Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

ट्रांसपोर्ट व्यवसाय समाप्ति के कगार पर-किशनलाल शर्मा

हाथरस,जन सामना। केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को लेकर हाथरस गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी किशन लाल शर्मा ने कहा है कि इस बजट में ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों को कुछ नहीं दिया गया है। जबकि डीजल पर 4 प्रतिशत सेस लगा दिया गया है। ट्रांसपोर्टर नेता किशनलाल शर्मा ने कहा है कि ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों को उम्मीद थी कि सरकार द्वारा डीजल की दर कम की जाएगी। उन्होंने कहा है कि कोरोना काल में जो वाहन खड़े रहे हैं और उन्होंने कोई व्यवसाय नहीं किया है और व्यवसाय न होने पर भी केंद्र सरकार द्वारा ट्रांसपोर्ट व्यापारियों को टैक्स एवं बीमा में कोई छूट नहीं दी गई है। जिस तरह से सरकार विदेशी बीमा कंपनियों को भारत में आने की छूट दे रही है, उनके आने पर पता चलेगा कि उन कंपनियों द्वारा हम ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों के वाहनों का बीमा किस नई दर से किया जाएगा। सरकार द्वारा वाहन स्क्रैप नीति को सही से स्पष्ट नहीं किया है। जबकि सरकार द्वारा यह नई स्क्रैप नीति लागू होती है तो 60 से 70 प्रतिशत वाहन कबाड़ा हो जाएंगे।

Read More »

घर में घुसकर मारपीट

हाथरस,जन सामना। हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव नगला खुशहाली में आज कुछ दबंगों द्वारा एक घर में घुसकर परिजनों के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया गया और उन्हें जान से मारने की धमकी भी देने का आरोप है। घटना की रिपोर्ट हेतु गांव नगला खुशहाली निवासी रेनू पुत्री प्रताप सिंह ने थाना पुलिस को तहरीर देकर गांव के ही 4 लोगों पर घर में घुसकर मारपीट करने व धमकी देने आदि के आरोप लगाए हैं।

Read More »

पाॅलीटैक्निक प्ले ग्राउंड का पालिका अध्यक्ष ने किया निरीक्षण

हाथरस,जन सामना। पालिका अध्यक्ष पं. आशीष शर्मा द्वारा आज आगरा रोड स्थित पाॅलीटैक्निक प्ले ग्राउण्ड पर हो रहे जलभराव की समस्या का अस्थायी समाधान हेतु निरीक्षण किया गया और अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। निरीक्षण के समय पालिका अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि उपरोक्त स्थल पर पाइप लाईन डलवाकर अस्थाई जलनिकासी की व्यवस्था भी की जा रही है और शीघ्र ही जिला प्रशासन के सहयोग से बच्चों के खेलकूद हेतु स्टेडियम बनवाये जाने के लिए प्रयास किया जायेगा। पालिका अध्यक्ष द्वारा यह भी बताया गया कि इस स्थान पर जो जलनिकासी की समस्या बनी हुयी थी, वह अब पाइप लाइन डलने से दूर हो जायेगी और बीमारी, गन्दगी फैलने का जो डर हर समय यहाॅ बना रहता था वो भी खत्म हो जायेगा।

Read More »

सट्टा किंग व भांजे पर लगी गैंगस्टर

हाथरस,जन सामना। शहर के प्रमुख सट्टा कारोबारी व उसके भांजे के खिलाफ कोतवाली हाथरस गेट पुलिस ने गैंगस्टर की कार्यवाही की है। अब पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में जुट गई है। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के मोहल्ला सिद्धार्थनगर निवासी चतुर्भुज गुप्ता उर्फ चतुरा और उसके भांजे राजेश गुप्ता उर्फ कोकी सट्टे का कारोबार करते हैं। आरोप है कि पिछले दिनों भी पुलिस की कार्यवाही में इनका नाम था। लेकिन पुलिस को चकमा देकर चतुरा ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। अब पुलिस ने इन दोनों के विरुद्ध गैंगस्टर के तहत मुकद्दमा दर्ज किया है।
कोतवाली हाथरस गेट प्रभारी चतर सिंह राजौरा ने बताया कि दोनों ही शातिर हैं और सट्टे का कारोबार करते हैं। इन दोनों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही की गई है। जल्द ही इनको गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा।

