमारे आराध्य प्रिय ठाकुर के गाय प्रेम को भला कौन नहीं जानता। उन्होंने तो गौ माताओं की विशेष रूप से सेवा की है। ठाकुर तो गौ माता को कामधेनु की संज्ञा देते हैं। गौ रक्षा का वास्तविक अर्थ सृष्टि की रक्षा करना है । इस मौके पर राज सिंहासन परिवार के डायरेक्टर शिवम पटेल ने कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष की प्रशंसा करते हुए कहा कि पटेल का अधिकांश समय गौ सेवा करते हुए बितता है समाज सेवा सहित पर्यावरण संरक्षण को वह अधिक महत्व देते हैं|

Read More »

सरेराह महिला पर अज्ञात व्यक्ति ने फेंका तेजाब, गंभीर हालत में कराया गया भर्ती

इटावा। जनपद में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं अपराधी भरे बाजार भी अपराध की घटना को अंजाम देने से नहीं डर रहे हैं, ताजा मामला है थाना कोतवाली इटावा का। जहां बाजार में खरीदारी करने आई महिला के ऊपर अज्ञात व्यक्ति ने पीछे से एसिड अटैक कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।शहर के गांधीनगर इलाके की रहने वाली महिला बाजार में शादी की खरीदारी कर रही थी। उसी वक्त एक अज्ञात व्यक्ति ने महिला के ऊपर एसिड से हमला कर दिया। हालांकि गनीमत यह रही कि हमला पीछे से किया गया था और उसके चेहरे पर तेजाब नहीं पड़ा। एसिड अटैक से महिला घायल हो गई। जबकि उसके साथ में खड़ी अन्य महिला के ऊपर भी तेजाब पड़ गया ।जिससे उसके कपड़े जल गए ।

Read More »

पत्थलगांव में हाथी का उत्पात, दो लोगों को कुचलकर मार डाला

छत्तीसगढ़। जिले में लगातार हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है।एक हफ्ते में यह दूसरी बड़ी घटना है जिसमें एक ही जंगल मे हाथी ने दो लोगों को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया है। जानकारी के अनुसार अब भी जंगल मे हाथियों की मौजूदगी बताई जा रही है। वन विभाग ने पूरे जिले में अलर्ट जारी किया हैं। जिले में लगातार हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। एक हफ्ते में यह दूसरी बड़ी घटना है, जिसमें एक ही जंगल मे हाथी ने दो लोगों को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया है। जानकारी के अनुसार अब भी जंगल मे हाथियों की मौजूदगी बताई जा रही है।वन विभाग ने पूरे जिले में अलर्ट जारी किया। जिले के तपकरा वन परिक्षेत्र के जमुना जंगल मे पुटु बिछने गए दो ग्रामीण महिला पुरुष को हाथी द्वारा कुचलकर मारे जाने की खबर सामने आते ही जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे ने संवेदनशीलता का परिचय देते मृतकों को मुआवजा देने की घोषणा कर दी । कलेक्टर महादेव कावरे ने को बताया कि जशपुर जिले के फरसाबहार तहसील के ग्राम जमुना में 1 प्रकाश पिता अल्फोंस जति उरांव 2 दयामनी पति मक्सी जाति उरांव को प्रातः 5.30 बजे दंतैल हाथी द्वारा मार दिया गया। मृतक के परिवार को 6 लाख -6 लाख रुपये सहायता राशि देने के निर्देश DFO को दिए गए हैं।

Read More »

पुलिस के हत्थे चढ़ा ₹25000 का फरार सपा नेता

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा में 5 जून को समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के औरैया से जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव का जेल से रिहा होने के बाद काफिले के साथ एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें धर्मेंद्र यादव अपने काफिले के साथ नियमों की धज्जियां उड़ा रहे थे आनन-फानन में एसएसपी के द्वारा धर्मेंद्र यादव समेत 200 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था और कुछ लोगों की गिरफ्तारी की गई थी।
इटावा जिले के सिविल लाइन थाने में एसएसपी डॉ बृजेश कुमार सिंह के आदेश के बाद धर्मेंद्र यादव समेत 200 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था

Read More »

50 गाड़ियों का काफिला लेकर घूमे ब्लॉक प्रमुख के दावेदार, कमिश्नर से शिकायत

कानपुर/लखनऊ। कानपुर में शिवराजपुर ब्लॉक में शनिवार को हूटर बजाती हुई 50 गाड़ियों के साथ गाँव-गाँव जाकर जनसंपर्क करने के मामले में रिटायर पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने शिवराजपुर ब्लाक प्रमुख दावेदार विजय तोमर द्वारा नियमों एवं कानून का खुला उल्लंघन किये जाने के संबंध में कठोर विधिक कार्यवाही की मांग की है।

Read More »

चोरों ने एक ही रात में कई जगह चटकाये ताले

फिरोजाबाद।  उत्तर में चोरों के हौसले बुलंद देखे जा रहे है। एक ही रात में कई स्थानों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। चोरी की होती घटना पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगाती दिख रही है।  उत्तर क्षेत्र गोपाल आश्रम के सामने जलेसर रोड स्थित एमबी तड़का होटल में बीती रात चोरों ने पीछे के रास्ते से चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। जिसकी जानकारी होटल स्वामी सुनील कुमार को सुबह हुई। यहां आकर देखा तो सब कुछ बिखरा पड़ा हुआ था। यहां दो बैट्री, एक इन्वर्टर, दो गैस सिलेंडर व सिल्वर के कुछ भगोने आदि चोर लेकर गए है। बताया जाता है कि कुछ नगद रूपये गल्ले में पड़े थे वह भी ले गए।

Read More »