Read More »

भाजपा कार्यालय पर पंचायत चुनाव को लेकर की समीक्षा

हाथरस,जन सामना।  भाजपा जिला कार्यालय पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सम्बन्ध में बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य ने की तथा संचालन जिला महामंत्री हरीशंकर राना व संतोष पाथौर ने संयुक्त रूप से किया। जिसमें मुख्य अतिथि किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष व जिला प्रभारी चै. राजा वर्मा, विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष बृजबहादुर भारद्वाज थे। जिला प्रभारी राजा वर्मा ने पंचायत चुनाव के सम्बन्ध में समीक्षा व पार्टी की नीतियों व सिद्धान्तों पर चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा विश्व स्तरीय राजनैतिक पार्टी है। सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास के नारे के साथ कार्य करती है। पंचायत चुनावों में पार्टी पुराने व निष्ठावान कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ायेगी व पार्टी के कार्यकर्ताओं को सभी अपेक्षित बैठकों में रहकर पार्टी को मजबूत करने तथा पार्टी के कार्यों को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य करना है। आगामी कार्यक्रमों में सभी कार्यकर्ताओं को बढ़-चढकर हिस्सा लेना है। भाजपा के कार्यकर्ता देवतुल्य कार्यकर्ता हैं, जिनके सम्मान के साथ समझौता नहीं किया जायेगा।भजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बृज बहादुर भारद्वाज ने कहा कि संगठन द्वारा जिन कार्यकर्ताओं को जो भी जिम्मेदारियाँ दी जा रही है, कार्यकर्ता उन जिम्मेदारियों का पूर्ण निष्ठा व मनोयोग से निर्वहन करें।

Read More »

जन सुविधा केन्द्र पर आरपीएफ का छापा; तीन हिरासत में

हसायन/ हाथरस,जन सामना। पूर्वोत्तर रेलवे के हाथरस सिटी रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ पुलिस टीम द्वारा आज कस्बा के गढौला रोड स्थित एक जनसेवा केंद्र पर छापामार कार्यवाही किए जाने से पूरे क्षेत्र में भारी खलबली मच गई और मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। लोगों द्वारा आशंका जताई जा रही है कि आरपीएफ द्वारा की गई छापामार कार्यवाही फर्जी आईडी पर रेलवे टिकट बनाने को लेकर जताई जा रही है और आरपीएफ द्वारा मौके से कंप्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर आदि भी जब्त कर तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है। हसायन कस्बा के गडोला मार्ग स्थित एक राधारानी जन सुविधा केंद्र पर आज हाथरस सिटी रेलवे स्टेशन के आरपीएफ प्रभारी संदीप यादव के नेतृत्व में आरपीएफ की टीम द्वारा छापेमारी करते हुए फर्जी आईडी के आधार पर लोगों की रेलवे टिकट बनाए जाने की जानकारी पर तीन युवकों को हिरासत में ले लिया है। हालांकि आरपीएफ के इंचार्ज ने उक्त राधारानी जन सुविधा केंद्र पर छापेमारी मारे जाने की जानकारी रेलवे स्टेशन हाथरस पर दिए जाने की बात कहते हुए कम्प्यूटर, लैपटाप, प्रिंटर सहित अन्य सामान को साथ ले गए। बक्रांगी केंद्र पर नगला आम निवासी भरत कुमार जन सुविधा के कार्यों को करता है|

Read More »

दो बाइकें भिड़ी,3 घायल

हाथरस,जन सामना। जलेसर मार्ग स्थित तरफरा चैराहे पर दो बाईकों में आमने-सामने की भीषण भिड़ंत हो गई जिसमें तीन लोगों को चोटें हैं। घायलों का उपचार बागला जिला अस्पताल में कराया गया है। राहुल पुत्र मानसिंह निवासी नगला भुज थाना भरथना इटावा तथा उसका मित्र सत्यम पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी आनंद नगर इटावा दोनों बाइक से जलेसर की ओर जा रहे थे तभी तरफरा चौराहे पर पहुंचते ही सामने से आ रहे बाइक सवार शाहरुख पुत्र इदरीश निवासी लाला का नगला की बाइक से आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमें तीनों को गंभीर चोटें हैं। 108 एंबुलेंस से बागला जिला अस्पताल में लाया गया। उपचार के बाद दोनों के परिजन प्राइवेट अस्पताल में ले गए।

Read More »

हाईटेंशन तार के करंट से दंपती झुलसे

हाथरस,जन सामना।  हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव बरौली निवासी एक दंपत्ति आज विद्युत हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गए और उन्हें गंभीर हालत में उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  क्षेत्र के गांव बरौली निवासी करीब 42 वर्षीय बनी सिंह पुत्र पोप सिंह व उनकी करीब 35 वर्षीय पत्नी श्रीमती सुमन आज गांव के पास स्थित गांव चंदनपुर से पशुओं के लिए चारा लेकर लौट रहे थे तभी रास्ते में 11 हजार की विद्युत हाईटेंशन लाइन के तार नीचे लटके होने पर वह उक्त तारों को देख नहीं सके और विद्युत करंट की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई और पति पत्नी को तत्काल उपचार हेतु कस्बा हाथरस जंक्शन स्थित प्राइवेट अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया और उन्हें भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका उपचार जारी है।

Read More »

आम आदमी पार्टी ने की परीक्षायें स्थगित की मांग

हाथरस,जन सामना। आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई सीवाईएसएस के महासचिव गोपाल शर्मा के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल आनंदीबेन को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में आम आदमी पार्टी ने एकेटीयू की परीक्षाओं को हटाने की मांग की है। सीवाईएसएस जिलाध्यक्ष हिमांशु उपाध्याय ने कहा है कि कोरोना महामारी की वजह से संस्थाएं बंद रहीं। ऑनलाइन पढ़ाई से कोर्स पूरा नहीं हुआ है जिससे छात्रों और उनके अभिभावकों में डर का माहौल है। इस दौरान परीक्षा कराना उनके जीवन के साथ खिलवाड़ है। मौजूदा हालात को देखते हुए परीक्षाएं स्थगित कर दिए जाने की मांग की गई। इस दौरान शशांक दीक्षित, दीपक, कालीचरण, पुष्पेंद्र, आर.एस. राणा मौजद थे।

Read More »

मरीजो के खिलाफ किसी प्रकार का सौतेला व्यवहार न करे-एके सिंह

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद,जन सामना।   जिला सयुक्त चिकित्सालय का एडी. हेल्थ केयर ने औचक निरीक्षण किया निरीक्षण से चिकित्सालय मे हडकंप मच गया। निरीक्षण के दौरान पायी गयी कमियों पर डाक्टरों व स्टाफ को सही से कार्य करने व साफ रखने की हिदायत दी। जिला संयुक्त चिकित्सालय का एडी. हेल्थ केयर एके सिंह ने आज औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण से डाक्टरो व स्टाफ मे हड़कंप मच गया। सभी अपने कार्य को सही करने मे जुट गये। एडी हैल्थकेयर ने संयुक्त चिकित्सालय का बारीकी निरीक्षण किया। निरिक्षण के दौरान पाई गई खांमियों व कमियों को हॉस्पीटल के स्टाफ को दूर करने के दिशा निर्देश दिए एवं स्वच्छ और सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा। एडी हैल्थकेयर के द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया हम डॉक्टरों के द्वारा किसी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करेंगे।

Read More »